Last Updated on 20 June 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप जॉब ढूंढने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको कुछ इसी प्रकार की Job Dhudhne Wala Apps के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जब मैने अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की, तो उसके बाद मुझे नौकरी की तलाश थी। लेकिन नौकरी में कहां से ढूंढू, मुझे इसकी बहुत चिंता सता रही थी।
एक दिन यूट्यूब में विडियो देखते हुए जब मुझे एक ऐड देखने को मिला, जो एक जॉब सर्च ऐप का था। मैंने उसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर फिर अन्य इस प्रकार की एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हुए जॉब सर्च की।
फिर जॉब के लिए मैंने अप्लाई किया। अब उसी प्रकार के ऐप्स की लिस्ट यहां पर हमने बनाई है, जो हम आज आपके साथ शेयर करेंगे।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> वॉलपेपर स्क्रीन पर सेट करने वाला
> खाना आर्डर करने वाले ऐप डाउनलोड करें
Job ढूंढने वाला Apps डाउनलोड करे
यहां पर हम बेस्ट जॉब सर्च एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी देंगे। आप इन एप्लीकेशन के द्वारा अपनी स्किल के साथ जॉब सर्च कर पाएंगे और फिर आप जॉब के लिए अप्लाई भी कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Shine.com: जॉब के बारे में जानकारी
जॉब सर्च करने के लिए Shine.com एक अच्छी प्लेटफार्म के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाती है। आपको यहां पर टॉप कंपनी जैसे Amazon, indeed, linkedin, Paytm, Ola, Uber, Netflix, व्हाट्सएप, गूगल, फेसबुक इत्यादि के लिए यहां पर जॉब ऑफर की जाती है।
आपको यहां पर job choose करने की एक्सेस प्राप्त हो जाती है और जो भी आपके क्राइटेरिया और स्किल को मैच करती है, उसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।
इस ऑनलाइन जॉब सर्च ऐप के द्वारा आपको अपनी जॉब टाइटल, स्किल, designation और लोकेशन के अनुसार जॉब सर्च करने को मिलती है। इस ऐप की सबसे खूबसूरत बात यह है कि, फ्री में इस एप्लीकेशन के द्वारा आप जॉब ढूंढ सकते हैं।
Job For You का एक section देखने को आपके यहां पर मिल जाता है। वहां पर अपनी qualification, preference के अनुसार आप job मैच कर सकते हैं।
जब आप यहां पर रजिस्ट्रेशन करते हैं और अपनी स्किल, preference, लोकेशन इत्यादि आप ऐड करते हैं, तो फिर जो भी job आपके लायक होती है, उसके लिए आपको जॉब अलर्ट भेज दिया जाता है।
बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाली इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Shine.com ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको जॉब अलर्ट के लिए नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाता है और प्रीमियम जॉब के लिए आप यहां से अप्लाई कर सकते हैं।
आपको यहां पर यह देखने को मिल जाता है कि, आपकी एप्लीकेशन competition के कंपेयर में किस प्रकार से स्टैंड करती है। इससे एप्लीकेशन को कॉम्पिटेटिव यहां से बना सकते हैं।
Recruiters के द्वारा आपको यहां पर आपको इनबॉक्स में डायरेक्ट mail की जाती है।
अपनी profile score को इंप्रूव करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल को यहां पर अपडेट करने को मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Shine.com
2. WorkIndia job search app: जॉब ढूंढने वाला ऐप्स
यह भी एक बढ़िया एप्लीकेशन के रूप में आपको मिल जाती है। WorkIndia job search app Made in India ऐप है, जहां पर आप अपने आसपास में job खोज सकते है।
आपको यहां पर prefered location के लिए जॉब सर्च करने को मिल जाता है। आप जब यहां पर जॉब सर्च करते हैं, तो उस कंपनी के HR के साथ आप डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं।
किसी भी थर्ड पार्टी का involvement यहां पर नहीं रहता है। जब आप HR के साथ कांटेक्ट करते हैं, तो आप फ्री में यह कर पाते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज आपको नहीं पे करना होता है।
यह ऐप दावा करता है कि, यहां पर टॉप कंपनी के लिए ही आपको जॉब ऑफर की जाती है। जब आप जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, तो किसी भी प्रकार का resume आपको अपलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
इसके अलावा आप अगर रिज्यूम आप बिल्ड करना चाहते हैं, तो इसके लिए यह आपको एक हेल्पफुल आईडिया देता है। जो आप जॉब सर्च करते हैं, उस जॉब को लेकर दूसरे कैंडीडेट्स का क्या कहते हैं, यह भी आपके यहां पर देखने को मिल जाता है।
बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
WorkIndia job search app ऐप के फीचर्स:
यह भारत का सबसे बड़ा blue collor job portal है, जहां पर वेरीफाइड कंपनी के लिए आप जॉब खोज सकते हैं।
अपनी favourite language आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिलती है और वेरीफाइड job sectors आपको यहां पर find करने को मिलते हैं।
अपनी प्रोफाइल को आपको यहां पर क्रिएट करने को मिलता है और फ्री में आप यहां पर कंपनी के HR के साथ कॉल कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: WorkIndia job search app
ये भी पढ़ें –
> मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक
3. WorkIndia recruiter app: जॉब ढूंढने वाला ऐप्स
यह जॉब सर्च करने के लिए और job पोस्ट करने के लिए आपको जॉब ढूंढने वाला ऐप्स के रूप में मिल जाती है। आपकी अगर कोई कंपनी है, तब WorkIndia recruiter app एप्लीकेशन के द्वारा आप कैंडिडेट्स को बहुत कम समय में हायर कर सकते हैं।
आपको यहां पर जॉब के लिए पोस्ट अपलोड करने को मिलती है। यह Employers और रिक्रूटर के लिए specialy made app ऐप है।
यहां पर वे कैशियर, सेक्रेटरी, फैशन डिजाइनर, बैक ऑफिस, मार्केटिंग, डिलीवरी, फील्ड सेल्स, टेक्नीशियन, ड्राइवर, एचआर, सेल्समेन, ऑफिस असिस्टेंट, हाउस हेल्प अकाउंट्स इत्यादि जैसे और भी jobs के लिए वे कैंडिडेट को हायर कर सकते हैं
Employers के लिए यह one-stop solution के रूप में हो सकता है। आप कुछ ही मिनट में यहां पर जॉब रिक्वायरमेंट पोस्ट कर सकते हैं और जब आप यह करते हैं, तो यहां पर कैंडीडेट्स की basic details भी प्राप्त हो जाती है।
आपको यहां पर सबसे बेस्ट एप्लीकेशन को स्क्रीन करने को मिल जाएगा। इस प्रकार से आप यहां पर सिर्फ तीन दिनों के भीतर किसी भी candidate को hire कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक इसको डाउनलोड्स प्राप्त है और 3.2 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
WorkIndia recruiter app ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको जब आप जॉब रिक्वायरमेंट पोस्ट करते हैं, तो तीन दिन के अंदर आप कॉल प्राप्त कर पाएंगे।
70 से अधिक कैटिगरीज के लिए आपको यहां पर स्टाफ को हायर करते को मिल जाता है और फर्स्ट job आप यहां पर फ्री में पोस्ट कर पाते हैं।
टॉप कैंडीडेट्स की प्रोफाइल को आपको यहां पर अनलॉक करने को मिल जाएगा और अपनी जॉब पोस्ट को आप बूस्ट भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: WorkIndia recruiter app
4. Apna: मुझे एक नौकरी खोजें दिल्ली
यह भी एक अच्छी एप्लीकेशन है। आपने Apna के ऐड भी बहुत जगह देखे होंगे। बहुत आसान तरीके से आप यहां पर जब खोज सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है और फिर आपको यहां पर अपनी प्रोफाइल को क्रिएट कर बिल्ड करना होता है, जिसे visiting card भी कहा जाता है।
