फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड? सुंदर लड़कियों से चैटिंग

5/5 - (2 votes)

Last Updated on 1 July 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप Free Girl Video Call Apps Download ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको कुछ ऐसे फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड? के बारे में जानकारी देंगे।

मैं पहले सोशल मीडिया एप्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करता था। क्योंकि मैं उन एप के द्वारा वीडियो कॉल कर सकता था।

लेकिन एक समय ऐसा आया, जब मैं सोशल मीडिया एप्स से बोर हो गया और मुझे लगा कि, मुझे कुछ नए एप्स खोजने चाहिए, जहां से मैं पूरे वर्ल्ड वाइड के लोगों के साथ चैटिंग कर सकूं।

इसके लिए मैंने खोज करनी शुरू कर दी। सबसे पहले इंटरनेट पर मैंने इसके लिए सर्च किया। वहां पर मैंने कुछ एप्स पाए। उनमें से मैंने एक Free Girl Video Call App Download? का इस्तेमाल किया और उन ही खास एप्स में से कुछ एप्स के बारे में हम यहां पर आपको जानकारी देंगे।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें:

> Ladkiyon se video calling karne wala apps download Hindi

> अनजान लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स

Page Contents show

लड़की के साथ वीडियो चैटिंग करने वाला 9 बेस्ट एप्स?

फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड

आपको लग रहा होगा कि, आखिर वीडियो कॉल करने के लिए तो फेसबुक, व्हाट्सएप इत्यादि एप्लीकेशन है। लेकिन सभी लोग सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

Free Girl Video Call Apps Download? अगर आप में से भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो वीडियो कॉल करना चाहते हैं, तब बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल यह आपके लिए रहने वाला है। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Google meet: फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड

एक से ज्यादा गर्ल्स के साथ के साथ करें वीडियो कॉल

वीडियो करने के लिए सबसे बेहतरीन और आसान ऐप Google meet आपके लिए रहने वाला है।

इस एप के द्वारा आसानी से आप वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा जब आप वीडियो कॉल करते हैं, तब आप उस video call के लिंक को दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, जिससे कि दूसरे लोग भी आपको ज्वाइन करें।

इसके अतिरिक्त आपको यहां पर वीडियो कॉल के दौरान अपने special moments को कैप्चर करने को मिल जाता है।

यह आपके तब अधिक काम आ सकता है, जब आप चाहते हैं कि आप 1 से ज्यादा लोगों के साथ चैटिंग करें।

आपको यहां पर वीडियो चैट करने को तो मिल ही जाता है ,साथ ही अगर आप चाहते हैं कि, वीडियो कॉल करते वक्त आप अपनी शक्ल नहीं दिखाए, तब भी आप एक दूसरे के साथ ग्रुप में बात कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल अब स्कूल के teacher ज्यादा करते हैं। क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल अब किया जाता है। आप भी इसका इस्तेमाल वीडियो कॉल करने के लिए कर सकते हैं।

Features1. Video call in HD quality
2. video call with upto 32 peoples
3. Voice Chatting + Text Chatting
Downloading 500 करोड़
Rating 4.3 स्टार
Download this appClick Here

Google meet ऐप के फीचर्स:


इस एप के द्वारा आप highest quality में वीडियो कॉल कर सकते हैं। यानी आप एचडी क्वालिटी में वीडियो कॉल करेंगे।

आपको यहां पर 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल स्टार्ट करने को मिल जाता है और video messages भी आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

आपकी प्राइवेसी का यहां पर खास ध्यान रखा जाता है। आपकी प्राइवेसी यहां पर encrypt रहती है।

2. Skype: फ्री girl वीडियो chatting app

FeaturesVideo call in HD quality
Feature of Messasing
Voice Chatting + Text Chatting
Downloading100 करोड़
Rating 4.1 स्टार
Download this appClick Here
वीडियो कॉल के अतिरिक्त टेक्स्ट चेटिंग करने के लिए Skype ऐप है हेल्पफुल

Skype ऐप का आप में से कुछ लोगों ने नाम जरूर सुना होगा। वीडियो कॉल करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। आप इस एप के द्वारा चैटिंग भी कर सकते है।

इसके साथ ही messaging के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। वॉइस कॉल भी आप यहां पर वीडियो कॉल के साथ-साथ कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, आप यहां पर लगभग 49 लोगों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं और hd quality के साथ आपको यहां पर वीडियो कॉल करने को मिल जाती है।

बहुत ही जल्दी इस ऐप की हेल्प से आप लोगों के साथ reach कर सकते हैं और अपने मैसेजेस को आप अपने दोस्तों के साथ इस एप के द्वारा शेयर कर सकते हैं।

आप फोटोस और वीडियोस भी अपने favourite persons को इस एप के द्वारा शेयर कर पाएंगे। voice call की सुविधा को यहां पर मिल जाती है, साथ ही आपको यहां पर images, stickers, GIF के साथ खुद को एक्सप्रेस करने को मिलता है

Skype ऐप के फीचर्स:


यहां पर आप एचडी क्वालिटी में वीडियो कॉल करने में सफल रहते हैं और आपको यहां पर किसी भी नंबर पर कॉल करने को मिल जाता है।

मैसेजिंग का फीचर आपको यहां पर मिल जाता है. आप अपने दोस्तों को instant messages यहां से कर सकते हैं।

SMS सेंड करने के अलावा यहां पर आपको फोटोस, वीडियो भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करने को मिलती है।

आप जितने चाहे लोगों के साथ इस एप के द्वारा वीडियो कॉल करने में सफल रहते हैं।

ये भी पढ़ें:

> प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप्स डाउनलोड

> Best math Solution app download

3. LINE: Ladki Se video Call Karne Wala App

FeaturesEasy to use Application
Group video Calling
Voice Chatting + Text Chatting
Downloading 50 करोड़
Rating 3.8 स्टार
Download this appClick Here
LINE एप के द्वारा वीडियो कॉल और वॉइस कॉल दोनों आप कर सकते हैं

LINE आपको वीडियो कॉल करने के लिए इस्तेमाल करने को तो मिलता है, साथ ही आप इस एप के द्वारा मैसेजेस भेज सकते हैं।

इसके अतिरिक्त voice call की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है। इस ऐप का इस्तेमाल आप एंड्राइड या स्मार्टफोन में तो कर ही सकते हैं, साथ ही desktop इत्यादि में भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

आपको यहां पर स्टिकर्स, emojis इत्यादि के साथ खुद को एक्सप्रेस करने को मिल जाता है, साथ ही अपने फेवरेट theme को आप यहां पर कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

आपको अपने दोस्तों के यहां पर friend list एक्सेस करने को मिल जाती है। इसके अतिरिक्त आप इस एप के द्वारा अपनी पोस्ट शेयर कर सकते हैं।

इसके साथ ही पोस्ट को आप को यहां पर डिस्कवर करने को भी मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त इस एप के द्वारा आप अपने दोस्तों को फोटोस, वीडियोस भी शेयर कर सकते हैं।

LINE ऐप के फीचर्स:


Text chatting की सुविधा आपको यहां पर मिल जाती है, आप 1on1 के साथ साथ ग्रुप चैटिंग यहां से कर सकते हैं।

आपको यहां पर ढेर सारे stickers मिल जाते हैं, जो आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं।

आप easy-to-use का इस्तेमाल मोबाइल पर कर सकते हैं और यह safe ऐप है।

ग्रुप कॉल की सुविधा आपको यह पर मिल जाती है और ग्रुप कॉल आप मोबाइल पर तो कर ही सकते हैं, साथ ही डेस्कटॉप पर भी आप कर सकते हैं।

4. Tumile: फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड

FeaturesVideo call in HD quality
Use of Beauty filters
Voice Chatting + Text Chatting
Real Time Translation
Downloading1 करोड़
Rating 4.0 स्टार
Download this appClick Here
एक से ज्यादा गर्ल्स के साथ के साथ करें वीडियो कॉल

आपके लिए बहुत ही Tumile यूनिक फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको यहां पर beauty filters apply करने को मिलते हैं।

जब आप अपने दोस्तों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप relationship build करना चाह रहे हैं, तब यह आपके लिए एक बेस्ट ऐप हो सकता है।

इस ऐप के द्वारा आप आसानी से किसी के साथ भी अपनी प्रोफाइल को match कर सकते हैं और 1 on 1 डायरेक्ट वीडियो कॉल यहां पर आपको करने को मिल जाती है।

जब आप अपने किसी भी दोस्तों के साथ चैटिंग करते हैं, तो रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर के इस्तेमाल से आप मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं और उसका रिप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर अब वीडियो फिल्टर आपको ऐड करने को मिल जाएंगे, साथ ही random video chat की हेल्प से आपको अपने दोस्तों को खोजने को भी मिल जाता है।

वीडियो चैट के साथ-साथ वॉइस चैट हिस्ट्री भी आप यहां पर एक्सेस कर सकते हैं।

Tumile ऐप के फीचर्स:


इस ऐप में आपको वीडियो चैट करने को मिलती है और वीडियो चैट कर आप अलग-अलग लोगों के साथ मीट कर सकते हैं।

आपको यहां पर intersting people देखने को मिलते हैं और beauty फिल्टर और स्टीकर्स आप अपनी फोटो में अप्लाई कर सकते हैं।

आपको रियल टाइम ट्रांसलेशन का फीचर यहां पर मिल जाता है और वीडियो कॉल करने के लिए एक बेस्ट ऐप यह आपको मिलता है।

5. Chamet: Free Girl Video Call Apps

FeaturesVideo call in HD quality
Share your moments
Voice Chatting + Text Chatting
Downloading1 करोड़
Rating 4.0 स्टार
Download this appClick Here
स्ट्रेंजर्स के साथ Chamet ऐप में वीडियो कॉल करने की मिलती है सुविधा

Strangers के साथ Chamet ऐप आपको 1on 1 वीडियो चैट करने की सुविधा देता है। आप यहां पर वर्ल्ड में किसी भी कोने के लोगों के साथ 1 on 1 वीडियो चैट करने में सफल रहते हैं।

इस ऐप को 150 देशों से अधिक के यूजर इस्तेमाल करते हैं, यानी आपको यहां पर ढेर सारे लोग मिल जाते हैं।

इस ऐप में जब आप वीडियो कॉल करते हैं, तब आप 5 लोगों को एक साथ ऐड कर सकते हैं और उनके साथ आप वीडियो कॉल कर सकते हैं। इस ऐप में इंग्लिश, हिंदी, अरेबिक, स्पेनिश, फ्रेंच इत्यादि भाषाएं सपोर्टिव है।

वर्ल्ड वाइड से दोस्त बनाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। वॉइस चैट भी आप कर सकते हैं और ट्रांसलेशन की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है।

आप किसी भी टाइम इस ऐप का इस्तेमाल कर वीडियो कॉल कर सकते हैं।

Chamet ऐप के फीचर्स:


आप यहां पर किसी भी टाइम वीडियो कॉल कर सकते हैं और आप चाहे तो यहां पर लाइव भी जा सकते हैं।

रियल टाइम ट्रांसलेशन के साथ आप किसी भी दोस्त के साथ चैटिंग कर सकते हैं और अपने nearby लोगों के साथ आपको यहां पर meet करने को मिल जाता है।

आपको अपने moments को भी यहां पर शेयर करने को मिल जाता है और आप ग्रुप चैटिंग यहां से कर सकते हैं।

6. VideoU: मनपसंद गर्ल्स के साथ विडियो कॉल ऐप

FeaturesVideo call in HD quality
Translation of languages
Voice Chatting + Text Chatting
Downloading10 लाख
Rating 3.5 स्टार
Download this appClick Here
Apne aaspaas ke logon ke atirikt world wide ke logon ke sath Karen yahan se video call

यह भी फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड में शुमार है।ऑनलाइन वीडियो चैट करने के लिए VideoU ऐप भी आपके लिए यूज़फुल ऐप है। इस ऐप के द्वारा आप अपने दोस्तों को खोज सकते हैं और वर्ल्ड वाइड पीपल के साथ आपको यहां पर meet करने को मिल जाता है।

आप किसी भी देश के लोगों के साथ इस एप के द्वारा चैटिंग कर सकते हैं और किसी भी समय यह आप कर सकते हैं।

इस एप के द्वारा आप एक दूसरे को जान सकते हैं और एक दूसरे के culture को भी आपको जानने को मिल जाएगा।

जब आप वीडियो कॉल करते हैं, तब आपकी वीडियो कॉल यहां पर किसी के साथ भी शेयर नहीं होती है और अपनी प्राइवेसी को भी आप यहां से protect करने में सफल रहते हैं।

Safe तरीके से आपको यहां पर स्ट्रेंजर्स के साथ चैटिंग करने को मिल जाएगी।

VideoU ऐप के फीचर्स:


आप इस एप के द्वारा फ्री में वर्ल्ड में किसी भी लोगों के साथ वीडियो चैट कर सकते हैं और hd quality में यह आपको करने को मिलता है।

आपको ट्रांसलेशन का फीचर भी यहां पर दे दिया जाता है, जिससे कि आप आसानी से चैटिंग कर पाए।

World wide के लोगों के साथ चैटिंग कर आप एक दूसरे के कल्चर के बारे में इस ऐप के द्वारा जान सकते हैं।

7. Bliss Live: फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड

FeaturesVideo call in HD quality
Send Virtual gifts
Voice Chatting + Text Chatting
Private Calling
Downloading1 करोड़
Rating3.8 स्टार
Download this appClick Here
Simple steps mein login kar yahan se Karen video call

आसान तरीके से registation कर Bliss Live एप के द्वारा आप वीडियो कॉल करना शुरू कर सकते हैं। यह भी एक फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड? एप्लीकेशन है।

इसकी हेल्प से आप random users के साथ चैटिंग करने में सफल रहते हैं। आप जब यहां पर रेंडम यूजर्स को greetings भेजते हैं, तब अगर वहां से रिप्लाई आता है, तब आप चैटिंग करना जारी रख सकते हैं।

Fake profiles आपको यहां पर नहीं देखने को मिलती है और audio calling भी आप यहां पर अच्छी क्वालिटी के साथ कर सकते हैं।

आप slow network में भी इस ऐप के द्वारा अच्छे से वीडियो कॉल कर सकेंगे और यह एक प्राइवेट प्लेटफार्म होने के साथ-साथ सिक्योर प्लेटफार्म भी है, जहां पर आपका डाटा safe रखा जाता है।

यहां पर ऑनलाइन दोस्त बनाने के लिए आपको चैटिंग करने को मिल जाएगी और आप फ्री टाइम में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त VIP users के लिए यहां पर unlimited chatting अवेलेबल है, यानी इसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं और इसका paid version भी आप खरीद सकते हैं।

Bliss Live ऐप के फीचर्स:


यहां पर आपको रेंडम वीडियो कॉल करने को मिल जाती है और आप टेक्स्ट चैटिंग भी यहां से कर सकते हैं।

आपको अपने फेवरेट यूजर्स को यहां पर virtual gifts भी सेंड करने को मिल जाता है, जिससे कि आप उन्हें attract कर पाएं।

सोशल प्लेटफॉर्म के रूप में यह आपको मिलता है, जहां पर आप private कॉलिंग आसानी से कर सकते हैं।

यहां पर आपका डाटा safe रखा जाता है और आसानी से आप यहां पर login भी कर सकते हैं।

8. Live Talk: बेस्ट girl विडियो कॉलिंग ऐप

FeaturesVideo call in HD quality
use of both front and back camera
Voice Chatting + Text Chatting
Downloading1 लाख
Rating3.9 स्टार
Download this appClick Here
All over world ke logon ke sath video call Karen friendship

Live Talk ऐप का इंटरफेस इतना user-friendly है कि, आप आसानी से यहां से वीडियो कॉल कर सकते हैं।

आपको यहां पर ढेर सारी संख्याएं में लड़कियां मिलती है और अपने आसपास के लोगों को आप यहां पर खोज सकते हैं, साथ ही वर्ल्ड वाइड के लोग भी आपको यहां पर मिल जाते हैं।

आपको यहां पर video call का फीचर मिल जाता है और unauthorised access से आपका डाटा यहां पर safe रहता है।

आप अगर वीडियो कॉल नहीं करना चाहते हैं, तब वॉइस कॉल का फीचर आपको मिल जाता है। इसके अतिरिक्त अगर आप वॉइस कॉल भी नहीं करना चाहते हैं, तब आप text chatting कर सकते हैं।

इसके अलावा अपनी privacy settings पर भी इस एप के द्वारा आप को कंट्रोल करने को मिल जाएगा। इस ऐप का इस्तेमाल आप टेबलेट और कंप्यूटर पर भी कर सकते हैं।

Live Talk ऐप के फीचर्स:


यहां पर आपको लाइव वीडियो चैट कर live talk करने को मिल जाती है और आप यहां पर वीडियो चैट कर सकते हैं।

आपको इस एप के द्वारा फ्रंट कैमरा और बैक कैमरा दोनों की मदद से वीडियो कॉल करने को मिल जाती है।

आप यहां पर text chatting भी कर सकते है, साथ ही आप चाहे, तो ऑडियो कॉल भी इस एप के द्वारा कर सकते हैं।

ऑनलाइन दोस्त बनाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आप बखूबी कर सकते हैं।

9. Telegram: Fast free girl video calling ऐप

FeaturesSend your photos and videos
Video call in HD quality
video call with upto 32 peoples
Voice Chatting + Text Chatting
Downloading100 करोड़
Rating 4.2 स्टार
Download this appClick Here
एक से ज्यादा गर्ल्स के साथ के साथ करें वीडियो कॉल

आप में से Telegram ऐप का इस्तेमाल तो बहुत लोगों ने किया होगा और इस फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड? से भी आप वीडियो कॉल कर सकते हैं। लेकिन आप वीडियो कॉल उन्हीं को इस ऐप से कर पाएंगे, जिनका contact आपके फोन में सेव रहेगा।

अगर आपके फोन में किसी का कांटेक्ट सेव है, तब आप आसानी से यहां पर वीडियो कॉल और वॉइस कॉल कर सकते हैं।

आपको खास बात यहां पर यह देखने को मिलती है कि, आपके फोन में जितने भी पुराने कांटेक्ट जो आपने डिलीट भी कर दिए थे, वह भी आपको यहां पर उपलब्ध देखने को मिल जाते हैं।

आपको यहां पर ग्रुप भी क्रिएट करने को मिल जाता है और आप अपनी फोटोस, वीडियोस इत्यादि मीडिया फाइल्स भी अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यह एक safe ऐप है, जिसे आप अलग-अलग पर्पस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। एक फास्ट मैसेजिंग ऐप भी है, जहां पर आप अपनी चैट को सिक्योर कर सकते हैं।

Telegram ऐप के फीचर्स:


यह एक फास्ट ऐप होने के साथ-साथ सिंपल ऐप भी है, जहां से आप आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं।

अपने favourite contacts को इस ऐप के द्वारा आप फोटोस और वीडियोस भी सेंड कर सकते हैं।

यहां पर ग्रुप चैट और वीडियो कॉल की कोई भी लिमिट नहीं है। यानी आप अनलिमिटेड कॉल यहां पर कर सकते हैं।

Also read:

> इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने वाला best App

> मोबाइल से खेत नापने वाला ऐप

> Gaana सुनने के लिए ऐप्स

> हिंदी पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड

FAQ: फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड से सम्बंधित ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

कौन सा सबसे बेस्ट वीडियो कॉलिंग ऐप है?

इस आर्टिकल में बताए गए सभी ऐप्स बेस्ट एप्स है। हालांकि इनमें से भी कुछ ऐप बेस्ड हो सकते हैं और इन्हीं बेस्ट ऐप की बात करें तो google meet, Bliss Live, telegram बेस्ट हो सकते हैं।

किस एप के द्वारा हम फ्री में वीडियो कॉल कर सकते हैं ?

लगभग सभी ऐप में आपको फ्री में ही वीडियो कॉल करने को मिलती है। इनमें से कुछ ही ऐप ऐसे होंगे, जहां पर आपको पैसा देकर वीडियो कॉल करना पड़े। लेकिन आप फ्री वाला ऐप भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या हम लड़कियों के साथ भी वीडियो कॉल कर सकते हैं?

जी हां, आसानी से आप लड़कियों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं। आप इसके लिए किसी भी ऐप की हेल्प ले सकते हैं। अगर आपके कांटेक्ट में कोई लड़की है, तब आप टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अन्य एप के द्वारा भी लड़कियों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं।

क्या यह ऐप वाकई में वीडियो कॉल करने में हेल्पफुल है?

जी हां, सभी ऐप्स के द्वारा आप वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके लिए जरूरत होगी, तो इंटरनेट कनेक्शन की. इंटरनेट कनेक्शन की हेल्प से आप आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्स का इस्तेमाल कर आप वर्ल्ड वाइड के लोगों के साथ चैटिंग कर सकते हैं और उनको आप दोस्त बना सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहे।