Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप्स? दोस्तों क्या आप गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको हम कुछ इसी प्रकार के Girlfriend Banane Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जिनकी गर्लफ्रेंड नहीं होगी। अब जो शक्ल से स्मार्ट होते हैं। जरूरी नहीं है कि, वह गर्लफ्रेंड बना पाए।
ऐसे में फिर वे सोच में पड़ जाते हैं कि, कैसे वे गर्लफ्रेंड बना पाएंगे। ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ, जब मैं कॉलेज पास आउट करके घर आया, तो मेरे पास गर्लफ्रेंड नहीं थी।
मुझे लगा कि, मुझे गर्लफ्रेंड बनानी चाहिए। इसके बाद मुझे पता लगा कि, इसके लिए कुछ एप्लीकेशंस मिलते हैं, तो मैंने एप्लीकेशन को डाउनलोड किया और मैंने पाया कि, हां एप्लीकेशंस के द्वारा हम गर्लफ्रेंड बना सकते हैं।
अब आपको इसी प्रकार की एप्लीकेशंस के बारे में यहां पर हम बताएंगे।
ये पढ़ें –
> Shaadi ka video banane wala apps
> यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप
Girlfriend Banana Wala Free App?
दोस्तों आपको जानकर हैरानी हो रही होगी कि, गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप्स भी होते हैं और यहां पर हम यही कोशिश करेंगे कि, बेस्ट एप्लीकेशंस के बारे में आपको बताया जाए और डिटेल में हम आपको यहां पर जानकारी देंगे। चलिए आप शुरू करते हैं
1. Hi Hello: Online gf kaise banaye
Hi Hello एक भारतीय dating app है, जहां पर 12 भारतीय लैंग्वेज में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप दोस्त बना सकते हैं और गर्लफ्रेंड बनाने के लिए भी यह ऐप आपके लिए बेहतर ऐप रहने वाला है।
इस एप्लीकेशन में आपको ढेर सारी profiles देखने को मिलती है, जिनको आपको swipe करना होता है और जो भी प्रोफाइल आपको पसंद आती है, उसके साथ आप चैट कर सकते हैं।
आपको यहां पर अपने आसपास के लोगों के साथ भी चैटिंग करने को मिल जाती है। यह ऐप आपको voice call का फीचर भी प्रोवाइड करता है।
इसके साथ ही यहां पर आप अपनी प्रोफाइल को दूसरी प्रोफाइल के साथ match कर सकते हैं। खास बात इस ऐप की यह है कि, verified people आपको यहां पर देखने को मिलते हैं।
इसका मतलब फ्रॉड लोग यहां पर आपको नहीं देखने को मिलते हैं। क्योंकि इस ऐप के moderators द्वारा प्रोफाइल यहां पर वेरीफाइड की जाती है।
इस एप्लीकेशन में जो भी यूजर nudity show करता है, वह इस एप्लीकेशन में डिलीट कर दी जाती है। आपको यहां पर एक और ऑप्शन यह मिलता है कि, जो प्रोफाइल आपको परेशान कर रही है, उस प्रोफाइल को आप यहां पर ब्लॉक भी कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन का premium version का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप अपनी प्रोफाइल को boost कर प्रोफाइल सर्च कर सकेंगे तथा जो भी आपकी प्रोफाइल को लाइक करता है, वह आप देख पाएंगे।
5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Hi Hello ऐप के फीचर्स:
यह एक made in India ऐप है, जहां पर आपको intresting profiles खोजने को मिल जाती है।
आप यहां पर यह देख पाते हैं कि, कौन सी प्रोफाइल आप अपनी प्रोफाइल से match कर सकते हैं।
जो भी like minded people हैं, उनके साथ आपको अपनी प्रोफाइल को अपनी प्रोफाइल से आप match कर पाएंगे।
आपको यहां पर चैटिंग भी करने को मिल जाती है, साथ ही voice call भी आप यहां पर आसानी से कर सकेंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Hi Hello
2. Streamkar: गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप्स
दोस्तों Streamkar आपको एक live video chat एप्लीकेशन के रूप में मिलता है, जहां पर आप अपनी special skills को दुनिया के सामने दिखा सकते हैं।
फ्री में आपको यहां पर वीडियो कॉल करने को मिल जाएगी और ऐसा कर आप यहां पर दोस्त discover कर सकेंगे।
इसके अलावा अपनी लाइव वीडियो को आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में 2000 से अधिक लोग हर दिन live streaming करते हैं, तो आप उन्हें अपना दोस्त बना सकते हैं।
आपको यहां पर लाइव स्ट्रीम पर दोस्तों के साथ चैटिंग करने को भी मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, karoke singers के लिए भी यह एक अच्छा ऐप है, जहां पर भी अपने गाने की स्किल को दिखा सकते हैं।
वीडियो कॉल का फीचर तो यह ऐप आपको दे ही देता है, साथ ही अगर आप शर्माते है, तो आप गर्लफ्रेंड के साथ यहां पर आप one-on-one ऑडियो कॉल भी कर पाएंगे।
5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Streamkar ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको 24 घंटे लगातार वीडियो कॉल करने को मिल जाती है, जिसमें आप चैटिंग कर सकते हैं।
Global Friends के साथ आपको यहां पर interaction करने को मिल जाएगा और यहां पर आप गेम भी खेल सकते हैं।
अपनी लाइव वीडियो के द्वारा आप यहां पर लोगों के साथ बात कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Streamkar
ये भी पढें –
> BEST Mobile बेचने और खरीदने वाला Apps Download करें
3. LP: ऑनलाइन गर्लफ्रैंड मोबाइल नंबर
गर्लफ्रेंड बनाने के लिए LP एप्लीकेशन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप फ्री में गर्लफ्रेंड बन पाएंगे।
HD quality में आप यहां पर वीडियो कॉल कर सकते हैं और यह आप wifi भी पर भी कर सकते हैं, या फिर आप cellular network पर भी कर सकते हैं।
जब किसी महिला या पुरुष को आप यहां पर लाइक करते हैं। अब जब भी आप ऑनलाइन आते हैं, तब उनके साथ आप यहां पर touch में रहते हैं।
यहां पर आपकी प्रोफाइल तथा कन्वर्सेशन दोनों secure रहते हैं, साथ ही आपकी chatting सिर्फ आपके फोन में ही देखने को मिलेगा।
इस एप्लीकेशन में आपको 800k से अधिक सिंगल लोगों की प्रोफाइल्स देखने को मिल जाएगी और इस ऐप के अनुसार हजारों की संख्या में यहां पर लोग एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आते हैं, तो आप देर ना करें।
इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
LP ऐप के फीचर्स:
वीडियो की live streaming यहां पर होती है, जिसे आप ज्वाइन कर सकते हैं और फिर आप वहां से दोस्त बना सकते हैं।
प्राइवेट चैटिंग की सुविधा यहां आपको मिलता है और यहां पर real profiles के साथ आपको बात करने को मिलती है।
हर दिन आप यहां पर new friends बना सकते हैं और आसपास के लोगों के साथ भी यह ऐप आपको चैटिंग करने को देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: LP
4. 3Fun: गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप्स
3Fun भी एक अच्छा ऐप है, जिस एप्लीकेशन के द्वारा आप गर्लफ्रेंड बना सकते हैं। यह एप्लीकेशन कहता है कि, हम आपकी सभी फोटोस को secure रखते हैं।
इस एप्लीकेशन के द्वारा जो भी प्रोफाइल के साथ आप अपनी प्रोफाइल match करते हैं, उस प्रोफाइल के साथ आप अनलिमिटेड private messaging कर सकते हैं।
ग्रुप चैटिंग की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है, जिस पर आप अपनी पार्टनर को भी इनवाइट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप अपनी प्रोफाइल भी छुपा सकते हैं।
इसके अलावा आपकी प्राइवेट फोटोज भी वही देख पता है, जिस प्रोफाइल के साथ आपने अपनी प्रोफाइल को यहां पर मैच किया होगा।
यहां पर आप यह भी देख सकते हैं कि, किसने आपकी प्रोफाइल को लाइक किया है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप गर्लफ्रेंड के द्वारा unlimited बार मैसेज कर सकते हैं।
10 लाख से अधिक डाउनलोड्स इसको प्राप्त है और 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग इसको प्राप्त है।
3Fun ऐप के फीचर्स:
यह एप्लीकेशन में हर महीने 30 लाख से अधिक connections होते हैं, जहां पर आप को फोटो के साथ verified people देखने को मिलते हैं।
अपने पार्टनर को आपको यहां पर इनवाइट करने को मिल जाता है और आप यहां पर हर दिन 80000 से अधिक message दोस्त को कर सकते हैं।
ग्रुप चैटिंग की सुविधा भी आपको यह ऐप देता है, साथ ही यहां पर स्क्रीनशॉट की सुविधा भी किसी यूज़र को नहीं मिलती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: 3Fun
5. Yalla: Girlfriend Banane Wala Apps
Yalla एक फ्री एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से आप बहुत कम समय पर गर्लफ्रेंड बना सकते हैं। यहां पर आपको फ्री में voice chat करने को मिल जाती है, जो आप वाई-फाई या फिर सेल्यूलर नेटवर्क पर कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको चैट रूम भी डिस्कवर करने को मिल जाते हैं, जहां पर आप अपने आसपास के लोगो को भी join कर सकते हैं, या फिर global chat rooms भी आप join कर पाते हैं।
आपको यहां पर one-on-one टेक्स्ट chatting, जो आप प्राइवेट कर सकते हैं, की सुविधा मिल जाती है तथा अपने दोस्तों के साथ आप voice message भी यहां पर कर सकते हैं।
आपको chat groups में यहां पर गेम भी खेलने को मिल जाता है और आप यहां पर अपने सपोर्ट को एक्सप्रेस करने के लिए गेम के दौरान गिफ्ट भी सेंड कर सकते हैं।
यह आपको premium version में भी इस्तेमाल करने को मिल जाता है। यहां पर अपने favourite rooms को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि पर भी शेयर कर सकते हैं।
इस प्रकार से यह एक सबसे पॉपुलर live group voice talking ऐप है, जहां पर गेम खेल कर आप किसी भी लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं और गर्लफ्रेंड बना सकते हैं।
10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Yalla ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको चैट रूम के द्वारा चैटिंग करने को मिल जाती है और वॉइस चैट आप यहां पर आसानी से कर सकते हैं।
जो भी चैट रूम आप लाइक करना चाहते हैं, वह यहां पर आप ढूंढ सकते हैं और प्राइवेट चैटिंग भी आप यहां पर कर सकते हैं।
अपने मोमेंट्स को आपको यहां पर अपने दोस्तों के साथ ग्रुप चैट के दौरान शेयर करने को भी मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Yalla
6. Chat rooms: Girlfriend App Download
दोस्तों Chat rooms एक 100% फ्री chat app है, जहां पर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कन्वर्सेशन कर सकते हैं। Like-minded पीपल के साथ आपको यहां पर अपनी प्रोफाइल को मैच करने को मिल जाएगा।
इस ऐप के instant messenger का आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप अपने दोस्तों को मैसेज कर सकते हैं। अगर आपका दोस्त या गर्लफ्रेंड ऑफलाइन है, तो जब वह ऑनलाइन आएगा, तो आपके द्वारा भेजा गया मैसेज देख पाएगा।
चैट रूम भी आप यहां पर ज्वाइन कर सकते हैं, जहां पर आपको अनेकों लोगों के साथ इंटरेक्शन करने को मिल जाता है और इसका messaging board भी बहुत आसान है, जहां पर आप एक टॉपिक क्रिएट कर सकते हैं।
इसके बाद फिर आप emojis, message इत्यादि पोस्ट कर फिर existing discussion में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। आपको यहां पर प्राइवेसी भी प्रोवाइड की जाती है।
इसका मतलब आप यहां पर प्रोफाइल्स को ब्लॉक कर सकते हैं तथा फोटो अपलोड करने के अलावा आपको यहां पर funny themes के साथ अपनी प्रोफाइल को design करने को भी मिल जाएगा।
इस प्रकार से इस 100% free chat application का इस्तेमाल आप कर पाएंगे। 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Chat rooms ऐप के फीचर्स:
Private messaging इस एप्लीकेशन में आपको क्रिएट करने को मिल जाती है और अपनी कस्टम प्रोफाइल भी आप यहां पर बना सकते हैं।
चैटिंग करने के लिए instant messenger की सुविधा यह आपको देता है और डिस्कशन बोर्ड का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Chat rooms
7. Boo: गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप्स
Boo बहुत ही फेमस एप्लीकेशन है, जिस वजह से 50 लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। यह एक dating app है।
यहां पर अपनी प्रोफाइल को आपको match करना होता है, फिर दोस्तों के साथ चैट करके उन्हें दोस्त बनाना होता है। गर्लफ्रेंड बनाने के लिए यह भी एक अच्छा ऐप आपके लिए हो सकता है।
इस एप्लीकेशन में ढेर सारे यूजर्स को आपको join करने को मिल जाते हैं, जिनके साथ interaction कर सकते हैं, फ्रेंडशिप कर सकते हैं।
अपनी वैल्यू और इंटरेस्ट आपको यहां पर शेयर करने होते हैं, जिनकी बदौलत आप यहां पर नए लोगों के साथ meet करने में सफल रहते हैं।
आप अपनी प्रोफाइल को यहां पर वेरीफाई कर सकते हैं और ऐसा करने के बाद दूसरे वेरीफाइड यूजर्स के साथ आपको यहां पर interaction करने को मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, जैसा कि इसमें पूरे वर्ल्ड के लोग देखने को मिलते हैं, तो आप उनके साथ बातचीत कर लैंग्वेज भी सीख सकते हैं।
यहां पर आपको मैसेज के साथ-साथ profile भी ट्रांसलेट करने को मिल जाते हैं। इसका मतलब यह है कि cutting-edge translation का फीचर यह आपको दे देगा।
इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Boo ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको नए लोगों के साथ meet करने को मिल जाता है और आपको यहां पर अपनी bestie को भी फाइट करने को मिल जाएगा।
चैटिंग करने के लिए भी यह ऐप है, जहां पर आपको फ्लर्टिंग टिप्स भी प्रोवाइड कर दिए जाते हैं।
आपको कम्युनिटीज को आपको यहां पर एक्सप्लोर करने को भी मिल जाएगा, जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Boo
8. MiChat: गर्लफ्रेंड एप्स
MiChat एक शानदार ऐप आपके लिए रहने वाला है, जहां पर आप अपने आसपास के लोगों के साथ चैटिंग कर सकते हैं। यहां पर आपको एक नहीं बल्कि एक से ज्यादा तरीके चैटिंग करने को मिल जाते हैं।
One-on-one चैटिंग आप यहां पर कर सकते हैं, या फिर आप ग्रुप चैटिंग भी यहां पर कर सकते हैं। अपने लिए स्पेशल लोगों को आप यहां पर खोज सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आपके यहां पर अपने moments को भी शेयर करने को मिल जाएगा। इसका मतलब अपनी फोटो आप यहां पर शेयर कर सकते हैं।
Message tree की सुविधा यह ऐप आपको देता है, जो टेक्स्ट मैसेजिंग को तो सपोर्ट करता है, साथ ही वॉइस मैसेजिंग को भी यह सपोर्ट करता है।
इसके अलावा अपनी गर्लफ्रेंड को आप फोटोस, वीडियो, फाइल इत्यादि भी सेंड कर सकते हैं और 500 लोगों तक आपको यहां पर ग्रुप चैट करने को मिल जाएगा।
इस एप्लीकेशन में built-in QR reader का आपको फीचर मिल जाता है, जहां पर अपने दोस्तों के साथ आप इस कोड को शेयर कर सकते हैं।
अब जब कोई वह इस कोड को स्कैन करेंगे, तो automatically फिर आप उनके साथ चैटिंग कर पाएंगे। 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
MiChat ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको आसानी से special peoples मिलते हैं और यहां पर 500 लोगों तक आपको ग्रुप चैटिंग करने को मिल जाती है।
एक ही क्लिक के साथ आप यहां पर friends ऐड करने में सफल रहेंगे और जो भी आपका इंटरेस्ट को शेयर करता है, उसके साथ अपनी प्रोफाइल को आप यहां पर मैच कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: MiChat
9. Monkey: गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप्स
Monkey ऐप आपको random video chat करने का फीचर देता है, जहां पर आपको अपनी प्रोफाइल में एक सॉन्ग ऐड करना होता है।
जब कोई आपकी प्रोफाइल देखता है, तो song auto-play होता है। आपको यहां पर दोस्तों को खोजने के लिए कार्ड को स्वाइप करना होता है और अपने दोस्तों के साथ आपको यहां पर चैटिंग करने को मिल जाएगी।
वीडियो चैटिंग का फीचर भी यह ऐप आपको दे देता है। आपको अपने आपको एक्सप्रेस करने को यहां पर मिल जाते हैं।
आप अपने moments पर शॉर्ट वीडियो के द्वारा एक्सप्रेस कर सकते हैं। इस प्रकार से इस फ्री एप्लीकेशन के द्वारा आप फ्री में वीडियो कॉल कर सकेंगे।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Monkey ऐप के फीचर्स:
यह एक 15 सेकंड quick video chat है। आप यहां पर 15 सेकंड के अंदर वीडियो कॉल कर पाते हैं।
अपनी प्रोफाइल को आपको यहां पर स्वाइप करना होता है, जिससे आप सही प्रोफाइल के साथ प्रोफाइल को मैच कर सके।
अपने moments को भी आपको यहां पर शेयर करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Monkey
10. Comera: ऑनलाइन गर्लफ्रेंड
Comera आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के रूप में मिलता है, जहां पर मैसेज और कॉल करने पर कोई भी लिमिट नहीं रखी गई है।
यहां पर आप secure वीडियो कॉल और चैटिंग कर सकते हैं। खास बात यह आपको यहां पर देखने को मिलती है कि, जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यहां पर चैटिंग करते हैं, तो किसी भी प्रकार के ऐड आपको यहां पर नहीं देखने को मिलते हैं।
अगर आप एक से ज्यादा लोगों के साथ एक बार में चैटिंग करना चाहते हैं, तब इस एप्लीकेशन के द्वारा ग्रुप चैट भी आप ज्वाइन कर सकते हैं, साथ ही एक secure app यह है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको कभी भी और किसी भी टाइम चैटिंग करने को मिल जाती है। आपको यहां पर हमेशा login करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
एक ही बार आप यहां पर login करते हैं, उसके बाद आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना लगातार कर सकते हैं। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Comera ऐप के फीचर्स:
Instant audio call आप यहां पर कर सकते हैं और वीडियो कॉल की सुविधा भी यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।
यहां पर end-to-end encryption वीडियो कॉल और वॉइस कॉल करने को मिलती है तथा ग्रुप चैट भी आप यहां पर कर पाते हैं।
High-quality में आपको यहां पर अपनी मीडिया फाइल्स को भी शेयर करने को मिल जाता है और कभी भी और किसी भी टाइम आप यहां पर मैसेजिंग कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Comera
Also Read-
> हिंदी को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने वाला ऐप कौन सा है
> हिंदी में शायरी शायरी ऐप डाउनलोड करें
> किसी भी question का answer देने वाला app
FAQ: गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
आप अगर फ्री में गर्लफ्रेंड बनना चाहते हैं, तब जो भी एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको जानकारी दी है। इन फ्री एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर यहां पर अकाउंट क्रिएट कर लेना होगा।
अकाउंट क्रिएट कर simply editing आपको प्रोफाइल वहां पर देखने को मिलती है, जहां पर swiping के जरिए प्रोफाइल को match आप कर सकते हैं, फिर आप गर्लफ्रेंड बनाने के लिए चैटिंग कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत तो पड़ेगी ही, साथ ही आपको 2024 में कुछ ऐसी स्किल भी सीखनी पड़ेगी, जिससे कि कोई भी लड़की इंप्रेस हो जाए।
जितनी भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको यहां पर जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशंस आपको गर्लफ्रेंड बनाने के लिए मिल जाती है।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल आपको फ्री में करने को मिल जाएगा और फ्री में ही आप गर्लफ्रेंड बन पाएंगे।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और tricks के लिए हमारे साथ बने रहें।