भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चैट ऐप?

भारत में किस चैट एप्लीकेशन का सबसे अधिक इस्तेमाल होता है

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप पता करना चाहते हैं कि, भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चैट ऐप कौन सा है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Bharat Me Sabse Jyada Istemal Kiya Jane Wala Chat App Kaun Sa Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो चैटिंग करना चाहते होंगे और बहुत लोग ऐसे भी होंगे, जो दोस्त बनाना चाहते होंगे। लेकिन ऐसे में कंफ्यूजन हो जाता है कि, हमें किन चैट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। 

अब ऐसे में आप उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे, जिस एप्लीकेशन का विश्व भर या कहें कि, भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, तो यहां पर हम कोशिश करेंगे कि, आपको ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाए, जिनका इस्तेमाल भारत में लगभग सबसे ज्यादा किया जाता है।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> इंडिया में सबसे ज्यादा कौन सा ऐप चलता है

> क्या व्हाट्सएप वीडियो कॉल safe होती है

> दोस्ती करने के लिए ऐप्स 

भारत में किस चैटिंग ऐप का उपयोग किया जाता है?

भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चैट ऐप कौन सा है

यहां पर जो भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी मिलने वाली है, सभी एप्लीकेशंस आप फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे और ग्लोबल फ्रेंड्स आप इन एप्लीकेशन के द्वारा क्रिएट कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Imo Video Calls And Chat

Imo Video Calls And Chat एक ऐसा ऐप है, जिस ऐप को भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से दोस्त लोग भी एक दूसरे को वीडियो कॉल करते हैं, तो family members भी मैसेज या वीडियो कॉल इसके द्वारा कर पाते हैं।

एंड्रॉयड फोन और आईफोन पर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल से high quality पर वीडियो कॉल और वॉइस कॉल की जा सकती है और इसके लिए 2G 3G, 4G, वाई-फाई इत्यादि की आप हेल्प ले सकते हैं।

इसके अलावा दोस्तों, फैमिली इत्यादि के साथ ग्रुप वीडियो कॉल करने की सुविधा यह ऐप आपको देता है और international call अगर आप करना चाहते हैं, तब इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

यहां से आप आसानी से किसी को फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं और स्टीकर शेयर करने के अलावा यहां पर आपके सभी चैट secure रहते हैं। 100 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Imo Video Calls And Chat ऐप के फीचर्स: 

अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को इस एप्लीकेशन के द्वारा कॉल और मैसेज आप कर पाते हैं।

एचडी क्वालिटी में वीडियो कॉल यहां से की जा सकती है और फ्री में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

HD international calls आप यहां पर कर सकते हैं और सिक्यॉरली चैटिंग के लिए यह ऐप आप उसे कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Imo Video Calls And Chat

2. Google chat

Google chat Google workspace का एक part है, जहां पर आपको बिना किसी granting permission के डॉक्यूमेंट, sheets, slides इत्यादि क्रिएट करने को मिलता है।

आप अपने दोस्तों के साथ उन्हें शेयर कर सकते हैं। देखिए यह एप्लीकेशन आप तब इस्तेमाल कर सकते हैं, जब आप कोई डॉक्यूमेंट आदि क्रिएट कर रहे हों और जब आप उन्हें पूरा कर लें, तो अपने दोस्तों को आप इस एप्लीकेशन के द्वारा instant chatting कर इस बारे में बता सकते हैं।

Modern Messaging की सुविधा यह ऐप आपको देता है, जो एक safe app होने के साथ-साथ एक secure app भी है।

इस एप्लीकेशन की बात करें, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Google chat ऐप के फीचर्स:

इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने दोस्तों के साथ आप collaboration कर सकते हैं और Google chat के द्वारा एक दूसरे के साथ आप चैटिंग यहां पर कर सकते हैं।

इंटेलिजेंट फीचर आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं और अपने दोस्तों के साथ community बिल्ड करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने दोस्तों के साथ इस एप्लीकेशन के द्वारा आप कनेक्ट हो सकते हैं और जो भी फाइल आप क्रिएट करते हैं, उन्हें आप चैटिंग के द्वारा शेयर कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Google chat

ये भी पढ़ें –

> सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स

> इंग्लिश सीखने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है

3. Telegram X

यह भी भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है, जहां पर instant messaging अगर आप करना चाहते हैं, तो Telegram X एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह एक सिंपल है, इसके साथ ही यह fast, secure इत्यादि एप्लीकेशन है और सभी डिवाइस के across आप अपनी फाइल को यहां पर sync कर सकते हैं।

यहां पर अपने दोस्तों को emojis आप सेंड कर सकते हैं, जो कि custom emojis होते हैं। जब आप यहां पर किसी को लिंक भेजते हैं, या आपके पास लिंक आती है, तो लिंक का preview आप देख पाते हैं।

इसके साथ ही in-app avtar picker के इस्तेमाल से आप अपना अवतार यहां पर सेट कर सकते हैं और नोटिफिकेशंस भी आपको यहां पर किसी के मैसेज आने पर मिल जाता है।

इस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Telegram X ऐप के फीचर्स:

आसान तरीके से चैटिंग करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां ग्रुप में भी आप चैटिंग कर सकते हैं।

आप यहां पर चैट को lock भी कर सकते हैं तथा मीडिया फाइल भी यहां से आसानी से share की जा सकती है। 

डॉक्यूमेंट, लिंक, ऑडियो इत्यादि भी आपको यहां पर सेंड करने को मिल जाएगा।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Telegram X

4. KakaoTalk

अगर आप एक reliable messenger app ढूंढना चाह रहे हैं, तब KakaoTalk एप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यहां पर आप कोई भी नेटवर्क के इस्तेमाल से सिंपल तरीके से चैटिंग कर सकते हैं।

Group chatting आपको यहां पर unlimited number of friends को ऐड करके क्रिएट करने को मिल जाएगा। यहां पर आप यह देख सकते हैं कि, आपके मैसेज किसने पढ़े।

इसके अलावा आपको आसानी से all over World से दोस्ती यहां पर खोजने को मिल जाते हैं। अपने इंटरेस्ट, हॉबी, लाइफस्टाइल आप anonymous chatting कर शेयर कर सकते हैं।

One-on-one, ग्रुप वॉइस कॉल के साथ-साथ ग्रुप वीडियो कॉल यहां पर सपोर्टिव है। आपको यहां पर talking tom जैसे अनेकों फिल्टर के इस्तेमाल से अपनी वॉइस चेंज करने को मिल जाएगा।

इसके अलावा अपने प्रोफाइल को आपको यहां पर कस्टमाइज करने को मिल जाता है, साथ ही स्टीकर अपने दोस्तों को आप शेयर कर सकते हैं।

रियल टाइम लाइव चैट, अपनी लोकेशन को शेयर करने के लिए 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस ऐप को 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

KakaoTalk ऐप के फीचर्स:

अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करने के लिए यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने बेहतरीन moments को भी आपको यहां पर शेयर करने को मिल जाएगा और funnny chatting करने के लिए स्टिकर भी आप सेंड कर सकते हैं।

आपको यहां पर अपने इंटरेस्ट के अनुसार दोस्त खोजने को मिल जाते हैं और अपने दोस्तों के साथ live stream आप ज्वाइन कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: KakaoTalk

5. Kik

Kik भी भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले चेटिंग एप्स में से एक है, जिस एप्लीकेशन में आप फ्री में मैसेजिंग कर सकते हैं और अपने सभी दोस्तों के साथ आपको यहां पर चैटिंग करने को मिल जाएगा।

इसके अलावा one-on-one chatting करने के अलावा ग्रुप चैटिंग भी आप कर सकते हैं, जो कि आप like-minded people के साथ करेंगे। इसके अलावा अपने खुद का भी ग्रुप आप यहां पर क्रिएट कर सकते हैं।

अपने दोस्तों को interact करने के लिए live भी आप जा सकते हैं। इसके अलावा इसे एक मैसेजिंग एप के रूप में भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

चैट एप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर ग्रुप चैट एप के अलावा live streaming app के रूप में भी इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा। आपको यहां पर अपने फेवरेट दोस्तों को भी खोजने को मिल जाएगा

बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा अपने सभी दोस्तों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। 2.3 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।

Kik ऐप के फीचर्स:

अपने दोस्तों को आप यहां पर खोज कर उनके साथ चैटिंग कर meet कर सकते हैं और लाइव भी आप यहां पर जा सकते हैं।

यह एक ओरिजिनल चैटिंग ऐप है, जहां पर like-minded people को आप खोज सकते हैं।

इमोजी, जीआईएफ, pics इत्यादि के साथ आपको यहां पर खुद को एक्सप्रेस करने को भी मिल जाएगा और लाइव स्ट्रीम आप दूसरे लोगों की यहां पर ज्वाइन कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Kik

6. GroupMe

एक ऐसे ऐप के रूप में GroupMe ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप ईमेल एड्रेस या फिर फोन नंबर के इस्तेमाल से किसी के साथ भी चैटिंग कर सकते हैं।

