कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स? अब कॉलर का नाम पता करो

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको कुछ इसी प्रकार के Call Aane Par Naam Batane Wala Apps के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

पहले मुझे unknown नंबर से ढेर सारी कॉल्स आती थी, जिस वजह से मैं परेशान हो गया था।। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि, किसी की कॉल आने पर उसकी कॉलर आईडी में कैसे पता कर पाऊंगा। 

इसके अलावा मुझे एक और दिक्कत यह होती थी कि, जब किसी का कॉल आता था और मैं उस समय अपने काम में बिजी होता था, तो मैं पता नहीं कर पाता था कि, किसकी कॉल आ रही है। 

इसके बाद मुझे कुछ ऐसे एप्लीकेशंस मिले, जहां पर हमको कॉलर आईडी फाइंड करने को तो मिल ही रहा था। इसके अलावा किसी की फ़ोन आने पर हम कॉलर का नाम भी सुन पा रहे थे। इसके बाद हमने कुछ इसी प्रकार की एप्लीकेशन की लिस्ट बनाई, जो अब आपके साथ शेयर की जाएगी।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा। 

ये पढ़ें –

> ऐप छुपाने वाला ऐप डाउनलोड

> ध्यान के लिए 7 बेस्ट मेडिटेशन एप्स 

Page Contents show

फोन आने पर नाम बताने वाला ऐप्स डाउनलोड करें?

कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स

यहां पर हम आपको जो भी एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी देंगे, वह एप्लीकेशन से बिल्कुल फ्री एप्लीकेशंस होंगे। इसके साथ ही इन एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी की कॉलर आईडी भी find कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Caller Name Announcer: फोन बताने वाला एप्स

यह कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स आपको कॉलर का नाम बताएगा

जब किसी भी की इनकमिंग कॉल आपके फोन में आती है, तो आपको किसका कॉल आ रहा है, उस बारे में यहां पर पता लग जाता है। इसके साथ ही नोटिफिकेशंस के लिए भी announcement आपको यहां पर दे दी जाती है। 

जब किसी का कॉल या एसएमएस आपके पास आएगा, तो आपके फोन में फ्लैशलाइट यहां पर ऑन हो जाएगी और नोटिफिकेशन पर भी फ्लैशलाइट ऑन हो जाती है। 

इसके अलावा बैटरी अगर low है या फुली चार्ज है, तो उसकी अनाउंसमेंट भी यह ऐप देता है। इसके साथ ही व्हाट्सएप पर भी announcer के रूप में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 सोशल ऐप पर भी यह ऐप आपको notification, message के लिए announce करता है। बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले जाने इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Caller Name Announcer ऐप के फीचर्स: 

किसी भी इनकमिंग कॉल के लिए कॉलर नेम इस ऐप के द्वारा अनाउंस हो जाता है और sms तथा कॉल जब आती है, तो फोन की फ्लैशलाइट यहां पर ऑन हो जाती है। 

किसी के मैसेज आने पर भी यह ऐप आपको अनाउंस करता है और बैटरी के लिए भी यहां पर आपको अनाउंसमेंट प्राप्त हो जाती है। 

आपको यहां पर announcement settings को कस्टमाइज करने को भी मिल जाता है और व्हाट्सएप के लिए भी अनाउंसमेंट यह ऐप आपको देता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Caller Name Announcer

2. Caller Name Announcer App: कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स

अनाउंसमेंट के द्वारा यह कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप आपको नाम बताता है

यह भी एक बहुत बढ़िया फोन आने पर नाम बताने वाला ऐप आपके लिए रहने वाली है, जहां पर जब आपको किसी की कॉल आती है, तो Caller Name Announcer App ऐप बोलकर आपको कौन कॉल कर रहा है, बताता है। 

इसके अलावा मैसेज एनाउंसर का फीचर भी यह ऐप आपको देता है, जहां पर किसी का मैसेज आने पर आपको उस particular person का नाम पता लग पाएगा। व्हाट्सएप के लिए भी यह आपको अनाउंसमेंट प्राप्त करता है।

इसके साथ ही आपको यहां पर इनकमिंग कॉल के लिए theme screen अपनी चॉइस के अनुसार सिलेक्ट करने को मिल जाती है और Current Power Level के अनुसार यह बैटरी नोटिफिकेशन आपको अनाउंस करता है। 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको caller name speaker ringtone सेट करने को मिल जाएगी। इस प्रकार से इस एप्लीकेशन में आपको किसी प्रकार का टच नहीं करना होगा। सिंपली जिसकी भी कॉल आएगी, उसका नाम आपको यहां पर पता लग जाएगा। 

इस एप्लीकेशन की डाउनलोड की बात करें, तो 1 करोड़ से अधिक इसको डाउनलोड्स प्राप्त है और 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Caller Name Announcer App ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको इनकमिंग कॉल के कॉलर के बारे में सुनने पर पता लग जाता है। 

एसएमएस के लिए भी यह ऐप आपको बोलकर बताता है और बैटरी के लिए अनाउंसमेंट भी आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है। 

इस एप्लीकेशन में आपको ढेर सारे announcer ऑप्शंस को सेलेक्ट करने को मिल जाएगा। 

यहां पर किसी की कॉल आने पर या किसी के मैसेज आने पर फ्लैश भी ऑन हो जाता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Caller Name Announcer App

ये भी पढ़ें –

> नौकरी वाला ऐप

> Mobile recharge commission app

3. Caller Name Announcer Pro: नाम बोलने वाला

इस कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप से आप कॉलर का नाम सुन पाते हैं

Unknown callers को Caller Name Announcer Pro ऐप भी identity कर आपको caller का नाम बताता है। इसके अलावा अगर कोई टेक्स्ट मैसेज भी सेंड करता है, तो उसे सेंड करने वाले sender को भी यह ऐप पहचान लेता है। 

इस एप्लीकेशन में caller name speaker alert system का भी फीचर आपको देखने को मिल जाता है। इसके अलावा किसने आपको कॉल किया, किसने आपको टेक्स्ट मैसेज सेंड किया, यह आपको आसानी से यहां पर फाइंड आउट करने को मिल जाएगा। 

इस ऐप के smart caller ID display system के द्वारा यह आप कुछ ही सेकंड में caller ID चेक करने में सफल रहते हैं। आपको अननोन नंबर के अलावा कॉलर आईडी भी यहां पर आईडेंटिफाई करने को मिल जाती है। 

इसका मतलब जो भी कांटेक्ट आपके कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है, वह आप यहां पर find out कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बूस्ट यूजर फ्रेंडली app यह है। 

यहां पर आपको यह सुविधा मिल जाती है कि, आप कॉलर एनाउंसर फंक्शन को ऑफ या ऑन भी कर सकते हैं। इस ऐप के built-in Caller ID function के द्वारा आप अननोन कॉल्स और text message sender को यहां पर आसानी से फाइंड कर पाते हैं। 

 जिस किसी की भी कॉल आपको आती है, उस कॉल को आपको यहां पर सेव करने को भी मिल जाएगा। बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Caller Name Announcer Pro ऐप के फीचर्स: 

किसी की भी फ़ोन आने पर इस ऐप के द्वारा आपको कॉलर का नाम सुनने को मिल जाता है और आप इस ऐप को आसानी से setup करने में भी सफल रहते हैं। 

यह message आने पर भी mesage को aloud तरीके से रीड करता है और whatsapp के messages के लिए भी यही सुविधा उपलब्ध है। 

कॉल की यह ऐप detail में summary देता है और यहां पर आप voice settings को customize भी का सकते हैं। 

Unwanted calls और messages को आप चाहें, तो ब्लॉक भी कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Caller Name Announcer Pro

4. Caller Name And Sms Announcer: जिसका फोन आए उसका नाम बोले रिंगटोन

कॉल के साथ रिंगटोन की अनाउंसमेंट भी यह देता है

Caller Name And Sms Announcer ऐप caller name और SMS sender name को अनाउंस करता है और कॉल नेम एनाउंसर ऐप है, जहां पर आपको कॉलर अनाउंसमेंट के लिए कॉलर आईडी पता करने को मिल जाती है। 

इसके साथ ही मैसेज के लिए भी अनाउंसमेंट यह आपको देता है। Saved contacts और अननोन कांटेक्ट, दोनों के लिए यह कॉलर एनाउंसर के रूप में आपके लिए वर्क करता है। 

Incoming call name announcement को आप यहां पर कस्टमाइज भी कर सकते हैं। आप कॉलर नेम अनाउंसमेंट के लिए रिंगटोन भी यहां पर कस्टमाइज करने में सफल रहते हैं। 

इसके अलावा यह battery alert के रूप में भी काम करता है। इसका मतलब बैटरी अलार्म ऐप यह है, जहां पर full battery या फिर low battery होने पर यह ऐप आपको नोटिफिकेशन सेंड करता है। 

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Caller Name And Sms Announcer ऐप के फीचर्स: 

Incoming call announcer यह एप है, जहां पर आप काम करते वक्त कॉल या एसएमएस सुन सकते हैं।

स्क्रीन पर बिना देखे आप एसएमएस यहां पर सुन पाते हैं और यह एक फ्री एप्लीकेशन के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। 

बैटरी के लिए भी यह ऐप आपको अनाउंसमेंट भेजता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Caller Name And Sms Announcer

</p>

5. Incoming Caller Name Announcer: कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स

कॉलर एनाउंसर और एसएमएस एनाउंसर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

जैसा कि Incoming Caller Name Announcer ऐप के नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे। इसे आप कॉलर नेम के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कोई कॉल आपके कांटेक्ट लिस्ट से बाहर से आता है, तो यह उस कॉलर को बोलता है। 

इसके साथ ही जब आप एनाउंसर यहां पर इनेबल करते हैं, तो आप उसे टेस्ट भी कर सकते हैं, जिससे कि आप अच्छे से इस announcer का इस्तेमाल कर पाए। 

कोई भी person आपको कॉल कर रहा होता है, तो उस कॉलर का नाम भी आपको यहां पर सुनने को मिल जाता है। आपको यहां पर caller name के अनाउंसमेंट को इनेबल या डिसएबल करने को भी मिल जाएगा। 

जब आपका मोबाइल साइलेंट पर होता है, तब आप एनाउंसर को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Incoming Caller Name Announcer ऐप के फीचर्स: 

इनकमिंग कॉल या sms के लिए यह कॉलर एनाउंसर के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा और नोटिफिकेशन के लिए अनाउंसमेंट भी यह ऐप आपको भेजता है। 

आपको यहां पर speech speed और पिच रेट भी कस्टमाइज करने को मिल जाएगा और कॉल सेटिंग्स को आपको पर्सनलाइज करने को भी मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Incoming Caller Name Announcer

6. Auto Caller Name Announcer App: फोन आने पर नाम बताने वाला

Call Ane par is app ke dwara caller naam sun pate hai

Auto Caller Name Announcer App भी एक अच्छी एप्लीकेशन के रूप में आपको देखने को मिल जाता है, जहां पर आपको किसी भी कॉलर नेम को सुनने को मिल जाएगा और आप इसे इनेबल या डिसएबल भी कर सकते हैं। 

इसके साथ ही incoming sms sender name को भी आप इनेबल या डिसएबल यहां पर कर सकते हैं। यह जब आपका फोन साइलेंट होता है, तब टर्न ऑफ हो जाता है। 

इसके साथ ही यहां पर आपको repeat mode का इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। इसके इस्तेमाल से आप कॉलर नेम को एक बार से ज्यादा सुनने में सफल रहेंगे। आपको यहां पर custom ringtone और वॉल्यूम की सेटिंग करने को मिल जाएगी।  

यह बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन के रूप में आपको मिल जाएगा, जहां पर आपको इनकमिंग कॉल का alert सुनने के द्वारा प्राप्त हो जाएगा। इसके अलावा अननोन कॉल्स को यह आईडेंटिफाई करता है। 

दूसरे शब्दों में कहें, तो कॉलर आईडी को यह ऐप पहचान लेता है, साथ ही कोई भी अगर टेक्स्ट मैसेज आपको सेंड करता है, उसके लिए भी कॉलर आईडी आपको यहां पर फाइंड करने को मिल जाएगी। 

इस प्रकार से यह एसएमएस की बॉडी को भी बोलता है और जो sender आपको sms भेजता है, उसका नाम भी यह ऐप आपको बोलकर बताता है। 

बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Auto Caller Name Announcer App ऐप के फीचर्स: 

यह एक बहुत बढ़िया announcer ऐप है जहां पर आपको कॉल, एसएमएस और नोटिफिकेशंस के लिए अनाउंसमेंट प्राप्त हो जाती है। 

आपको यहां पर रिंगटोन सेट करने को मिल जाता है और स्पीच की लैंग्वेज आप यहां पर चेंज कर सकते हैं। 

एनाउंसर के लिए आप यहां पर वॉइस को भी टेस्ट कर सकते हैं और यह एक बिल्कुल फ्री ऐप है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Auto Caller Name Announcer App

7. Caller Id & Speaker: Call Aane Par Naam Batane Wala Apps 

Caller ID pata karne ke liye is app ka istemal kar sakte hain

इस फ्री एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आप कौन हमको कॉल कर रहा है, उसके लिए कर सकते हैं।और इसे आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

Unknown phone calls को Caller Id & Speaker ऐप आसानी से आईडेंटिफाई करता है। हर एक कॉल के बाद उसके लिए डिटेल में यह आपको call summary प्राप्त करवाता है। 

Announcer की बात करें, तो कॉलर नेम announcer, sms announcer के अलावा व्हाट्सएप, बैटरी, चार्ज इत्यादि तरह के announcer की सुविधा आपको यहां पर मिल जाती है। 

इसका मतलब किसी की कॉल आती है, तो उसके लिए अनाउंसमेंट यह एप आपको बोलकर भेजता है। इसके साथ ही Low Battery या Full Battery के लिए भी आपको यहां पर अनाउंसमेंट प्राप्त हो जाती है। 

जब किसी की कॉल आती है, तो उसके लिए यहां पर फ्लैशलाइट ऑन हो जाती है तथा SMS के लिए भी यहां पर फ्लैश ऑन हो जाती है। 

जब किसी एप्लीकेशन के लिए नोटिफिकेशन आता है, तो वह उस दौरान भी आपके मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट ऑन हो जाती है। इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर कॉलर आईडी को find करने के लिए कर सकते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Caller Id & Speaker ऐप के फीचर्स: 

यह एक light ऐप है, जो एक फास्ट एप होने के साथ-साथ easy-to-use एप्लीकेशन भी है। 

कौन आपको कॉल कर रहा है, वह आपको यहां पर देखने को मिल जाता है और उसके बाद डिटेल में call summary भी यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है। 

कॉलर को आपको यहां पर सुनने को मिल जाता है और व्हाट्सएप के लिए भी आपको यहां पर मैसेज को सुनने को मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Caller Id & Speaker

8. CallApp: कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स

Kaun call kar raha hai yah aap yahan per dekh sakte hain

यह भी एक बहुत अच्छी फोन आने पर नाम बताने वाला ऐप आपके लिए रहने वाली है, जहां पर आप कॉलर आईडी फाइंड कर सकते हैं। इसके अलावा किसी नंबर को अगर आप ब्लॉक करना चाह रहे हैं, वह आप यहां पर देख सकते है। 

यहां पर Advanced Caller Id Technology का इस्तेमाल किया जाता है, जहां पर अननोन कॉल को आप आईडेंटिफाई कर सकते हैं। 

इसके साथ ही telemarketing और spam calls को आप यहां पर स्टॉप करने में सफल रहते हैं। नंबर को आपको यहां पर ब्लैक लिस्ट में add करने को भी मिल जाएगा और spam calls से यह ऐप आपको प्रोटेक्शन प्रोवाइड करता है। 

इसके अलावा ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे और यह आपको बोलकर तो किसी की कॉल आने पर नहीं बताता है। 

लेकिन जरूर यह ऐप आपको कॉलर आईडी की सुविधा देता है, साथ ही कॉल को ब्लॉक करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

CallApp ऐप के फीचर्स: 

यह ऐप कॉलर आईडी फाइंड करके देता है, आप पता कर सकते हैं कि, आपको कौन कॉल कर रहा है। 

Spams को आपको यहां पर ब्लॉक करने को मिल जाएगा और unknown number भी आप यहां पर सर्च कर सकते है। 

अपनी कॉल स्क्रीन को आप यहां पर सेट कर पर्सनलाइज कर सकते हैं और किसी भी कॉल को आप यहां पर रिकॉर्ड कर पाएंगे। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: CallApp

Also Read-

> लोगो बनाने वाले एप डाउनलोड करें 

> पैन कार्ड बनाने वाला ऐप कौन सा डाउनलोड करें

> डेली करंट अफेयर्स के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है 

> बैंक बैलेंस चेक करने वाले ऐप 

FAQ: कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

कॉल करने वाले का नाम कैसे जानें?

इसके लिए आपको यहां पर किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर आपको वहां पर सेटिंग्स को कस्टमाइज करना होता है और इसके बाद जब किसी भी कॉल आती है, तो उसका नाम आपको वहां पर देखने को मिल जाएगा।

कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप कौन सा है?

यहां पर आपको जितने भी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशन में आपको किसी की भी कॉल आने पर आपको नाम पता करने को मिल जाएगा।

क्या हम कॉलर आईडी को भी find कर सकते हैं?

जी हां, बिल्कुल अगर आपको किसी की कॉल आती है, यानि किसी अननोन पर्सन की आपको कॉल आती है, तो आप उस person की कॉलर आईडी को फाइंड कर सकते हैं।

क्या यह फ्री ऐप है?

जी हां यह बिल्कुल फ्री ऐप है. आपको किसी प्रकार का पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जब आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। इन एप्लीकेशंस के द्वारा आप किसी की भी कॉल आने पर उसका नाम पता कर सकते हैं और फ्री में इनका इस्तेमाल आप कर पाएंगे।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बनें रहे।