Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप फुटबॉल मैच देखने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Football Match Dekhne Wala Apps के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अक्सर जो फुटबॉल लवर होते हैं, उन्हें फुटबॉल की हर एक टूर्नामेंट देखने की ख्वाहिश रहती है। लेकिन बहुत लोगों को पता नहीं रहता है कि, अपने फोन पर कैसे फुटबॉल की लाइव स्ट्रीमिंग देखें और किस प्रकार से किन एप्लीकेशन का फ्री में हम इस्तेमाल कर पाएं।
ऐसे में आज HindiSight.com में आपको कुछ इसी प्रकार के एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर हर कोई फुटबॉल लवर फुटबॉल देखने में सफल रहेगा। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> कैलकुलेटर फोटो छुपाने वाला ऐप्स
फुटबॉल मैच लाइव देखने वाले ऐप्स?
दोस्तों यहां पर हम जितनी भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी देंगे, अलग-अलग एप्लीकेशंस में फुटबॉल के अलग-अलग मेजर टूर्नामेंट आपको देखने को मिलेंगे और कुछ एप्लीकेशंस यहां पर फ्री में भी आपको इस्तेमाल करने को मिल जायेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Sony LIV: Live Football TV
इस प्लेटफार्म के नाम से आप भली भांति परिचित होगी। Sony LIV एक ऐसा प्लेटफॉर्म के रूप में आपको मिलता है, जहां पर आप फुटबॉल के अनेकों टूर्नामेंट देख सकते हैं।
यहां पर आप फुटबॉल के national tournament के साथ-साथ इंटरनेशनल टूर्नामेंट भी देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर किसी कारणवश अगर मैच miss कर देते हैं, तो आपको इसके लिए हाइलाइट्स भी देखने को मिल जाती है।
UEFA champions league, UEFA Europa league, Saudi Arabia league, European qualifiers जैसे फुटबॉल के टूर्नामेंट आप यहां पर देख सकते हैं। इस प्लेटफार्म के यूट्यूब चैनल पर भी आपको रेगुलर कोई भी मैच की हाइलाइट्स देखने को मिल जाती है।
आप यहां से फुटबॉल तो देख ही पाते हैं। इसके अलावा क्रिकेट, टेनिस, ओलंपिक इत्यादि टूर्नामेंट भी आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा। बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Sony LIV ऐप के फीचर्स:
आपको इस एप्लीकेशन के द्वारा फुटबॉल के हर एक tournament देखने को मिल जाते हैं तथा हर साल यहां पर new shows और मूवीस ऐड होती रहती है।
Ad-free experience आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए इसको आपको सब्सक्राइब करना होता है।
फुटबॉल के मेजर टूर्नामेंट के अलावा क्रिकेट, टेनिस इत्यादि के बड़े-बड़े टूर्नामेंट भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप देख सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Sony LIV
2. OneFootball: फुटबॉल मैच देखने वाला ऐप्स
फुटबॉल की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए OneFootball एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लेकिन live streaming यह भारत में नहीं करता है। यह सिर्फ US तथा UK में ही फुटबॉल की लाइव स्ट्रीमिंग करता है।
लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि फुटबॉल वीडियो यानी हाइलाइट्स आप यहां पर देख सकते हैं। फुटबॉल के प्रीमियर लीग, चैंपियनशिप, यूरोपा लीग, नेशनल लीग, चैंपियंस लीग, वर्ल्ड कप इत्यादि आप यहां पर देख सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आपको फुटबॉल मार्केट की अपडेट्स, न्यूज इत्यादि यहां पर प्राप्त हो जाते हैं। इस प्रकार से इस एप्लीकेशन के द्वारा फुटबॉल की वीडियो आप देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त all arround world के फुटबॉल अपडेट्स आपको यहां पर प्राप्त हो जाते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
OneFootball ऐप के फीचर्स:
फुटबॉल की सभी टॉप न्यूज इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको बहुत ही जल्दी प्राप्त हो जाती है और exclusive content आपको प्रोवाइड करता है।
लाइव अपडेट यहां पर आप फुटबॉल की प्राप्त करते हैं और realtime के साथ play by play आपको यहां पर लाइव स्कोर देखने को मिलता है।
अपनी फेवरेट फुटबॉल टीम को आपको यहां पर फॉलो करने को मिल जाएगा।
इसके अलावा प्लेयर का डाटा और प्रोफाइल भी आप यहां पर देख सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: OneFootball
ये भी पढ़ें –
> आवाज बदलकर बात करने वाला App Download कैसे करें
> Best Notes बनाने वाला Apps Download करें
3. ESPN: Football dekhne wala app apk
फुटबॉल के लिए ESPN भी आपके लिए One-stop Destination की तरह हो सकता है, जहां पर हर एक sports के लाइव स्कोर आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं।
आप फुटबॉल, क्रिकेट, F1, NBA, NFL, tennis इत्यादि के scores यहां पर फास्ट में एक्सेस प्राप्त करते हैं और अपनी favourite team की स्टोरी तथा वीडियो आपको यहां पर देखने को मिल जाती है।
अपनी फेवरेट लीग फुटबॉल के लिए आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाती है और फिर आप टीम को भी यहां पर फॉलो करना शुरू कर सकते हैं। Score update पर आपको रियल टाइम के साथ यह नोटिफिकेशन भी भेजता है।
टीम, जो आप पिक करते हैं, उसके लिए ब्रेकिंग न्यूज़ आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है। इस प्रकार से यह ऐप आपको स्कोर के साथ-साथ न्यूज़ और वीडियो की सुविधा देता है, जहां पर लेटेस्ट न्यूज़ आप यहां पर फ्री में देख पाएंगे।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
ESPN ऐप के फीचर्स:
फुटबॉल की personalised news आप यहां पर प्राप्त करते हैं और वीडियो भी आपको यहां पर देखने को मिल जाती है।
फुटबॉल की स्कोर का अलर्ट आपको यह ऐप देता है, जहां पर हर एक गेम के लिए लाइव स्कोर आप देख सकते हैं।
लाइव अपडेट्स के अलावा stats और हाइलाइट्स यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।
यह इंडिया, अफ्रीका, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि के लोगों के लिए उनके फेवरेट कंटेंट की सुविधा देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: ESPN
4. Sofascore: फुटबॉल मैच देखने वाला ऐप्स
जैसा कि Sofascore एप्लीकेशन के नाम से ही आप थोड़ा बहुत समझ पा रहे होंगे, आपको यहां पर फुटबॉल की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को तो नहीं मिलती है।
लेकिन फुटबॉल सहित अन्य sports के लाइव स्कोर आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं। क्रिकेट, टेनिस इत्यादि के लाइव स्कोर आपको यहां पर प्राप्त हो जाते हैं तथा यह आपको instant notification भी भेजता है।
हर एक sports का रिजल्ट आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। Premier league जैसे बड़े-बड़े टॉप लीग के scores आप यहां पर देख सकते हैं और लाइव स्कोर आपको यहां पर प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर किस खिलाड़ी ने गोल स्कोर किया है, आपको बहुत ही जल्दी find करने को मिल जाता है तथा फुटबॉल के किसी भी प्लेयर का आपको यहां पर डिटेल में stats प्राप्त हो जाते हैं तथा अन्य खेलों के प्लेयर्स के stats आप देख सकते हैं।
यह प्लेयर की स्ट्रेंथ भी बताता है और प्लेयर की वीकनेस भी यह ऐप किसी एक सीजन में प्लेयर के परफॉर्मेंस के आधार पर आपको बताता है। 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Sofascore ऐप के फीचर्स:
Instant live score आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं, जो आप हर एक sports के लिए प्राप्त करेंगे।
फुटबॉल के किसी भी टूर्नामेंट को आपको यहां पर डिटेल में फाइंड करने को मिल जाएगा और फुटबॉल सहित किसी भी खेल का शेड्यूल आप यहां पर देख सकते हैं।
Up-to-date टीम के स्टैंडिंग भी आपको यहां पर चेक करने को मिल जाती है।
प्लेयर्स की रेटिंग तथा प्लेयर के stats आप check कर पायेंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Sofascore
5. Sportstar: Football dekhne wala app download
फुटबॉल की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए Sportstar एप्लीकेशन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर ongoing games के लिए आप लाइव स्कोर अपडेट प्राप्त करते हैं। गेम हाईलाइट आप यहां पर देख सकते हैं।
इसके अलावा प्रेस कांफ्रेंस और dugouts के इंटरव्यू भी आप यहां पर देख सकते हैं। Behind The Scenes की वीडियो भी आपको यहां पर देखने को मिल जाएगी।
हर एक sports जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी, वालीबाल, बास्केटबाल, रेसलिंग, स्क्वैश, एथलेटिक्स इत्यादि की लाइव कवरेज यह ऐप आपको देता है।
Annual और Seasonal Sporting Events जैसे क्रिकेट वर्ल्ड कप, यूरो कप, फ्रेंच ओपन, विंबलडन, कोपा अमेरिका आदि के लिए भी यह ऐप आपको अपडेट देते रहता है।
इस एप्लीकेशन की बात करें, तो यह एप्लीकेशन अभी तक 50000 लोगों द्वारा ही डाउनलोड की गई है। लेकिन बहुत कारगर ऐप आपके लिए यह रह सकती है।
Sportstar ऐप के फीचर्स:
क्रिकेट की बेस्ट कवरेज आपको यहां पर देखने को मिल जाती है और लेटेस्ट वीडियो, हाइलाइट्स, इंटरव्यू आप यहां पर फ्री में देख सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको eBook की सुविधा मिल जाती है, जिसे आप फ्री में पढ़ सकते हैं।
लेटेस्ट स्पोर्ट्स न्यूज़ भी आप को यहां पर प्राप्त हो जाती है तथा पॉडकास्ट भी आप यहां पर सुन सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Sportstar
6. JioCinema: फुटबॉल मैच देखने वाला ऐप्स
अगर आप रेगुलर sports cover करते हैं, तब JioCinema प्लेटफार्म के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह भी फुटबॉल देखने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं। फुटबॉल के नेशनल टूर्नामेंट के साथ-साथ इंटरनेशनल टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं।
इंडियन सुपर लीग भी यह ऐप आपको फ्री में दिखता है, जहां पर आप अपनी मनपसंद क्वालिटी में लाइव स्ट्रीमिंग देख पाते हैं। फुटबॉल की बात की बात करें, तो फीफा वर्ल्ड कप, फीफा अंडर 17 वूमेन’एस वर्ल्ड कप, चैंपियनशिप लीग इत्यादि आप यहां पर 4K की अल्ट्रा हाई क्वालिटी में फ्री में देख सकते हैं।
फुटबॉल की हाइलाइट्स आपको यहां पर देखने को मिल जाती है, साथ ही बास्केटबॉल, क्रिकेट, टेनिस इत्यादि की हाइलाइट्स आपको यहां पर देखने को मिल जाती है।
Cricket देखना अगर आप पसन्द करते हैं, तो अब आप यहां पर भारतीय क्रिकेट के सभी मुकाबले देख सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल भी यह ऐप आपको फ्री में दिखाने को मिल जाएगा।
बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग की गई है।
JioCinema ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको फुटबॉल की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल जाती है, जिसमें आप major tournament फ्री में देख सकते हैं।
आपको जब फुटबॉल आप देखना शुरू करते हैं, तो मनपसंद क्वालिटी आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाती है।
फुटबॉल की हाइलाइट्स भी यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है और Chromecast support भी इस एप्लीकेशन में आपको देखने को मिल जाता है।
अपनी मनपसंद भाषा में आपको अपने फेवरेट स्पोर्ट्स को यहां पर कवर करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: JioCinema
7. Vidio: Football dekhne wala app free download
फुटबॉल के अहम टूर्नामेंट की स्ट्रीमिंग Vidio ऐप के द्वारा भी की जाती है, जहां पर लोकल sports और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स को आप लाइव देख सकते हैं। UEFA champions league, UEFA Europa league, La liga इत्यादि की स्ट्रीमिंग यह ऐप आपको करके देता है।
इसके अलावा यहां पर लाइव टीवी आप देख सकते हैं, साथ ही वेब सीरीज, फिल्म, कोरियन ड्रामा इत्यादि भी यह ऐप आपको देखने को मिल जाएगा।
इस प्रकार से यहां पर आप फुटबॉल की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के अलावा फुटबॉल की हाइलाइट्स भी देख सकते हैं, जिस ऐप को 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Vidio ऐप के फीचर्स:
फुटबॉल के बड़े बड़े टूर्नामेंट इस एप्लीकेशन के द्वारा आप देख सकते हैं, जो आप लाइव देख पाएंगे।
फुटबॉल की लाइव स्ट्रीमिंग सहित फुटबॉल की हाइलाइट्स भी यह ऐप आपको देखने को देता है और लाइव टीवी भी आप यहां पर फ्री में देखने में सफल रहेंगे।
Football के अलावा अनेकों sports की लाइव स्ट्रीमिंग इस एप्लीकेशन के द्वारा आप देख पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Vidio
8. NFL: Football dekhne wala app for android
NFL का यह एक ऑफिशियल ऐप है। यह एक Pure Football App के रूप में आपको देखने को मिल जाता है, जहां पर आप NFL की लेटेस्ट न्यूज़, हाइलाइट्स और प्लेयर के stats देखने में सफल रहते हैं।
यह NFL की लाइव स्ट्रिपिंग करने के अलावा गेम की ऑडियो को भी लाइव स्ट्रीम करता है। इसके साथ ही यहां पर ऑन डिमांड मूवीस आपको देखने को मिल जाती है।
खास बात इस ऐप की यह है कि, ad-free content यहां पर आपको देखने को मिलेगा। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल फ्री में करने के अलावा यह आपको प्रीमियम वर्जन में भी इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
NFL ऐप के फीचर्स:
यह आपके लिए फुटबॉल लवर के तौर पर one-stop destination ऐप रहने वाला है, जहां पर NFL के red zone की एक्सेस आप प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर primetime गेम और लोकल गेम की लाइव स्ट्रीमिंग आपको देखने को मिल जाती है, जो कि आप 24 * 7 देख पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: NFL
Also Read-
> यूट्यूब वीडियो डाउनलोड एपीके
> Hath Ki Rekha Dekhne Wala App
> रिज्यूम बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें
FAQ: फुटबॉल मैच देखने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
फुटबॉल मैच देखने के लिए यहां पर बताई गई किसी भी एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड करना होगा और फिर उस एप्लीकेशन का जब आप इस्तेमाल करेंगे, तो फुटबॉल के अलग-अलग टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग और हाइलाइट्स आपको वहां पर देखने को मिलेगी।
यहां पर हमने सभी फुटबॉल मैच देखने वाले एप्लीकेशन के बारे में ही जानकारी दी है, जहां पर अलग-अलग एप्लीकेशन में अलग-अलग प्रकार की टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आप देख पाते हैं।
जी हां, आप कुछ एप्लीकेशन से जैसे JioCinema इत्यादि में फ्री में ही फुटबॉल मैच देख पाएंगे और अपनी मनपसंद क्वालिटी में आप लाइव स्ट्रीमिंग यहां पर देख पाते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको फुटबॉल मैच देखने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप अपने फेवरेट फुटबॉल के टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।