अब जब आप यह सब कर लेते हैं, तो फिर आप employers को डायरेक्टली कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के बाद अपने इंटरव्यू को आप शेड्यूल कर आप फिर job प्राप्त कर सकते हैं।
40 लाख से अधिक जॉब वेकेंसी यहां पर आपको देखने को मिल जाती है और सिर्फ अकाउंट क्रिएट कर आपको यहां पर जॉब के लिए अप्लाई करने को मिल जाता है आपको smart filters की हेल्प से यहां पर जॉब सर्च करने को मिल जाती है।
यह एक बहुत आसान तरीके से इंग्लिश सीखने के लिए अच्छा ऐप हो सकता है। इसके अतिरिक्त अगर आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तब यह आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
Users इस ऐप की community का इस्तेमाल कर क्वेश्चंस को प्रैक्टिस कर सॉल्व कर सकते हैं। बात करें कि, किन-किन शहरों में इस ऐप के द्वारा आप जॉब ढूंढ सकते हैं, तो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद जैसे 64 से अधिक शहरों में आप इस ऐप के द्वारा जॉब सर्च कर पाएंगे।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Apna ऐप के फीचर्स:
आपकी जॉब सर्च यहां पर खत्म हो सकती है क्योंकि बेस्ट jobs आप यहां पर सर्च कर सकते हैं।
चार लाख से अधिक ब्रांड इस ऐप के जरिए कैंडिडेट्स को हायर करते हैं और टॉप रिक्रूटर के साथ आप यहां पर कांटेक्ट कर सकते हैं।
70 से अधिक कैटिगरीज में आपको यहां पर 50 लाख तक जॉब सर्च करने को मिल जाती है।
जो भी आपकी प्रोफाइल को match करती है, वह job आप यहां पर सर्च कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Apna
5. Indeed job search: सरकारी नौकरी एप्प डाउनलोड
एक popular platform के रूप में Indeed job search ऐप का आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपको जॉब सर्च करने को मिल जाएगी। अपनी सिटी की job आप यहां पर सर्च कर सकते हैं।
इस ऐप की खास बात यह है कि, जब आप यहां पर जॉब के लिए अप्लाई करने को जाते हैं, आप खुद का रिज्यूम यहां पर अपलोड कर सकते हैं, या फिर आप Indeed का resume भी बिल्ड कर जब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जब आप जॉब सर्च कर उसके लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको यह ट्रैक करने को भी मिल जाता है साथ ही आप यहां पर अलग-अलग जॉब के लिए same Resume के साथ अप्लाई कर सकते हैं।
आपको अगर किसी जॉब के लिए अलग requirements की जरूरत है, तब आप ऑनलाइन रिज्यूम में चेंज भी कर सकते हैं और अकाउंट आपको यहां पर क्रिएट करना होता है ।
अकाउंट क्रिएट कर फिर जो भी जॉब आप वहां पर सर्च करते हैं, या फिर जो कैटेगरी की जॉब आपको पसंद है, उसके लिए आपको फिर ईमेल आईडी पर नोटिफिकेशन भी प्राप्त हो जाता है।
अगर आप इसके व्हाट्सएप से जुड़ते हैं, तो व्हाट्सएप पर भी आपको फिर जॉब अलर्ट प्राप्त हो जाएंगे। इस प्रकार से यह भी एक खास एप्लीकेशन आपके लिए हो सकती है।
इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं तो 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग उस ऐप को दी गई है।
Indeed job search ऐप के फीचर्स:
जो भी आपकी जरूरत को मैच करती है, उस प्रकार की जॉब को आप यहां पर डिस्कवर कर सकते हैं।
आप जॉब सर्च कर कभी भी और किसी भी टाइम अप्लाई कर सकते हैं और अपने रिज्यूम को ऐड कर आप यहां पर जॉब फाइंड कर सकते हैं।
स्टेप बाय स्टेप गाइडेंस के साथ आप यहां पर रिज्यूम बिल्ड कर सकते हैं।
जॉब तथा इंटरव्यू को लेकर आप employers को मैसेज भी करने में यहां पर सफल रहते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Indeed job search
6. Naukrigulf: जॉब ढूंढने वाला ऐप्स
बेस्ट रेटेड जॉब सर्च एप Naukrigulf आपके लिए रहने वाली है, जहां पर आप फुल टाइम, पार्ट टाइम इत्यादि जॉब ढूंढ सकते हैं। आपको यहां पर लोकेशन इंडस्ट्री, स्किल, एक्सपीरियंस, फ्रेशनेस इत्यादि के हिसाब से जॉब सर्च refine करने को मिल जाता है।
इसका मतलब यह है कि, अपनी फेवरेट लोकेशन में आप अपनी skills के अनुसार जॉब खोजने में यहां पर सफल रहते हैं।
अपने दोस्तों के साथ भी आपको यहां पर जॉब शेयर करने को मिलता है, जो आप ईमेल आईडी या फिर सोशल नेटवर्किंग साइट के द्वारा शेयर कर सकते हैं। अपने ईमेल इनबॉक्स पर आप यहां पर personalised jobs प्राप्त करते हैं।
अपनी प्रोफाइल को लेकर आप यहां पर trending Job प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर जॉब को आपको यहां पर सेव करने को भी मिल जाता है और फिर आप बाद में उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
खास बात आपको यह ऐप यह देता है कि, बिना किसी रजिस्ट्रेशन की आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आप यहां पर खुद का resume अपलोड कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप इस ऐप पर भी resume क्रिएट कर जॉब के लिए अप्लाई करते वक्त उस रिज्यूम को सेंड कर सकते हैं। 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Naukrigulf ऐप के फीचर्स:
On-the-go jobs आप यहां पर सर्च कर सकते हैं। इसके लिए फिल्टर का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने प्रोफाइल के basis पर आपको यहां पर जॉब सर्च करने को मिल जाती है और फिर आप आसानी से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एक ही क्लिक के साथ आप यहां पर जॉब के लिए अप्लाई कर पाते है।
आप यहां पर employer activity के लिए अपनी प्रोफाइल पर insights प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Naukrigulf
7. Job Hai: नौकरी की खोज
35 से ज्यादा शहरों में जॉब ढूंढने की सुविधा Job Hai ऐप आपको प्रोवाइड करता है, जहां पर आप चार आसान से स्टेप्स में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अपनी क्वालिफिकेशन, शहर, लोकेलिटी और skills के बलबूते आप यहां पर जॉब सर्च कर सकती है। आपको यहां पर resume बिल्ड करने को मिल जाता है।
इसको आप resume maker ऐप के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप अपना नाम, उम्र, क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस इत्यादि के अनुसार रिज्यूम बिल्ड कर सकते हैं।
यहां पर आपको अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार verified job जॉब सर्च करने को मिलती है। स्किल, क्वालिफिकेशन जैसे फिल्टर आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर आप जॉब सर्च कर सकते हैं।
आपको यहां पर एक ही क्लिक में कंपनी के HR के साथ भी कांटेक्ट करने को मिल जाता है और अपने locality में भी इस ऐप के द्वारा आप जॉब सर्च कर सकते हैं।
Free of cost आप इस ऐप के द्वारा जॉब सर्च कर फिर अपना रिज्यूम अपलोड कर एंपलॉयर के साथ कांटेक्ट कर सकते हैं।
50 लाख से अधिक लोगों द्वारा इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा चुका है और 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।
Job Hai ऐप के फीचर्स:
40 से अधिक जॉब रोल्स में आपको यहां पर जॉब सर्च करने को मिल जाती है और 5 लाख से अधिक जॉब्स आप यहां पर अपनी फेवरेट लैंग्वेज में पिकअप कर सकते हैं।
1 लाख से अधिक कंपनियां यहां पर employees को हायर करती है और अपनी प्रोफाइल को मैच करती हुई जॉब आप यहां पर खोज पाने में सफल रहते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Job Hai
8. Jora Jobs: जॉब ढूंढने वाला ऐप्स
हजारों की job openings आप Jora Jobs पर अलग-अलग इंडस्ट्रीज में खोज सकते हैं और गवर्नमेंट जॉब भी आपको यहां पर खोजने को मिल जाती है।
जब आप यहां पर रिफ्रेश करते हैं, तो आप न्यू जॉब यहां पर प्राप्त कर सकते हैं। आपको यहां पर शॉर्टलिस्टेड की गई jobs को ट्रैक करने को भी मिल जाता है।
