Last Updated on 2 July 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप कार वाला गेम ऐप्स ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही Car Wala Game Apps बताएंगे।
गेम खेलने का शौक तो लगभग हर किसी को ही होता है। लोग अलग-अलग कैटेगरी के गेम खेलते हैं। किसी को रेसिंग गेम पसंद होते हैं, तो किसी को battleground जैसे गेम पसंद होते हैं। ऐसे में आज हम यहां पर शुरुआत करेंगे कार रेसिंग गेम्स की। इन एप्लीकेशन के द्वारा आप कार रेसिंग कर पाएंगे, तो आज यही एप्लीकेशंस आपके सामने हम प्रस्तुत करेंगे।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढें-
> Cashback देने करने वाला ऐप्स
Android के लिए बेस्ट कार रेसिंग games?
दोस्तों आपने कार रेसिंग गेम ऐप्स के बारे में सुना तो होगा ही और यहां पर हमने कोशिश की है कि, सबसे बेस्ट एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी जाए, जिससे कि आप आसानी से कर रेस कर सके और अपनी स्किल्स को आप सुधार सके। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Asphalt Nitro: कार वाला गेम ऐप्स
Asphalt Nitro एक अच्छा कार रेसिंग गेम आपके लिए होता है। इस एप्लीकेशन में आपको 8 अलग-अलग प्रकार के game modes देखने को मिलते हैं, जिसमें आप opponents को चैलेंज कर सकते हैं।
इन्ही मोड में से कोड कुछ modes की बात करें, तो ड्रिफ्ट, knockdown इत्यादि आपके यहां पर मिलते हैं।
इसके अतिरिक्त आपको यहां पर पुलिस chase मोड का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है, जो कि आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में हो सकता है।
अपने दोस्तों को आप इस ऐप के रेसिंग में हरा सकते हैं और ढेर सारे HD graphics के साथ आपको यहां पर पृथ्वी के अलग-अलग लोकेशंस में गेम खेलने को मिल जाएगा।
इसके अतिरिक्त hidden शॉर्टकट्स के load को आपको यहां पर डिस्कवर करने को मिलता है, जिससे कि आप कंपटीशन को dust कर सके।
बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Asphalt Nitro ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में जब आप गेम खेलते हैं, तो टॉप brands के licenced cars के द्वारा आपको गेम खेलने को मिल जाता है।
स्टंट भी आप इस ऐप के द्वारा कर सकते हैं और पूरे विश्व के अराउंड आपके यहां पर रेस करने को मिल जाती है।
यह आपको अलग-अलग modes प्रोवाइड करता है, जिसमें आप अपने दोस्तों को compete कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Asphalt Nitro
2. Hill Climb Racing: कार गेम रेसिंग वाला फ्री ड्राइविंग
Hill Climb Racing एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर कार वाला गेम ऐप्स है, जहां पर आप 20 गाड़ियों को अनलॉक कर सकते हैं।
आपको यहां पर car के द्वारा रेसिंग करने को तो मिलती है ही, साथ ही ट्रक, स्कूटर के साथ भी आप यहां पर रेसिंग कर सकते हैं।
इसके अलावा अपने गाड़ियों को आपको यहां पर upgrade करने को मिल जाता है, इससे कि आपकी गाड़ी का परफॉर्मेंस इंप्रूव हो सके। अपने car को कस्टमाइज तो कर ही सकते हैं।
इसके अतिरिक्त अपने कैरेक्टर को भी आपके यहां पर कस्टमाइज करने को मिल जाएगा। अपने दोस्तों के साथ आप यहां पर ऑनलाइन खेल सकते हैं और आप चाहे तो टीम बनाकर भी यहां पर ऑनलाइन खेल सकते हैं।
आप यहां पर स्टंट भी परफॉर्म कर सकेंगे तथा और अलग-अलग प्रकार के लेवल आपको इस एप्लीकेशन में देखने को मिल जाते हैं।
अब इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत हद तक सुधार दिया गया है। बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Hill Climb Racing ऐप के फीचर्स:
यह एक iconic racing game आपके लिए हो सकता है, जहां पर आपको ढेर सारे cups और ट्रैक्स के across रेस करने को मिलता है।
अपनी गाड़ी को आपको यहां पर अनलॉक करने के अलावा अपग्रेड करने को भी मिल जाता है तथा अपने कैरेक्टर को भी आपको यहां पर कस्टमाइज करने को मिल जाएगा।
Ultimate racing team आप यहां पर क्रिएट कर सकते हैं और फिर classic adventure mode आप एक साथ प्ले कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Hill Climb Racing
ये भी पढें-
> लड़कियों से वीडियो कॉल करने वाला ऐप
3. Car X Highway Racing: रियल कार गेम
Car X Highway Racing गेम भी आपके लिए एक अच्छा गेम हो सकता है। इस एप पर traffic packed highway में आपको रेसिंग करने को मिल जाती है।
इस एप्लीकेशन में आपको amazing cars की हेल्प से रेसिंग करने को मिल जाती है। अपने गाड़ी को आपको यहां पर एडजस्ट करने को मिल जाता है।
दूसरे players के साथ आपको यहां पर online compete करने को मिल जाता है और जब आप ऑनलाइन गेम जीतते हैं, तो दूसरे लीग में आप move up यहां से कर जाते हैं।
हर एक सीजन में आपको नए competitor और चैलेंजर्स मिलते रहते हैं और अलग-अलग प्रकार के गेम मोड आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाता है।
बिना किसी स्क्रैच के आपको यहां पर रेस कंप्लीट करनी होती है। Police mode का ऑप्शन भी आपके यहां पर मिल जाता है।
इस mode में आप पुलिस बन सकते हैं और फिर आप जो भी क्रिमिनल्स है, उनको आप डरा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको यहां पर unique car भी पाने का एक मौका मिलता है।
इसके लिए आपको अलग-अलग इवेंट में भाग लेना होता है और फिर आप यूनिक गाड़ी प्राप्त करते हैं।
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, आपको यहां पर night mode तो देखने को मिलता है ही, साथ ही day mod में भी आपको यहां पर रेस करने को मिल जाता है।
5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Car X Highway Racing ऐप के फीचर्स:
एक मल्टीप्लेयर गेम यह है, जहां पर एक से ज्यादा प्लेयर्स के साथ आपको गेम खेलने को मिल जाएगा।
आपको यहां से पुलिस के हाथों से भागने को मिलता है और किसी भी प्रकार के rules यहां पर नहीं मान्य होते है।
दुनिया के अलग-अलग कॉर्नर्स में आपको इस ऐप में रेसिंग करने को मिल जाती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Car X Highway Racing
4. Real Racing 3: कार वाला गेम डाउनलोड 3D
Real Racing 3 एप्लीकेशन बहुत खास एप्लीकेशन आपके लिए हो सकती है। यहां पर ultimate mobile racing experience के द्वारा आप अपनी ड्राइविंग स्किल्स को इंप्रूव कर सकते हैं।
रियल कार के साथ आपको यहां पर रेसिंग करने को मिल जाती है, जहां पर आप 300 गाड़ियों में से गाड़ी सेलेक्ट कर सकते हैं।
इसमें बड़े-बड़े brands की गाड़ियां शामिल है। रियल ट्रैक्स में आपको यहां पर रेस करने को मिलती है और worldwide locations में आप इस एप्लीकेशन के द्वारा car रेसिंग कर सकेंगे।
अपने दोस्तों के साथ भी आप यहां पर take on कर सकते हैं और ग्लोबल 8 प्लेयर की सुविधा भी आपको यह ऐप देता है।
रियल टाइम के साथ आपको यहां पर रेस करने को मिल जाती है। 4000 से अधिक इवेंट्स में आपको यहां पर रेसिंग करने को मिल जाती है और यह ऐप आपको in-app purchase ऑफर करता है।
लेकिन आप चाहे, तो इस in-app purchase को डिवाइस के सेटिंग्स के द्वारा डिसेबल भी कर सकते हैं।
10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Real Racing 3 ऐप के फीचर्स:
लगभग 300 से अधिक रियल cars आपको यहां पर ऑफर की जाती है, जिनकी मदद से आप रेसिंग कर सकते हैं।
Real world की लोकेशंस में आपके यहां पर टेक ऑन करने को मिलता है, जो कि आपके लिए बेस्ट एक्सपीरियंस हो सकता है।
आपको यहां पर लगभग 115 की संख्या में प्रीमियम गाड़ियां मिल जाती है, जैसे Lamborghini, Porsche buggati इत्यादि।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Real Racing 3
5. Racing in car 2: कार वाला गेम ऐप्स
Racing in car 2 आसान गेम आपके लिए यहां पर यह हो सकता है, जहां पर आप आसानी से गाड़ी चलाना सीख सकते हैं।
यह एक 3D endless racing game रेस है। इस गेम में आपको कार के interior view के द्वारा रेसिंग करने को मिलती है और आपको यहां पर 3D realistic cockpit view के साथ गेम खेलने को मिलता है।
जैसा कि हमने कहा, यह endless गेम है, तो यह गेम लगातार चलते रहता है। हालांकि हो सकता है कि, आपके लिए यह एक बोरिंग गेम भी हो जाए।
ऐसा इसीलिए क्योंकि अगर यह गेम खत्म नहीं होगा, तो जरूर आप बोर हो सकते हैं। लेकिन आप यह गेम भी ट्राई कर सकते हैं।
आपको अलग-अलग लोकेशन से भी यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाती है और अलग-अलग cars भी आपको यहां पर सेलेक्ट को मिल जाती है।
Simulator जैसे कंट्रोल्स आपको यहां पर गाड़ी में देखने को मिल जाते हैं, जिस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और 4.2 और स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को प्राप्त है।
Racing in car 2 ऐप के फीचर्स:
3D गेम आपके लिए यह है, जहां पर आपको कार के interior view के जरिए रेसिंग करने को मिल जाती है।
इस गेम में आप endless गेम खेल सकते हैं, यानी लगातार आप यहां पर गेम खेल सकते हैं।
अलग-अलग प्रकार में modes भी आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं और अलग-अलग लोकेशंस में आपको यहां पर गेम खेलने को मिलता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Racing in car 2
6. Car X Rally: सुपर कार गेम डाउनलोड
Car X Rally पर आपको rally championship के स्टेज को जीतना होता है और फिर आप यहां पर लीजेंड बन सकते हैं।
यह एक फ्री ऐप है, जहां पर आपको रैली रेसिंग कर सकते हैं।अपनी फेवरेट car को आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाता है।
ऑफ रोड में भी आपको यहां पर रेसिंग करने को मिल जाता है। इस एप्लीकेशन में जब आप गेम खेलते हैं, तो आपको यहां पर यह सेलेक्ट करने को मिल जाता है कि, आप ड्रिफ्ट करना चाहते हैं या फिर full grip आप प्राप्त करना चाहते हैं।
इस एप्लीकेशन में अलग-अलग प्रकार की चैंपियनशिप आपको अवेलेबल हो जाती है, जिसमें 35 टूर्नामेंट आपको देखने को मिल जाते हैं।
ढेर सारी वैरायटी में आपको यहां पर car भी pick करने को मिल जाती है और अपने हिसाब से आप गाड़ी को यहां से tune कर सकते हैं।
अब यहां पर car के cost balance को भी चेंज कर दिया गया है, साथ ही नए car कर सेट बैंक में अब ऐड कर दिए गए हैं।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Car X Rally ऐप के फीचर्स:
ढेर सारी प्रकार की वैरायटी में आपको यहां पर cars का सिलेक्शन करने को मिल जाता है और एक realistic गेम आपको यहां पर खेलने को मिल जाएगा।
यहां पर अलग-अलग प्रकार के camera angles के साथ रेसिंग करने को मिल जाती है और आप चाहे, तो गेम को बीच में यहां पर रोक भी सकते हैं।
आपको day mode के अलावा night mode में भी इस एप्लीकेशन में गेम खेलने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Car X Rally
7. Chaos Road: कार वाला गेम ऐप्स
Chaos Road भी एक कर गेम वाला ऐप्स आपके लिए हो सकता है। यहां पर आपको bosses को chase करना होता है और ऐसा कर आप टॉप चैंपियन यहां पर बन सकते हैं।
अपने car में आपको यहां पर improvement करने को मिल जाता है और बंदूक, armour, equipping drones इत्यादि भी अपनी गाड़ी में आपको यहां पर ऐड करने को मिल जाता है।
ढेर सारे fast lane road के द्वारा अपनी ride को आप यहां से accelerate कर सकते हैं। आपको यहां पर challanges भी करने को मिल जाता है।
एक action car racing game के रूप में आपके लिए यह हो सकता है। आपको यहां पर अपने दुश्मन को खत्म करना होता है, जो भी आपके रास्ते में आते हैं।
इसके अलावा रॉकेट लॉन्च कर या बम को Dodge कर आप इस एप्लीकेशन में race को फिनिश कर सकते हैं।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Chaos Road ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको अपने दुश्मन पर हमला करके रेस फिनिश करती होती है और अपने गाड़ी में आप अलग-अलग प्रकार की इक्विपमेंट यहां पर ऐड कर सकते हैं।
आप अपनी कार में यहां पर इंप्रूवमेंट कर सकते हैं और फिर आप खुद को रेस में टॉप में ला पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Chaos Road
8. OTR- Offroad car driving game: सुपर कार गेम डाउनलोड
जैसा कि OTR- Offroad car driving game कार वाला गेम ऐप्स के नाम से ही आप थोड़ा बहुत समझ पा रहे होंगे। इस एप्लीकेशन में आपको off roading करने को मिलती है।
इसका मतलब extreme race आप यहां से कर सकते हैं। अपनी कर के winch का use कर आपको यहां पर बड़े-बड़े माउंटेन को क्लाइंब करने को मिल जाता है।
यहां पर जो भी गाड़ी के साथ आप रेस करते हैं, उसमें रियलिस्टिक डैमेज मॉडल आपको देखने को मिल जाता है ऑल ओवर वर्ल्ड के प्लेयर्स के साथ आपको यहां पर compete करने को मिल जाता है।
इसके साथ ही ढेर सारे चैलेंज भी आपको यहां पर अवेलेबल हो जाते हैं, जिनमें आप अपनी ऑफ रोडिंग स्किल्स को show कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट चैलेंज के लिए आपको यहां पर रिक्वायर्ड मैटेरियल्स भी ढूंढने को मिल जाते हैं। आपके यहां पर trailors का इस्तेमाल करना होता है, जिससे कि आप मैटेरियल्स को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंच सके।
आपको यहां पर घर, ब्रिज, रोड, गाड़ी इत्यादि भी ट्रांसपोर्टेशन के द्वारा कंस्ट्रक्ट करने को मिल जाता है और 4/4 car के साथ आपको यहां पर ड्राइविंग करने को मिल जाती है।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
OTR- Offroad car driving game ऐप के फीचर्स:
50 से ज्यादा गाड़ियों के साथ आपको यहां पर रेसिंग करने को मिल जाती है और आप चाहे, तो अपनी car को आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
मल्टीप्लेयर की सुविधा आपको यह ऐप देता है, जहां पर day cycle और night cycle का आपको फीचर प्रोवाइड हो जाता है।
आपको गाड़ी के द्वारा गुड्स को भी ट्रांसपोर्ट करने को मिल जाता है और ऐसा कर आप घर, ब्रिज इत्यादि बना सकेंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: OTR- Offroad car driving game
Also Read-
> Blood pressure नापने वाला apps
FAQ: कार वाला गेम ऐप्स से पूछे जाने वाले सवाल
यह डिपेंड करता है कि, एप्लीकेशन के कितने डाउनलोड्स है और किस प्रकार का एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस है। अगर यूजर को किसी एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस पसंद आ रहा है, तो उसके लिए वह बेस्ट गेम हो सकता है।
आपको यहां पर ज्यादा एप्लीकेशंस में बिना किसी नेटवर्क के कार रेसिंग गेम खेलने को मिल जाता है।
जी हां, यह बिल्कुल फ्री एप्लीकेशंस है, जहां पर आप आसानी से कार रेस कर पाएंगे।
सलाह
इस आर्टिकल में कार वाला गेम ऐप्स के बारे में आपको जानकारी दी गई है, जो आपके लिए बढ़िया ऐप हो सकते हैं और इन एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी कर रेसिंग स्किल्स को इंप्रूव कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।