Last Updated on 20 November 2024 by Abhishek Gupta
कौन सा यूट्यूब चैनल बनायें? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Kaun Sa Youtube Channel Banaye के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अगर आप यूट्यूब चैनल बनाने की सोच रहे हैं, तो ऐसे में आप लोगों के मन में जरूर सवाल आ रहा होगा कि, हमें किस प्रकार का यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए, हमें किस प्रकार के कैटिगरी पर वीडियो बनानी चाहिए।
ऐसे में बहुत लोगों को कंफ्यूजन होता है। लेकिन इस आर्टिकल में आपको ऐसे niche या genres बताए जाएंगे, जिन टॉपिक पर आप यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
फिर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको आखरी तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> यूटयूब चैनल को सर्च में कैसे लाये
> मोबाइल से यूट्यूब चैनल वेरीफाई कैसे करें
यूट्यूब पर कौन सा चैनल बनाना चाहिए?
यहां पर हम बताएंगे कि, आपको यूट्यूब पर क्यों काम चाहिए और उसके बाद कौन-कौन से टॉपिक हैं, सहित जिन पर आप वीडियो बना सकते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।
यूट्यूब पर काम क्यों करना चाहिए?
इसमें सबसे पहले जो सबसे में टॉपिक है। वह यह कि, यूट्यूब पर आपको क्यों जुड़ना चाहिए, क्यों इसे सबसे अच्छा सोर्स पैसा कमाने को कंसीडर किया जाता है। इसके लिए कुछ नीचे टिप्स आपको बताए गए हैं।
1. यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम
यूट्यूब आपको एक पार्टनर प्रोग्राम की सुविधा देता है। इसे यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कहा जाता है। इस प्रोग्राम के तहत कोई भी क्रिएटर अपनी वीडियो पर ads की सुविधा से पैसे कमा सकता है।
यहां पर जरूरी है कि, आपके कम से कम 1000 सब्सक्राइबर हो और 4000 घंटे का वॉच टाइम आपके यूट्यूब चैनल पर हो।
जब आप इस अकाउंट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेते हैं, तो फिर आपको प्रति एड व्यू के अकॉर्डिंग पैसे मिलते हैं। अब आपको ऐड के कुछ परसेंट का हिस्सा ही मिलता है, जबकि कुछ परसेंटेज यूट्यूब को चला जाता है।
2. प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते हैं
यूट्यूब में यह भी एक अच्छा जरिया है कि, आप अपने सब्सक्राइबर को कस्टमर में कन्वर्ट कर सकते हैं। जी हां, अगर आपका कोई प्रोडक्ट या सर्विस लॉन्च हो रहा है, तो अपनी ऑडियंस से आप उस लॉन्च हुए प्रोडक्ट को खरीदने के लिए पूछ सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम क्या है
> You Tube पर Live आने के लिए कितने SUBSCRIBER चाहिए
3. एक पहचान बन जाती है
यूट्यूब पर काम करने से जो मुख्य फायदा होता है। वह यह कि, आपको एक अलग पहचान मिल जाती है। आप लोगों की नजरों में आ जाते हैं।
इससे फिर आपको बड़े-बड़े ब्रांड का प्रमोशन करने को भी मिल जाता है, अलग अलग जगह में होने वाले इवेंट में आपको बुलाया जाएगा।
यूट्यूब में किस टॉपिक पर वीडियो बनानी चाहिए?
चलिए जान लेते हैं कि, यूट्यूब में आपको किस टॉपिक पर वीडियो बनानी चाहिए, यानी कि कौन से niche का आपको इस्तेमाल करना चाहिए। देखिए वैसे तो ढेर सारे niche होते हैं। जो आपको नीचे बताए जाएंगे।
लेकिन जरूरी है कि, आप उस पार्टिकुलर कैटेगरी पर रेगुलर बेसिस पर वीडियो बनाएं। आप अच्छे से वीडियो का SEO करें, टाइटल और डिस्क्रिप्शन में आप कीवर्ड का इस्तेमाल करें, थंबनेल आपका अच्छा हो।
ऐसा अगर आप करते हैं, तो यह यूट्यूब में grow होने में हेल्प करता है।
सबसे अच्छे यूट्यूब चैनल आइडिया कौन से हैं?
चलिए जान लेते हैं कि, अगर आप यूट्यूब पर शुरुआत कर रहे हैं, तो इसके लिए आपके पास कौन-कौन से चैनल आइडिया हो सकते हैं।
1. कॉमेडी
यूट्यूब चैनल के लिए यह एक अच्छा genre आपके लिए रह सकता है। अगर आपको लगता है कि, आप लोगों को इंटरटेन कर सकते हैं, आप लोगों को हंसा सकते हैं, तब आप इस जगह पर वीडियो बना सकते हैं।
अब आप इसके लिए स्टैंड अप कॉमेडी कर सकते हैं, कोई प्रैंक आप कर सकते हैं, या parody इत्यादि आप कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो में transition, animated effects, special effects आदि का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके वीडियो को और भी स्पेशल बना पाएगा।
2. ब्यूटी
कौन सा यूट्यूब चैनल बनायें में अगर आप ब्यूटी से संबंधित कंटेंट शेयर करना चाहते हैं, जैसे makeup products, skincare reviews, techniques, beauty tips इत्यादि। ऐसे में इस प्रकार के niche पर यूट्यूब चैनल बनाना आपके लिए बढ़िया रहेगा।
लेकिन इसके लिए आपको ensure करना है कि, आपका niche क्या रहेगा। यानी मेकअप, स्किन केयर, हेयर इत्यादि में से आपको कोई niche सिलेक्ट करना है, फिर बैकग्राउंड म्यूजिक और वॉइस ओवर के इस्तेमाल से अपनी वीडियो को और भी प्रोफेशनल आप बना पाएंगे।
3. फैशन
अगर आपको फैशन का sense है, तब ऐसे में फैशन पर फोकस करने वाला चैनल आप तैयार कर सकते हैं। उसमें आप styling tutorials, clothing hauls, इत्यादि दिखा सकते हैं।
उसमें आपको वीडियो और इमेज वाले ओवरले, वॉइस ओवर और motion titles का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कि लोगों को valuable इनफॉरमेशन प्राप्त हो पाए।
4. कुकिंग
अगर आप अच्छा खाना पका लेते हैं, तब ये आपके लिए एक genre के रूप में काम कर सकता है। आप कौन सा यूट्यूब चैनल बनायें में इस प्रकार के चैनल में अलग-अलग recipe लोगों को दिखा सकते हैं।
आप लोगों को रेसिपी बता सकते हैं, ट्यूटोरियल आप उन्हें दे सकते हैं। यह ऐसे लोगों के लिए परफेक्ट genre है, जो वीडियो में चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं। आपको सिर्फ बर्तन और जिस method से आप खाना बना रहे हैं, उस मेथड को दिखाना होता है।
फिर आप transition और कुकिंग के थीम स्टिकर का इस्तेमाल कर उसे और भी अट्रैक्टिव बना पाएंगे।
5. व्लॉगिंग
लोग आजकल vlogging वीडियो बनाते हैं। अगर आप अपने दिनचर्या को लोगों को दिखाना चाहते हैं, तब यह आपके लिए अच्छा genre हो सकता है।
आप कोई स्पेशल इवेंट, मॉर्निंग रूटीन इत्यादि अपने डेली यूट्यूब चैनल पर शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको जरूरत होगी, तो कंसिस्टेंसी बनाई रखने की आपको।
Vlogging के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से क्लिप को रिकॉर्ड करना है और फिर आप transition, स्पेशल इफेक्ट इत्यादि के साथ peice कर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। इस प्रकार की वीडियो में आपको एडिटिंग का भी बहुत ध्यान रखना होता है।
6. Buisness
यह भी आपके लिए एक अच्छा चैनल हो सकता है। अगर आप promotional video शेयर करना चाहते हैं।
कोई प्रोडक्ट, storytime videos आदि अगर आप शेयर करना चाहते हैं, तो इसके लिए एक बिजनेस यूट्यूब चैनल आप चला सकते हैं। इससे आप अपने कस्टमर के साथ कनेक्ट हो सकते हैं।
7. एनीमेशन
यह एक बहुत एंटरटेनिंग यूट्यूब चैनल आपके लिए हो सकता है। अगर आपके पास बहुत बढ़िया वीडियो एडिटिंग skill है।
आप अपने टारगेट ऑडियंस को अगर फाइंड करने में सफल रहते हैं, तब इस प्रकार का चैनल भी आप तैयार कर सकते हैं।
इसके लिए आपको खुद के द्वारा बनाई गई डिजिटल इमेज और dialogue videos यूट्यूब पर शेयर कर सकते हैं। फिर एक बेहतरीन एडिटिंग स्किल से इस प्रकार की वीडियो को आप बहुत बढ़िया बना सकते हैं।
8. गेमिंग
अगर आप एक बहुत बढ़िया गेमर है। आपको गेम खेलना पसंद है, तो आप इस प्रकार की वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
आप वहां पर गेम हैक, epic fails इत्यादि तरह की वीडियो को पब्लिश कर सकते हैं। आप गेमिंग यूट्यूब चैनल तैयार कर सकते हैं।
आपको इसके लिए गेम प्ले के साथ वॉइस ओवर और webcam recording commentary की रिक्वायरमेंट होगी। फिर साउंड इफेक्ट और कैप्शंस के इस्तेमाल से आप बहुत बढ़िया वीडियो बना सकते हैं।
9. टेक्नोलॉजी
अगर आप नए tech प्रोडक्ट्स को लेकर बहुत एक्साइटेड रहते हैं, तब इस प्रकार का यूट्यूब चैनल आप तैयार कर सकते हैं।
यहां पर आप किसी products को लेकर अपने insights शेयर कर सकते हैं और आप अनबॉक्सिंग वीडियो के साथ ही product review videos, how-to tutorials और comparison पर भी वीडियो बना सकते हैं। इससे आप अपने ऑडियंस को अपडेट रख पाएंगे।
10. ट्रैवल
अगर आपको ट्रैवल करना पसंद है। आप ऐसे में कोई important information के साथ travel inspiration, packing tips, traveling hacks इत्यादि शेयर कर सकते हैं।
आप यानी कि ट्रैवल वीडियो का चैनल तैयार कर सकते हैं। जब आप इस प्रकार का चैनल बनाते हैं, तो आपके चैनल में सब्सक्राइबर्स नए नए ट्रैवल टिप्स प्राप्त करने को आएंगे और ट्रैवल वीडियो टेंप्लेट का इस्तेमाल आप इसके लिए कर सकते हैं।
11. पॉडकास्ट
पॉडकास्ट भी अब बहुत लोग कर रहे हैं और पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल भी एक बहुत बढ़िया जरिया रहता है। अपने ऑडियंस को अगर आप बहुत बड़ा करना चाहते हैं, तो पॉडकास्ट ऑडियो आप अपने यूट्यूब चैनल में शुरू कर सकते हैं।
इससे आप ऑडियंस की reach भी बढ़ा पाएंगे। साथ ही वॉच टाइम भी आप इंक्रीज कर पाएंगे।
आपको इससे ऐसे टारगेट ऑडियंस को फाइंड करने में हेल्प मिलेगी, जो वीडियो देखना ही नहीं, बल्कि वीडियो की audio को सुनना भी पसंद करते हैं।
12. फिटनेस
अगर आपको वर्कआउट रूटीन, न्यूट्रिशन एडवाइस, हेल्थ और वैलनेस टिप्स शेयर करनी है, तब आप इस प्रकार का फिटनेस यूट्यूब चैनल चला सकते हैं।
आपको इसके लिए जरूरी है कि, कौन से प्रकार का फिटनेस चैनल आप तैयार करना चाहते हैं, यानी की cardio workouts, योगा, nutrition और strength training में से कोई एक प्रकार का यूट्यूब चैनल आपको तैयार करना होगा।
फिर आप अपनी वीडियो के जरिए लोगों को मोटिवेट कर सकते हैं और इसके बाद अलग-अलग प्रकार के ट्रांजिशन इफेक्ट, स्पेशल इफेक्ट इत्यादि के द्वारा आप एक बहुत बेहतरीन वीडियो तैयार कर सकते हैं।
Also Read-
> क्या मैं दूसरे की कॉल अपने कॉल कर सुन सकता हूँ
> कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें code
> बिहार भूमि खाता खेसरा कैसे चेक करें
> मोबाइल में इमेज को पीडीएफ में कैसे बदलें
FAQ: कौन सा यूट्यूब चैनल बनायें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यह कहना मुश्किल है कि, कौन सा प्रकार आपके लिए सही रहेगा, जिस चीज में आपको इंटरेस्ट है, उस प्रकार के यूट्यूब चैनल पर आप काम करना शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए ट्रैवल, मूवी, स्टोरी रिव्यूज, गेमिंग, प्रोडक्ट रिव्यूज, पॉडकास्ट इत्यादि आइडिया आपको मिल जाते हैं। इनमें से आप कोई भी कैटिगरी सेलेक्ट कर सकते हैं।
यह कहना मुश्किल है कि, सबसे ज्यादा सक्सेसफुल रहने वाला चैनल कौन सा है। लेकिन आप अगर पार्टिकुलर niche पर रेगुलर तरीके से वीडियो अपलोड करते हैं, अच्छी एडिटिंग आप करते हैं, तो आपका चैनल सक्सेसफुल हो जाएगा।
सलाह
कौन सा यूट्यूब चैनल बनायें के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताया गया, जिसमें आपको जानकारी दी गई कि, कौन-कौन से यूट्यूब चैनल आप बना सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।