आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप? ये ऐप देंगे मिनटों में लोन

आधार कार्ड पर लोन देने वाला ऐप्स

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप की खोज में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार Aadhar Card Se Loan Lene Wala App के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

जब कोई लोन लेने के बारे में सोचता है, तो ऐसे में वह लोग पीछे हट जाते हैं, जिनके पास कुछ ही डॉक्यूमेंट होते हैं जैसे आधार कार्ड इत्यादि। आधार कार्ड तो सभी के पास होता है। 

ऐसे में अब आपको भी अगर लोन लेना है, तो Aadhar Card के जरिए आप आसानी से लोन ले सकते हैं, जी हां, आज आपको इसी प्रकार के एप्लीकेशंस के बारे में बताया जाएगा। 

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> क्रेडिट कार्ड जोड़ने वाला ऐप कौन सा है

हाथ काटने वाला ऐप्स कौन सा है

> Bank of Baroda के मोबाइल ऐप कौन से हैं

आधार कार्ड पर कौन सा एप्स लोन देता है?

आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप

जितने भी एप्स के बारे में यहां पर आपको जानकारी दी जाएगी, सभी एप्लीकेशंस के जरिए सिर्फ आधार कार्ड का ही इस्तेमाल कर लोन ले पाएंगे। 

हालांकि आपको कुछ एप्लीकेशन में पैन कार्ड की भी आवश्यकता पड़ सकती है। लेकिन एक ही गवर्नमेंट आईडी के साथ आप लोन ले पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. PaySense: आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप

Aadhar Card से लोन लेने वाले ऐप में PaySense हमारे पहले नंबर पर आने वाला ऐप है। इस ऐप के जरिए बहुत ही simple application process के जरिए आप 2 मिनट में लोन ले पाते हैं। 

इसके लिए आपको affordable interest rate मिल जाते हैं। यानी कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम भी है तब भी आप यहां पर लोन ले सकते हैं। आपको यहां पर repayment options भी सेलेक्ट करने को मिल जाता है। 

आपको किसी भी प्रकार की हिडन फीस यहां से नहीं देनी होती है। 24 * 7 कभी भी इस एप्लीकेशन के जरिए आप 5000 से ₹5 लाख तक का लोन ले सकते हैं। 

इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

PaySense ऐप के फीचर्स: 

₹5000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन यह ऐप आपको चुटकियों में देता है और यह भारत के leading NBFC के साथ पार्टनरशिप में है। 

2 मिनट की प्रोसेसिंग के बाद आपको यहां पर लोन मिल जाता है और affordable EMI में आप यहां पर लोन ले पाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: PaySense

2. TrueBalance 

TrueBalance भी एक फेमस एप्लीकेशन के रूप में इस्तेमाल की जाती है और ऑनलाइन लोन एप यह है। यहां पर आपको 100% safe and security के साथ ₹1000 तक से ₹100000 तक का लोन मिल जाता है। 

100% digital process इस ऐप की है। यहां पर 24*7 कभी भी पर्सनल लोन की एक्सेस आप ले सकते हैं। 

अगर आप कम प्रोसेसिंग फीस, लंबे टेन्योर और अट्रैक्टिव इंटरेस्ट रेट के साथ लोन लेना चाहते हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप यहां पर लोन लेते हैं, तब वह आपके bank account में disbursed कर दिया जाता है। 

आप यहां पर अलग-अलग प्रकार के मेथड से पेमेंट कर सकते हैं और अगर यहां से आप टाइम से repayment करते हैं, तो क्रेडिट स्कोर आप अपना बेहतर कर सकते हैं। 

5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

TrueBalance ऐप के फीचर्स: 

बहुत फास्ट तरीके से इस एप्लीकेशन में आपको लोन मिल जाता है और यहां पर refer and earn से आप पैसा भी कमा सकते हैं। 

मोबाइल फोन रिचार्ज यहां से आपको करने को मिल जाता है और वॉलेट भी आपको यहां पर क्रिएट कर उस पर पैसा ऐड करने को मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: TrueBalance

ये भी पढ़ें –

> राशन कार्ड ऐप डाउनलोड

फ्लाइट बुकिंग के लिए सबसे सस्ता ऐप कौन सा है

3. NIRA App

आपकी उम्र अगर 22 साल से 59 साल के बीच है और आपकी मिनिमम सैलरी ₹5000 है। ऐसे में NIRA एप्लीकेशन के जरिए आपको लोन मिल जाता है। 

आप यहां पर ₹100000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है। 3 महीने से 24 महीने की ईएमआई का आप यहां पर लोन ले पाते हैं। 

जब आप यहां पर लोन लेते हैं, तो 24 घंटे के भीतर आपके बैंक अकाउंट में वह बैंक अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाता है। आप यहां पर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

इसके बाद अगर आपको monthly bank statement, Aadhar card esign आदि अपलोड करने देते हैं और फिर आपको यहां पर लोन मिल जाता है।

अब आप loan amount को फिर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

NIRA ऐप के फीचर्स: 

अपनी personal details इंटर करके वेरिफिकेशन कंप्लीट कर आप यहां पर लोन ले पाते हैं। 

आप यहां पर अमाउंट सेलेक्ट कर सकते हैं और repayment term भी आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: NIRA

4. Buddy loan:आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप

Buddy loan एक बहुत ही बेहतरीन ऐप आपके लिए रहने वाले हैं। पर्सनल लोन Aadhar Card द्वारा के जरिए आपको यह ऐप देता है, साथ अगर आप जॉब के लिए देख रहे हैं, तब इस एप्लीकेशन की इस्तेमाल से आपको जॉब खोजने को मिल जाता है।

आपका डाटा यहां पर बिल्कुल सिक्योर रहता है। आप यहां पर ₹10000 से ₹15 लाख तक का लोन ले पाते हैं, जिसका इंटरेस्ट रेट 11.8% से शुरू होता है। 

Repayment plans आपको देखने को मिल जाता है। यहां dream job सर्च कर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए यह one-stop solution के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है। 

इस प्रकार से बहुत बेहतरीन ऑफर्स के साथ आप यहां पर लोन ले पाते हैं और आपको यहां पर पॉइंट भी कमाने को मिल जाएंगे। 

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Buddy loan ऐप के फीचर्स: 

आपको यहां पर लोन लेने के अलावा demat account भी खोलने को मिल जाएगा और इससे आप ट्रेंडिंग करना शुरू कर सकते हैं। 

बहुत ही जल्दी आपको यहां पर ₹10000 रुपए से 15 लाख रुपए तक का लोन मिल पाता है और आप यहां जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Buddy loan

5. PayRupik

Aadhar Card से इंस्टेंट पर्सनल लोन यहां पर ले सकते हैं। आपको यहां पर ट्रांसपेरेंसी के साथ लोन मिलता है और 15 मिनट के भीतर आप भी खाते में PayRupik एप्लीकेशन के जरिए loan amount आप डिसबर्स कर पाते हैं। 

100% online application यह है। यहां पर फास्ट तरीके से आपके लोन एप्लीकेशन की processing की जाता है।

यहां पर किसी प्रकार का पेपर वर्क आपको नहीं करना होता है। आपको यहां पर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर acount create करना होता है। 

यह करने के बाद आपको KYC documents जिसमें आईडी, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड आपको अपलोड करने होते हैं और फिर आप यहां पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी जरूरी है। 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

PayRupik ऐप के फीचर्स: 

₹200000 तक का लोन इस एप्लीकेशन को मिल जाएगा, जहां पर आपका डाटा और प्राइवेसी secure रहेगा। 

बहुत ही miminal documents आपको यहां पर चाहिए होते हैं और आप यहां पर 15 मिनट के भीतर लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: PayRupik

6. Kreditzy: आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप

Kreditzy एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी Aadhar Card से लोन लेने के लिए किया जाता है, जहां पर 100% online process के साथ आप लोन ले पाते हैं। 

जब आप यहां पर लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो बहुत ही फास्ट आपका लोन अप्रूव हो जाता है और फिर लोन अप्रूव होते ही immediately आप बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन की बात करें, तो आप यहां पर ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं। इसका इंटरेस्ट रेट 0% से 29% per annum तक होता है। 

इसका tenure 15 महीने तक होता है। इसके लिए आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए और अगर आपके पास monthly source of income है, तब आप इस साल यहां से लोन ले सकते हैं। 

50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 2.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Kreditzy एप के फीचर्स: 

यहां पर आपको सबसे पहले रजिस्टर कर अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करना होता है और फिर आप यहां पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

एक ही क्लिक के साथ आपको यहां पर फेसबुक या गूगल के जरिए login करने को मिल जाएगा। 

आपको अपने बेसिक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करने होते हैं, साथ ही आप यहां पर बेसिक डीटेल्स fill कर लोन के लिए एलिजिबिलिटी भी चेक कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Kreditzy

7. LoanTap

आप अगर पर्सनल लोन, होम लोन, मैरिज लोन, हॉलीडे लोन, मेडिकल लोन Aadhar Card से लेना चाहते हैं, तब आप LoanTap एप्लीकेशन के जरिए लोन ले सकते हैं। 

यहां पर आपको 10 लख रुपए तक का लोन मिल जाता है। आप यह लोन 24 घंटे में प्राप्त कर सकते हैं। 

Instant Offers भी यहां पर आपको प्राप्त हो जाते हैं। Flexible options भी यह आपको प्रोवाइड करता है। 

आपका लोन यहां पर जल्दी अप्रूव भी हो जाता है। इसके लिए सिंपल ऑनलाइन प्रक्रिया यहां पर होती है। इस एप्लीकेशन का इंटरफेस भी यूजर फ्रेंडली है। 

बिना किसी एक्स्ट्रा फीस, हिडन cost के साथ आप यहां पर लोन ले पाते हैं। आपको यहां पर बहुत ही बेसिक डॉक्यूमेंट की जरूरत रहती है, जब आप लोन लेते हैं। 

10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

LoanTap ऐप के फीचर्स: 

24 घंटे इस एप्लीकेशन के जरिए आपको लोन मिल जाता है और आप यहां पर मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन के साथ प्रक्रिया को कंप्लीट कर सकते हैं। 

Flexible repayment के ऑफर आपको यह ऐप देता है, साथ ही अपने लोन एप्लीकेशन को यहां पर आप ट्रैक भी कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: LoanTap

8. Loanfront: आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप

Loanfront भी एक पर्सनल लोन एप के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। यहां पर एक सेल्फी, पैन कार्ड और सिर्फ एक गवर्नमेंट एड्रेस प्रूफ के जरिए आपको लोन मिल जाता है। 

इसके लिए आपकी उम्र 23 साल से अधिक होनी चाहिए। आपका क्रेडिट स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए। 

इसके अलावा अगर आपकी सैलरी 15000 रुपए है, तब आप यहां से लोन ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन के जरिए आप ₹200000 तक का लोन 24 महीना के टेन्योर के साथ ले सकते हैं। 

यह एक secure और trusted loan app के रूप में भी आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है। आप बहुत ही आसान स्टेप से यहां पर लोन ले सकते हैं। 

50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Loanfront ऐप के फीचर्स: 

मोबाइल नंबर के जरिए इस एप्लीकेशन में आपको login तथा साइन अप करने को मिल जाता है और आपका लोन यहां पर जल्दी अप्रूव हो जाता है। 

आपको यहां पर customised KYC mode सेलेक्ट करने को मिल जाता है और लोन का प्रोडक्ट आप select कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Loanfront

Also Read-

फोटो सजाने वाला ऐप डाउनलोड करे

> लोगो बनाने वाला कौन सा ऐप है

वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप कौन सा है 

रिचार्ज करने के लिए कौन सा ऐप है

FAQ: आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप से ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न 

आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलता है?

इसके लिए यहां पर बताए गए किसी भी ऐप को आपको डाउनलोड करना होता है और फिर आपको वहां पर अपनी बेसिक इनफार्मेशन fill करनी होती है, अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होती है और फिर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कौन सा ऐप बिना दस्तावेजों के लोन देता है?

देखिए आपको एक बेसिक डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड की आवश्यकता तो पड़ेगी और इसी के साथ आप लोन ले पाएंगे।

आधार कार्ड से कितना लोन मिलता है?

यह डिपेंड करता है कि, आप किस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और अगर एवरेज लोन अमाउंट की बात करें, तो आप 1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ले पाएंगे।

सलाह 

इस आर्टिकल में आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप के बारे में आपको जानकारी दी गई है, जिन एप्लीकेशन के जरिए आप घर बैठे आधार कार्ड का ही इस्तेमाल कर लोन ले पाएंगे। एक बात यहां पर ध्यान देने वाली यह है कि, आप सोच समझकर ही इन ऐप से लोन लें क्योंकि आजकल fraud होने के बहुत अधिक संभावनाएं रहती हैं। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।