इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स? अंग्रेजी में बनो मास्टर इन ऐप से

Rate this post

Last Updated on 3 July 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स की खोज में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको कुछ ऐसे ही English Seekhne Wala Apps के बारे में जानकारी दी जायेगी।

अक्सर लोगों को इंग्लिश सीखने की जरूरत पड़ जाती है और अब तो इंग्लिश की इतनी जरूरत पड़ गई है कि, हर जगह इंग्लिश में ही काम चलता है।

कुछ ऐसा ही मेरे साथ हुआ, जब मैं स्कूल में पढ़ता था। लेकिन स्कूल में इंग्लिश लैंग्वेज पर अपना ध्यान नहीं दिया जाता था। इसके बाद जब मुझे लगा कि, मुझे इंग्लिश सीखनी चाहिए, तो मैं इसके लिए जरूर परेशान हुआ।

लेकिन यह परेशानी ज्यादा देर तक नहीं थी। क्योंकि मुझे कुछ ऐसे एप्लिकेशंस मिले, जिनसे मैं इंग्लिश सीख पाया और आज वही एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़े-

> एमबी देखने वाला ऐप

> फोटो काटने का ऐप कौन सा है

Page Contents show

इंग्लिश सीखने के बेस्ट 9 Apps?

यहां पर हमारे द्वारा यही कोशिश की जाएगी कि, सबसे बेस्ट एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी जाए, जिससे कि आपको आसानी से इंग्लिश सीखने को मिले और आप जल्दी से इंग्लिश भी सीख सके। चलिए बिना किसी देरी के अब आपको इन एप्लीकेशंस के बारे में बताना शुरू करते हैं।

1. Josh talk English Speaking App: इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स

इस इंग्लिश सीखने वाले ऐप से real students के साथ सीखें अंग्रेजी

Josh talk English Speaking App एक बहुत ही popular ऐप है, जहां पर आपको real students के साथ स्पीकिंग की प्रेक्टिस करने को मिल जाती है।

आप पूरे इंडिया के across इंग्लिश लैंग्वेज को बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं और यह आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

यहां से आपको अपनी English vocabulary को enhance करने को मिल जाता है और आप जब यहां पर इंग्लिश वोकैबलरी या pronounciation सीखते हैं, तो उसे आप रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

अलग-अलग प्रकार के levels यहां पर अवेलेबल है, जो आपको इंग्लिश सीखने के लिए पर्याप्त हो जाते हैं। यहां पर ग्रामर के सभी टॉपिक आपको मिल जाते हैं।

इसके अतिरिक्त यहां पर आपको certificate भी मिल जाता है। सर्टिफिकेट आपको तब मिलेगा, जब आप इस ऐप के अंदर जाकर पेपर देंगे। इसके अतिरिक्त यहां पर आपको हिंदी, मलयालम, बंगाली, पंजाबी, तेलुगू, तमिल और मराठी जैसी regional medium में भी कोर्स मिल जाते हैं।

इस प्रकार से 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप के द्वारा आप one-on-one इंग्लिश स्पीकिंग कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Josh talk English Speaking App ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको आसानी से unlimited English speaking प्रैक्टिस करने को मिल जाती है और आप सिंपल क्विज के साथ ग्रामर यहां पर स्टडी कर सकते हैं।

आप यहां से आसानी से इंग्लिश speaking environment क्रिएट कर सकते हैं और आपके यहां पर एग्जाम पास करने पर सर्टिफिकेट भी मिल जाता है।

इंग्लिश टीचर के द्वारा आपको यहां पर इंग्लिश सीखने को मिलता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Josh talk English Speaking App

2. English speaking practice: इंग्लिश सीखने का आसान तरीका App

English conversation आपको इस इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स मिलता है

जैसा कि इस ऐप के नाम से आप समझ पा रहे होंगे। यहां से आपको इंग्लिश स्पीकिंग को प्रेक्टिस करने को मिल जाता है।

इसके साथ ही आपको छोटे-छोटे English conversation यहां पर सुनने को मिल जाते हैं। इससे भी आप आसानी से इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

यहां पर आपको interactive conversation practice tools के द्वारा अपनी इंग्लिश को इंप्रूव करने को मिल जाता है। आप यहां से इंग्लिश को सीख सकते हैं।

आपको यहां पर इंग्लिश conversation lessons प्रोवाइड होते हैं, जो आपको इंग्लिश बोलने का confidence प्रोवाइड करेंगे। इस ऐप का इस्तेमाल जो इंग्लिश सीखने की शुरुआत कर रहे हैं, वह तो कर ही सकते हैं।

इसके अलावा जो खुद को और परफेक्ट करना चाहते हैं, वह भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और English conversation skills को वे 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप के द्वारा सुधार सकते हैं।

प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

English speaking practice ऐप के फीचर्स:

आपको business और beginner इंग्लिश कन्वर्सेशन की सुविधा यहां पर मिल जाती है।

यहां पर आपको इंग्लिश के conversation भी सुनने को मिल जाते हैं, जो आपको इंग्लिश सीखने में हेल्प करते हैं।

आप यहां से खुद को इंग्लिश में कॉन्फिडेंस में ला सकते हैं और fluent English आप इस एप्लीकेशन के द्वारा सीख सकते है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: English speaking practice

ये भी पढ़ें-

> खतौनी देखने का ऐप डाउनलोड

> बीपी चेक करने का ऐप

3. English speaking course: इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स

interview preparation और Visa के लिए भी अपनी इंग्लिश को इंप्रूव करें

इंग्लिश सीखने के लिए English speaking course एप्लीकेशन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप अपने इंग्लिश स्पीकिंग को सीख सकते हैं और आप इसे improve भी कर सकते हैं।

आप यहां से interview preparation और Visa के लिए भी आपकी इंग्लिश को इंप्रूव कर सकते हैं। अपनी communication skills को भी आपको यहां पर इंप्रूव करने को मिल जाता है।

जब आप यहां से इंग्लिश सीखते हैं, तो उसके बाद आप confidence के साथ इंग्लिश बोलना शुरू कर पाएंगे।

आपको अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को यहां पर build करने को मिल जाता है और native की तरह आप यहां से इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।

इसके अलावा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के लिए किसी भी प्रकार का पैसा खर्च करने के लिए यह ऐप आपको नहीं कहता है।

आप यहां पर सिंपली इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं और घर पर ही आप इस user friendly interface एप्लीकेशन के द्वारा इंग्लिश सीख पाएंगे।

इस ऐप की बात करें, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

English speaking course ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको basic English सीखने को मिल जाएगी और आप grammer के साथ-साथ कन्वर्सेशन की प्रैक्टिस आप यहां से कर सकते हैं।

अलग-अलग lessons के द्वारा आप यहां से इंग्लिश सीख सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: English speaking course

4. AceFluency: इंग्लिश सीखने का आसान तरीका

AceFluency से अपनी इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स को प्रेक्टिस करें

AceFluency भी एक इंग्लिश सीखने वाला ऐप है, जहां पर आप इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स को प्रैक्टिस कर सकते हैं। अपनी identity को आप यहां पर anonymous रख सकते हैं।

जब आप दूसरे लोगों के साथ यहां पर कनेक्ट होते हैं, आपको यहां पर live lessons attend करने को मिल जाते हैं, जिन live lessons के द्वारा आपको इंग्लिश सीखने को मिल जाएगी।

जब आप यहां पर इंग्लिश सीखना शुरू करते हैं, तो अपनी progress को आप यहां पर analyse कर सकते हैं। किस एरिया में आपको इंप्रूवमेंट की आवश्यकता है, वह भी आपके यहां पर जानने को मिल जाएगा।

यहां पर vocabulary sessions की सुविधा आपको मिल जाती है, साथ ही recorded grammer lessons भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं।

हर दिन आपको यहां पर phrases, world, idioms इत्यादि भी प्रोवाइड होते हैं और इंग्लिश रेडियो की सुविधा भी आपको यहां पर इस 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप के द्वारा मिल जाती है, जहां से आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को enhance कर सकते हैं।

प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

AceFluency ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको co-learner सर्च करने को मिल जाता है, जिससे कि आप इंग्लिश प्रैक्टिस कर सके और आप उनके साथ आसानी से live lessons भी ज्वाइन कर सकते हैं।

आपको यहां पर certified English teachers के साथ इंग्लिश सीखने को मिलती है और फ्री में आपको यहां पर learning resources की सुविधा भी मिल जाती थीं ।

इस ऐप को करें डाउनलोड: AceFluency

5. Hello English: इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स

फ्री में इंग्लिश सीखने के लिए हेलो इंग्लिश एप्लीकेशन आपके लिए अच्छी एप्लीकेशन है

ग्रामर के साथ इंग्लिश स्पीकिंग के लिए Hello English एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपको बिल्कुल 100% interactive lessons फ्री में मिल जाते हैं।

इसके साथ ही इंटरएक्टिव गेम्स भी आपके यहां पर खेलने को मिल जाते हैं। इन गेम्स के द्वारा आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को यहां से बेहतर कर सकते हैं, साथ ही आपके यहां पर टीचर्स के साथ ग्रामर और ट्रांसलेशन पर क्वेश्चन पूछने को मिल जाता है।

डेली वीडियो और डेली न्यूज़ के साथ आपको यहां पर प्रेक्टिस करने को मिल जाती है और आपके यहां पर news, article, audio clips, video clips और eBooks के साथ भी इंग्लिश सिखाई जाती है।

डिक्शनरी की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है, जिससे कि आप अपनी वोकैबलरी को यहां से enhance कर सके।

Chatbot की सुविधा आपको यहां पर मिल जाती है और इसके के साथ आप इंग्लिश में कन्वर्सेशन कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को प्राप्त है।

Hello English ऐप के फीचर्स:

आपको यहां पर इंग्लिश तो सीखने को मिल ही जाती है, साथ ही 22 अन्य लैंग्वेज भी आप यहां पर सीख सकते हैं।

एक आसान तरीके से इंग्लिश सीखने के लिए इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह एक 100% और एक ऑफलाइन एप्लीकेशन है।

यहां पर आपको ऑडियो- वीडियो lessons मिल जाते हैं, साथ ही audio dictionary, जिसमें 10000 इंग्लिश वर्ड से अधिक शब्द होते है, का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Hello English

6. Sivi: English पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड

ऑनलाइन Sivi से सीखे इंग्लिश और अपनी इंग्लिश प्रनंसीएशन को करें इंप्रूव

Sivi एक AI English speaking practice इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स है, जहां पर आप अपनी इंग्लिश स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं।

आप यहां पर इंटरएक्टिव lessons के द्वारा इंग्लिश सीखने को मिल जाती है, साथ ही आपको यहां पर English learners के साथ इंग्लिश कन्वर्सेशन की प्रेक्टिस करने को मिल जाती है।

Science based teaching methodology का यहां पर इंग्लिश सीखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप अपनी प्रोग्रेस को यहां पर देख सकते हैं और आपको यहां पर english pronunciation में भी सुधार करने को मिल जाता है।

Fluent Speaking आप यहां से कर सकते हैं। यहां पर ट्रांसलेशन की सुविधा भी मिल जाती है, यानी आप किसी भी शब्दों को इंग्लिश में यहां से ट्रांसलेट कर सकते हैं।

Daily practice के लिए आपको यहां पर इनाम भी मिल जाता है। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग प्राप्त है।

Sivi ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको अनलिमिटेड इंग्लिश सीखने को मिल जाती है और अनलिमिटेड प्रेक्टिस आप यहां से कर सकते हैं।

आपको यहां पर real people देखने को मिलते हैं, जिनके साथ आपको प्रेक्टिस करने को मिल जाती है।

आपको AI English teacher के साथ इंग्लिश की प्रैक्टिस यहां पर करने को मिल जाती है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Sivi

7. LetMeSpeak: इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स

Kuchh hi samay mein English sikhane ke liye let me speak English application ka Karen istemal

LetMe Speak ऐप भी आपके लिए बहुत कम आने वाला ऐप है,जहां पर आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को इंप्रूव कर सकते हैं और आप अगर beginner है, तब आप यहां से इंग्लिश सीख सकते हैं।

यह ऐप दावा करता है कि, आप तीन हफ्तों के भीतर यहां पर इंग्लिश सीख सकते हैं, जहां पर आपको 40 की संख्या में grammer topics, 6000 से अधिक आम शब्द याद करने को मिल जाते हैं।

आपको यहां पर कैसे आप शुद्ध तरीके से इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं, यह बताया जाता है। आप यहां से अपने को इंग्लिश में मास्टर बन सकते हैं।

बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग प्राप्त है।

LetMe Speak ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको यूजफुल शब्द मिलते हैं, जो की 6000 की संख्या में आपको देखने को मिल जाते हैं।

आपको ग्रामर के games भी यहां पर खेलने को मिल जाते हैं और अपने accent को यहां से आप reduce कर सकते हैं।

अपने इंग्लिश को आप यहां से level up कर सकते हैं, साथ ही आप आपको अपनी प्रोग्रेस को यहां पर ट्रैक करने को मिल जाता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: LetMe Speak

8. Hello Talk: English सिखने का Apps

Hello talk aapko English to sikhata hai sath hi aur bhi  language  aap Sikh sakte hain

आप अगर आसानी से और बहुत ही जल्दी इंग्लिश सीखना चाहते हैं, तब Hello Talk एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप इंग्लिश तो सीख ही सकते हैं।

इंग्लिश के अलावा आप जापानी, कोरियन, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन इत्यादि language भी सीख सकते हैं। यह ऐप साफ कहता है कि, यह एक dating app नहीं है।

लेकिन आप यहां पर पूरी दुनिया के पीपल के साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं और उनके साथ आप लैंग्वेज का exchange कर सकते हैं।

कुल मिलाकर इस ऐप का यही मकसद है कि, लोगों को अलग-अलग भाषाएं सिखाई जाए और वह one-on-one लैंग्वेज सीख सके।

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Hello Talk ऐप के फीचर्स:

आपको यहां पर 40 मिलियन की संख्या में native speakers मिलते हैं, जिनके साथ आप इंग्लिश कन्वर्सेशन की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

नेटिव स्पीकर्स के साथ आपके यहां पर चैटिंग करने को मिल जाती है और आप उनके साथ अपने मोमेंट्स भी शेयर कर सकते है।

Language partners आप यहां से ढूंढ सकते हैं। लेकिन यह एक डेटिंग एप नहीं है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Hello Talk

9. Clapingo: इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स

Video call kijiye Clapingo app se aapko acche se English sikhane Ko mil jaega

एक बहुत ही different इंग्लिश सीखने वाला ऐप Clapingo आपके लिए रह सकता है। क्योंकि आपको यहां पर वीडियो कॉल के जरिए इंग्लिश सीखने को मिल जाती है।

यह एक vocabulary ऐप के रूप में आपको मिल जाता है, जहां से अपनी वोकैबलरी को आप enhance कर सकते हैं, साथ ही आपके यहां पर empathy के साथ इंग्लिश सीखने को मिल जाती है।

जब आप यहां पर किसी भी लेवल को पार करते हैं, तब अपने confidence को आप एक दूसरे लेवल में यहां पर ले जा सकते हैं।

आपको इंग्लिश की स्पीकिंग प्रैक्टिस यहां से करने को मिल जाती है, जिस ऐप को 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग उस ऐप को प्राप्त है।

Clapingo ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको हर दिन नए words सीखने को मिल जाते हैं और आपको ढेर सारे ऑप्शंस यहां पर मिल जाते हैं, जिनमें से आप कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

One-on-one वीडियो कॉल के जरिए आपको यहां पर इंग्लिश की प्रेक्टिस करने को मिल जाती है।

रेफर एंड अर्न की सुविधा आपके यहां पर मिल जाती है, जिससे आप अपने दोस्तों को भी इस ऐप को रेफर कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Clapingo

Also Read-

> मोबाइल में लॉक लगाने वाले ऐप डाउनलोड करें

> फोन की आवाज बढ़ाने वाला ऐप

> बैनर पोस्टर बनाने वाला ऐप

> BEST Driving Licence चेक करने वाला Apps Download करे

FAQ: इंग्लिश सीखने वाला एप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छी एप्लीकेशन कौन सी है?

देखिए यहां पर हमने आपको टोटल 9 एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी है। हमारे हिसाब से तो सब बेस्ट एप्लीकेशन ही है। लेकिन आप सबसे पहले फीचर्स पढ़े और फिर आप बेस्ट एप्लीकेशन यहां से अपने लिए ढूंढ सकते हैं।

बच्चों को इंग्लिश सीखने के लिए कौन सा ऐप है?

अगर आपके घर में कोई बच्चे हैं और बच्चों को आप इंग्लिश सिखाना चाहते हैं, ऐसे में आप Hello English एप्लीकेशन का इस्तेमाल बखूबी कर सकते हैं।

क्या जो एप्लीकेशन 30 दिन में इंग्लिश सीखने का दावा करते हैं, वहां से हम इंग्लिश सीख सकते हैं?

जी नहीं, यह पूरी तरीके से आपके ऊपर डिपेंड करता है कि, किस प्रकार से आप किसी कंटेंट को अपने अंदर ग्रहण करते हैं। क्योंकि हर किसी की सीखने की क्षमता अलग-अलग होती है। ऐसे में आपके अंदर अगर सीखने की ललक है और आप किसी चीज को जल्दी पकड़ लेते हैं, तब आप बहुत जल्दी इंग्लिश सीख सकते हैं।

मोबाइल पर इंग्लिश कैसे सीखे?

मोबाइल पर इंग्लिश सीखने के लिए आपको यहां पर बताए गए किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा और डाउनलोड करने के बाद फिर आप उस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर इंग्लिश सीख सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको इंग्लिश सीखने वाले एप्लीकेशंस के बारे में बेस्ट एप्स के बारे में जानकारी दी है, जिनमें से आप अपने हिसाब से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक पर आपको क्लिक करना होगा और फिर आप इंग्लिश सीखना शुरू कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।