Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको कुछ इसी प्रकार Aadhar Card Se Paisa Nikalne Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे।
यह अक्सर देखा जाता है कि, जिनके locations से बैंक या एटीएम दूर होता है, वह अक्सर इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि, हम अपने बैंक अकाउंट किसी कैसे पैसे निकाले।
यह ढेर सारे शॉपकीपर्स के लिए भी मुश्किल भरा रहता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि, सिर्फ आधार कार्ड से ही आप पैसे निकाल सकते हैं, तो आपको हैरान होने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है।
ऐसा इसलिए क्योंकि अब आप आधार कार्ड से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। आपको जरूरत है, तो सिर्फ इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने की।
ये पढ़ें –
> Girlfriend बनाने वाला ऐप डाउनलोड
आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप कौन सा है?
इस आर्टिकल में हम आपको बेहतरीन ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे। इन ऐप के द्वारा आप आसानी से आधार कार्ड के जरिए पैसे निकाल पाने में सफल रहेंगे। चलिए अब आपको ज्यादा इंतजार न कराते हुए लिए चलते हैं ऐसी applications की ओर।
1. Easy Pay: Aadhar Card money transfer app
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए Easy Pay एक बढ़िया ऐप आपको मिल जाता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप सिर्फ 3 मिनट के अंदर बिना किसी documentation के onboard स्टार्ट कर सकते हैं।
यह पैसे कमाने के लिए भी सबसे बढ़िया ऐप आपके लिए रह सकता हैं।
यहां से आप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आधार कार्ड के जरिए जब आप यहां पर ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आप आधार ट्रांजैक्शन को आसानी से track भी कर सकते हैं।
यह आप daily भी कर सकते हैं, weekly भी कर सकते हैं या फिर हर महीने आप कर सकते हैं। यह कस्टमर को 24*7 कस्टमर सर्विस भी देता है, जो आप कॉल, व्हाट्सएप, ईमेल इत्यादि के द्वारा प्राप्त करते हैं।
इस ऐप का इंटरफेस भी बहुत आसान है, जिससे आपको इस एप्लीकेशन के द्वारा पेमेंट करने में किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं करना पड़ता है।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Easy Pay ऐप के फीचर्स:
यहां से आप AePS के द्वारा अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं, साथ ही लोन प्राप्त करने के लिए भी यह एक बढ़िया ऐप है।
यूपीआई पेमेंट यहां से आप कर सकते हैं तथा कस्टमर केयर सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है।
इस एप्लीकेशन के AePS सर्विस का इस्तेमाल कर कमीशन भी प्राप्त कर सकते हैं और यहां पर आप zero balance current account आसानी से ओपन कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Easy Pay
2. PayNearby: आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स
PayNearby भी एक अच्छी एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के द्वारा AePS service आपको इस्तेमाल करने को मिल जाती है और यहां से आधार एटीएम के द्वारा आप पैसा भी कमा सकते हैं।
खास बात इस एप्लीकेशन की यह है कि, आपको working capital की आवश्यकता यहां पर नहीं पड़ती है। आप यहां से आसानी से अपनी बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।
इसका यूजर फ्रेंडली इंटरफेस आपको इस एप्लीकेशन को आसानी से इस्तेमाल करने की सुविधा भी प्रोवाइड करता है। यह आपको transaction की highest level पर security assure करता है।
इसका मतलब आप बेफिक्र होकर यहां पर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको modern payment system मिल जाते हैं, साथ ही 24 * 7 सपोर्ट भी आपको यहां पर प्रोवाइड हो जाता है।
बैंकिंग सर्विसेज आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं तथा ATM services के अलावा यहां से आप पैसा भी भेज सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप सेविंग अकाउंट के अलावा current account भी ओपन कर सकते हैं।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
PayNearby ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको navigation screen देखने को मिलती है, जो आपको किसी भी सर्विस तक पहुंचती में हेल्प करती है।
आसानी से आप यहां पर सर्विसेज find भी कर सकते हैं और digital payment यहां से आपको करने को मिल जाती है।
AePS सर्विस के द्वारा आपको यहां पर अपने बिजनेस को बढ़ाने को भी मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: PayNearby
ये भी पढ़ें –
> सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप
> सबसे अच्छा फोटो खींचने वाला कैमरा
3. EzeePay: आधार कार्ड से पैसे निकालने वाली मशीन
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए EzeePay भी एक अच्छी एप्लीकेशन आपको मिल जाती है। आप यहां पर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन का dashboard भी बहुत सिंपल है।
इसी वजह से आपको इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है।
जब आप यहां पर AePS service के द्वारा ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको highest commission भी मिल जाता है। इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, आपको सिर्फ एक वॉलेट यहां पर क्रिएट करना होता है।
एक वॉलेट पर ही आपको ढेर सारी सर्विसेस प्रोवाइड हो जाती है। किसी प्रकार का monthly charges आपको यहां पर नहीं pay करना होता है।
इस प्रकार से आप Aadhar ATM, micro ATM, Money transfer और रिचार्ज करके इस एप्लीकेशन के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। 1 लाख से अधिक किसको डाउनलोड प्राप्त है, तो प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
EzeePay ऐप के फीचर्स:
Digital payment करने के लिए यह एप्लीकेशन आपको इस्तेमाल करने को मिल जाती है, जहां पर आप आधार के द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं।
बैंकिंग सर्विसेज के लिए भी यह ऐप है तथा फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए भी यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
यहां से आप recharge भी कर पाते हैं और रिचार्ज करके भी आपको कमीशन मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: EzeePay
4. Fino Mitra: आधार पेमेंट बैंक
Fino Mitra बहुत कमाल की एप्लीकेशन आपके लिए हो सकती है। यहां पर Fino Bank के मर्चेंट आसानी से on-board सेविंग अकाउंट तथा करंट अकाउंट कस्टमर के लिए खोल सकते हैं।
ऐसा कर AePS service के द्वारा आप पैसा कमा सकते हैं तथा CASA कस्टमर को इस एप्लीकेशन के द्वारा मर्चेंट डेबिट कार्ड भी issue कर सकते हैं तथा मर्चेंट कस्टमर से यहां पर पैसा ले सकते हैं।
इसके बाद फिर उसे कहीं भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा mastercard, Visa card, debit card इत्यादि के द्वारा किसी भी बैंक खाता कर ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
किसी भी aadhar linked अकाउंट से भी biometric authentication के द्वारा मर्चेंट पैसा transfer कर सकते हैं।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Fino Mitra ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको बहुत आसान तरीके से लॉगिन करने को मिल जाता है और फिर आप यहां पर कस्टमर को सर्च कर लेटेस्ट स्कीम के बारे में उनको बता सकते हैं।
कस्टमर के लिए यहां पर merchants saving account के अलावा करंट अकाउंट भी ओपन कर कते हैं।
मोबाइल रिचार्ज करने के अलावा डीटीएच रिचार्ज और datacard रिचार्ज के लिए भी यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
मर्चेंट इस एप्लीकेशन के द्वारा कस्टमर का यूटिलिटी बिल भी भर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Fino Mitra
5. CSC Digipay: आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स
आधार कार्ड के द्वारा CSC Digipay एप्लीकेशन के द्वारा भी cash withdrawal किया जा सकता है। यह Aadhar Enabled Payment System यानी AePS का इस्तेमाल करता है।
इससे फिर online banking services avail की जा सकती है। इस एप्लीकेशन का इंटरफेस बहुत user-friendly है और आसान ऐप यह आपके लिए मिल जाता है।
यहां से पैसा निकालने के अलावा आप cash deposit भी कर सकते हैं, बैलेंस चेक करने के लिए भी सब का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा मिनी स्टेटमेंट आप यहां से निकाल सकेंगे।
इसके अलावा आपके लिए खास बात यह यहां पर यह देखने को मिलती है कि, यहां से आप DigiPay पासबुक तैयार कर सकते हैं और domestic money transfer करने के लिए भी इस एप्लीकेशन का आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
CSC Digipay ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको कुछ ही सेकंड में sign-in करने को मिल जाता है, उसके बाद आप आसानी से इसकी सर्विसेज को इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको यहां पर एक wallet दिया जाता है, जिस पर आप रिचार्ज कर सकते हैं।
पैसा विड्रोल यहां से आसानी से किया जा सकता है और पैसा ट्रांसफर भी यहां से आप कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: CSC Digipay
6. BHIM Aadhar: आधार कार्ड से पैसा चेक करने वाला ऐप्स
अगर आपका खाता SBI में है, तब BHIM Aadhar एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यहां पर मर्चेंट के रूप में रजिस्टर करना होता है। आधार कार्ड के जरिए इस एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से withdrawal किया जा सकता है।
जब आप यहां पर merchant के रूप में खुद को रजिस्टर करते हैं, तो आपको फिर fingerprint scanner यहां पर कनेक्ट करना रहता है, फिर आपको अपने आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से लिंक अकाउंट को यहां पर वेरीफाई करना होता है।
ऐसा आप पूरा करते है, तो आप payment receive कर पाएंगे। अब सिर्फ आपको यहां पर mpin सेट करनी होती है और फिर आप आसानी से कस्टमर को अपने इस खाते में पैसा ट्रांसफर करने को बोल सकते हैं।
अब जब यहां पर आप किसी कस्टमर के द्वारा पैसा विड्रोल करेंगे, तो आपको उसके लिए कस्टमर का आधार नंबर तथा बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा।
इतना करने के बाद फिर transaction amount enter कर कस्टमर का फिंगरप्रिंट आपको लेना है और जैसे ही यह सक्सेसफुल होता है, तो अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
BHIM Aadhar ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको यहां पर merchant type सेलेक्ट करने को मिल जाता है, यानी आप corporate merchant या retail merchant यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं।
किसी भी कस्टमर का सिर्फ आधार कार्ड नंबर, फिंगरप्रिंट इत्यादि के द्वारा आप यहां पर पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे।
कुछ ही सेकंड्स में आप यहां पर ट्रांसफर किया गया पैसा अपने खाते में पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: BHIM Aadhar
7. BharatATM: आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप्स
BharatATM एप्लीकेशन भी आपको AePS सर्विस के द्वारा पैसा विड्रोल करने को देता है, साथ ही बहुत आसान तरीकों से यहां पर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
फिर आप यहां पर instant settlement प्राप्त करते हैं। किसी भी ट्रांजैक्शन पर highest amount में आपको यहां पर कमीशन मिल जाता है।
आप यहां पर अपने बिजनेस के लिए low amount में भी interest loan प्राप्त करते हैं। यह आपको additional insurance भी प्रोवाइड करता है तथा आप यहां से Cross selling के द्वारा अपने प्रॉफिट को मैक्सिमाइज भी कर सकते हैं।
24 * 7 आपको यहां पर कस्टमर सर्विस भी मिल जायेगा। इस प्रकार से यह AePS सर्विस मर्चेंट के लिए हेल्पफुल होगी। 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग की गई है।
BharatATM ऐप के फीचर्स:
यह नंबर वन AePS ऐप है जहां से आसानी से रियल टाइम के साथ आप transcation कर सकते हैं।
आप यहां पर ढेर सारी बैंकिंग सर्विसेज के अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज भी avail कर सकते हैं। बिल पेमेंट करने के अलावा मोबाइल रिचार्ज और डीटीएच रिचार्ज भी इस एप्लीकेशन के द्वारा की जा सकती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: BharatATM
Also Read –
> दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड
> Instagram ki story download karne wala app free
> इंग्लिश सीखने के लिए फ्री ऐप कौन सा है
> Best MB देखने वाला Apps Download करें
FAQ: आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर सभी एप्लीकेशंस ऐसी एप्लीकेशन है, जहां पर आधार कार्ड के जरिए आप पैसा निकाल सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है और यह मर्चेंट के लिए ही बनाई गई है, जहां पर मरचेंट कस्टमर का आधार नंबर, bank account, फिंगरप्रिंट इत्यादि लेंगे और फिर वह अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर पाएगा।
जी हां, आधार कार्ड से आसानी से आप पैसे निकाल सकते हैं और इसके लिए आपको सिर्फ किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता रहेगी।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशंस के द्वारा आप एक मर्चेंट के रूप में कस्टमर द्वारा पैसा ट्रांसफर करवा सकते हैं और अपने खाते में वह पैसा आप ट्रांसफर कर सकेंगे।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।