फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स? HD वीडियो करें गैलरी में सेव

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही Facebook Video Download Karne Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे।

मैं फेसबुक में बहुत एक्टिव रहता हूं। लगभग 8 साल से मैं फेसबुक इस्तेमाल कर रहा हूं। मुझे फेसबुक का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है।

लेकिन कुछ वजह से मुझे इसके इस्तेमाल से परेशानी भी होती है। वह परेशानी यह कि, जब मैं फेसबुक पर अपनी फेवरेट वीडियोस को देखता था, तब मेरा data बहुत खर्च हो जाता था।

मैं इस से बहुत परेशान था। मुझे अब ऐसे platform की आवश्यकता थी, जहां से मैं अपनी favourite videos को किसी भी रिवॉल्यूशन में डाउनलोड कर सकूं। और अपने डाटा को भी मैं बचा सकूं।

इसके लिए फिर मैंने इंटरनेट पर खोज करनी शुरू कर दी। वहां पर मुझे ढेर सारे ऐप्स दिखाई दिए, जिनमें से कुछ ही मेरे काम के थे।

मैंने कुछ ऐसे ही 8 से 10 के बीच ऐप्स को try किया।और वहां पर जब मैने वीडियो डाउनलोड की, तो वाकई में मैं हैरान हो गया था, क्योंकि मुझे आसानी से वहां पर वीडियो डाउनलोड करने को मिल गई थी।

अब इस आर्टिकल में आपको किन एप्स के द्वारा आप वीडियोस डाउनलोड कर सकते हैं, इस बारे में जानकारी मिलने जा रही है। ऐसे में आपसे शुरू करने से पहले हम कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें-

> कार्टून बनाने वाला ऐप डाउनलोड

> Mobile se TV connect Karne Wala App

6 Best FB वीडियो डाउनलोडर ऐप्स?

फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

जैसा कि हमने आपसे कहा, बहुत सारे ऐप हमें वीडियो डाउनलोड करने को मिलते हैं। और उनमें से हमें पता नहीं होता है कि, कौन सा हमारे लायक होगा? जिससे कि, हम आसानी से उस ऐप का उपयोग करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे में हमारी कोशिश यह रहेगी कि, आप को सबसे बेस्ट एप्स के बारे में जानकारी दी जाए। चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

1. Video Downloader for Facebook: फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने का ऐप

Video Downloader for Facebookसे फेसबुक की वीडियो करें डाउनलोड और ब्राउज़र से खोजें वीडियो

Video Downloader for Facebook ऐप की हेल्प से आप आसानी से फेसबुक की वीडियोस डाउनलोड कर सकते हैं। आपको यहां पर आसानी से वीडियोस को detect करने को मिल जाता है, साथ ही वीडियोस को आप यहां पर browse भी कर सकते हैं।

आप यहां से Facebook video तो डाउनलोड कर ही सकते हैं। इसके साथ साथ फेसबुक स्टोरी भी आपको यहां पर डाउनलोड करने को मिल जाती है।

आप यहां पर जो भी आपके दोस्त वीडियो शेयर करते हैं, उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रुप से शेयर की गई वीडियोस या पेज के द्वारा शेयर की गई वीडियोस भी आसानी से इससे डाउनलोड की जा सकती है।

एक ही click में आप यहां से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए ढेर सारी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाता है।

Built in वीडियो प्लेयर के रूप में भी इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इस feature की हेल्प से यहां पर आप वीडियोस को offline play कर सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप का size भी बहुत ही small है। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Video Downloader for Facebook ऐप के फीचर्स:


इस ऐप के द्वारा आपको आसानी से वीडियोस की लिंक कॉपी कर और यहां पर लिंक paste कर वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाती है।

3 गुना की स्पीड में आप यहां से वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको यहां पर वीडियो डाउनलोड कर अपने डाटा को सेव करने को मिल जाता है।

हर एक प्रकार की वीडियो आपको यहां पर डाउनलोड करने को मिल जाती है।

Videos को डाउनलोड कर आप इसी ऐप पर भी वीडियो ऑफलाइन वॉच कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Video Downloader for Facebook

2. FB video Downloader: फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

FB video Downloader फ्री डाउनलोड करें वीडियो और देखें ऑफलाइन म

Facebook की वीडियोस को FB video Downloader ऐप की हेल्प की मदद से आप hd quality में डाउनलोड कर सकते हैं। आप वीडियो डाउनलोड कर इन वीडियोस को ऐप पर ही offline watch कर सकते हैं।

आपको यहां पर बहुत ही fast speed में वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाती है। इसके अतिरिक्त large files भी आप यहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

वीडियोस को डाउनलोड कर आप यहां से वीडियोस को मैनेज भी कर सकते हैं। अपने द्वारा डाउनलोड की गई वीडियोस को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। और बहुत ही convenient तरीके से यहां से आप वीडियोस को सेव कर सकते हैं।

आपको यहां पर अपनी Facebook account के द्वारा login करना होता है। उसके बाद जो भी वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर आपको क्लिक करना होता है।

Video पर क्लिक करने के बाद आपको प्ले वीडियो करनी होती है। अब आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाता है।

यहां पर इस ऐप को आप अपनी फेवरेट लैंग्वेज में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रकार से 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप के द्वारा आप बहुत ही secure तरीके से और बहुत ही जल्दी वीडियोस डाउनलोड कर सकते हैं।

बताते चलें कि, प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

FB video Downloader ऐप के फीचर्स:


इस ऐप में आपको Facebook अकाउंट के द्वारा लॉगइन करना होता है, उसके पास जो भी वीडियो आप download करना चाहते हैं, वह आसानी से कर सकते हैं।

आपको यहां पर video play करने का ऑप्शन भी आ जाता है। तथा आप प्ले करते वक्त वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

वीडियोस को आप यहां से आसानी से मैनेज भी कर सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर आपको वीडियोस को शेयर करने को मिल जाता है, जबकि आप वीडियोस को आसानी से delete भी कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: FB video Downloader

ये भी पढ़ें-

> Hindi टाइपिंग एप डाउनलोड

> ब्लड प्रेशर नापने वाला ऐप

3. Fast video Downloader: फेसबुक स्टोरी डाउनलोड

फेसबुक की वीडियो को जल्दी डाउनलोड करने के लिए Fast video Downloader एक अच्छा ऐप

जैसा कि आप Fast video Downloader ऐप के नाम से ही समझ सकते हैं, आपको यहां पर बहुत ही fast फेसबुक की वीडियोस डाउनलोड करने को मिल जाती है। और फ्री में इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

आपको यहां पर high quality में Facebook की वीडियोस को download करने के लिए मिल जाता है। इसके अलावा आपको यहां पर वीडियो डाउनलोड करने के लिए किसी भी प्रकार की limitations नहीं देखने को मिलती है।

दूसरे शब्दों में कहें, तो आप यहां पर अनलिमिटेड वीडियोस डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एक से ज्यादा format में आपको वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाती है।

आप यहां से प्राइवेट वीडियोस भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा बिना किसी watermark की भी आपको यहां पर वीडियोस सेव करने को मिल जाती है।

आप अपने द्वारा डाउनलोड की गई वीडियोस को यहां से फिर manage भी कर सकते है। इस ऐप की खासियत यह है कि, आपको यहां पर फेसबुक अकाउंट के द्वारा लॉगइन वही करना होता है।

आपको सिर्फ वीडियोस की लिंक को कॉपी कर आपको यहां पर paste कर देना होता है, उसके बाद आप वीडियो डाउनलोड कर पाते हैं। इस ऐप को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 3.9 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।

Fast video Downloader ऐप के फीचर्स:


इस ऐप सी video डाउनलोड करने के लिए आपको Facebook पर वीडियो browse करनी होती है। और आप उसके बाद उस वीडियो की लिंक कॉपी कर सकते हैं।

आपको यहां पर वीडियो डाउनलोड करने से पहले वीडियो वॉच करने को भी मिल जाती है। आप अपनी timeline पर वीडियोस को डाउनलोड कर repost भी कर सकते हैं।

आपको यहां पर वीडियो को डाउनलोड करने के लिए क्वालिटी भी सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाता है। और आप किसी भी फाइल को बहुत जल्दी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fast video Downloader

4. Video Downloader: फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

Video Downloader app se video browse kar download Karen video

यहां पर भी आपको बहुत फास्ट Facebook की वीडियोस डाउनलोड करने को मिल जाती है। आप यहां पर कभी भी फेसबुक की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा कभी भी वीडियो को download कर आप उन्हें प्ले कर सकते हैं। इस ऐप में आपको built-in web browser की सुविधा भी प्राप्त हो जाती है। इसकी हेल्प से आपको Facebook की वीडियोस को खोजने को मिल जाता है।

वीडियोस को browse करने के बाद जो भी वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक ही क्लिक के हेल्प से उस वीडियो को repost भी कर सकते हैं।

आपको यहां पर फेसबुक की वीडियो तो डाउनलोड करने को मिल ही जाती है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम की वीडियोस डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा इंस्टाग्राम की स्टोरी और reels भी आपको यहां पर डाउनलोड करने को मिल जाती है। और इंस्टाग्राम की वीडियोस को भी आप यहां से repost कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको डाउनलोड की गई वीडियोस को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने को भी मिल जाता है। इस प्रकार से 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आप फेसबुक तथा इंस्टाग्राम की वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि, प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Video Downloader ऐप के फीचर्स:


इस ऐप में आपको वीडियो के URL का इस्तेमाल करके वीडियो को डाउनलोड करने को मिल जाता है।

किसी भी वीडियो को आप website पर browse करके डाउनलोड कर सकते हैं।

HD क्वालिटी के अलावा SD क्वालिटी में भी आप वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर वीडियोस को वॉच कर सकते हैं।

बहुत ही फास्ट स्पीड के साथ आपको यहां पर वीडियो डाउनलोड करने को मिलती है।

यहां पर आप वीडियो को आप play भी कर सकते हैं। तथा वीडियो को शेयर करने को भी आपको यहां पर मिल जाएगा।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Video Downloader

5. All video Downloader: Facebook स्टोरी वीडियो डाउनलोड

Apni manpasand quality mein video download karen All video Downloader app ke dwara

All video Downloader ऐप की हेल्प से आप फिल्म की वीडियोस के साथ-साथ इंस्टाग्राम की वीडियोस को भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपको यहां पर वीडियो की क्वालिटी सिलेक्ट करने को मिल जाती है, जिसमें आप sd, 480p,720p,1080p आदि सिलेक्ट कर सकते हैं

आप यहां से 5 गुना ज्यादा की स्पीड में किसी भी वीडियो को download कर सकते हैं। आप चाहें फेसबुक की video download करें या इंस्टाग्राम की वीडियो।

आपको फेसबुक तथा इंस्टाग्राम की reels को भी यहां पर डाउनलोड करने को मिल जाता है। इसके अलावा story saver के रूप में भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

आपको यहां पर बहुत ही secure तरीके से वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाता है। और 1 से ज्यादा फाइल्स आप एक साथ यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं

इस प्रकार से 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आपको सभी formats में वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाती है। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

All video Downloader ऐप के फीचर्स:


इस ऐप में आपको जो भी वीडियो आप वॉच करते हैं, उन्हें आप एक ही क्लिक के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको यहां पर वीडियोस की लिंक को कॉपी करना होता है।

आपको URL की हेल्प से यहां पर वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाता है, जबकि आप अपने मनपसंद क्वालिटी में आप यहां से वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Video download करने के लिए आपको यहां पर वीडियोस को browse करना होता है। और फेसबुक तथा इंस्टाग्राम की वीडियोस को आप यहां पर आप डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: All video Downloader

6. Video Downloader- save video: Facebook Video Download Karne Wala Apps

Video Downloader- save video Se aasani se Karen video download

Facebook की वीडियो को डाउनलोड करने के लिए Video Downloader ऐप की हेल्प भी आप ले सकते हैं। यहां से आप आसानी से वीडियोज को download कर सकते हैं।

दोस्तों आपको यह एक built-in browser के रूप में मिल जाता है। यहां पर आप वीडियोज को ब्राउज़ कर सकते हैं, तब आपको यहां पर वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाएगा।

आप HD video यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं। और फ्री में आपको यहां पर वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाता है।

आप यहां से अपनी movies भी सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप यहां से वीडियो को प्ले करते है, तो automatically ऐप इस वीडियो को डिटेक्ट करता है।

आपको यहां पर ढेर सारे resolutions में यहां से वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाती है, साथ ही आप वीडियो डाउनलोड करते वक्त उसे pause कर सकते हैं। और downloaded video को आप डिलीट भी यहां से कर सकते हैं।

आप एचडी वीडियोस को डाउनलोड कर उन्हें आप शेयर कर सकते हैं। और built-in वीडियो प्लेयर के रूप में भी इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

दूसरे शब्दों में कहें, तो आप यहां से वीडियोस को प्ले कर सकते हैं। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Video Downloader ऐप के फीचर्स:


इस ऐप के द्वारा आपको बहुत ही आसानी से वीडियोस को डाउनलोड करने को मिल जाता है।

आप Facebook की वेबसाइट पर जाकर यहां से वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

इसके अलावा आपको अलग-अलग क्वालिटी में यहां पर वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाएगी।आप वीडियो को यहां पर प्ले भी कर सकते हैं। तथा वीडियो को आप को शेयर करने को भी मिल जाता है।

HD video को आप यहां से अपने फोन में सेव कर सकते हैं। और फास्ट स्पीड में यहां से आपको वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Video Downloader

फेसबुक वीडियो डाउनलोड ऑनलाइन? इस तरह से भी कर सकते हैं video download

आपको यहां पर हमने Facebook एप से किन एप्स की हेल्प से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, के बारे में बताया है। हालांकि आपको बिना किसी ऐप के भी video को डाउनलोड करने को मिल जाता है।

इसके लिए आपको सिंपली अपने ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। ब्राउजर को ओपन करने के बाद आपको facebook.com की वेबसाइट पर चले जाना है।

वहां पर जाने के बाद आपको अपने अकाउंट से वहां पर लॉगिन कर लेना है। अब आपको videos के section में चले जाना है।

वीडियो के section में जाने के बाद आपको वीडियो प्ले करनी है। जब आप वीडियो प्ले करते हैं, तब आपको प्ले करते वक्त स्क्रीन को होल्ड किए रहना है।

जब आप स्क्रीन होल्ड करेंगे, तो आपको हमें डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा। आप उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

हालांकि आपको यहां पर क्वालिटी सिलेक्ट करने को नहीं मिल पाएगी। लेकिन बिना किसी ऐप के वीडियो डाउनलोड करने के लिए यह तरीका आप आजमा सकते हैं।

Also Read-

> Result देखने वाला ऐप्स

> वीडियो देखने का ऐप

> Free girl video चैट ऐप

> मोबाइल की आवाज तेज करने वाला ऐप

FAQ: फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

सलाह

आप भी अगर यूट्यूब की वीडियोस को डाउनलोड करना चाह रहे थे, तो आप कोई भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि वीडियो डाउनलोड करते वक्त आपको कुछ ads दिखाई दे सकते है। लेकिन इससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहें।