बाइक वाला गेम? बाइक राइडर्स के लिए बेस्ट new गेम्स है ये

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 2 July 2024 by Abhishek Gupta

 क्या आप बाइक वाला गेम ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Bike Wala Game के बारे में ही जानने को मिलेगा।

अक्सर गेम लवर को बाइक वाला गेम ज्यादा ही पसंद रहता है और जब मैंने गेम खेलना शुरू किया, तो मुझे भी बाइक वाले गेम अच्छे लगते थे। ऐसे में मैंने ढेर सारी बाइक वाले गेम को डाउनलोड किया और उन्हें इस्तेमाल किया। 

ऐसा करने पर मुझे जरूर इस बात का एहसास हुआ कि, कौन से ऐप्स बेस्ट है और किन एप्लीकेशन का इस्तेमाल मुझे करना चाहिए। 

ऐसे में इस आर्टिकल में हमने सोचा क्यों ना कुछ ऐसे ही बेस्ट बाइक वाला गेम ऐप्स के बारे में आपको जानकारी दी जाए। 

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> खाना बनाने वाला गेम डाउनलोड करना है

> Train Wala Game

बाइक वाला गेम डाउनलोड?

बाइक वाला गेम

दोस्तों इस एप्लीकेशन में हम आपको सबसे बेस्ट बाइक गेम्स के बारे में जानकारी देंगे। क्योंकि HindiSight.com इसी के लिए जानी जाती है, जहां पर आपको बेस्ट जानकारी प्राप्त होती है और इस बार भी हमारी ऐसी ही कोशिश यहां पर रहेगी। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Bike race: रियल बाइक रेसिंग

Multiplayer की सुविधा आपको इस बाइक वाला गेम में मिल जाती है

Bike race आपको एक addictive Racing gameplay के रूप में मिल जाता है, जहां पर ढेर सारे crazy tracks में आपको रेसिंग करने को मिल जाती है और स्टंट भी आप यहां पर कर सकते हैं। 

मल्टीप्लेयर की सुविधा आपके यहां पर मिल जाती है। इसका मतलब आप यहां पर ढेर सारे users के against रेस कर सकते हैं।

सिंगल प्लेयर की सुविधा भी आपको यहां पर दे दी जाती है,जिससे कि आप अपनी रेसिंग स्किल्स को इंप्रूव कर सके। यह आपको सिंपल गेम के रूप में तो मिल ही जाते हैं, साथ ही आसान से driving controls आपको यहां पर प्रोवाइड हो जाते हैं। 

आप चाहते हैं कि, आप अपने दोस्तों के साथ खेलें, तो फेसबुक फ्रेंड्स को आप यहां पर challenge कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, आप इसे बिना इंटरनेट के खेल सकते हैं। 

आपको यहां पर ढेर सारी वैरायटी में बाइक्स का भी सिलेक्शन करने को मिल जाता है। आप अपनी फेवरेट बाइक से यहां पर रेसिंग कर सकते हैं। 

10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Bike race ऐप के फीचर्स: 

 आपको यहां पर एक amazing stunt कर रेसिंग करने को मिल जाता है, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं। 

फेसबुक फ्रेंड्स को आपको यहां पर challenge करने को मिल जाता है और bike के tyres को आप यहां पर स्पीड अप कर सकते हैं।

बाइक आप यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर आप रेस कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Bike race

2. Racing fever: बाइक वाला गेम 

अलग अलग camera angles के साथ आप इस बाइक वाला गेम खेल सकते हैं

Racing fever आपके लिए एक बेस्ट एप हो सकता है। आप यहां पर चार अलग-अलग camera angles का इस्तेमाल कर रेसिंग कर सकते हैं। 

आपको यहां पर 16 अलग-अलग प्रकार की मॉडल मोटरसाइकिल्स प्रोवाइड की जाती है, जहां पर आप अपनी मोटरसाइकिल pick कर सकते हैं और फिर उसकी परफॉर्मेंस को आप इंप्रूव कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त यहां पर आपको चार अलग-अलग प्रकार control options भी दिख जाते हैं। इससे अपने फेवरेट कंट्रोल ऑप्शंस का आप यहां पर चुनाव कर सकते हैं। 

