भारत में नंबर 1 यूपीआई ऐप कौन सा है? भरोसेमंद ऐप है ये सब

नंबर 1 यूपीआई ऐप 2024

4/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

क्या पता करना चाहते हैं कि भारत में नंबर 1 यूपीआई ऐप कौन सा है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Bharat Me No 1 UPI App Kaun Sa Hai के बारे में यहां पर जानने को मिलेगा।

आप अगर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। ऐसे में आपको यह जरूर जानना चाहिए कि,ऐसे कौन से यूपीआई एप है, जो भारत में नंबर वन है, यानि ऐसे ऐप जो भारत में लगभग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। 

पेमेंट के लिए तो फिर नंबर पर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना ही बेहतर रहता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको नंबर वन यूपीआई एप्स के बारे में बताएंगे। इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> कौन से पेमेंट एप के अधिक यूजर है

> भारत का सबसे फेमस ऐप कौन सा है

भारत में नंबर वन यूपीआई ऐप्स 2024?

भारत में नंबर 1 यूपीआई ऐप कौन सा है

यहां पर हम टॉप 6 बेस्ट यूपीआई एप्स के बारे में आपको जानकारी देंगे, जो आपके लिए बहुत कारगर एप्लीकेशन से साबित रहेंगे, साथ ही इनके रिव्यूज और रेटिंग्स भी बहुत अच्छी है। इस वजह से यह नंबर वन की लिस्ट में शामिल है। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Axis mobile

यूपीआई पेमेंट के मामले में Axis mobile भारत में नंबर 1ऐप है, जहां पर आप आसानी से यूपीआई के द्वारा पेमेंट कर पाते हैं। यहां पर आप यूपीआई की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी चेक कर पाते हैं। 

जो भी आपका वहां पर saving account linked है, उस अकाउंट की summary आप प्राप्त करते हैं और card statement प्राप्त करने के अलावा आप यहां पर यूटिलिटी बिल भी भर सकते हैं। 

इसके अलावा यह एक secure app भी है। यह आपको आपके डिजिटल सेविंग अकाउंट के लिए ढेर सारे ऑफर्स भी प्रोवाइड करता है और अगर आप इन्वेस्टिंग करते हैं, तब भी यह ऐप आपके लिए फायदेमंद ऐप हो सकता है।

पर्सनल लोन भी यहां पर कुछ ही simple steps के साथ लिया जा सकता है। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Axis mobile ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने सभी बैंक अकाउंट को एक view के साथ देख पाते हैं और secure and instant money transfer किया जा सकता है। 

Attractive इंटरेस्ट रेट पर FD भी यहां पर बुक की जा सकती है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Axis mobile

2. Money transfer 

यह भी एक अच्छा ऐप है, जहां पर एसबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि के BHIM UPI आप यहां पर ऐड कर सकते हैं।

यहां से फिर किसी भी बैंक अकाउंट को आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई के द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करने को भी मिल जाती है।

किसी भी बैंक को यहां पर यूपीआई पिन इंटर कर पैसा भेजा जा सकता है। यूपीआई पिन का इस्तेमाल आप रिचार्ज तथा अन्य यूटिलिटी बिल भरने के लिए भी कर सकते हैं।

अपने आसपास के stores पर पेमेंट भी आप यहां से कर सकते हैं। यूपीआई के द्वारा आप यहां पर अपना बैंक अकाउंट भी चेक कर पाते हैं। यहां से आप एयरटेल रिचार्ज, जिओ रिचार्ज, वोडाफोन रिचार्ज और आइडिया रिचार्ज कर पाते हैं और यहां से बैंक की बैलेंस भी आप चेक कर पाएंगे। 

इस ऐप को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Money transfer ऐप के फीचर्स: 

बहुत ही आसान तरीके से आप यहां से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और UPI के द्वारा आप यहां पर रिचार्ज भी कर पाते हैं। 

यहां पर किसी भी स्टोर पर आप पेमेंट कर पाते हैं और एक ही क्लिक के साथ आप यहां पर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। 

किसी भी बैंक अकाउंट को आपको यहां पर पैसा ट्रांसफर करने को मिल जाएगा।

प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करने के अलावा postpaid bill भी आप यहां पर भर सकते हैं। 

अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को यहां पर आप यूपीआई पिन इंटर कर देख पाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Money transfer

ये भी पढ़ें –

BEST BP चेक करने वाला Apps

बर्थडे वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

3. Google Pay For Business

यह एक ऐसा भारत में नंबर 1 एप है, जो खुद के बिजनेस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। Google Pay For Business एप्लीकेशन के द्वारा अनेकों कस्टमर की पेमेंट आप accept कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने फेवरेट लैंग्वेज में आप कर पाते हैं और यहां पर आप आसानी से अपनी UPI I’d तैयार कर सकते हैं, साथ ही यह आपको पेमेंट करने का एक तरीका नहीं, बल्कि ढेर सारे तरीके देता है। 

यहां पर आप फोन नंबर से भी पेमेंट कर सकते हैं, QR code से भी कर सकते हैं या फिर tez mode से भी आप पेमेंट accept कर पाते हैं और किसी प्रकार की एडिशनल फीस आपसे यहां पर नहीं ली जाती है। 

इसके अलावा यहां पर आप rewards भी प्राप्त करते हैं, जो आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है और अपने बिजनेस को भी आप यहां पर ट्रैक कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन के डाउनलोड्स की बात करें, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Google Pay For Business ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप अपने किसी भी कस्टमर की पेमेंट को आसानी से एक्सेप्ट कर सकते हैं और कस्टमर के साथ QR code भी आप यहां पर शेयर कर पाते हैं। 

जब कोई कस्टमर आपको पेमेंट करता है, तो आप instant notification वहां पर प्राप्त करते हैं और timely payment को सेटलमेंट आप यहां पर कर पाते हैं। 

आपको कैशबैक भी यहां पर मिल जाता है और 24 * 7 सपोर्ट भी यह ऐप आपको देता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Google Pay For Business

4. Jupiter

Jupiter भी भारत में सबसे ज्यादा यूपीआई इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है, जहां पर आप आसानी से यूपीआई पेमेंट कर पाते है। अपने digital bank account को यहां पर आप ओपन कर पाते हैं। 

24 * 7 चैट सपोर्ट यहां पर आपको मिल जाता है। इसे आप यूपीआई पेमेंट एप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर spend categories के साथ आप अपने खर्चों को चेक कर सकते हैं।

किसी प्रकार की hidden cost आपसे यहां पर नहीं ली जाती है। पर्सनल लोन लेने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और बिल भी आप यहां पर भर पाते हैं। 

अपने सभी लोन को आप यहां पर ट्रैक कर सकते हैं और अपने सभी बैंक अकाउंट को भी आपको यहां पर ट्रैक करने को मिल जाता है। 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप 20 से अधिक बिल पेमेंट ऑनलाइन कर पाएंगे। इसका मतलब यूपीआई पेमेंट करने के लिए लोन लेने के लिए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए, डेबिट कार्ड के लिए इत्यादि के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप को 50 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Jupiter ऐप के फीचर्स: 

अपने सभी बैंक अकाउंट को एक ही प्लेस पर इस एप्लीकेशन के द्वारा आप मैनेज कर पाते हैं। 

यूपीआई के द्वारा इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप पेमेंट भी कर पाते हैं, साथ ही  डेबिट कार्ड से भी आप पेमेंट कर सकते हैं। 

Instant cash loan के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आपको करने की मिल जाएगा और अपने खर्चो को भी आप यहां पर ट्रैक कर पाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Jupiter

5. iMobile pay

iMobile pay भी एक अच्छा भारत में नंबर 1 यूपीआई एप है, जिसका नाम आप में से बहुत लोगों ने सुना होगा। इसका इस्तेमाल आप अनेकों मायनों के लिए कर सकते हैं, जहां पर instant personal loan, Home loan, car loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

ऑनलाइन डिजिटल सेविंग अकाउंट आप यहां पर खोल सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के लिए आपको यहां पर अप्लाई करने को मिल जाएगा। अगर आप ट्रेडिंग करते हैं, तो उसके लिए demat account आप यहां पर ओपन कर सकते हैं। 

यूपीआई पेमेंट के लिए QR code को स्कैन करके आपको यहां पर पेमेंट करने को मिल जाएगा और अपने यूटिलिटी बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल इत्यादि के लिए भी बिल पेमेंट आप यहां पर कर सकते हैं। 

अपने मोबाइल को रिचार्ज आप यहां पर कर पाते हैं, DTH services और fasTag को भी आप यहां से रिचार्ज कर सकते हैं। 

यहां पर जब आप किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन करते हैं, तो उसके लिए रीवार्ड्स भी आप प्राप्त कर लेते हैं और यहां से आप होटल बुकिंग, ट्रेन बुकिंग और फ्लाइट बुकिंग भी कर सकते हैं। 

इस ऐप को 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

iMobile pay ऐप के फीचर्स: 

अपने सभी banking needs को आप इस एप्लीकेशन पर प्राप्त करते हैं, जहां पर आप instant और secure तरीके से पेमेंट कर पाते हैं। 

अपने पैसे को आप यहां पर किसी भी टाइम और किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं। 

क्रेडिट कार्ड को ट्रैक करने के अलावा अपने क्रेडिट कार्ड को आप यहां पर manage भी कर सकते हैं। 

इन्वेस्ट करने के लिए भी यह एक अच्छा ऐप है और यहां पर आप अपने सभी बिल को भी पे कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: iMobile pay

6. Airtel Thanks

Airtel Thanks एक ऐसा ऐप है, जिस एप्लीकेशन के द्वारा आप आसानी से और बहुत ही सिक्योर तरीके से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यह ऐप आपको रिचार्ज करने का भी ऑप्शन देता है। 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से जब आप किसी को यूपीआई के द्वारा पेमेंट करते हैं, तो आपको कुछ ना कुछ कैशबैक मिल जाता है। इस एप्लीकेशन में आपको अपना एक वॉलेट क्रिएट करने को मिलता है, जिस वॉलेट पर आप पैसे ऐड कर सकते हैं।

यह करने के बाद फिर आप अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज कर पाते हैं, एलपीजी सिलेंडर का बिल आप भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको अनेकों यूटिलिटी बिल यहां से भरने को मिल जाएगा। 

अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को आप यहां पर चेक कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप एक mpin सेट कर पाते हैं, जिस pin का इस्तेमाल आप वॉलेट से पेमेंट करने के लिए करते हैं। 

इसके अतिरिक्त इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने data usage को चेक कर पाते हैं और financial services का भी आप यहां पर फायदा उठा सकते हैं। 

इस ऐप को 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Airtel Thanks ऐप के फीचर्स: 

अपने डाटा बैलेंस को ट्रैक करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप डाटा की वैलिडिटी भी चेक कर पाते हैं।

मोबाइल फोन भी यहां से रिचार्ज किया जा सकता है और अनेकों बिल यहां से आप भर सकते हैं। 

Unwanted calls को आप यहां पर ब्लॉक कर सकते हैं और secure UPI payment आपको यहां पर करने को मिल जाती है। 

अपने यूपीआई पिन के द्वारा अपने बैंक बैलेंस को भी आप ही जान सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Airtel Thanks

Also Read-

> खेत नापने वाला App

> Driving Licence चेक करने वाला Apps Download करें

> लॉक लगाने वाला कौन सा ऐप है

> फेसबुक वीडियो डाउनलोड ऑनलाइन ऐप

FAQ: भारत में नंबर 1 यूपीआई ऐप कौन सा है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

भारत में नंबर 1 यूपीआई एप कौन से हैं?

यहां पर जितने भी यूपीआई एप्स के बारे में आपको बताया गया है, सभी एप्लीकेशंस भारत में नंबर 1 एप्लीकेशन है, जहां से यूपीआई पेमेंट आप कर पाते हैं।

क्या यह सभी ऐप्स अच्छे एप्लीकेशंस है?

जी हां, बेशक सभी एप्लीकेशंस यहां पर बेस्ट एप्लीकेशंस और किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए इन एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन एप्लीकेशन से हमें क्या फायदा हो सकता है?

यहां से आप ऑनलाइन पेमेंट कर पाते हैं, अपने यूटिलिटी बिल आप करवाते हैं, साथ ही आपको यहां पर बैंक बैलेंस चेक करने के अलावा कैशबैक भी मिल जाता है।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको भारत में नंबर 1 यूपीआई ऐप कौन सा है के बारे में जानकारी दी है, जहां पर हमने बेस्ट यूपीआई एप्स के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।