यह एक फ्री एप होने के साथ-साथ किसी के साथ भी टच में रहने के लिए simple way के रूप में आपको मिल जाता है। यहां पर आपको जिस प्रकार की नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं, वह आप सेलेक्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर gifs आप सेंड कर सकते हैं। आपको यहां पर चैटिंग करने के लिए ग्रुप क्रिएट करने को मिलता है, जहां पर आप आसानी से फोटोस और वीडियो शेयर कर पाते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल आप कभी भी और किसी भी टाइम कर सकते हैं। जब आप URL receive करते हैं, तो उसका प्रीव्यू भी आप कर सकते हैं।

इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप डायरेक्ट मैसेजिंग कर सकते हैं। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

GroupMe ऐप के फीचर्स:

अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट होने के लिए एक आसान से ऑप्शन के रूप में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप आसानी से ग्रुप चैटिंग कर सकते हैं।

यह एक फ्री ऐप है, साथ ही simple के साथ साथ प्राइवेट ऐप भी यह है।

One-on-one chatting करने के अलावा ग्रुप चैटिंग भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से की जा सकती है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: GroupMe

7. Slowly

अगर आप ग्लोबल फ्रेंड्स बनाना चाहते हैं, तब Slowly ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जिस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप अपने दोस्तों को mail कर सकते हैं।

आपको यहां पर anonymous profile क्रिएट करने को मिलती है, जहां पर अपना nickname और avtar आप सेलेक्ट कर सकते हैं।

म्युचुअल इंटरेस्ट के अनुसार भी आप दोस्त फाइंड कर सकते हैं, तो लैंग्वेज के based पर भी आप अपने दोस्त यहां पर सेंड करने में सफल रहते हैं। आपको अलग-अलग कंट्रीज, अलग-अलग cultures को अनलॉक कर उन्हें कलेक्ट करने को मिल जाता है।

इस एप्लीकेशन में optional paid feature आपको देखने को मिल जाता है। अपने passion को शेयर करने के लिए और किसी cultures या लैंग्वेज को सीखने के लिए इस ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस प्रकार से यहां पर लेटर लिख आप ग्लोबल फ्रेंड्स बना सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस चैटिंग एप्लीकेशन को 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Slowly ऐप के फीचर्स:

अपने ग्लोबल दोस्तों को इस एप्लीकेशन के द्वारा आप लेटर लिख सकते हैं और निकनेम तथा अवतार के अनुसार आपको यहां पर अपनी प्रोफाइल भी क्रिएट करने को मिल जाएगी।

म्युचुअल इंटरेस्ट, लैंग्वेज इत्यादि के basis पर आपको यहां पर दोस्तों को खोजने को भी मिल जाएगा।

अपने प्रोफाइल को दूसरे प्रोफाइल के साथ आप यहां पर match कर उन्हें मिल कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Slowly

Also Read-

> चेहरे बदलने वाला ऐप कौन सा है

> MB Wala app download

> सबसे अच्छा ऐप लॉक

> Driving Licence चेक करने वाला Apps Download

FAQ: भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चैट ऐप कौन सा है से ज्यादातर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल

क्या यह एप्लीकेशन भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले chat एप्लीकेशन है?

जी हां, यहां पर सभी एप्लीकेशंस ऐसी एप्लीकेशन है, जो चैटिंग के लिए भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जा सकती है और जैसा कि आप इन ऐप्स के डाउनलोडिंग के हिसाब से ही देख पा रहे होंगे कि, यह सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई एप्लीकेशन है।

ये ऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल क्यों किए जाते हैं?

देखिए भारत में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड के लोग इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यहां पर वे ग्लोबल फ्रेंड्स को ढूंढ पाते हैं और उनके साथ में चैटिंग कर पाते हैं।

क्या यह apps फ्री में इस्तेमाल करने लायक है?

इनमें से ज्यादातर एप्लीकेशन आपको फ्री में इस्तेमाल करने को मिलेंगे। कुछ में आपको in-app purchases का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

इन एप्लीकेशंस से क्या एडवांटेज ले सकते हैं?

एप्लीकेशंस के एडवांटेज की बात करें, तो आप अपने ग्लोबल फ्रेंड्स बना सकते हैं, लोगों के साथ आप अपने इंटरेस्ट शेयर कर सकते हैं और आप दोस्त यहां से बना सकते हैं, साथ ही अलग-अलग cultures, लैंग्वेज इत्यादि आपको यहां पर सीखने को मिल जाते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चैट ऐप कौन सा है, के बारे में जानकारी दी है। ऐसे में आप भी अगर यह एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो डाउनलोड बटन पर क्लिक कर आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।