Last Updated on 2 July 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप्स की खोज में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको कुछ ऐसे ही Aadhar Card Download Karne Wala Apps के बारे में जानकारी मिलने जा रही है।
जब मैंने अपना आधार कार्ड बनवाया, तब गलती से मैंने अपना मोबाइल नंबर नहीं वहां पर रजिस्टर कराया। हालांकि तब मेरी अपनी age नहीं थी कि, मैं इसका ध्यान रख पाऊं।
जब स्कूल में आधार कार्ड मंगवाया गया, तब वहां पर मुझे पता चला कि, मेरे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है ही नहीं। ऐसे में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना मुझे आधार सेंटर जाना पड़ा, जो कि मेरे घर से बहुत दूर था।
अब मैं अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने वहां गया और वहां पर मेरा मोबाइल नंबर link किया गया।लेकिन मुझे अब नहीं पता चल पता था कि, क्या मेरा मोबाइल नंबर successfully link हो गया है या नहीं।
इसके लिए मुझे लगा कि, मुझे कुछ ऐसे एप्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जहां पर मैं अपने आधार कार्ड को check कर सकूं। मुझे इसके लिए कुछ रोचक एप्स मिले। और वही रोचक एप्स के बारे में आपको यहां पर हम जानकारी देंगे।
ऐसे में शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें-
> ब्लड प्रेशर चैक करने वाला ऐप्स
आधार कार्ड चेक करने वाला 5 बेस्ट Apps डाउनलोड करे?
आपको भी आधार कार्ड में किसी भी समस्या को लेकर आधार सेंटर तो visit तो करना ही पड़ता होगा। अगर आप के area से बहुत दूर की distance पर आधार सेंटर है, तो इसके लिए आपको बहुत परेशानी होती होगी।
लेकिन अब आपको यह प्रॉब्लम नहीं होगी। क्योंकि आज हम आपको यहां पर ऐसे ही एप्स के बारे में जानकारी देंगे, जहां पर आप अपने आधार कार्ड को चेक कर सकते हैं। चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं।
1. mAadhaar: आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप्स
mAadhaar आपको UIDAI का ऑफिशियल ऐप की रूप में मिलता है। आपको यहां पर aadhar services को access करने को मिल जाता है।
आप इस ऐप को 12 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें हिंदी, असमीज, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी आदि मुख्य हैं।
इस ऐप की खासियत यह है कि, आपके पास आधार अगर नहीं भी है, तब भी इस ऐप को आप इंस्टॉल कर सकते हैं। आधार से related problems को आप इस एप के द्वारा सॉल्व कर सकते हैं।
दूसरे शब्दों में कहें, तो आप अपने मोबाइल फोन पर ही आपको आधार ऑनलाइन सर्विसेज मिल जाती है। आपको dashboard भी मिल जाता है, जहां पर आपको आधार कार्ड को direct download करने की एक्सेस मिल जाती है।
आप aadhar card के रिप्रिंट को ऑर्डर कर सकते हैं, ऐड्रेस अपडेट आपको करने को मिल जाएगा। Offline KYC आप डाउनलोड कर सकेंगे। और QR code को आपको scan करने को मिल जाएगा।
इसके अलावा आधार को आप verify कर सकते है। यहां पर ईमेल को आपको वेरीफाई करने को मिल जाएगा। और साथ ही address validation letter के लिए भी आपको रिक्वेस्ट करने को मिल जाएगा।
इस ऐप में आपको my आधार के रूप में एक personalized section मिल जाता है। इस section में आप आधार नंबर को आधार सर्विसेज के साथ avail कर सकते हैं।
यहां पर आपको biometric data को लॉक करने को मिल जाता है। और OTP generation के लिए भी इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
इस प्रकार से 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आप enrollment centre locate कर सकते हैं, जिससे कि आप अपने नजदीक के enrollment centre को खोज सकें। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग प्राप्त है।
mAadhaar ऐप के फीचर्स:
यह एप आपको एक से ज्यादा भाषाओं में इस्तेमाल करने को मिल जाता है। और अपने आधार को आप इस एप के द्वारा रजिस्टर कर सकते हैं।
आप aadhar card स्टेटस यहां चेक कर सकते है, validation letter का भी आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।
आपको यहां पर आधार lock करने को मिल जाता है, साथ ही आप biometrics को lock तथा अनलॉक भी यहां से कर सकते हैं।
यहां पर आपको आपके update request की सक्सेसफुल completion पर आधार प्रोफाइल का updated view प्राप्त होता है।
इनरोलमेंट सेंटर आप इस एप के द्वारा आसानी से खोज सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: mAadhaar
2. Aadhar QR scanner: आधार कार्ड देखे नाम से
Aadhar QR scanner भी यूआईडीएआई की ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन के रूप में मिलता है। यहां पर आपको जो भी आपके आधार कार्ड पर QR-code लिखा रहता है, वह आप यहां पर validate कर सकते हैं। और पढ़ सकते हैं।
इसके साथ ही आधार पर दिखाया गया QR code भी आप इस एप के द्वारा पढ़ सकते हैं। आधार कार्ड पर QR code digitally signed किया गया होता है।
आप जब यहां से QR code स्कैन करते हैं, तब आप आधार नंबर वहां पर देख सकते हैं। और अपना नाम आप कहां पर देख सकते हैं।
इसके अलावा date of birth आपको चेक करने को मिल जाता है, जेंडर भी आप देख सकते हैं। तथा एड्रेस के साथ-साथ resident की फोटो भी आप देख सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप की हेल्प से आप signature के against information को वैलिडेट कर सकते है। यानी आप यहां पर अपने आधार डाटा को verify कर सकते हैं।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Aadhar QR scanner ऐप के फीचर्स:
इस ऐप में आपको अपने आधार कार्ड पर छपे QR code को स्कैन करने को मिलता है।
आप अपने फोन के flashlight को क्यूआर कोड को स्कैन करते वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप यहां पर आपका आधार डाटा verified है या नहीं, यह देख सकते हैंआपको यहां पर mobile verification भी करने को मिलता है। तथा आप अगर अपने आधार कार्ड के QR code को यहां से verify करते हैं, तब आप अपने डाटा को यहां पर reset भी कर सकते हैं।
इस ऐप को डाउनलोड: Aadhar QR scanner
ये भी पढ़ें-
> Kisi bhi question ka answer dene wala apps download
> Hindi को English में ट्रांसलेट करने वाला ऐप्स
3. Aadhar card download app: आधार कार्ड डाउनलोड PDF
Aadhar card download app ऐप के द्वारा आपको अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करने को मिल जाता है। और साथ ही आप ऑनलाइन भी अब उससे अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे आप pdf format में अपने फोन में सेव कर सकते हैं। अपने आधार कार्ड का address आप यहां से change करने में अप्लाई कर सकते हैं।
इसके साथ ही आधार कार्ड के लिए भी आपको यहां पर अप्लाई करने को मिल जाता है ।आप यहां पर UID को retrieve कर सकते हैं।
आप ecard application status यहां पर check कर सकते हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड complaint status भी आपको यहां पर check करने को मिल जाता है।
आप यहां पर e-card की update history जान सकते हैं। और अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को आप यहां पर वेरीफाई कर सकते हैं।
आपको अपने pan card को लिंक करने को भी मिल जाता है। बात करें इस ऐप की तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Aadhar card download app ऐप के फीचर्स:
इस ऐप में आपको अपने आधार card को डाउनलोड करने को मिल जाता है, साथ ही aadhar नंबर आप यहां पर चेक कर सकते हैं।
आपको यहां पर आधार एड्रेस को update करने को मिल जाता है, साथ ही अपने नजदीकी आधार सेंटर यहां पर आप को खोजने को मिल जाता है।
PDF format में आपको यहां पर आधार कार्ड को डाउनलोड करने को मिलता है, जिसके लिए आपको आधार नंबर और security code एंटर करना होता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Aadhar card download app
4. Link aadhar to mobile: Aadhar card check karne wala apps
Link aadhar to mobile आपको एक ऑफिशियल ऐप के रूप में तो नहीं मिलता है। लेकिन इस एप को आप अपने आधार कार्ड की समस्या को solve करने के लिए हेल्प उपयोग कर सकते हैं।
यहां पर आपको complete guidance दी जाती है। आप किस प्रकार से यहां पर अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ लिंक कर सकते हैं? इस बात की गाइडेंस आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही कभी भी चाहे, आप घर हो चाहे ऑफिस हो, इस ऐप की हेल्प आप ले सकते हैं। इस ऐप की गाइडेंस की बदौलत आप आसानी से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं।
आधार कार्ड में mobile number add कर आप अपने आधार डीटेल्स को access कर पाएंगे और अपनी personal information को अपडेट कर सकेंगे।
इसके साथ ही important notifications अपडेट्स आप यहां पर प्राप्त कर सकेंगे, अगर आप इस एप को फॉलो करेंगे।1 लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। और 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको मिलता है।
Link aadhar to mobile ऐप के फीचर्स:
इस ऐप के द्वारा आप किस प्रकार से अपने आधार को रजिस्टर कर सकते हैं, यह आप यहां पर जान सकते हैं।
पैन कार्ड से loan लेने का तरीका और आधार कार्ड से लोन लेने का तरीका भी आप यहां पर जान सकते हैं।
किस तरीके से आप loan के लिए apply कर सकते हैं, यह आप यहां पर देख सकते हैं। और लोन केलकुलेटर भी आपको यहां पर मिल जाता है।
आप आसानी से अपने आधार कार्ड को यहां पर मोबाइल नंबर के साथ link कर सकते हैं। और EPF service भी आपको यहां पर मिल जाती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Link aadhar to mobile
5. Umang: आधार कार्ड चेक by मोबाइल नंबर
Umang आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के रूप में मिलता है, जहां पर आप सभी government services को एक्सेस कर सकते हैं। और benifits आप प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर आपको सभी गवर्नमेंट सर्विसेज का alignment देखने को मिलता है। और साथ ही आप इस ऐप के digital India services जैसे आधार, डिजी लॉकर आदि access कर सकते हैं।
यह ऐप आपको सभी services seamless integration के साथ प्रोवाइड करता है। इस एप के द्वारा आप इंडियन गवर्नमेंट सर्विसेज जैसे हेल्थ केयर, finance, education, energy, agriculture आदि की आसानी से एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
आपको यह एक unified platform के रूप में इस्तेमाल करने को मिलता है। यहां पर आप ढेर सारे ऑफलाइन और ऑनलाइन mediums के द्वारा एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
आप इस ऐप की हेल्प से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा और भी गवर्नमेंट सर्विसेज की documents को आपको यहां पर डाउनलोड करने को मिल जाता है।
आप यहां से अपना समय बचा सकते हैं और पैसा भी आप यहां से बचा सकेंगे। सिर्फ आपको गवर्नमेंट सर्विसेज को phone, desktop या फिर लैपटॉप के द्वारा एक्सेस करना होगा।
बात करें इस ऐप की तो 5 करोड़ से अधिक लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको मिल जाता है।
Umang ऐप के फीचर्स:
इस ऐप के द्वारा बहुत ही आसानी से आप login process या रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को अंजाम दे सकते हैं। और आपको बहुत ही engaging theme यहां पर यूजर इंटरफेस के लिए मिल जाती है।
आप यहां पर सभी categories की सर्विस को एक्सेस कर सकते है।
आप अपनी लोकेशन पर आसानी से सर्विसेज को फाइंड कर सकते हैं। और उन्हें आप avail कर सकते हैं।
आपको यहां पर अपनी प्रोफाइल को manage करने को मिलता है। तथा दूसरे ऑप्शंस भी आपको यहां पर मिल जाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Umang
Also Read-
> इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने वाला ऐप्स
> लडकी से फ्री बात करने वाला ऐप्स
> लड़कियों से ऑनलाइन विडियो कॉल करने वाला ऐप डाउनलोड
> Audio वीडियो Download करने वाला ऐप
FAQ: आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर हमारे द्वारा जितनी भी एप्स के बारे में आपको जानकारी प्रदान की गई है, सभी ऐप्स में आप आधार कार्ड चेक कर सकते हैं। हालांकि यहां पर आपको एक ही ऐसा ऐप है, जहां पर आप आधार कार्ड को तो नहीं डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन aadhar card से संबंधित समस्या का solutions के लिए आपको वहां पर गाइडेंस मिल जाता है।
इसके लिए आप UIDAI का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। वहां पर आप आसानी से मोबाइल की हेल्प से आधार कार्ड चेक कर सकेंगे।
बच्चों का आधार कार्ड चेक करने से पहले सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना होगा कि, आपके बच्चों का aadhar card बना हो तथा उसमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो।
मोबाइल नंबर से आधार नंबर आप तभी पता कर पाएंगे, जब आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा।अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तब आप हमारे द्वारा बताए गए एप्स की मदद से मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
सलाह:
अगर आप भी अपने आधार कार्ड को चेक करने के लिए कोई एप्लीकेशन को ढूंढ रहे थे, तो आप यहां पर जितनी एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको बताया है, उनमें से कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। और इस्तेमाल कर सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहे।