भूत वाला ऐप्स? डरावनी जगह पर भूत का पता लगाना हुआ आसान

भूत देखने वाले कितने एप हैं

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप भूत वाला ऐप्स खोजना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Bhoot Wala Apps के बारे में जानकारी दी जाएगी।

देखिए आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करना चाहते होंगे। अगर आप अपने दोस्तों के साथ मजे करना चाहते हैं, उन्हें डरावनी फोटोस के साथ डराना चाहते हैं, तब यह आर्टिकल आपके लिए ही बनाया गया है।

जी हां, आज हम ऐसे अप के बारे में जानकारी देंगे, जो भूत वाला ऐप्स होंगे। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> फोटो खींचने वाला ऐप्स

> मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाला ऐप्स

भूत देखने वाला एप्स डाउनलोड 2024?

भूत वाला ऐप्स

यहां पर भूत वाले एप्स में ऐसे ऐप्स के बारे में आपको बताया जाएगा, जिनका इस्तेमाल आपको फ्री में करने को मिलता है और इनके इस्तेमाल से अपने दोस्तों के साथ डरावनी फोटोस को भेज आप प्रैंक भी कर सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं।

1. Ghost Detector Real Life Radar: भूत देखने वाला कैमरा

Ghost Detector Real Life Radar एक ऐसा भूत वाला ऐप है, जिसमें आपको camera scanner और ghost radar के जरिए किसी भी घोस्ट के presence को डिटेक्ट करने को मिल जाएगा।

यह एक पावरफुल और स्टाइलिश एप है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की paranormal activity को इन्वेस्टिगेट करने को मिल जाता है। अपने घर पर भी आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह ऐप ghost radar और entities का इस्तेमाल करता है और फिर जहां पर घोस्ट है, उसका मैप यहां पर यह क्रिएट करता है।

अगर आप बहुत सेंसिटिव व्यक्ति है, तब आप इस ऐप को ना ही इस्तेमाल करें, तो बहुत बढ़िया रहेगा क्योंकि यह एक डेंजरस ऐप हो सकता है। इस प्रकार से इस एप्लीकेशन को किसी भी भूत को डिटेक्ट करने को मिल जाएगा।

10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Ghost Detector Real Life Radar ऐप के फीचर्स:

यहां पर सेंसर के जरिए आपको भूत देखने को मिल जाता है। कैमरा के द्वारा रियल लाइफ यहां पर स्कैन किया जा सकता है।

आपको यहां पर जो भी paranormal एक्टिविटी होती है, वह डिटेक्ट करने को मिल जाएगी।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Ghost Detector Real Life Radar

2. Ghost Prank

आप अगर अपने दोस्तों के साथ prank करना चाहते हैं। ऐसे में Ghost Prank ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

आपको यहां पर Magneto phone का इस्तेमाल करने को मिलता है, जो किसी भी sensor reading को साउंड में कन्वर्ट करता है। इसके अलावा paranormal एक्टिविटी भी यहां से डिटेक्टर की जा सकती है।

आप यहां पर city map पर कोई भी detected energy के exact point को ड्रॉ कर सकते हैं। Ghost field के इस्तेमाल से आपको यहां पर फोकस को लोकेट करने को मिल जाती है।

इस ऐप का इस्तेमाल अगर आप pro version में करते हैं, तब इस ऐप के कैमरे से आप के sensor reading को इमेज में कन्वर्ट कर सकते हैं और फिर आप उन्हें अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं।

यह एक फनी गेम के तौर पर आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा, जहां पर आपको सेंसर की रीडिंग एनालाइज करने को मिल जाएगी।

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Ghost Prank ऐप के फीचर्स:

आप इस ऐप को एक गेम के तौर पर खेल सकते हैं, जहां पर कोई भी रीडिंग साउंड के तौर पर कन्वर्ट हो जाती है।

आपको यहां पर low एनर्जी घोस्ट भी देखने को मिल जाते हैं, तो हाई एनर्जी घोस्ट भी आप यहां पर देख सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Ghost Prank

ये भी पढ़ें –

> किस चैट ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है

> बैटरी सेविंग ऐप्स

3. Ghost Detector: भूत वाला ऐप्स

Ghost Detector भी एक बहुत कमाल का ऐप आपके लिए रहने वाला है। यहां पर आप किसी भी ऑब्जेक्ट में ghostly पावर फाइंड कर सकते हैं।

घोस्ट डिटेक्टर आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके लिए EMF का आप इस्तेमाल करेंगे।

आप घोस्ट को ट्रैक करने के अलावा यहां पर पहले paranormal एक्टिविटीज को भी ट्रैक कर सकते हैं। Activity motion tracker के जरिए आप किसी भी भूत को यहां पर ट्रैक कर सकते हैं।

घोस्ट डिटेक्टर रडार से आपको यहां पर ghost hunter भी फंड करने को मिल जाएगा और आप इस ऐप का इस्तेमाल कर अपने फोन को ghost hunting tool के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां पर आप ghost फाइंड करने के अलावा अलग अलग प्रकार की एक्टिविटी भी ट्रैक कर पाएंगे। यह एक free to use एप्लीकेशन है, जहां पर सभी एंड्राइड मोबाइल फोन में यह इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इस प्रकार से 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा paranormal एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग इसको दी गई है।

Ghost Detector ऐप के फीचर्स:

आप जब इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आप घोस्ट को यहां पर ट्रैक कर सकते हैं।

घोस्ट को आपको यहां पर scan करने को भी मिल जाएगा तथा घोस्ट को आप चाहे तो यहां पर सुन भी सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Ghost Detector

4. Live Ghost Camera: भूत वाला ऐप डाउनलोड

Live Ghost Camera आपको एक ऐसे ऐप के रूप में मिलता है, जिस ऐप में आप अपने फोन की कैमरा के द्वारा घोस्ट फाइंड कर सकते हैं।

आप जहां कहीं भी जाते हैं, वहां पर देख सकते हैं कि क्या वह जगह हांटेड या डरावनी है या नहीं। यहां पर आप अपने दोस्तों के साथ प्रैंक भी कर सकते हैं।

ऐसा इसीलिए क्योंकि एक फनी ऐप के रूप में आपको यह ऐप इस्तेमाल करने को मिलते हैं। आप live picture या फोटो गैलरी से यहां पर भूत ऐड कर सकते हैं।

फिर घोस्ट साइज आप एडजस्ट करने के अलावा वहां पर transparency भी एडजस्ट कर सकते हैं। फिर आप रियल घोस्ट दिखाने के लिए कुछ फिल्टर का वहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। यहां पर आपको realistic ghost image को फाइंड करना होता है, उसे एडजस्ट करना होता है, फिल्टर अप्लाई करने होते हैं।

ये करने के बाद अपने दोस्तों के साथ आपको शेयर कर देना होता है। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Live Ghost Camera ऐप के फीचर्स:

यहां पर घोस्ट कैमरे के इस्तेमाल से आप किसी भी घोस्ट की फोटो को अपने फोन में तैयार कर सकते हैं।

अपनी फोटो में आप चाहे तो यहां पर घोस्ट भी insert कर सकते हैं।

फोटो में आप घोस्ट को move करते हुए भी यहां पर दिखा सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Live Ghost Camera

5. Ghost Detector Radar Simulator

आपको Ghost Detector Radar Simulator ऐप paranormal activity को डिटेक्ट करने की सुविधा देता है और यह आपके लिए बेस्ट ghost communication app के तौर पर हो सकता है।

यहां पर सुपर नेचुरल घोस्ट को अपलोड कर सकते हैं और यह ऐप आपको हर दिन horor story भी प्रोवाइड करता है। यह डेली अपडेट भी किए जाते हैं।

यहां पर demon, ghost, spirit आदि आपको फाइंड करने को मिल जाते हैं। यह ghost box के समान ही है।

आपको रियलिस्टिक इमेज की सुविधा यहां मिल जाती है और डरने वाली sound effect भी आप इस्तेमाल यहां पर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर एकदम असली घोस्ट आप तैयार कर सकते हैं।

आपको जब इसका इस्तेमाल करते हैं, तो यह आप देख सकते हैं कि, आपके आसपास कोई spirit तो नहीं है और फिर आपको डायरेक्शन और डिस्टेंस भी यहां पर देखने को मिल जाती है।

इस प्रकार से यह एक पैरानॉर्मल एक्टिविटी को track करने के तौर पर आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Ghost Detector Radar Simulator ऐप के फीचर्स:

जब आप यहां पर किसी घोस्ट को डिटेक्ट करते हैं, तो बहुत रियल दिखाई देता है।

किसी भी घोस्ट से आप यहां पर क्वेश्चन पूछ सकते हैं और वह आपको यहां पर रिप्लाई भी देंगे।

डरावनी कहानियां आप यहां पर पढ़ सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों के साथ आप शेयर कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Ghost Detector Radar Simulator

6. Paranormal Beings Camera Prank: भूत वाला ऐप्स

यह आपको ghost radar के simulator के रूप में इस्तेमाल करने को मिलता है। Paranormal Beings Camera Prank ऐप के जरिए आप पैरानॉर्मल एक्टिविटी को डिटेक्ट कर सकते हैं।

आप अगर किसी अपने दोस्तों को डराना चाहते हैं, तब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां पर ऐसा डिटेक्टर इस्तेमाल करने को मिलता है, जो मरे हुए लोगों को आपको दिखा सकता है। इसके अलावा इस ऐप का स्पेशल कैमरा आपको किसी भी घोस्ट की रेंडम इमेज दिखाता है।

यह आपको अपने दोस्तों को डराने के लिए शेयर करने को मिल जाएगा। यहां पर आपको इस ऐप को इस्तेमाल करना होता है और अपने आसपास को देखना होता है।

इसके बाद कुछ समय के बाद आपका फोन वाइब्रेट होना होता है, यानी कि paranormal activity डिटेक्ट होनी शुरू हो जाती है। फिर किसी भी ghost की डरावनी इमेज आपके सामने बनकर आ जाएगी।

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Paranormal Beings Camera Prank ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको अपने आसपास की paranormal एक्टिविटीज को ट्रैक करने को मिल जाता है।

घोस्ट रडार के simulator के रूप में इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाता है।

आपको इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल करने पर zombie आदि की इमेज देखने को मिल जाएगी।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Paranormal Beings Camera Prank

Also Read-

> वीडियो mp3 डाउनलोड कौन से ऐप से करें

> क्या जोड़ी ऐप सेफ है

> एविएटर कैसे काम करता है

> टीम बनाने वाला ऐप 2024

FAQ: भूत वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

भूत देखने वाला एप्स का नाम क्या है?

यहां पर जितने भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको बताया गया है, सभी भूत देखने वाले एप्स के नाम ही है।

भूत हमारे आस पास हो तो कैसे पता चलेगा?

इसके लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन को ओपन करना होता है और इसके बाद जो भी आपके आसपास एक्टिविटी होती है, उसका पता पर लग जाता है।

यह घोस्ट डिटेक्टर ऐप हैं?

जी हां, यह सभी ऐसे ऐप है, जिन एप्लीकेशन के जरिए आपको किसी भी भूत को डिटेक्ट करने को मिल जाएगा।

क्या यह रियल है या नहीं?

यह रियल ऐप के तौर पर नहीं है। ऐसा इसीलिए क्योंकि किसी भी डिवाइस से भूत को देखकर संभव है। हालांकि अपनी fantacy के लिए इसका इस्तेमाल आप जरूर कर सकते हैं।

सलाह

आज आपको भूत वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी गई, जहां पर ऐसे ऐप्स के बारे में आपको बताया गया, जिनमें किसी में तो आपको paranormal एक्टिविटीज को ट्रैक करने को मिल जाता है, तो कहीं पर आप अपने दोस्तों के साथ भूत दिखाने के लिए prank भी कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि, आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।