Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप्स की खोज में हैं, तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। आज आपको इस आर्टिकल में यही जानने को मिलेगा कि, किन Delete Photo Vapas Lane Wala Apps के द्वारा आपको photos को recover करने को मिलता है।
एक बार जब मैंने अपने फोन से unwanted files डिलीट की। ऐसे में गलती से मैंने कुछ photos और वीडियोस भी डिलीट कर दी।
इसके अलावा मेरे contacts भी डिलीट हो गए थे। इस वजह से मैं बहुत परेशान हो गया था। मुझे अपनी photos को वापस लाना था। लेकिन इसके लिए मेरे पास कुछ तरीका नहीं था।
जब मैंने इस बारे में इंटरनेट पर सर्च किया और प्ले स्टोर पर भी इस बारे में जानकारी प्राप्त की, तो मुझे कुछ बेहतरीन से बेहतरीन एप्स वहां पर दिखाई दिए, जिन ऐप्स की बदौलत में अपने पुराने photos को recover पाया।
अब आपको यहां पर भी ऐसे ही एप्स के बारे में जानकारी मिलने जा रही है। लेकिन शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें-
डिलीट फोटो वापस लाना एप्स डाउनलोड 2024?
आपसे भी कभी न कभी गलती से photos डिलीट हो गई होगी या इंपॉर्टेंट फाइल्स आपकी डिलीट हो गए होंगे। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
ऐसा इसीलिए क्योंकि यहां पर आपको ऐसे ही एप्स के बारे में बताया जाएगा, जहां पर आपको मीडिया फाइल्स के अलावा और भी ढेर सारी फाइल्स को रिकवर करने को मिल जाता है।
ऐसे में आपके लिए यह महत्वपूर्ण आर्टिकल होने वाला है। चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं।
1. Deleted photo recovery: डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप्स
Deleted photo recovery एप के द्वारा आप अपने फोन के स्टोरेज के deleted photos को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। इसके साथ ही external storage के photos को भी आपको यहां पर रिकवर करने को मिल जाता है। एह भी एक बेहतरीन डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप्स में शामिल है।
आप अपनी गैलरी में यहां पर photos रिकवर कर सकते हैं। आपको बहुत ही आसानी से यह ऐप इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।
आपको यहां पर एसडी कार्ड को include कर सभी स्टोरेज को स्कैन करने को मिल जाता है। और बहुत ही शानदार यूजर इंटरफेस की साथ ही यह आपको मिल जाता है।
बहुत ही फास्ट आप यहां से photos को recover कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप की परफॉर्मेंस भी आपको photos रिकवर करने में आपकी हेल्प कर सकती है।
यह photos के सभी फॉर्मेट को सपोर्ट करता है, चाहे वह jpg हो, jpeg हो, चाहे png हो। आपको यहां पर जब इस ऐप को ओपन करते हैं, तब यह फोन के स्टोरेज को स्कैन करना शुरू कर देता है और ऐसा कर आपको डिलीटेड फोटोज यहां पर देखने को मिल जाती है।
इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 3.9 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।
Deleted photo recovery ऐप के फीचर्स:
इस ऐप के द्वारा आपको आसानी से image को रिकवर करने को मिल जाता है।
आपको यहां पर फोल्डर्स को सिलेक्ट करने को मिल जाता है, साथ ही images आप यहां पर सिलेक्ट कर सकते हैं।
पिक्चर्स को आसानी से आपको यहां पर रिस्टोर करने को मिल जाते हैं, साथ ही यह ऐप और भी ढेर सारे ऐप्स को आपके सामने recommend करता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Deleted photo recovery
2. All recovery: photo & video: डिलीट फोटो रिकवरी फ्री
आप All recovery ऐप की हेल्प से डिलीटेड फोटोज को तो recover तो कर ही सकते हैं। इसके साथ ही आप अगर गलती से किसी वीडियो को डिलीट कर चुके हैं, तो उन्हें भी आप यहां पर रिस्टोर कर सकते हैं।
इसके साथ ही कॉन्टेक्ट्स को भी आपको यहां पर रिस्टोर करने को मिल जाता है। बहुत ही आसानी से आप चाहे वह photos हो, चाहे वीडियो हो, चाहे कांटेक्ट हो, आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं।
बहुत ही आसानी तरीके से आपको यहां पर photos को रिस्टोर करने को मिल जाता है। गैलरी में आप photos तथा वीडियोस को यहां पर रिकवर कर सकते हैं।
आपको सिंपली इस ऐप को डाउनलोड कर इस ओपन कर लेना होता है। और ओपन करने के बाद यह ऐप स्कैनिंग करना शुरू कर देता है।
स्कैनिंग होने के बाद जिस भी photos या वीडियो को आप रिस्टोर करना चाहते हैं, उसे आप recover button पर क्लिक कर रिकवर कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
