Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta
भारत का सबसे फेमस ऐप कौन सा है? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Bharat Ka Sabse Famous App Kaun Sa Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो यह पता करना चाह रहे होंगे कि, ऐसे कौन से ऐप है, जो भारत में सबसे फेमस ऐप है। ऐसे में हमने कुछ एप्लीकेशंस की लिस्ट यहां पर बनाई है, जिनको भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है और यह फेमस एप्स की लिस्ट में आते हैं, यही आज आपके साथ share किया जाएगा।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> फर्स्ट ऑर्डर पर छूट देने वाला शॉपिंग एप
> भारत में किस चैटिंग ऐप का उपयोग किया जाता है
सबसे बेस्ट भारतीय ऐप कौन कौन से है?
यहां पर हम ऐसे एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी देंगे, जो अलग-अलग कैटिगरीज के एप्लीकेशन होंगे और अलग-अलग पर्पस के लिए आप उन फेमस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Snapchat
जब कभी भी भारत का सबसे फेमस ऐप की बात होती है, तो Snapchat का नाम वहां पर जरुर लिया जाता है। यह आपके लिए बहुत काम की एप्लीकेशन है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने स्पेशल मोमेंट्स को अपने दोस्तों, परिवार इत्यादि के साथ शेयर कर सकते हैं और एक दूसरे के साथ connected रहने के लिए यह एक अच्छा एप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन के कैमरे का आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर अपनी आपको lenses, filters, emojis के साथ एक्सप्रेस करने के अलावा अपने photo को cool stickers के साथ फोटो को decorate कर सकते हैं।
वीडियो इफैक्ट्स और स्पेशल इमेज इफेक्ट्स का भी आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिलता है। चैटिंग करने के लिए और अपने दोस्तों की स्टोरी देखने के लिए, अपनी लोकेशन शेयर करने के लिए अनलिमिटेड फोटोस और वीडियो को सेव करने के लिए इत्यादि के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 100 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाली एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Snapchat ऐप के फीचर्स:
ढेर सारे lenses यह ऐप आपको camera के द्वारा इस्तेमाल करने को देता है और खुद के बिटमोजी आप यहां पर क्रिएट कर सकते हैं।
दोस्तों और फैमिली के साथ चैटिंग करने के लिए और अपने मूवमेंट्स को story में कैप्चर करने के लिए भी यह एक बढ़िया ऐप है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Snapchat
2. FaceApp
देखिए अगर आप अपना future face और past face देखना चाहते हैं, तब FaceApp ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं एक फोटो एडिटर के रूप में इसका इस्तेमाल आपको करने को मिलता है, जहां पर अपनी सेल्फी को फिल्टर के साथ आप परफेक्ट कर सकते हैं।
अपनी फोटो में beard इत्यादि आप ऐड कर सकते हैं। अपने हेयर कलर, हेयर स्टाइल इत्यादि को चेंज करने के अलावा बालों में volume आपको ऐड करने को मिल जाएगा।
Creative light effects आपको यहां पर use करने को मिल जाते हैं और facial features को enlarge तथा मिनिमाइज करने के लिए भी यह app आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।
यहां पर आप किसी भी फोटो में टेंपरेचर, सिचुएशन कंट्रोल कर सकते हैं और gender swap करने के लिए यह एक अच्छा ऐप है, साथ ही वह weight filter का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप की बात करें, तो 50 करोड़ से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं और 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
FaceApp ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी फोटोस को आप परफेक्ट फोटो के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं, जहां पर अपना old face and past face आप देख पाते हैं।
कलर इफेक्ट्स का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और हेयर स्टाइल को चेंज करने के अलावा अलग-अलग प्रकार के फिल्टर आपको इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।
फोटो का बैकग्राउंड भी यहां पर आप चेंज कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: FaceApp
ये भी पढ़ें –
> आडियो विडियो डाउनलोड करे App
> फोन पर रिंगटोन लगाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें
3. Spotify
गाड़ी सुनने के अगर आप शौकीन है, तब Spotify वाला भारत का सबसे फेमस ऐप आपके लिए बना है, जहां पर 80 मिलियन से अधिक सॉन्ग आप सुन सकते हैं और पॉडकास्ट भी आपको यहां पर सुनने को मिल जाएगा।
Trending music के अलावा original podcast को आपको यहां पर डिस्कवर करने को मिल जाएगा, साथ ही सॉन्ग, आर्टिस्ट इत्यादि के हिसाब से आपको यहां पर सॉन्ग को सर्च करने को मिल जाएगा।
म्यूजिक और पॉडकास्ट की एक बहुत बढ़िया क्वालिटी आपको यहां पर सुनने को मिल जाती है और अपनी खुद की playlist आपको यहां पर क्रिएट करने को मिल जाती है, जिससे कि आप अपने mood को सूट कर सके।
Daily music mixes भी आपको यहां पर सुनने को मिल जाता है। अलग-अलग geners, country, decade इत्यादि के टॉप सॉन्ग को आप यहां पर एक्सप्लोर कर सकते हैं।
फेवरेट पॉडकास्ट को सब्सक्राइब भी आपको यहां पर करने को मिल जाएगा। इसके अलावा इस एप्लीकेशन का जब आप प्रीमियम वर्जन लेते हैं, तो फिर आप म्यूजिक को ऑफलाइन भी प्ले कर पाते हैं, साथ ही मोबाइल, टैबलेट, डेस्कटॉप इत्यादि पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
100 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 2.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Spotify ऐप के फीचर्स:
म्यूजिक और पॉडकास्ट इस एप्लीकेशन पर आप सुन सकते हैं और handpicked playlists आपको यहां पर देखने को मिल जाती है।
अपने दोस्तों के साथ प्लेलिस्ट के through आपको यहां पर कनेक्ट होने को मिल जाता है और अपने mood को म्यूजिक के साथ आप यहां पर मैच कर सकते हैं।
फेवरेट पॉडकास्ट, songs को आपको यहां पर कलेक्ट करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Spotify
4. VN
आप अगर वीडियो एडिटर एप खोज रहे हैं, तब VN एक फेमस अप के रूप में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो एक क्विक video editor के अलावा एक प्रो एडिटर एप के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
यहां पर आप आसानी से किसी भी वीडियो में क्वालिटी track timeline ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा कभी भी ड्राफ्ट को यहां पर सेव करने को आपको मिल जाएगा।
आपको यहां पर वीडियो को एडिट करने के लिए music beats सेट करने को मिल जाती है, साथ ही trending effects और colour grading filter आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।
Keyframe animation भी आप यहां पर ऐड कर सकते हैं। अलग-अलग प्रकार के टेंपलेट्स का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। इसके लिए आपको टेक्स्ट एडिटिंग भी यहां पर करने को मिल जाएगी।
इस ऐप को 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
VN ऐप के फीचर्स:
यह एक quick मोबाइल वीडियो एडिटर के रूप पर आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर टेक्स्ट, टेंप्लेट और स्टीकर add कर सकते हैं।
एडवांस्ड एडिटर यह ऐप है, जहां पर आप speed curve भी वीडियो में ऐड कर सकते हैं।
Easy-to-use music Beats भी यहां पर आसानी से एडिट की जा सकती है और key frame animation की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: VN
5. Inshot
यह भी एक वीडियो एडिटर एप है और आप अगर वीडियो एडिट करते हैं, तो Inshot एप्लीकेशन का नाम आपने जरूर सुना होगा। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप वीडियो cut कर सकते हैं।
वीडियो यहां पर merge भी की जा सकती है। इसके अतिरिक्त वीडियो की स्पीड यहां पर एडिट की जा सकती है, साथ ही आपको यहां पर किसी भी length में वीडियो को सेव करने को मिल जाएगा।
अलग-अलग ratios में आप यहां पर वीडियो को क्रॉप कर सकते हैं। इसके अलावा watermark तथा अनवांटेड पार्ट को भी आप यहां पर हटा सकते हैं।
वीडियो को rotate और फ्लिप करने के लिए भी यह एक कारगर ऐप है, जहां पर वीडियो में आप म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं तथा वीडियो फिल्टर, AI effects भी आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।
बैकग्राउंड आपको यहां पर चेंज करने को मिल जाएगा तथा टेस्ट और स्टीकर भी आप अपनी वीडियो में यहां पर लगा सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 50 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन के द्वारा आप आसानी से वीडियो को शेयर कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Inshot ऐप के फीचर्स:
एक प्रो वीडियो एडिटर के रूप में इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर आप super transition क्रिएट कर सकते हैं।
स्टिकर और टेक्स्ट के लिए key frames की सुविधा यह ऐप आपको देता है और इसमें आप म्यूजिक इफेक्ट्स, voiceover इत्यादि ऐड कर सकते हैं।
AI effects का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं तथा वीडियो में ऑटो कैप्शन भी आप यहां पर जनरेट कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Inshot
6. Cashify
Cashify भी फेमस ऐप्स में से एक भारत का सबसे फेमस ऐप है, जो app आपके लिए फोन बेचने और फोन खरीदने के रूप में काम आ सकता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने फोन को बेच सकते हैं।
इसका मतलब अगर आप अपने पुराने मोबाइल फोन को बेचना चाह रहे हैं, तो यहां पर आपको बेस्ट प्राइस इसके लिए मिल जाता है। इसके अलावा 190 से अधिक service centre की डिटेल भी आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं।
आपका data यहां पर 100% सेफ रहता है। यहां पर आप टॉप क्वालिटी मोबाइल फोन भी affordable prices में खरीद सकते हैं, साथ ही अपने दोस्तों को इस ऐप के referral code को शेयर कर आप यहां पर पैसा भी कमा सकते हैं।
आप यहां पर Apple, Samsung, Vivo जैसे टॉप ब्रांड से exciting partner offers प्राप्त करते हैं। इस एप्लीकेशन को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Cashify ऐप के फीचर्स:
यह भारत का सबसे ट्रस्टेड ऐप है, जहां पर पुराने फोन को बेचा और खरीदा जाता है।
60 लाख से अधिक इस ऐप के कस्टमर है और वह यहां पर अपने पुराने फोन को बेस्ट प्राइस में बेचते हैं।
टॉप क्वालिटी के मोबाइल फोन आपको यहां पर खरीदने को मिल जाते हैं और टॉप मोबाइल ब्रांड के लिए आप यहां पर हर महीने crazy deals भी प्राप्त करते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Cashify
7. Truecaller
Truecaller ऐप का नाम आप वैसे बहुत लोगों ने सुना भी होगा, तो बहुत लोगों ने इसका इस्तेमाल भी किया होगा। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप जब आपको कॉल आती है, तो आप देख सकते हैं कि, आपको कौन-कौन कर रहा है।
Video caller ID आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है, साथ में कॉल हिस्ट्री, कॉल लॉग, कांटेक्ट मैसेज, ब्लॉक लिस्ट, सेटिंग भी आपको यहां पर रिस्टोर करने को मिल जाते हैं।
कॉल तथा एसएमएस जो भी अनवांटेड है, उनको आप ब्लॉक कर सकते हैं और blocking countries, unknown sms को यहां पर ऑटोमेटेकली आईडेंटिफाई आप कर पाते हैं।
Spam को भी यहां पर आप ब्लॉक कर सकते हैं, साथ में किसी प्रकार के ads आपको यहां पर नहीं देखने को मिलते हैं और आप यहां पर यह देख सकते हैं कि, आपकी प्रोफाइल किसने देखी है और आपको advenced blocking और फिल्टर के ऑप्शन यहां पर देखने को मिल जाते हैं।
इसके अलावा 100 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा आपके प्रोफाइल को प्राइवेटली देखने को मिल जाएगा, जब आप इस एप्लीकेशन का प्रीमियम लेते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Truecaller ऐप के फीचर्स:
ट्रूकॉलर के इस्तेमाल से आप किसी भी इनकमिंग कॉल को आईडेंटिफाई कर सकते हैं और scammers और spammers को यहां से आप ब्लॉक कर सकते हैं।
पर्सनल असिस्टेंट के रूप में इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा, जहां पर वेरीफाइड बिजनेस को आप पहचान सकते हैं।
किसी भी person के साथ चैटिंग करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा और नंबर को यहां पर आप search भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Truecaller
8. Starmaker
अगर आप गाना गाने के शौकीन है, तब Starmaker बहुत फेमस ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपको karoke songs गाने को मिल जाता है।
अपने फेवरेट सॉन्ग को आप यहां पर pick कर सकते हैं और millions of local और तथा इंटरनेशनल सॉन्ग के latest hits को आप यहां पर karoke रिकॉर्डिंग के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं।
अलग-अलग इफेक्ट जैसे डिस्टेंस, warm, पार्टी इत्यादि आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। सेल्फी म्यूजिक वीडियो आपके यहां पर विंटेज, सनसेट, स्प्रिंग इत्यादि के द्वारा एडिट करने को मिल जाएगी।
अपने साउंड को आप यहां पर pitch perfect के साथ प्रो सिंगर के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं और आपको गेम रूम की सुविधा भी यहां पर दे दी जाती है, जहां पर आप गेम खेल सकते हैं।
इसके साथ ही 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने म्यूजिक परफॉर्मेंस को शेयर भी कर सकते हैं। बताते चलें कि, प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Starmaker ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको स्पेशल इफेक्ट का इस्तेमाल करने को मिलता है, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी आवाज को और भी बेहतर कर पाते है।
ढेर सारे सॉन्ग की सुविधा आपको यह ऐप देता है, जहां पर अपनी favourite song को आप गा सकते हैं।
अपने फ्रेंड आदि के साथ duet song भी आप यहां पर गा सकते हैं तथा आप ऑनलाइन गेम खेलने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Starmaker
9. Forest
देखिए अगर आप अपने कंसंट्रेशन को बढ़ाना चाहते हैं, तब Forest वाले भारत का सबसे फेमस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर अपने phone addiction को आप ब्रेक कर सकते है, डिस्ट्रक्शन को आप दूर कर सकते हैं, प्रोडक्टिविटी को आसानी से आपको यहां पर बढ़ाने को मिल जाएगा।
आपको यहां पर अपने efforts को रिप्रेजेंट करने के लिए हर दिन एक पेड़ ग्रो करने को मिल जाता है और आपको यहां पर focussed रहने के लिए rewards भी कमाने को मिल जाते हैं।
अपने डेली, वीकली, मंथली प्रोग्रेस आपको यहां पर देखने को मिल जाएगी। अपने खुद के फोकस हैबिट्स को आपको यहां पर सीखने को मिल जाएगा।
डेली रूटीन पर कंसंट्रेट आप यहां से कर सकते हैं और प्रोडक्टिव हैबिट क्रिएट करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Forest ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप खुद को फोकस्ड रख सकते हैं और खुद को आप प्रोडक्टिव बना सकते हैं।
जब आप यहां पर अपने फोन को ऑफ रखते हैं, तो यहां पर जो भी आप पेड़ उड़ाते हैं, वह grow होता है।
एक glance पर आप यहां पर अपनी प्रोग्रेस को देख पाते हैं और डिटेल रिपोर्ट के साथ insights भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Forest
10. Zoom
लॉकडाउन में जिस एप्लीकेशन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया था, Zoom यही एप्लीकेशन है और तब से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल इतना ज्यादा किया जाने लगा है कि, यह भी एक भारत का सबसे फेमस ऐप के रूप में इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
यहां पर internal contacts के अलावा external contacts के साथ चैट करते को मिल जाएगा और कॉल को एक्सेप्ट करने के अलावा टेक्स्ट मैसेज को आपको यहां पर सेंड करने को मिल जाएगा।
वीडियो मीटिंग आप यहां पर शेड्यूल कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अनेकों लोगों के साथ एक साथ वीडियो कॉल करने में सफल रहते हैं।
इस प्रकार से टीम चैट फोन कॉल, वीडियो कॉल आदि करने के लिए यह ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 100 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Zoom ऐप के फीचर्स:
फोन कॉल, चैट और वीडियो कॉल के लिए एक all-in-one के रूप में यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
आप यहां पर बहुत शानदार वीडियो क्वालिटी और ऑडियो क्वालिटी को इंजॉय कर पाते हैं तथा instant messaging के द्वारा आप यहां पर कनेक्ट रह सकते हैं।
बिजनेस नंबर के द्वारा कॉल करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Zoom
Also Read-
> फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप डाउनलोड करें
> पीएफ देखने के लिए कौन सा ऐप है
> इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप 2024
FAQ: भारत का सबसे फेमस ऐप कौन सा है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
देखिए यहां पर जितने भी एप्लीकेशंस के बारे में हमने आपको जानकारी दी गई है, यह सभी फेमस एप्लीकेशंस की लिस्ट में ही आती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों ने एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया है और अच्छे रिव्यू तथा अच्छी रेटिंग दी है।
अलग-अलग purpose से इन एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। कहीं पर आप वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, कहीं पर आप खुद को focussed रख सकते हैं, कहीं पर आप गाने सुन सकते हैं, तो कहीं पर आप चैटिंग कर सकते हैं।
जी हां, यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं, क्योंकि आप इन एप्लीकेशन के द्वारा कुछ नया सीख पाते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको भारत का सबसे फेमस ऐप कौन सा है के बारे में जानकारी दी है, जिसमें सबसे बेस्ट एप्लीकेशंस के बारे में आपको बताया गया।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।