बिना कॉपीराइट के यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें? ये करो

Rate this post

Last Updated on 22 October 2024 by Abhishek Gupta

बिना कॉपीराइट के यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Bina Copyright Ke Youtube Par Video Kaise Upload Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जब कोई भी क्रिएटर यूट्यूब पर शुरुआत करना चाहते हैं, तो ऐसे में जरूरी है कि, वह ऐसी वीडियो को इस्तेमाल करें, जिस वीडियो को इस्तेमाल करने पर कोई कभी भी कॉपीराइट ना आए। 

वह किस-किस टिप्स को फॉलो करें कि, उनके यूट्यूब वीडियो पर कॉपीराइट इशू ना आए। इसको लेकर बहुत लोग कंफ्यूजन में रहते हैं। 

लेकिन अगर आप यहां पर आए हैं, तो आपको इस बारे में आज जानकारी दी जाएगी। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिन टिप्स को यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते वक्त आप फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा। 

ये पढ़ें –

> यूट्यूब वीडियो प्राइवेट कैसे करें

> यूट्यूब कॉपीराइट नियमों से कैसे बचें

Page Contents show

YouTube पर कॉपीराइट फ्री वीडियो कैसे डालें?

बिना कॉपीराइट के यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें

यहां पर हम सबसे पहले डिस्कस करेंगे कि, यूट्यूब इस प्रकार की वीडियो में कॉपीराइट भेजता है और फिर लोग कॉपीराइट आने पर क्या गलतियां करते हैं, के बाद कौन-कौन सी टिप्स आप यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के लिए फॉलो कर सकते हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

किस प्रकार की वीडियो में यूट्यूब कॉपीराइट भेजता है? 

सबसे पहले बिना कॉपीराइट के वीडियो अपलोड करने से पहले समझते हैं कि, यूट्यूब पर किस प्रकार की वीडियो अगर आप अपलोड करते हैं, तो आपको कॉपीराइट आता है। 

इसमें सबसे पहले अगर आप कोई टीवी शो, कोई मूवी इत्यादि अपलोड करते हैं। इसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति की वीडियो को डाउनलोड करें या किसी भी तरीके से फिर से पब्लिश करना भी इसके अंतर्गत आता है। अगर आप ऐसी वीडियो अपलोड करते हैं, तो ऐसे में यूट्यूब आपको कॉपीराइट भेजता है।

यूट्यूब पर कॉपीराइट कौन देता है? 

अब समझते हैं कि अगर कोई कॉपीराइटेड वीडियो यूट्यूब में अपलोड करता है, तो ऐसे में उन्हें कॉपीराइट कौन देता है। 

देखिए अगर किसी owner के संज्ञान में उसकी ओनरशिप वाली कुछ वीडियो दिख जाती है, तो वह इस मामले में यूट्यूब को आपको कॉपीराइट भेजने के लिए कांटेक्ट करता है। 

ये भी पढ़ें –

> इंस्टाग्राम में मोनेटाइजेशन कैसे करें

> YouTube Channel Grow Kaise Kare 

क्या बिना कॉपीराइट के वीडियो अपलोड की जा सकती है?  

अब जिन किसी क्रिएटर को भी यूट्यूब वीडियो के लिए कॉपीराइट आता है, उनके मन में यह सवाल जरूर होता है कि, क्या वह बिना कॉपीराइट के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। 

जी हां, इसके लिए कुछ स्टेप्स होते हैं, जिन टिप्स को अगर आप फॉलो करते हैं तो आसानी से आपको बिना किसी कॉपीराइट के वीडियो अपलोड करने को मिल जाएगा। 

यूट्यूब पर बिना कॉपीराइट की वीडियो अपलोड करने के लिए क्या करें? 