All recovery ऐप के फीचर्स:
इस ऐप में आपको photos रिकवरी करने को मिल जाती है, साथ ही वीडियो रिकवरी के साथ आप कांटेक्ट रिकवरी भी यहां पर कर सकते हैं।
आपको यहां पर जिस भी photos या वीडियो को रिस्टोर करना है, उससे आपको सिलेक्ट कर लेना होता है।
डिलीटेड फोटोज का प्रीव्यू आप देख सकते हैं, साथ ही उन्हें आप शेयर भी कर सकते हैं।
आपको यहां पर कॉन्टैक्ट्स को भी आसानी से रिकवर करने को मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: All recovery
ये भी पढ़ें-
> फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स Online
3. Recover Anything: डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप्स
Recover deleted, dup finder ऐप आपको photos के साथ साथ डिलीटेड डाक्यूमेंट्स, डिलीटेड वीडियोस तो restore करने को देता ही है। और डिलीटेड फाइल्स को भी रिकवर करने का फीचर दे देता है।
इस ऐप की हेल्प से आपको photos को या फिर वीडियोस को रिकवर करने के लिए किसी भी प्रकार की root की रिक्वायरमेंट यहां पर नहीं होती है। किसी भी फाइल type हो, आप यहां पर रिकवर कर सकते हैं।
इस ऐप की खास बात यह है कि, डुप्लीकेट photos, डुप्लीकेट डाक्यूमेंट्स और डुप्लीकेट वीडियो को find करने लिए आपको यहां पर स्कैन करने को मिल जाता है। यानी आप डुप्लीकेट photos को अपनी गैलरी से यहां पर डिलीट कर अपनी स्टोरेज को save कर सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप में आपको vault का इस्तेमाल करने को भी मिल जाता है। इसके इस्तेमाल से आप जिस भी फाइल्स को आप स्टोर करते हैं, उन्हें आप pin की हेल्प से सेव कर सकते हैं। और सिक्योर कर सकते हैं।
आपको यहां पर hidden files को भी रिकवर करने को मिल जाता है। आप हिडन फाइल्स को यहां से रिकवर कर डिलीट भी कर सकते हैं। और आप यहां पर किसी भी डिलीटेड फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Recover Anything ऐप के फीचर्स:
इस ऐप के द्वारा आपको बहुत ही जल्दी डिलीटेड फाइल्स को रिस्टोर करने को मिल जाता है।
आप यहां से डुप्लीकेट फाइल्स को फाइंड कर सकते हैं। और अपनी मेमोरी को आप clear up कर सकते हैं।
आप यहां पर अपने फाइल्स को आसानी से mange कर सकते हैं, जिससे आप space को free up कर सकते हैं।
आपको यहां पर vault की हेल्प से सेंसेटिव फाइल्स को pin की हेल्प से सिक्योर रखने को मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Recover Anything
4. Restore deleted photos: डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप
Restore deleted photos ऐप की हेल्प से बहुत ही आसानी से और से तरीके से आपको photos को रिस्टोर करने को मिल जाता है। आप इसके इस्तेमाल से फ्री में photos को रिस्टोर कर सकते हैं।
इस ऐप की खासियत यह है कि, बहुत आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। और साथ ही बहुत ही शानदार यूजर इंटरफेस के साथ यह ऐप आपको मिल जाता है। इ
इस एप के द्वारा आप खोई हुई पिक्चर्स को फाइंड कर सकते हैं।और उन्हें आप रिस्टोर कर सकते हैं।
Deep clean का फीचर आपको यहां पर मिल जाता है, जिसके द्वारा आप फोन से वायरस को रिमूव कर सकते हैं। और आपको यहां पर adwanced data recovery method इस्तेमाल करने को मिल जाती है।
इस ऐप को सभी एंड्रॉयड डिवाइजेस में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद होते वाला है, जो अक्सर अपनी फोटोज का बैकअप नहीं ले पाते हैं या भूल जाते हैं।
आपको यहां पर व्हाट्सएप की photos को भी रिस्टोर करने को मिल जाता है। इस प्रकार से बहुत ही फास्ट 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप के द्वारा आप को रिकवरी फाइल को रिस्टोर करने को मिल जाता है।
बात करें इस ऐप की, तो 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ आपको यह प्ले स्टोर पर मिलता है।
Restore deleted photos ऐप के फीचर्स:
डिलीटेड फोटोज को आपको यहां पर रिस्टोर करने को मिल जाता है, साथ ही किस प्रकार से यह काम करता है, यह भी आपको यहां पर बताया जाता है।
आपको यहां पर सभी पिक्चर्स को रिस्टोर करने के लिए अपने मोबाइल फोन को स्कैन करना होता है। स्कैन करने के लिए scan button पर क्लिक करना होता है।
आपको यहां पर जिस भी photo को आप recover करना चाहते हैं, उस photo को आप क्या पर सिलेक्ट कर सकते हैं। और रिस्टोर बटन पर आप क्लिक कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Restore deleted photos
5. Deleted video recovery worksho: डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप्स
आपको अगर डिलीटेड वीडियोस को रिस्टोर करना है। ऐसे में Deleted video recovery worksho ऐप की हेल्प आप ले सकते हैं।
आपको यहां पर lost videos को रिस्टोर करने को मिल जाता है। यहां पर आपको किसी भी प्रकार की rooting की आवश्यकता नहीं होती है। और हाई क्वालिटी में कोई आपस वीडियोस को रिस्टोर करने को मिल जाता है।
फ्री में इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। और फ्री में आपको यहां पर वीडियोस को स्कैन करने को मिल जाता है, साथ ही वीडियोस का प्रीव्यू भी आप यहां पर देख सकते हैं।
यह 3GP, MP4, AVI आदि जैसे फाइल टाइप को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही सैमसंग, सोनी, मोटोरोला, एलजी,लेनोवो,विवो, ओप्पो, जिओनी, कूलपैड जैसे एंड्रॉयड फोन को सपोर्ट करता है।
इस ऐप की हेल्प से आप आसानी damaged वीडियो को fix कर सकते हैं। और repaired वीडियो को आप यहां पर सेव कर सकते हैं।
आप चाहे आपने इंटरनल स्टोरेज से वीडियो डिलीट चुके हैं, या फिर मेमोरी कार्ड या फिर external memory से आपने वीडियो डिलीट कर दी है। आपको सभी प्रकार के स्टोरेज से यहां पर वीडियो को restore करने को मिल जाएगा।
बात करें इस ऐप की, तो 50 लाख से अधिक लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। और 3.5 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।
Deleted video recovery worksho ऐप के फीचर्स:
इस ऐप की हेल्प से आपको जो भी आपने वीडियो डिलीट की है, वह यहां पर रिस्टोर करने को भी जाती है।
हाई क्वालिटी में आपको यहां पर हर एक वीडियो को रिस्टोर करने को मिल जाएगा।
फोन की मेमोरी तथा एसडी कार्ड दोनों storege की वीडियोस को आप यहां पर restore कर सकते हैं।
आपको यहां पर photos को भी रिकवर करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Deleted video recovery worksho
6. Dumpster: Delete PHOTO वापस लाने वाला Apps Download
Photos और वीडियोस की रिकवरी के लिए Dumpster ऐप का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। आपको यहां पर बहुत ही आसानी से अपने Android apps और मीडिया फाइल्स को बैकअप करने को मिल जाता है।
आप यहां पर important files और recently deleted apps, photos और वीडियोस को भी retrieve कर सकते हैं। आपको यहां पर बहुत ही आसानी से डिलीटेड फोटोज और डिलीटेड वीडियोस को restore करने को मिल जाता है।
इसके साथ ही किसी मीडिया फाइल्स को आप यहां से डिलीट भी कर सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि, जब आप यहां से अपनी वीडियो या photos को रिस्टोर करते हैं, तब आपको यहां पर इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं रहती है।
इसके अलावा रूट की आवश्यकता भी आपको यहां पर नहीं होगी। आपको यहां पर क्लाउड स्टोरेज के साथ वीडियोस और photos को बैकअप करने को मिल जाएगा। और कस्टम थीम्स और डिजाइन के साथ यह ऐप आपको मिल जाता है।
इस प्रकार से 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आपको डिलीटेड फोटोज को रिस्टोर करने को मिल जाता है। प्ले स्टोर पर की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको मिल जाता है।
Dumpster ऐप के फीचर्स:
इस ऐप के द्वारा आपको photos और वीडियोस को रिकवर करने को मिल जाता है।
आप जो भी photos या वीडियो या मीडिया फाइल्स को आप recover करते हैं, उन्हें आप प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
आपको यहां पर बहुत ही इंस्टेंट photos रिकवरी करने को मिल जाती है। और क्लाउड स्टोरेज के साथ आप यह कर सकते हैं।
यह ऐप आपको फ्री में इस्तेमाल करने को मिल जाता है, साथ ही आपको theme भी आप पर सिलेक्ट करने को मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Dumpster
7. File recovery: Delete फोटो निकालने वाला ऐप्स
File recovery – photo recovery ऐप की हेल्प से आप एक क्लिक के साथ डिलीटेड फोटोज, डिलीटेड वीडियोस, deleted audios को रिकवर कर सकते हैं। आपको यहां पर जो भी आप photos या वीडियो की recovery करते हैं, उसकी क्वालिटी में आपको बिल्कुल भी अंतर नहीं देखने को मिलता है।
दूसरे शब्दों में कहें, तो आप ओरिजिनल क्वालिटी में photos और वीडियोस को रिस्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा जो भी आपकी डिवाइस में hidden files है, वह आप यहां पर देख सकते हैं।
इस ऐप में आपको पावरफुल फिल्टर का इस्तेमाल करने को मिल जाता है। इस फिल्टर के इस्तेमाल से आप फाइल्स को date, size या फिर फोल्डर के हिसाब से फिल्टर कर सकते हैं।
आप अगर किसी मीडिया फाइल को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं, तब इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। आप यहां पर मीडिया फाइल्स को batch में रिकवर कर सकते हैं।
इसके अलावा यह ऐप आपको सिंपल तो मिलता ही है, साथ ही आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
File recovery – photo recovery ऐप के फीचर्स:
इस ऐप के हेल्प से आपको डिलीटेड फाइल्स को रिकवर करने को मिल जाता है।
आप यहां से बहुत जल्दी deep scan कर सकते हैं, जिससे कि आप फाइल्स को ढूंढ सके।
जो भी फाइल आप यहां पर रिकवर करते हैं, वह instantly आपको यहां पर show होने लग जाती है।
आप efficient रिकवरी यहां पर हर एक मीडिया फाइल की कर सकते हैं। और एचडी क्वालिटी में आप यहां पर photos और वीडियो का प्रीव्यू देख सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: File recovery – photo recovery
8. Mobispeedy: Delete Photo Vapas Lane Wala Apps 2024
डिलीट हुई photos को रिकवर करने के लिए आप Mobispeedy वाले डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यहां पर आपको photos के अलावा और भी मीडिया फाइल्स को रिकवर करने को मिल जाता है।
यहां से आप एसडी कार्ड और इंटरनल मेमोरी के मीडिया फाइल्स को रिस्टोर कर सकते हैं। बिना किसी data loss के आपको यहां पर photos और वीडियोस को recover करने को मिल जाता है।
आपको यहां पर म्यूजिक फाइल्स और रिकॉर्डिंग भी, जो भी आपने डिलीट कर दी है, उन्हें रिकवर करने को मिल जाता है।
आपको यहां पर अपने फोन को deep scan करने को मिल जाता है, जिससे कि आप डिलीटेड फाइल्स को फाइंड कर सके। और उन्हें आप रिस्टोर कर सके।
आप जब भी किसी photos या वीडियो को रिकवर करते हैं, उससे पहले आपको उस photos या वीडियो का प्रीव्यू भी देखने को मिल जाता है। और आप scanned files को यहां पर प्ले भी कर सकते हैं।
1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Mobispeedy ऐप के फीचर्स:
इस एप के द्वारा आपको अपने डिलीटेड डाटा को रिकवर करने को मिल जाता है।
अपने फोन को आप यहां से deep scan कर सकते हैं। डिलीटेड डाटा का आपको यहां पर प्रीव्यू भी देखने को मिल जाता है।
आप WhatsApp फाइल्स को भी यहां से रिकवर कर सकते हैं। और आपके डिवाइस के लिए recycle bin की तरह यह काम कर सकता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Mobispeedy
Also Read-
> MP3 गाना डाउनलोड करने का एप्स
FAQ: डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप्स से संबंधित ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
आपको डिलीटेड फोटोज को रिकवर करने के लिए सबसे पहले किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना होगा और एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको ऐप को ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको वहां पर स्कैनिंग करने को मिल जाता है। जब आप स्कैनिंग करते हैं, तो वहां पर जो भी डिलीटेड फाइल्स आपकी होती है, वह दिख जाती है। अब किसी भी photos को आप रिकवर करना चाहते हैं, उसे आप सिलेक्ट कर सकते हैं और रिकवर कर सकते हैं।
जी हां, यहां पर बताए कहीं सभी ऐप्स में आपको डिलीटेड फोटोज को रिकवर करने को मिल जाता है। ऐसे में किसी भी एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
देखिए जिस भी एप्लीकेशन के द्वारा आप photos को रिकवर करना चाहते हैं, वह एप्लीकेशन आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं फ्री में आपको photos को रिकवर करने को मिल जाएगा।
यहां पर आपको कुछ एप्स ऐसे देखने को मिलेंगे, जहां पर आपको इंटरनेट कनेक्शन की हेल्प से photos को रिकवर करने को मिलता है और कुछ में आपको इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी photos को रिकवर करने को मिल जाता है और कुछ ऐसे ही एप्स की बात करें, तो Dumpster ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सलाह:
आप भी अगर किसी photos को गलती से डिलीट कर चुके थे, तो आप अब हमारे द्वारा बताए गए डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप्स का इस्तेमाल करके photos को रिकवर कर सकते हैं। रिकवर करने के दौरान हालांकि आप को एड्स दिखाई दे सकते हैं। लेकिन इससे आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहें।