Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही Do Photo Jodne Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे।
एक समय की बात है। जब मैंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना शुरू ही किया था। ऐसे में मैंने कुछ लोगों की पोस्ट देखी, जिसमें उन्होंने एक से ज्यादा फोटोस को ऐड किया था और बड़े क्रिएटिव अंदाज में उन्होंने उस फोटो को शेयर किया था।
ऐसे में मेरे अंदर भी जिज्ञासा उठी कि, मुझे भी ऐसी ही फोटो क्रिएट करनी चाहिए। लेकिन मैं करूं कैसे? इस मामले में मुझे थोड़ा बहुत संकोच था. बहरहाल इसमें ज्यादा देर नहीं लगी. क्योंकि मुझे ऐसे एप्लीकेशंस मिल गए थे, जहां से मैं अपनी फोटो को मिक्स करने में सकता था।
ऐसे में इन्हीं प्रकार की एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया और अब आपको भी इसी प्रकार की एप्लीकेशंस के बारे में यहां पर बताया जाएगा। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़े-
> इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करने वाला ऐप डाउनलोड
दो फोटो को जोड़ने वाला बेस्ट ऐप कौन सा है?
दोस्तों जैसा कि, आप हेडिंग से ही देख रहे होंगे, यहां पर बेस्ट एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी मिलने जा रही है, जिन एप्लीकेशन में फ्री में आप फोटो को जोड़ पाएंगे और फिर सोशल मीडिया पर आप उन फोटोस को शेयर कर सकेंगे।
चलिए अब बिना किसी देरी की शुरू करते हैं।
1. Photo jodne wala app: दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स
Photo jodne wala app के द्वारा आप आसानी से किसी भी दो फोटोस को जोड़ सकते हैं।
इस ऐप के अनुसार आपके यहां पर photo editing tools मिलते हैं, जिसके द्वारा आप फोटो एडिट करते हैं और आपको फोटो को blend करने को भी यहां पर मिल जाता है।
खास बात इस ऐप की यहां पर यह देखने को मिलती है कि, multiple photos, यानी एक से ज्यादा फोटोस को आप यहां पर blend और एडिट कर सकते हैं। बैकग्राउंड भी आप चाहे तो किसी भी फोटो का चेंज कर सकते हैं, साथ ही एक और खास फीचर आपको यह देता है।
वह यह कि, आप अपनी फोटो में English या Hindi language में टेक्स्ट भी ऐड कर सकते हैं और अलग-अलग फिल्टर apply करके आपको यहां पर फोटोस को customise करने को मिल जाता है।
बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo jodne wala app ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको किसी भी दो फोटो या दो से ज्यादा फोटोस को ऐड करने को मिल जाता है, यानी आप मिक्स कर सकते हैं।
फोटो के ऊपर आपके यहां पर text भी ऐड करने को मिल जाता है। इसके अतिरिक्त बैकग्राउंड भी आपको फोटो का यहां पर चेंज करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo jodne wala app
2. Before/After collage maker: दो फोटो को जोड़ना online
Before/After collage maker एक फोटो एडिटर या वीडियो एडिटर तो नहीं है। लेकिन इस ऐप के द्वारा आप किसी भी फोटोस को जोड़ सकते हैं, यानी फोटो का आप यहां पर कोलाज क्रिएट कर सकते हैं।
Professional video आपको यहां पर क्रिएट करने को मिल जाती है। इसके अलावा फोटोस और वीडियो से भी यहां पर वीडियो क्लिप क्रिएट करने को मिल जाती है। इस ऐप की खास बात यह है कि, बिना किसी quality loose किए आप यहां पर फोटो क्रिएट कर पाते हैं।
फोटो से वीडियो बनाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आप बखूबी कर सकते हैं। यहां पर अब आपको नए नए templates भी मिल जाएंगे, साथ ही stylish effects के साथ आपके stickers भी अब यहां पर अवेलेबल हो जाएंगे। 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Before/After collage maker ऐप के फीचर्स:
ढेर सारी प्रकार के templates आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं, जहां से आप animation change कर यूनीक कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं।
सोशल मीडिया के लिए आपको यहां पर कंटेंट क्रिएट करने को मिल जाता है और bright कंटेंट क्रिएट करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा।
Stickers भी आप चाहे तो यहां पर ऐड कर सकते हैं और टेक्स्ट भी आपको यहां पर वीडियो या फोटो को अच्छा क्रिएट करने के लिए ऐड करने को मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Before/After collage maker
ये पढ़े-
> चेहरा बदलने वाला ऐप कौन सा है
3. Dual photo Mixer: दो फोटो को जोड़ना
आपके लिए Dual photo Mixer ऐप भी एक अच्छा ऐप हो सकता है, जहां से आप अपनी फोटो को जोड़ सकते हैं। इस एप्लीकेशन की हेल्प से आपको अपनी फोटो को मिक्स करने को मिलता है, या कहे कि, आपको फोटो को blend करने को मिल जाता है।
इसके अतिरिक्त आपको ढेर सारे इफेक्ट्स जैसे glitter इत्यादि इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। बॉर्डर भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप चाहते हैं कि, अगर आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करें, तब यहां से आपको अलग-अलग प्रकार के बैकग्राउंड जैसे sunset, rising sun, glowing, night sky, blue moon, river जैसे बैकग्राउंड ऐड करने को मिल जाते हैं।
Orientation का feature भी यहां पर आपके लिए available कर दी जाती है, जहां पर अपने हिसाब से आप फोटो क्रिएट कर और orientation सेट कर सकते हैं।
सोशल मीडिया के लिए अगर आप फोटो क्रिएट करना चाहते हैं, तब आपको फोटो को क्रॉप करने को यहां से मिल जाएगा और 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप से आप फोटो को सेव कर सकेंगे। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Dual photo Mixer ऐप के फीचर्स:
आपको 25 से अधिक बैकग्राउंड इफैक्ट्स यहां पर use करने को मिल जाते हैं, तो आप कोई भी बैकग्राउंड यहां पर सेट कर सकते हैं।
25 से अधिक overlay effects भी आप चाहे तो ऐड कर सकते हैं, साथ ही स्टिकर और फोटो फ्रेम के लिए बॉर्डर भी आप यहां पर फोटो में ऐड कर सकते है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Dual photo Mixer
4. Lumi: दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स
Lumi एप्लीकेशन का नाम आपने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। यह भी आपको फोटो को ऐड करने को देता है। यहां पर आप अपनी फोटो में brightness एडजस्ट कर सकते हैं, इमेज को enhance आप यहां से कर सकते हैं।
फोटो फिल्टर भी आपको यहां पर ऐड करने को मिल जाते हैं। आप यहां पर custom exclusive photo filter ऐड कर सकते हैं।यह एक बेस्ट फोटो इफैक्ट्स ऐप आपके लिए हो सकता है। यहां से बैकग्राउंड आप erase कर सकते है, या बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
यह फ्री में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है। Double exposure की सुविधा आपके यहां पर मिल जाती है, जहां पर आप कुछ ही सेकंड में Double exposure इफेक्ट के साथ फोटो क्रिएट कर सकते हैं।
फोटो में आप चाहें, तो टेक्स्ट भी यहां पर ऐड कर सकते हैं, साथ ही एक ही tap के साथ आप अपनी फोटो को यहां से इंप्रूव करने में सफल रहेंगे। इसके अलावा आप new टेक्स्ट स्टाइल को generate कर पाएंगे।
बात करें इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Lumi ऐप के फीचर्स:
Stylish filters आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाता है और HSL कलर भी आप चाहे, तो इस्तेमाल कर सकते हैं।
100 से ज्यादा इफेक्ट्स की सुविधा यह ऐप आपको देता है और AI remove का फीचर भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको यहां पर बैकग्राउंड चेंज करने को मिल जाएगा और चाहे, तो आप बैकग्राउंड को यहां से blur भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Lumi
5. Photo Collage Maker: फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड APK
जैसा कि Photo Collage Maker ऐप के नाम से ही आप थोड़ा बहुत समझ पा रहे होंगे। इस ऐप में आपको collage क्रिएट करने को मिल जाता है।
Auto cutout का फीचर आपको यहां पर देखने को मिल जाता है, जिससे आप फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं और अलग-अलग से font style के साथ आप यहां से कोलाज फ्रेम क्रिएट कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यह ऐप आपको एक और सुविधा यह देता है कि, जो भी part आप blur करना चाहते हैं, वह पार्ट आप यहां पर blur कर सकते हैं। ढेर सारे cute stickers, इमोजी, टेक्स्ट, स्टाइल इत्यादि के साथ आपको यहां पर अपनी फोटो कोलाज को personalize करने को मिल जाएगा।
अलग-अलग ocassion के लिए आपको यहां पर फिल्टर add करने को मिल जाती है। अपनी फोटो को आप यहां से doodle भी कर सकते हैं और आसानी से यहां से फोटो क्रिएट कर सोशल मीडिया पर भी आप उन्हें शेयर कर सकेंगे।
50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo Collage Maker ऐप के फीचर्स:
फोटो कॉलेज भी करके रूप में इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाता है, जहां पर आप stylish grid, layout और templates के साथ फोटो क्रिएट कर सकते हैं।
क्रिएटिव फोटो फ्रेम आप यहां पर क्रिएट करने को मिल जाएगा।
आपको फोटो को यहां पर क्रॉप करने को मिल जाता है, साथ ही rotate और फोटो को मिरर करने की सुविधा भी यह ऐप आपको दे देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo Collage Maker
6. PickU: दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स
एक फोटो एडिटिंग एप के रूप में PickU ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है और दो फोटो जोड़ने वाला ऐप के रूप में भी इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इसे आसानी से आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
यहां से फोटो की बैकग्राउंड को इरेज़ करने को मिल जाता है और आप old background को यहां पर replace भी कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप चाहे, तो बैकग्राउंड को यहां से आप ब्लर कर सकते हैं। ढेर सारे फ्री एडिटिंग टूल्स आपको यहां पर मिल जाते हैं, जिससे आप अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।
आपको ढेर सारे फिल्टर जैसे पोर्ट्रेट फिल्टर, कार्टून फिल्टर, आर्ट फिल्टर, मूवी फिल्टर इत्यादि इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं और cutout template का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग टूल्स जैसे blur, DSLR, crop, rotate, portrait के ऑप्शन भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप यहां पर अपनी फोटो क्रिएट कर उसमें क्यूट से स्टीकर ऐड कर सकते हैं। 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
PickU ऐप के फीचर्स:
आपको यहां पर cut out templates मिल जाते हैं, जिनकी संख्या 2000 से अधिक होती है।
Smart cutout की हेल्प से बैकग्राउंड आपको यहां पर चेंज करने को मिल जाता है।
पॉपुलर स्टिकर के साथ ढेर सारे फोटो एडिटिंग टूल्स आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।
Beauty फिल्टर का आप यहां से इस्तेमाल कर सकते हैं और डबल एक्स्पोज़र की सुविधा भी आपके यहां पर दे दी जाती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: PickU
7. Photo Editor Pro: दो फोटो को जोड़ना online
Photo Editor Pro भी एक दो फोटो जोड़ने वाला ऐप है, जहां पर आपको ढेर सारे फोटो फिल्टर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। एक क्लिक के साथ आप यहां से cutout आउट कर सकते हैं, साथ ही जो भी objects फोटो में आप हटाना चाहते हैं, वह आप इस ऐप के द्वारा हटा सकते हैं जैसे वाटर मार्क, logo इत्यादि।
आपको drip effect, Cartoon effect इत्यादि इफेक्ट ऐड करने को मिल जाते हैं और फ्री में फिल्टर से भी आपको यहां पर फोटो को सुंदर बनाने को मिल जाते हैं।
आप 100 से अधिक layouts और बैकग्राउंड के साथ यहां पर कोलाज क्रिएट कर सकते हैं और zoom effect का इस्तेमाल कर आप यहां पर कर सकते हैं। अब ढेर सारी variety में lip colors भी आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाएंगे।
अपनी preferance के अनुसार आपको यहां पर फिल्टर को मैनेज करने को मिल जाएगा। इस ऐप की खास बात यह है कि, आप यह दो नहीं बल्कि 18 फोटोस को मिक्स कर सकते हैं, जिसमें आप 100 से ज्यादा grids का इस्तेमाल कर सकते हैं।
10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo Editor Pro ऐप के फीचर्स:
Free filters का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिलता है और आप आसमान के कलर का भी यहां पर चेंज कर सकते हैं।
फोटो कोलाज क्रिएट करने को आपको यहां पर मिल जाता है और आप चाहे, तो photo से ऑब्जेक्ट भी हटा सकते हैं ।
Ai Photo Enhancer का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फेस में आप retouch यहां से प्राप्त कर पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo Editor Pro
8. Fotor: दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड
एक ही क्लिक के साथ Fotor ऐप में आपको फोटो जोड़ने को मिल जाता है और यह एक all-in-one photo editor एप है, जिसका इस्तेमाल हर कोई कर सकता है। य
हां पर automatically आप फोटो में लाइट एडजस्ट कर सकते हैं, लाइट बैलेंस कर सकते हैं, साथ ही unwanted objects को आप यहां से हटा भी सकते हैं। आप यहां से वाटर मार्क, सिग्नेचर इत्यादि को फोटो से रिमूव कर सकते हैं और यहां से आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को भी चेंज कर सकते हैं, या रिमूव कर सकते हैं।
Blurred image आप अगर क्रिएट करना चाह रहे हैं, तब इस ऐप के photo enhancer का इस्तेमाल आप कर सकते हैं और इस ऐप का photo enhancer AI technology का इस्तेमाल करता है, जिससे कि आप अपनी फोटो को एक high definition में आसानी से ट्रांसफार्म कर सके।
ढेर सारे वॉलपेपर की सुविधा आपको यहां पर दे दी जाती है, साथ ही अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए आप यहां से फोटो क्रिएट कर सकते हैं। अपनी फोटो को आप यहां पर art में कन्वर्ट कर सकते हैं।
इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को प्राप्त है।
Fotor ऐप के फीचर्स:
All-in-one फोटो एडिटर एप यह है, जहां से आप अपनी फोटो क्वालिटी को Enhance कर सकते हैं।
अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को आपको यहां पर रिमूव करने को मिल जाएगा और अपने फोटो के बैकग्राउंड को भी आप यहां से चेंज कर सकते हैं।
AI retouch का ऑप्शन आपके यहां पर मिलता है और trending templates के साथ आप अपनी फोटो को यहां पर डिजाइन कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Fotor
9. Photo Blender: दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स
Photo Blender से आपको फोटो क्रॉप करने के रूप में फोटो मिक्स करने का ऑप्शन मिलता है। आप 300 से अधिक अलग-अलग colllage templates का यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और फोटो को resize करने के अलावा आप horizontally और vertically फोटो को क्रॉप कर सकते हैं।
ढेर सारे अमेजिंग फिल्टर इस्तेमाल करने के अलावा अपनी फोटो में आप retro effect, filter इफेक्ट, landscape effect इत्यादि ऐड कर सकते हैं। आप ब्लर बैकग्राउंड और शैडो इफेक्ट के साथ यहां से full size photo भी पोस्ट कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त अगर आप चाहते हैं कि, स्टीकर आप अपनी फोटो में ऐड करें, तो स्टिकर भी आप यहां पर ऐड कर सकते हैं और, जहां तक बात है, फोटो जोड़ने की, तो दो फोटोस को आप यहां पर जोड़ सकते हैं, जिसमें अलग-अलग templates का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्रेम भी आपको ऐड करने के अलावा आप inner, corner, shadow, scale भी यहां से एडजस्ट कर सकते हैं। 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo Blender ऐप के फीचर्स:
फोटो ब्लेंडर की सुविधा आपके यहां पर मिल जाती है। दूसरे शब्दों में कहें, तो फोटो को आप यहां पर जोड़ सकते हैं।
अलग-अलग फिल्टर का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाता है और फोटो मिरर का भी आप यहां पर यूज कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप फोटो को Collage के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं, जहां पर आप 2 फोटोस को एक साथ ऐड कर पाएंगे।
फोटो के shape और square को भी आप यहां पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo Blender
10. Photo Overlays: Photo Jodne Wala App
दो या दो से ज्यादा फोटोस को मिक्स या blend करने के लिए Photo Overlays ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको advanced blending tools का इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
अगर आप प्रोफेशनल फोटो एडिट करना चाह रहे हैं, तब इस ऐप के ढेर सारे एडिटिंग टूल्स के द्वारा आप यह कर सकते हैं। अपनी फोटो को आप यहां से enhance कर hd में कन्वर्ट कर सकते हैं। अपने फोटो में आप यहां पर इफेक्ट ऐड कर सकते हैं, साथ ही डबल एक्स्पोज़र के लिए आपको यहां पर overlay भी अप्लाई करने को मिल जाता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए फोटो को आपके यहां पर create करने को मिल जाएगा और किसी भी फोटो की परफेक्ट view के लिए आप यहां पर ओरिएंटेशन भी एडजस्ट कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यहां पर क्या-क्या मिलता है, इसकी बात करें, तो आप बॉर्डर यहां पर ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा तो फोटो में फ्रेम, स्टीकर, टेक्स्ट भी आपको यहां पर ऐड करने को मिल जाएगा। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo Overlays ऐप के फीचर्स:
फोटो को आप यहां पर blend कर सकते हैं, जहां पर एक से ज्यादा फोटोस को आप ऐड कर सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए भी फोटो को आपके यहां पर क्रिएट करने को मिल जाएगा, जो कि आप क्रॉप कर क्रिएट कर सकते हैं।
सभी फिल्टर का फ्री में आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिलता है और एक परफेक्ट फोटो यहां से आप क्रिएट कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo Overlays
Also Read-
> Top पोस्टर, बैनर बनाने वाला ऐप
> मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड करें
> Video को Slow Motion करने वाला Apps
> गणित के सवाल हल करने वाला ऐप
FAQ: दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स से जुड़े कुछ सवाल
यहां पर सभी एप्लीकेशंस ऐसी एप्लीकेशंस है, जिनका इस्तेमाल आप फोटो को blend करने के लिए आसानी से कर सकते हैं।
जी हां, सोशल मीडिया के लिए आपको यहां पर फोटो क्रिएट करने को मिल जाती है और खास बात आपको यहां पर यह देखने को मिलती है कि, अलग-अलग साइज में आप यहां से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए फोटो क्रिएट कर पाएंगे।
जी हां, ज्यादातर एप्लीकेशंस में आपको ढेर सारे एडिटिंग टूल्स फ्री में इस्तेमाल करने को मिलेंगे और यहां पर हमने फ्री एप्स के बारे में ही आपको जानकारी दी है।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिनका इस्तेमाल कर आप अलग-अलग एडिटिंग टूल्स से अपनी फोटो को क्रिएटिव अंदाज में क्रिएट कर सकते हैं और फिर अलग-अलग फोटोस को आप मिक्स कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर पाएंगे उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।