चलिए अब ऐसे स्टेप जान लेते हैं, जो स्टेप्स आपके लिए बहुत कारगर साबित होंगे। ये स्टेप्स वह है, जहां पर बिना किसी कॉपीराइट के आप वीडियो अपलोड कर पाएंगे।

1. परमिशन ले लें 

अगर आप किसी अन्य व्यक्ति की वीडियो को अपनी वीडियो में ऐड करना चाहते हैं, तो उसके लिए जरूरी है कि, आपको कॉपीराइट owner से इस बारे में परमिशन ले लेनी है कि, वह आप उनके कंटेंट का इस्तेमाल कर पाए। परमिशन के बाद फिर कॉपीराइट आपको नहीं आएगा। 

2. Original कंटेंट करें use 

यूट्यूब पर अगर आपको जल्दी से सक्सेस प्राप्त करनी है, तो इसके लिए जरूरी है कि, खुद की वीडियो आप क्रिएट करें। ऐसी वीडियो आप क्रिएट करें, जो ओरिजिनल वीडियो हो। 

अब ओरिजिनल के लिए आप क्या कर सकते हैं कि, आप कोई टेक वीडियो बना सकते हैं, कोई ब्लॉग आप बना सकते हैं। इसके अलावा कोई इंस्ट्रूमेंट की आवाज अपनी वीडियो में आप ऐड कर सकते हैं।

3. कॉपीराइट चेकर टूल का करें

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए यह एक बहुत अच्छा तरीका है, जिस तरीके से आपको कॉपीराइट नहीं आएगा। 

इसके लिए कोई Copyright Checker Tool का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब की कंटेंट आईडी या फिर थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इससे आपको यह पता लग जाएगा कि, जो भी आप वीडियो अपलोड कर रहे है, उस पर कॉपीराइट इशू आएगा या नहीं।

4. कॉपीराइटेड चीजों को करें avoid 

कॉपीराइट वाली चीजों से बचने के लिए यह भी एक अच्छा तरीका है। इसमें आपको ऐसे materials को अवॉइड करना है, जहां पर बिना परमिशन के वीडियो अपलोड करने पर आपको कॉपीराइट आए। 

ऐसे में आपको copyrighted movies, TV shows, music इत्यादि से बचकर रहना है।

5. रॉयल्टी फ्री चीजों का करें इस्तेमाल 

अब जब आप वीडियो बना ही रहे हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि, आप royalty free चीजों का इस्तेमाल करते हैं। आप इसके लिए royalty free images, videos, music इत्यादि अपलोड कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको ढेरों websites मिल जाती है। इसमें pixells, pixabay इत्यादि शामिल है। यहां पर आपको रॉयल्टी फ्री म्यूजिक, वीडियो, फोटोस इत्यादि मिल जाती है।

6. यूट्यूब की कॉपीराइट पॉलिसीज को पढ़ लें 

अगर आप चाहते हैं कि, यूट्यूब पर आपकी वीडियो पर कभी कॉपीराइट ना आए, तो इसके लिए जरूरी है कि, आपको यूट्यूब की copyright policies का पता हो। 

आपको यूट्यूब की कॉपीराइट गाइडलाइंस और terms of service के बारे में पता हो। यह भी आपके लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है। 

7. लीगल एडवाइस ले सकते हैं 

आप ऐसे व्यक्ति से कॉपीराइट के बारे में consult कर सकते हैं, जो कॉपीराइट लोग में स्पेशलिस्ट हो।कॉपीराइट से संबंधित सवाल आप ऐसे लोगों से पूछ सकते हैं।

कॉपीराइट स्ट्राइक और कॉपीराइट क्लेम के बीच क्या अंतर होता है? 

बहुत लोगों को इस मामले में कंफ्यूजन होता है कि, कॉपीराइट स्ट्राइक क्या होती है और कॉपीराइट क्लेम क्या होती है और दोनों में क्या-क्या अंतर होती है। देखिए YouTube copyright claim स्ट्राइक से कम सीरियस होता है। 

यूट्यूब कॉपीराइट स्ट्राइक के बहुत serious results आपको देखने को मिल जाते हैं। अब आपको कॉपीराइट स्ट्राइक तभी आती है, जब copyright holder को जिस वीडियो में उसका मटेरियल दिख रहा है, उसको हटाने के लिए रिक्वेस्ट करता है। 

अगर आप तीन बार कॉपीराइट स्ट्राइक प्राप्त करते हैं, तो ऐसे में आपका अकाउंट टर्मिनेट भी कर दिया जा सकता है।

कॉपीराइट आने पर लोग अक्सर क्या करते हैं? 

चलिए अब जानते हैं कि, जब किसी क्रिएटर को कॉपीराइट आता है, तो वह क्या गलतियां करते हैं। सबसे पहले तो वह डिस्क्लेमर ऐड कर लेते हैं। 

लेकिन यह उसका कोई permanant solution नहीं है। इसके अलावा अगर किसी copyrighted म्यूजिक के मामले में कॉपीराइट आता है, तो म्यूजिक की स्पीड या pitch को वह चेंज कर देते हैं। लेकिन यह भी आपको नहीं करना है।

यूट्यूब की कॉपीराइट पॉलिसीज काम कैसे करती है? 

चलिए अब जानते हैं कि, यूट्यूब पर जो आपको कॉपीराइट आता है, यह कैसे आता है, कौन-कौन सी स्टेप्स इसमें शामिल रहती है, यह नीचे आपको स्टेप्स के साथ बताया गया है।

सबसे पहले तो क्रिएटर अपने वीडियो या सॉन्ग को Content I’d के साथ रजिस्टर करते हैं और फिर वह उस material के कॉपीराइट होल्डर हो जाते हैं।

इसके बाद कंटेंट ID द्वारा कॉपीराइट material को ट्रैक किया जाता है। 

अब ऐसे में अगर किसी अन्य क्रिएटर द्वारा वही सॉन्ग या वीडियो को अपलोड किया गया होगा, तो ऐसे में आप कॉपीराइट के नियम को तोड़ते हुए पाए जाते हैं और फिर आपकी वीडियो में कॉपीराइट स्ट्राइक के रूप में कॉपीराइट क्लेम अप्लाई कर दी जाती है।

Also Read-

> कौन से स्मार्टफोन ऐप्स सबसे ज्यादा डेटा खाते हैं

> YouTube account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye

> एक्स विडियो का मतलब क्या है

> Samagra e-KYC कैसे करें

FAQ: बिना कॉपीराइट के यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

बिना कॉपीराइट के यूट्यूब पर सीरियल कैसे अपलोड करें?

वैसे तो यह पॉसिबल नहीं है कि, आप बिना किसी परमिशन के यूट्यूब पर कोई सीरियल अपलोड करें। हालांकि इसके लिए आप उस owner से जरूर संपर्क कर सकते हैं।

हमें बिना कॉपीराइट वाली वीडियो कहां मिलेगी?

अगर अपनी वीडियो में ऐसी वीडियो अपलोड करना चाहते हैं, जो कॉपीराइट के अंतर्गत नहीं आती है, तो इसके लिए रॉयल्टी फ्री वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वीडियो आपको अलग-अलग websites पर जरूर मिल जाएगी।

मैं बिना कॉपीराइट की यूट्यूब पर कोई वीडियो कैसे अपलोड करूं?

इसके लिए जिस भी क्रिएटर की वीडियो को आप अपलोड करना चाहते हैं, उससे आप इस बारे में संपर्क कर लें और आप उनसे उनकी चीज को यूट्यूब में ऐड करने की परमिशन लें।

क्या मैं बिना कॉपीराइट के यूट्यूब पर गाना अपलोड कर सकता हूं?

जी हां, आप बिना कॉपीराइट की यूट्यूब पर गाना भी अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए जरूरत होती है, तो रॉयल्टी फ्री म्यूजिक को इस्तेमाल करने की। 

सलाह 

बिना कॉपीराइट के यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर आप एक कॉपीराइट नहीं प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप क्या कर सकते हैं और बिना कोई कॉपीराइट आने वाली वीडियो को अपलोड करने के लिए कौन सी टिप्स आपके लिए कारगर है। 

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।