यह एक नहीं, बल्कि तैयारी अलग अलग languages में सपोर्टिव है। Escape mode का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त यहां पर daily नया mode ऐड किया जाता है, जहां valuable gifts आप जीत सकते हैं। Private mode की सुविधा आपको यहां पर दे दी जाती है।

आप यहां पर wheather Condition सेट कर सकते हैं और traffic density भी आपको यहां पर सेट करने को मिल जाएगा। 

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Racing fever ऐप के फीचर्स: 

21 अलग-अलग प्रकार के बाइक का चुनाव आप यहां पर कर सकते हैं और फिर उनकी परफॉर्मेंस आप सुधर सकते हैं।

जिस बाइक को आप सेलेक्ट करते हैं, उसको आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं तथा realistic environment आपको यहां पर प्रोवाइड किया जाता है। 

अलग-अलग कैमरा एंगल्स के हिसाब से आप यहां पर रेसिंग कर सकते हैं और hd graphics के साथ यह आपको रेस करने को देता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Racing fever

ये भी पढ़ें –

> सबसे ज्यादा Cashback देने वाला Apps

> बोलने वाला ऐप डाउनलोड

3. Mad Skills Motocross 3: सुपर बाइक गेम डाउनलोड

ढेर सारे ट्रैक्स पर आप यहां बाइक वाला गेम में देखने को मिलते हैं 

Mad Skills Motocross 3 गेम भी आपके लिए अच्छा गेम हो सकता है। यहां पर आप खुद को चैलेंज कर सकते हैं। जी हां, इस एप्लीकेशन के द्वारा बेहतरीन physics और ढेर सारी कस्टमाइजेशन के साथ आपको रेसिंग करने को मिलती है। 

सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्स आपको यहां पर अवेलेबल हो जाते हैं। यह एक 3D आर्ट आपको प्रोवाइड करता है। जब आप यहां पर रेसिंग करते हैं, तो जैसे रियल बाइक्स की साउंड आती है, उसी प्रकार की साउंड आपको यहां पर सुनने को मिल जाती है। 

 आपको energetic original soundtrack यहां पर सुनने को मिल जाती है। इस एप्लीकेशन में कंट्रोल से भी बहुत सिंपल है, जिससे कि कोई भी आसानी से यह गेम खेल सके। 

बढ़िया ढंग से डिजाइन किए गए ट्रैक्स में आपको यहां पर रेसिंग करने को मिल जाती है। आपको ऑनलाइन competition में भी यहां पर भाग लेने को मिल जाता है।

यहां पर आप खुद के पर्सनल लुक को show off कर सकते हैं और अपने दोस्तों के खिलाफ भी आपको यहां पर रेसिंग करने को मिल जाएगा। 

न्यू बाइक्स आप यहां पर कलेक्ट कर सकते हैं और फिर आप उन्हें अपग्रेड भी यहां पर कर सकेंगे। यह एप्लीकेशन आपको फ्री में use करने को मिलती है। 

लेकिन कुछ आइटम्स यहां पर आपको पैसे खर्च करने पर मिलेंगे। हालांकि आप फ्री में भी इस गेम का अच्छे से उपयोग कर सकते हैं। अपने फेसबुक अकाउंट को यहां पर लॉगिन कर आप आसानी से racing करना शुरू कर सकते हैं। 

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Mad Skills Motocross 3 ऐप के फीचर्स: 

यह रेसिंग गेम एक extreme racing game है, जहां पर आपको ढेर सारी स्टाइलिश बाइक्स के साथ रेसिंग करने को मिल जाती है। 

इस एप्लीकेशन के कंट्रोल्स बहुत सिंपल है और कैजुअल प्लेयर भी यह एप्लीकेशन में Racing कर सकता है। 

इसके ज्यादातर आइटम्स आपको फ्री में प्रोवाइड किए जाते हैं, तो कुछ आइटम्स को खरीदने के लिए आपको पैसा खर्च करना होता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Mad Skills Motocross 3

4. Mad Skills BMX 2: बाइक वाला गेम 

Realistic environment के साथ आप यहां पर बाइक रेसिंग कर सकेंगे 

Mad Skills BMX 2 बाइक वाला गेम भी आपके लिए बहुत अच्छा ऐप हो सकता है शानदार फिजिक्स के साथ आपको यहां पर realistic environment प्रोवाइड हो जाता है। 

इस एप्लीकेशन में 7 अलग-अलग प्रकार की बाइक्स आपको अवेलेबल कर दी जाती है, जिन्हें आप अनलॉक कर सकते हैं अपग्रेड कर सकते हैं और कस्टमाइज कर सकते हैं। 

इसके अलावा ढेर सारे संख्या में riding customisation options भी आपको यहां पर मिल जाते हैं, जिससे कि आप खुद के on track को अचीव कर सके। 

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, दर्जनों की संख्या में आपको handicraft tracks भी यहां पर प्रोवाइड हो जाते हैं, जो हर हफ्ते ऐड किए जाते हैं। 

आप यहां पर अपने दोस्तों के साथ भी कंपटीशन में भाग ले सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ आपको compete कर सकते हैं। आप international players के साथ भी इस एप्लीकेशन के द्वारा compete करने में सफल रहेंगे। 

इस एप्लीकेशन में पहले twitter login अनिवार्य था। लेकिन अब यह हटा दिया गया है। यह आपके लिए खुद की स्किल्स को चैलेंज करने के लिए एक अच्छा ऐप है। 

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Mad Skills BMX 2 ऐप के फीचर्स: 

सुंदर सी सुंदर लोकेशन में आपको यहां पर बाइक द्वारा रेस करने को मिल जाती है और अलग-अलग बाइक आप सेलेक्ट कर सकते हैं। 

आपको यहां पर बाइक को अपग्रेड करने को भी मिल जाता है तथा आप यहां पर अलग-अलग ट्रैक्स में रनिंग कर सकते हैं। 

Handicraft tracks भी आपको यहां पर अवेलेबल हो जाते हैं, जिनमें आप खुद को चैलेंज कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Mad Skills BMX 2

5. Bike racing: इंडियन बाइक वाला गेम

Is bike wala game ko khelen offline bike racing 

Bike racing एक ऐसा गेम है, जिसे आप ऑफलाइन खेल सकते हैं। यहां पर आपको campaign mode फ्री में अवेलेबल कर दिया जाता है, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं। 

आपको अपने racing moto को यहां पर सेलेक्ट करना होता है, फिर आप challenging riders को एलिमिनेट करने के लिए रेसिंग करना शुरू करते हैं। 

यह एक ऐसा गेम है, जो आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही मल्टीप्लेयर की सुविधा आपको यहां पर आप दे दी जाती है और टूर्नामेंट में भी आप इस एप्लीकेशन में पार्टिसिपेट कर सकते हैं और दोस्तों को आप challenge कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन में leaderboard भी आपको देखने को मिलता है, जिससे कि आप अपनी सुपर बाइक रेसिंग स्किल्स को और भी पुख्ता कर सके। 

यह 3D बाइक रेस गेम आपके लिए है, जहां पर आप जब रेस जीतते हैं, तो रेस जीतने के बाद आपको बाइक मिलती है। इसके अलावा ढेर सारी न्यू बाइक्स आपको यहां पर खरीदने को मिल जाते हैं। 

आपको daily rewards यहां पर कलेक्ट करने को मिलते हैं, जिससे फिर आप स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकेंगे। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Bike racing ऐप के फीचर्स: 

यह एक रियल बाइक रेसिंग 3D गेम है,जहां पर 3D एक्सपीरियंस के साथ आप रेसिंग कर सकते हैं। 

रियल बाइक के साथ आपको यहां पर रेसिंग करने को मिलती है और हाई स्पीड में आप रेसिंग कर सकेंगे।

अपने दोस्तों को अपको यहां पर challenge करने को मिल जाता है और रेस जीतने पर आप न्यू बाइक यहां पर जीतते हैं।

आप चाहे तो यहां पर न्यू बाइक्स भी आप कलेक्ट कर सकते हैं, जिसके लिए रिवार्ड्स को आपको खर्च करना होगा। 

 इस ऐप को करें डाउनलोड: Bike Racing

6. Bike stunt 3d games: बाइक वाला गेम डाउनलोड

Indian bikes ke collection ke saath aap yahan par game khelte Hain 

दोस्तों अगर आप multiplayer बाइक रेसिंग करना चाह रहे हैं, तब Bike stunt 3d games एप्लीकेशन आपके लिए अच्छी एप्लीकेशन हो सकती है। 

यहां पर आपको मल्टीप्लेयर स्टंट बाइक रेसिंग करने को मिल जाती है और ढेर सारी भारतीय बाइक्स का यहां पर आपको कलेक्शन देखने को मिल जाता है। 

रियल बाइक के साथ आपको यहां पर रेसिंग करने को मिल जाती है, जिसमें आपको शानदार से बाइक कंट्रोल्स देखने को मिल जाते हैं। ढेर सारी लेवल्स में आपको यहां पर रेसिंग करनी होती है। 

अलग-अलग activites में आप participate कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको रेस कंप्लीट करने पर कॉइन मिलते हैं तथा कभी-कभी प्राइस भी आप यहां पर जीत सकते हैं। 

यह एप्लीकेशन आपको फ्री में इस्तेमाल करने को मिल जाता है। यहां पर आपको अपनी favorite motorbike सेलेक्ट करने को मिल जाती है और फिर coins का इस्तेमाल कर आप उसे अपग्रेड कर सकते हैं। 

यह सबसे पॉपुलर फ्री गेम आपके लिए हो सकता है। बात करें इस मोबाइल गेम की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर की गई है। 

Bike stunt 3d games ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में जब आप रेसिंग करते हैं, तो रेसिंग करते वक्त आपको बाइक्स पर गुब्बारे कलेक्ट करने रहते हैं।

अपने opponents को आपको यहां पर beat करना होता है, जिसके बाद आपको प्राइस मिलता है। 

बादलों के ऊपर आपके यहां पर रेस करने को मिल जाएगा और ढेर सारे modes में आपको यहां पर स्टंट करने को मिल जाता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Bike stunt 3d games

7. Airborne motorcross bike racing: बाइक गेम डाउनलोड APK

Is Flying bike game ke dwara bike racing ka Len maja

Airborne motorcross bike racing ऑफलाइन रेसिंग गेम के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है और यह एक flying bike game है। 

यहां पर आपको ऑफलाइन रेसिंग करने को मिल जाती है। Leaderboard भी आपको यहां पर प्रोवाइड कर दिया जाता है, साथ ही अपने आइटम्स को इस्तेमाल कर आप अपनी बाइक को यहां पर speed up कर सकते हैं।

आपको अपने द्वारा looted items से मोटर बाइक को इंप्रूव करने को मिल जाता है और obstacles को ओवरकम करने के लिए gears का आपको यहां पर उसे करना होगा। 

इसके अलावा ढेर सारे लेवल्स आप यहां पर अनलॉक कर सकते हैं और आप चाहे, तो रेसिंग करते वक्त आप physics puzzle भी सॉल्व कर सकते हैं। 

ढेर सारे चैलेंज में आप यहां पर पार्टिसिपेट कर सकते हैं और यह रेसिंग गेम फ्री टू डाउनलोड है और फ्री में ही आप यह गेम खेल सकते हैं। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग प्राप्त है। 

Airborne motorcross bike racing ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में आपको हवा में बाइक रेसिंग करनी रहती है और शानदार से लोकेशन में आप यहां पर रेसिंग करते हैं। 

Challenges में आप यहां पर पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी बाइक को आपके यहां पर अपग्रेड करने को मिल जाता है। 

इसे आप ऑफलाइन खेल सकते हैं और फ्री में आपको यह गेम खेलने को मिल जाता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Airborne motorcross bike racing

8. TopBike: Bike वाला गेम 

Bike legend aap yahan par best performance krne par ban sakenge 

TopBike एप्लीकेशन पर आप bike legend बन सकते हैं और इसके लिए आपको अपने rivals को बीट करना होता है। इस एप्लीकेशन में 71 से अधिक heavily modded bikes आपको सेलेक्ट करने को मिल जाती है। 

आप किसी भी प्रकार से अपने बाइक को upgrade और कस्टमाइज कर सकते हैं। Underground rivalry की एपिक स्टोरी आपको यहां पर इंजॉय करने को मिल जाती है। 

ढेर सारे brutal kings के अगेंस्ट आपको यहां पर खुद को प्रूफ करना होता है और ढेर सारे motor customisation ऑप्शंस के द्वारा आप खुद को एक्सप्रेस कर सकते हैं।

आपको यहां पर dangerous daredevils द्वारा रूल किए जाने वाले सिटी को एक्सप्लोर करने को मिल जाता है और hardcore criminals भी आपको यहां पर एक्सप्लोर करते रहते हैं। 

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप 17 से अधिक लैंग्वेज में कर सकते हैं और इसके graphics भी बहुत स्मूथ है और सभी डिवाइसेज में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

TopBike ऐप के फीचर्स: 

ढेर सारी बाइक्स का कलेक्शन आपको यहां पर देखने को मिल जाता है, जिनमें आप अपनी बाइक सेलेक्ट कर सकते हैं। 

आपको अपनी बाइक को कस्टमाइज करने को यहां पर मिल जाता है और यह 17 लैंग्वेज में आपको अवेलेबल हो जाता है। 

अपने बाइक को आपके यहां पर tune करने को भी मिल जाता है तथा आप यहां पर सभी streets पर legend भी बनने में सफल हो पायेंगे। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: TopBike

9. Real Bike Racing

Rear view mirror ki help se aap yeh game khel payenge 

Real bike racing यूनिक गेम भी आपके लिए बहुत बढ़िया बाइक वाला गेम हो सकता है। यहां पर आपको इंजन स्टार्ट करना होता है, फिर गैस पर आपको hit करनी होती है और फिर आप रेसिंग करना शुरू कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन में आपको unique सुपरबाइक्स में 10 टाइप के व्हील इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं और rear view mirror के द्वारा आपको यहां पर रेसिंग करने को मिल जाती है। 

Graphics भी इस गेम के बहुत ही रियलिस्टिक है और dynamic lighting effects आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं। 

इस एप्लीकेशन में VR mode यानी virtual reality mode का भी आपको ऑप्शन मिल जाता है, जो गूगल कार्डबोर्ड सपोर्ट करता है। 

 एक 3D मोटरसाइकिल रेसिंग गेम यह है, जहां पर आप best एक्सपीरियंस feel कर सकेंगे और यह सभी मोटर बाइक राइडर्स के लिए एक अच्छा गेम रहेगा। 

10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग प्राप्त है। 

Real bike racing ऐप के फीचर्स: 

 यूनिक बाइक से आपको यहां पर रेसिंग करने को मिलती है, जहां पर आपको आपकी स्पीड क्या है, यह दिख जाती है। 

3D ग्राफिक्स के साथ आपको यहां पर रेसिंग करने को मिलती है और यह गेम पूरी तरीके से फ्री में आपको अवेलेबल हो जाता है। 

Motorbike राइडर्स के लिए एक सबसे अच्छा गेम यह रह सकता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Real Bike Racing

Also Read-

> लड़की पटाने वाला App

> Khatauni Nikalne वाला Apps

> हिंदी पढ़ने वाला ऐप बताओ

> Result Check karne Wala Apps

FAQ: बाइक वाला गेम से पूछे जाने वाले सवाल 

क्या हमको इन एप्लीकेशंस में रियल बाइक से रेसिंग करने को मिलती है?

जी हां, आपको सभी एप्लीकेशंस में जो भी आप रेस करेंगे, वहां पर रियलिस्टिक बाइक आपको प्रोवाइड की जाएगी।

बाइक वाला गेम किस तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है?

यह उनके लिए जरूर फायदेमंद साबित हो सकता है, जिनको बाइक के बारे में बहुत कम नॉलेज है। ऐसे में वे इन एप्लीकेशंस के द्वारा बाइक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

क्या हमें फ्री में बाइक रेसिंग करने को मिलती है?

जी हां, बेहिचक आप इन एप्लीकेशंस का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्री में आप बाइक रेसिंग कर सकेंगे।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको बाइक वाला गेम के बारे में जानकारी दी है, जिन गेम को खेल कर आप अपनी बाइक riding स्किल्स को भी डेवलप कर सकते हैं, या इंप्रूव कर पाएंगे। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको इन गेम्स के बारे में जानकर थोड़ा बहुत जानकारी मिली होगी, तो ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।