अपनी फेवरेट jobs को जब आप यहां पर सर्च करते हैं, तो उसके लिए नोटिफिकेशन आपको यहां पर प्राप्त करने को मिल जाता है। फ्री में आप यहां पर अकाउंट क्रिएट कर फिर जॉब सर्च की एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
आपको यहां पर क्विक अप्लाई फीचर का इस्तेमाल करने को मिलता है, जिसके इस्तेमाल से आप चंद सेकंड में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप यहां पर अपने आसपास या कहीं के लिए भी जॉब सर्च कर सकते हैं। 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Jora Jobs ऐप के फीचर्स:
इस सिंगल ऐप में आपको ढेर सारी जॉब का कलेक्शन देखने को मिल जाता है और अपनी job search के लिए आपको यहां पर अलर्ट भी सेट करने को मिल जाएगा।
आप यहां पर जब स्क्रीन को रिफ्रेश करते हैं, तो नई job आप प्राप्त करते हैं।
आपको यहां पर jobs को सेव करने के अलावा शॉर्ट लिस्ट करने को भी मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Jora Jobs
9. GulfTalent: जॉब के बारे में जानकारी
अलग-अलग कंपनी में जॉब सर्च करने के लिए GulfTalent ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपको जॉब टाइटल,लोकेशन, इंडस्ट्री इत्यादि के अनुसार जॉब सर्च करने को मिलता मिल जाती है।
आप जॉब को शेयर भी कर सकते हैं। फेसबुक या ईमेल आईडी के द्वारा आपको यहां पर रजिस्टर करने को मिलता है। अपनी अपॉइंटमेंट डिटेल्स को आप कभी भी यहां पर अपडेट कर सकते हैं।
अपनी प्रोफाइल के बेस पर आपको यहां पर recommended jobs प्राप्त हो जाती हैं तथा जॉब अलर्ट भी आप यहां पर रिसीव करते हैं। सेकंड्स में आप यहां पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जॉब एप्लीकेशन का स्टेटस आप ट्रैक कर सकते हैं। सभी एक्टिव जॉब एप्लीकेशन के लिए डिटेल में आप insights भी प्राप्त करते है।
आप यहां पर देख सकते हैं कि, कितने एंपलॉयर या रिक्रूटर आप में इंटरेस्ट शो कर रहे हैं। इस प्रकार से इस फ्री एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप बेस्ट जॉब अपने लिए सर्च कर पाएंगे।
बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
GulfTalent ऐप के फीचर्स:
आपको यहां पर हजारों की संख्या में relevant jobs देखने को मिल जाती है, तो on-the-go jobs आप यहां पर सर्च कर सकते हैं।
अपने अनुसार आपको यहां पर jobs को refine करने को भी मिल जाता है तथा जब कभी भी आप यहां पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सेकंड में आपको इस ऐप में रजिस्टर करने को मिल जाता है और अपनी प्रोफाइल के लिए इनसाइट्स आप यहां पर प्राप्त करने में सफल रहते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: GulfTalent
Also Read-
> पीएफ चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड
FAQ: जॉब ढूंढने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
ऐसी एप्लीकेशंस जहां पर आप अपनी लोकेशन, स्किल, क्वालिफिकेशन इत्यादि के अनुसार आप जॉब खोजते हैं। ऐसी एप्लीकेशंस को जॉब सर्च करने वाली एप्लीकेशन कहा जाता है।
यहां पर बताई गई किसी भी एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर अपनी मनपसंद जॉब खोज सकते हैं।
जब आप किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर वहां पर जॉब सर्च करते हैं, तो आपको वहां पर अप्लाई बटन देखने को मिलता है। आप वहां पर अपना रिज्यूम अपलोड कर फिर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जी हां, अगर आपके अंदर skills है, तो आप अपनी स्केल के बलबूते बेस्ट जॉब सर्च कर पाएंगे।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको जॉब ढूंढने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप अपने लिए बेस्ट जॉब सर्च कर पाएंगे और सर्च नहीं रही, बल्कि आप फिर अप्लाई भी कर पाएंगे।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।