ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स? DL करें फ्री डाउनलोड

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स की खोज में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको ऐसे ही Driving Licence Check karne Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे। 

लगभग 3 साल पहले जब मैंने अपने लिए दो पहिया वाहन खरीदा था, तब मैंने लगभग 2 महीने बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए apply किया था। और मुझे इसके लिए RTO office जाना पड़ा जो कि बहुत दूर था।

मैंने लाइसेंस के लिए अप्लाई तो कर दिया था, लेकिन मेरा लाइसेंस बनकर कब तैयार होगा, इस बारे में मुझे जानने के लिए फिर से वही visit करना पड़ा। और बहुत बार RTO office गया।

जब मुझे बार-बार आरटीओ ऑफिस जाना पड़ा था,  तब मैंने सोचा क्यों ना फोन पर ही लाइसेंस के के बारे में चेक किया जाए। इसके लिए मैंने इंटरनेट एप्स खोजें। और उनमें से मुझे कुछ बेस्ट एप्स मिले। और वही बेस्ट एप्स की लिस्ट आज आपके साथ शेयर करना चाह रहे हैं।

लेकिन शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें-

> फेसबुक स्टोरी वीडियो डाउनलोड

> Cartoon Banane Wala App

Page Contents show

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के बेस्ट 8+ ऐप्स?

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स

अगर आप भी driving licence बनवाना चाहते हैं, या फिर आप driving licence का स्टेटस चेक करना चाहते हैं। ऐसे में आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल होने वाला है।

यहां पर आपको सबसे बेस्ट एप्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। और हमारी तरफ से यह कोशिश रहेगी कि, आपको सटीक जानकारी प्रोवाइड की जाए। चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।

1. mParivahan: Driving licence application status डाउनलोड

mParivahan ड्राइविंग लाइसेंस चेक ऐप के द्वारा पता करें गाड़ी की सभी डिटेल

Driving Licence चेक करने के लिए mParivahan एक बढ़िया ऐप आपके लिए रहने वाला है। आपको यहां पर किसी भी vehicle के बारे में कंप्लीट इंफॉर्मेशन पता लग जाती है।

आप यहां पर गाड़ी के मालिक का नाम,  registration डेट, registration अथॉरिटी, make model, fuel किस प्रकार का है,  vehicle की age क्या है,  पता लग जाता है। इसके अलावा vehicle कौन सी क्लास की है, आदि के अलावा इंश्योरेंस वैलिडिटी और fitness validity भी यहां आप चेक कर सकते हैं।

आपको यहां पर किसी भी accidental या चोरी हुई गाड़ी के बारे में भी डिटेल पता लग जाती है। और इसके लिए सिर्फ आपको registration number की ही आवश्यकता होती है।

आप अपने registration डीटेल्स यहां पर वेरीफाई कर सकते हैं। और second hand vehicles की डिटेल्स भी आपको यहां पर वेरीफाई करने को मिल जाती है। 

5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा अगर आप second hand vehicle खरीदना चाहते हैं, तब आप registration डिटेल और वेरीफाई कर सकते हैं।  आपको बता दें कि, प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

mParivahan ऐप के फीचर्स: 


इस ऐप के द्वारा आपको गाड़ी की सभी डिटेल्स पता लग जाती है।

आपको यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो जाती है।

आप यहां पर सिर्फ गाड़ी का नंबर डालकर गाड़ी के बारे में  पता कर सकते हैं।

Virtual RC और virtual DL के लिए भी यह एक बढ़िया ऐप आपके लिए हो सकता है। 

आप यहां पर vehicle ट्रांजैक्शन चेक कर सकते हैं और challan का ट्रांजैक्शन भी आपको यहां पर चेक करने को मिल जाएगा।

इस ऐप को डाउनलोड करें: mParivahan

2. RTO vehicle information: ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स

RTO vehicle information  ऐप की हेल्प से लाइसेंस और आरसी का स्टेटस करें चेक

RTO vehicle information ऐप की सहायता से आप सिर्फ गाड़ी की नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक की डिटेल्स और गाड़ी की information प्राप्त कर सकते हैं।

आपको यहां पर RC details भी चेक करने को मिल जाती है। और RC का status भी आप यहां पर चेक कर पाएंगे। 

इसके अलावा गाड़ी के मालिक का नाम और एड्रेस आपको यहां पर जाने को मिल जाएगा। इसके साथ ही गाड़ी का मॉडल, क्लास, इंश्योरेंस, इंजन डीटेल्स, fuel type आदि भी आप यहां पर चेक कर सकेंगे।

आपको यहां पर चालान का भी स्टेटस तथा डिटेल्स देखने को मिल जाएगी। इसके लिए सिर्फ आपको RC number या फिर DL नंबर यहां पर प्रोवाइड करवाना होगा।

इसके अलावा आप यहां पर Driving Licence डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Driving Licence Driving Licence नंबर और date of birth इंटर करना होता है। 

आप यहां पर इंडिया के RTO offices को locate कर सकते हैं, जिसके लिए आपको सिर्फ सिटी का नाम यहां पर एंटर करना होगा। और आप वहां पर आरटीओ ऑफिस का एड्रेस फोन नंबर और वेबसाइट जान सकेंगे।

बात करें इस ऐप की, तो इसे 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

RTO vehicle information ऐप के फीचर्स:


इस ऐप की help से आपको RTO vehicle information पता लग जाता है।

RC डीटेल्स भी आप यहां पर आसानी से चेक कर सकेंगे। 

चालान लिस्ट आपको यहां पर चेक करने को मिल जाती है और आप अपनी गाड़ी के डॉक्यूमेंट को यहां पर सेव कर सकते हैं। 

सभी गाड़ी की इंफॉर्मेशन आप यहां पर चेक कर सकते हैं और RTO exam  की preperation भी आप यहां से कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: RTO vehicle information

ये भी पढ़ें-

> Match Dekhne Wala Apps

> लड़कियों से Online Free Video Calling करने वाला Apps

3. Driving licence check India: Online driving license check karne wala apps

ड्राइविंग लाइसेंस चेक की इनफार्मेशन Driving licence check India एप के द्वारा पता कर सकते हैं

ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित इंफॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए Driving licence check India ऐप का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। यहां पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा order details भी पता लग जाती है। 

आप यहां पर DL status चेक कर सकते हैं, Driving Licence किस तारीख को issue हुई थी, वह भी आप यहां पर जान सकते हैं। इसके अलावा issue authority भी आपको यहां पर जानने को मिल जाता है।

आपकी DL की वैलिडिटी कब तक होगी, यह भी आप यहां पर देख सकते हैं। इसके अलावा Class of vehicle भी आप यहां पर देख सकते हैं। इसके साथ ही लाइसेंस की expiry date भी आपके यहां पर जाने में सफल रहेंगे।

इस तरह से आप यहां पर ऑनलाइन लाइसेंस चेक कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल फोन पर इस एप के द्वारा घर बैठे लाइसेंस की इंफॉर्मेशन चेक कर सकेंगे।

इस ऐप को 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 4.2 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।

Driving licence check India ऐप के फीचर्स:


इस ऐप के द्वारा आप आपका लाइसेंस असली है या नकली, इस बात की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं।

अपने लाइसेंस का स्टेटस आपको यहां पर चेक करने को मिलता है।

लाइसेंस इंफॉर्मेशन के साथ लाइसेंस की fees आपको यहां पर पता लग जाती है।

चालान का रेट आप यहां पर देख सकते हैं। और आप यहां पर registration डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड: Driving licence check India

4. Driving licence apply online: ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स

Learning licence ke liye Driving licence apply online app ke dwara Karen

आप अगर नए लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। ऐसे में Driving licence apply online ऐप आपके लिए perfect app हो सकता है।

यहां से आप learning licence के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही learning licence टेस्ट के लिए भी आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट यहां से set कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस appoinment कैंसिल करने को भी मिल जाता है। और आप ड्राइविंग लाइसेंस की फीस भी इस एप के द्वारा ऑनलाइन भर सकते हैं।

आपको learner license कॉपी यहां पर प्रिंट करने को मिल जाती है। और आप को यहां पर leaner लाइसेंस के लिए प्रैक्टिस करने के लिए मॉक टेस्ट भी अवेलेबल हो जाते हैं।

आपको यहां पर सभी प्रकार के vehicle, चाहे वह बाइक हो, कार हो, ट्रक हो, बस हो चाहे कोई भी vehicle हो, उस vehicle के लिए आप यहां पर RTO information प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप Driving Licence का स्टेटस यहां पर चेक कर सकते हैं।

आप किसी भी राज्य में रहते हों, सभी के लिए यह ऐप महत्वपूर्ण ऐप होने वाला है। इस एप के द्वारा आपका ड्राइविंग लाइसेंस रियल है या फेक है, इस बारे में भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आपको learner या फिर परमानेंटड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। आप सिर्फ इस ड्राइविंग लाइसेंस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 3.7 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।

Driving licence apply online ऐप के फीचर्स:


इस एप के द्वारा आप ऑनलाइन Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस भी आप चेक कर सकते हैं।

आपको यहां पर vehicle इंफॉर्मेशन भी प्राप्त हो जाती है।

यहां पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस भी जानने को मिल जाता है। और RC स्टेटस भी आप चेक कर सकते हैं।

LL test appointment आप यहां से बुक कर सकते हैं। इसके अलावा learner license के लिए मॉक टेस्ट आपको यहां पर मिल जाता है।

आपको LL एप्लीकेशन को यहां पर एडिट करने को भी मिल जाता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Driving licence apply online

5. Driving licence details – Indi: नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर

Free mein dekhen DL ka status Driving licence details - Indi app ke dwara

Driving Licence से संबंधित इंफॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए Driving licence details ऐप का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको DL का स्टेटस भी चेक करने को मिल जाता है।

आप गाड़ी के मालिक का नाम यहां पर देख सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस कब issue हुआ था, उसकी डेट आप यहां पर देख सकते हैं। इसके अलावा issue authority आप यहां पर जान सकते हैं।

आप DL की वैलिडिटी यहां पर चेक कर सकते हैं। आपने कब last बार ट्रांजैक्शन किया था, यह आपको यहां पर जानने को मिल जाता है।

Non-transport डिटेल्स आप यहां पर जान सकते हैं। इसके अलावा hill vallly डिटेल्स भी आपको यहां पर जाने को मिल जाती है।

आपका vehicle किस class का है, यह आपको जानने को मिल जाता है, साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस की expiry date के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस की renewal डेट भी आप यहां पर जान सकते हैं।

बात करें इस ऐप की, तो इस ऐप को 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 3.9 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग प्राप्त है।

Driving licence details ऐप के फीचर्स:


इस ऐप के द्वारा आपको DL नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ enter कर Driving Licence की डिटेल्स चेक करने को मिल जाती है।

आपको यहां पर DL डीटेल्स में गाड़ी की सभी information प्राप्त हो जाती है।

आपको कब ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करना है, यह भी आप यहां पर जान सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड:  Driving licence details

6. RTO driving licence detail : ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड

Driving licence detail ke liye RTO driving licence detail  app ka istemal Karen

RTO driving licence detail  एप के द्वारा भी आप Driving Licence का स्टेटस चेक कर सकते हैं और आप यहां पर वाहन से संबंधित queries आप पता लगा सकते हैं।

आपको यहां पर वाहन की कैटेगरी, badge नंबर, क्लास ऑफ vehicle, address सहित परमिट आपको यहां पर जानने को मिल जाता है। RC स्टेटस के बारे में आप यहां पर पता लगा सकते हैं। इसके साथ ही परमानेंट लाइसेंस और learner license का स्टेटस भी आप चेक कर सकते हैं।

यहां से आप डुप्लीकेट लाइसेंस इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते है। आप इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए भी इस ऐप की हेल्प ले सकते हैं।

इसके अलावा आप यहां पर लाइसेंस एक से संबंधित फीस और charges के बारे में भी पता लगा सकते हैं। परमानेंट registration के लिए भी इस ऐप की हेल्प आप ले सकते हैं, साथ ही no objection certificate के लिए भी इस ऐप के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

आपको यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस के स्टेटस के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस की date of issue के साथ ही date of expiry के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल डेट के बारे में भी आप पता कर सकते हैं।

आपको यहां पर forms को डाउनलोड करने को भी मिल जाता है। इस ऐप को 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 4.0 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।

RTO driving licence detail  ऐप के फीचर्स:


इस ऐप के द्वारा आपको RTO driving licence इनफॉरमेशन प्राप्त हो जाती है। और यहां से लाइसेंस की डिटेल पता कर सकते हैं।

किसी भी लाइसेंस की डिटेल प्राप्त करने के लिए यह ऐप आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

आपको यहां पर लाइसेंस की डिटेल्स को शेयर करने को भी मिल जाता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड:  RTO driving licence detail 

7. DL & vehicle details online: ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स

DL aur RC ki validity check karne ke liye DL & vehicle details online app ka upyog Karen

DL & vehicle details online ऐप की हेल्प से आप single click से वाहन की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। आपको यहां पर किसी भी वाहन की details check करने को मिल जाती है।

आप यहां पर all India RTO code भी फाइंड कर सकते हैं, साथ ही आपको बैंक के IFSC code भी यहां पर खोजने को मिल जाते हैं। और आप MICR code भी किसी भी बैंक का यहां पर फाइंड कर सकते हैं।

आपको यहां पर किसी एरिया का पोस्टल कोड भी जानने को मिल जाता है। आप इस एप के द्वारा वाहन के मालिक का नाम, registration डेट, registering authority, make model सहित फ्यूल टाइप, vehicle टाइप vehicle क्लास, इंश्योरेंस, वैलिडिटी और फिटनेस validity भी आप चेक कर सकते हैं।

आपको यहां पर DL और RC का स्टेटस चेक करने को मिल जाता है। आप यहां से vehicle information प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा आप यहां से vehicle  टैक्स ई चालान भी pay कर सकते हैं। और पासपोर्ट डीटेल्स के अलावा पेनकार्ड डिटेल सहित आप Aadhar की डिटेल्स यहां पर चेक कर सकते हैं।

बात करें इस ऐप की, तो 5 लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। और 3.9 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।

DL & vehicle details online ऐप के फीचर्स:


इस ऐप के द्वारा आप ई चालान के बारे में पता कर सकते हैं।

आपको यहां पर Driving Licence के बारे में डिटेल्स चेक करने को मिल जाता है।

आपको किसी भी वाहन की बारे में सिर्फ सिंगल क्लिक के साथ डिटेल्स प्राप्त करने को मिल जाता है।

आप इस ऐप के द्वारा IFSC, MICR codes के अलावा वाहन डिटेल्स भी पता कर सकते हैं।

आपको यहां पर ऑल इंडिया आरटीओ कोड भी सर्च करने को मिल जाता है तथा पोस्टल कोड के साथ ISD कोड भी आप यहां पर सर्च कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: DL & vehicle details online

8. Driving licence details online: ड्राइविंग लाइसेंस चेक ऑनलाइन

Driving licence details online app se driving licence ki validity check Karen

यह भी आपके लिए एक उपयोगी ऐप हो सकता है। इस ऐप की हेल्प से आप DL वैलिडिटी चेक कर सकते हैं। और Driving Licence की डेट ऑफ एक्सपायरी और डेट ऑफ रिन्यूअल भी आप यहां पर चेक कर सकते हैं।

आप वाहन के मालिक का नाम यहां पर जान सकते हैं। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस की date of issue भी आपको यहां पर जानने को मिल जाती है।

आप vehicle का क्लास यहां पर चेक कर सकते हैं। और DL का स्टेटस यहां पर देख सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, कर्नाटक जैसे 20 राज्य के लोग कर सकते हैं।

इस ऐप को 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 3.6 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।

Driving licence details online ऐप के फीचर्स:


आपको DL अपॉइंटमेंट का स्टेटस यहां पर चेक करने को मिल जाता है, साथ ही लर्नर लाइसेंस के लाइसेंस टेस्ट के लिए मॉक टेस्ट अवेलेबल हो जाते हैं।

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप इस हेल्प से अप्लाई कर सकते हैं।

आपको यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक करने को मिल जाता है। और आप यहां से एप्लीकेशन को एडिट कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Driving licence details online

Also Read-

> MP3 डाउनलोड करने वाला ऐप्स

> सबसे सस्ता ऑनलाइन Shopping App

> लड़की पटाने का एप्स

> Instagram Followers बढ़ाने वाला Apps Download



FAQ: ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स से जुड़े ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

मैं कैसे driving licence चेक कर सकता हूं?

यहां पर हमारे द्वारा जितने भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी गई है सभी एप्लीकेशंस के द्वारा आप अपने DL चेक कर सकते हैं। आप अपने driving licence का स्टेटस इन एप्स के द्वारा आसानी से चेक कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश Driving Licence कैसे चेक करें?

Madhya Pradesh का ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए आप किसी भी एप्स की हेल्प ले सकते हैं। यहां पर सभी states के DL के बारे में आपको स्टेटस जानने को मिल जाता है।

ड्राइविंग लाइसेंस रियल है या फेक इस बारे में कैसे पता लगाएं?

देखिए यहां पर आपको जो भी एप्स के बारे में जानकारी दी गई है, उन सभी ऐप्स बार आपको आपका ड्राइविंग लाइसेंस फेक है, या रियल, यह जानने को मिल जाता है।

सलाह

अगर आप भी DL का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, या फिर आप Driving Licence के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो किसी भी एप्लीकेशन कि आप हेल्प ले सकते हैं। आप फ्री में ऐसे एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहे।