Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta
क्या कपल्स के लिए कोई फ्री ऐप्स हैं, आप पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Kya Couples Ke Liye Free Apps Hai के बारे में यहां पर जानकारी दी जायेगी।
अक्सर जो भी कपल होते हैं। जरूरी नहीं होता है कि, वह एक दूसरे के पास ही हो। बहुत सारे कपल्स एक दूसरे से दूर रहते हैं। इसके अलावा ढेर सारे ऐसे कपल्स ऐसे होते हैं, जिनके कुछ कारण से रिलेशनशिप में दरार आ जाती है।
लेकिन अगर हम आपसे कहें कि, आप अपने bond को और भी स्ट्रांग कर सकते हैं, तो आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज ऐसे एप्लीकेशन के बारे में हम आपको जानकारी देंगे, जिन्हें कपल लोग इस्तेमाल कर सकते हैं और वहां से वे अपने पार्टनर के साथ connected रह सकते है।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> वैवाहिक साइट किस प्रकार से काम करती है
कपल्स के लिए बेहतरीन ऐप्स?
यहां पर टॉप 6 एप्स के बारे में हम आपको जानकारी देंगे, जो अलग-अलग कैटेगरी के ऐप्स होंगे और इन्हें कोई भी कपल आसानी से इस्तेमाल कर पाएगा। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Lovify
Lovify हमारा ऐसा पहला ऐप है, जो कपल्स के लिए फ्री एप के रूप में मिल जाता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा कपल क्वेश्चन गेम खेल सकते हैं। इस couple game में 10 conversations topics में couples 180 से अधिक questions पूछ सकते हैं।
इन टॉपिक की बात करें, तो इसमें रोमांस, फिल्म, म्यूजिक, हॉबीज इत्यादि शामिल होते हैं और इसे एक ऐसे tool के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपने रिलेशनशिप को इंप्रूव कर सकते हैं।
यह ऐप जो newly married कपल है, वह भी इस्तेमाल कर सकते हैं और जो एक्सपीरियंस्ड कपल है, वह भी रिलेशनशिप को enrich करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह ऐप सिंपल होने के साथ-साथ एक clean user interface के साथ आपको देखने को मिल जाता है। बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Lovify ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको funny couples quiz खेलने को मिल जाता है, जहां पर अपनी फिलिंग्स को आप Enhance कर सकते हैं।
20 से अधिक exciting topics में आपको यहां पर क्विज खेलने को मिल जाती है।
यहां पर आपको अलग-अलग राउंड में क्वेश्चन पूछने को मिल जाएगा और सभी प्रकार के कपल यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Lovify
2. LuvDiary
एक ऐसे ऐप के रूप में LuvDiary ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जो कपल्स के लिए private app की तरह हो सकता है। इसका मतलब वे यहां से bond build कर सकते है।
इस एप्लीकेशन में अपने पार्टनर के साथ daily life आप शेयर कर सकते हैं। आपको यहां पर बैकग्राउंड के लिए अनेकों पिक्चर सेलेक्ट करने को मिल जाती है। Bucket list आप अपने कपल के लिए यहां पर लिख सकते हैं।
इसके अलावा अपने पार्टनर को आप वॉइस, पिक्चर इत्यादि भी यहां पर सेंड कर सकते हैं। यह private chat के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपके अलावा आपकी chat और कोई नहीं देख पता है।
टॉपिक के अनुसार आप यहां पर डायरी को कलेक्ट कर सकते हैं। चेकलिस्ट और टेक्स्ट के बेसिस पर आपको यहां पर memo भी क्रिएट करने को मिल जाएगा।
इस प्रकार से यहां से प्यार के bond को बिल्ड करने के लिए यह इस्तेमाल किया जा सकता है। 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
LuvDiary ऐप के फीचर्स:
अपने कपल के लिए custom home की तरह यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप फीचर्स को turn off या टर्न ऑन कर सकते हैं।
यहां पर bucket list आप तैयार कर सकते हैं, साथ जुड़े अपने और अपने पार्टनर के शेड्यूल को भी आपको यहां पर चेक करने को मिल जाएगा।
एक डायरी आपको यहां पर create करने को मिलती है, जहां पर आप पिक्चर अपलोड कर सकते हैं और चैटिंग करने के लिए भी यह ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: LuvDiary
ये भी पढ़ें –
3. Hi Hello
Hi Hello ऐप कपल लोगों के लिए तो बनाया ही गया है। इसके अतिरिक्त से जो भी सिंगल प्रोफाइल है, वह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपको अपनी प्रोफाइल को किसी अन्य प्रोफाइल के साथ मैच कर चैटिंग करने को मिल जाएगा।
यहां पर आप ऑनलाइन अपने आसपास के लोगों के साथ dating, chat इत्यादि करने में सफल रहते हैं। Forward swiping आपको इसके लिए करने को मिलती है।
खास बात इसकी यह है कि, verified profiles ही आपको यहां पर देखने को मिलेगी, जिनके साथ आप अपनी प्रोफाइल को मैच कर पाएंगे और यह voice call का फीचर भी आपको देता है।
अगर आप मैसेज के अलावा कॉल भी करना चाहते हैं, तो वह फीचर आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर सभी प्रोफाइल इस ऐप के moderator द्वारा वेरीफाइड और screened होती है, जिससे आपकी सेफ्टी और भी सिक्योर हो जाती है।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Hi Hello ऐप के फीचर्स:
यह made in India ऐप है, जो डेटिंग के लिए बिल्ड किया गया है।
यहां पर आपको genuine और इंटरेस्टिंग प्रोफाइल खोजने को मिल जाते हैं और यहां पर लाइक minded पीपल के साथ आप अपनी प्रोफाइल को match कर सकते हैं।
चैटिंग का फीचर भी हो एक आपको देता है, साथ ही वॉइस कॉल भी आप यहां से कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Hi Hello
4. Love8
एक intresting app के रूप में Love8 ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है, जहां पर आपको अपने पार्टनर के साथ realtime location शेयर करने को मिल जाएगी।
इसके साथ ही बैटरी लेवल भी आप चाहे तो शेयर कर सकते हैं। आपको यहां पर अपने पार्टनर के साथ एक एक्सक्लूसिव लव क्रिएट करने को मिल जाएगा।
अपने रिलेशनशिप के exact date और टाइम को भी आप यहां पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। Desktop widgets इसके लिए आप यहां पर सेट कर सकते हैं और यहां पर आपको चैटिंग करने को भी मिल जाती है।
इसके साथ love signals के लिए फुल स्क्रीन special effects आप सेंड कर सकते हैं। आपको यहां पर चैटिंग को ब्राउज़ करने को भी मिल जाएगा और लोकेशन चेंज, एनिवर्सरी, मैसेज इत्यादि के लिए यह ऐप आपको रिमाइंडर भी सेंड करता है।
बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Love8 ऐप के फीचर्स:
कपल के लिए यह एक बहुत ही essential app हो सकता है, जहां पर वे लोकेशन एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं।
यहां पर स्पेशल डे के लिए भी आपको रिमाइंडर सेट करने को मिल जाएगा और arrival तथा leave के लिए auto reminder को सेट करने की सुविधा यह ऐप आपको देता है।
लोकेशन हिस्ट्री आप यहां पर देख सकते हैं और इस ऐप के widgets का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Love8
5. Between
आप अगर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल बनाना चाहते हैं, तब Between ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक ऐसा ऐप है, जिसे आप कहीं भी और किसी भी टाइम use कर सकते हैं।
यह कपल के लिए बहुत ही बेहतरीन ऐप रहने वाला है, जहां पर अपने पार्टनर के साथ आप और भी romantic communication कर पाएंगे।
इसके साथ ही जो भी आपकी precious memories है, उनको भी आप यहां पर स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा चैटिंग के लिए gif selfies का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोटोस, वीडियो, नोट्स को आसानी से यहां पर स्टोर किया जा सकता है। इसके अलावा यहां पर आपको एक दूसरे के शेड्यूल और स्पेशल डे भी चेक करने को मिल जाएगा। इस प्रकार से यहां से अपनी रिलेशनशिप को आप ऑफिशियल यहां से कर सकते हैं।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Between ऐप के फीचर्स:
यहां पर कपल के लिए बहुत ही बेहतरीन सुविधा मिल जाती है और कपल के लिए यह बेस्ट एप हो जाता है।
प्राइवेट कन्वर्सेशन आप यहां पर कर सकते हैं और खुद को आप यहां पर स्टीकर के साथ एक्सप्रेस करने में कामयाब रहते हैं।
स्पेशल डेज को आप यहां पर कभी नहीं भूल पाते हैं तथा अपने मेमोरीज को आप यहां पर सेव करने में भी सफल रहेंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Between
6. SumOne
कपल के लिए SumOne एक daily question game के रूप में इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। इस क्या कपल्स के लिए कोई फ्री ऐप्स हैं में आपको यहां पर एक दूसरे को cute से notes भी सेंड करने को मिल जाएगा।
इसके लिए आपको यहां पर memo मिल जाता है। जब आप एक दूसरे के साथ यहां पर क्वेश्चन पूछते हैं, तो जो भी आप feel कर रहे हैं, वह आप यहां पर सेलेक्ट कर उन्हें शेयर कर सकते हैं।
अपने स्पेशल डे जैसे एनिवर्सरी इत्यादि को ट्रैक करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा। इस ऐप के memo तथा anniversary widgets का इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं, जिससे कि आपको रिमाइंडर मिलता रहे।
इस प्रकार से यहां पर आप एक दूसरे के बारे में कुछ नया डिस्कवर करने वह सफल रहेंगे और अपने bond को भी आप स्ट्रांग यहां से कर पाएंगे।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
SumOne ऐप के फीचर्स:
अपने पार्टनर के साथ आप यहां पर डेली क्वेश्चन पूछ सकते हैं और फीलिंग को भी आप यहां पर शेयर कर सकते हैं।
कपल के इमोशंस को यहां पर ट्रैक किया जा सकता है। इसके लिए मंथली रिपोर्ट आप देख सकते हैं।
अपने स्पेशल days के लिए यह ऐप आपको रिमाइंडर भी भेजता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: SumOne
7. Paired
आप अगर अपने कपल को हैप्पी देखना चाहते हैं, तो Paired ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में कपल एक दूसरे से फनी क्वेश्चन पूछ सकते हैं, साथ ही यहां पर पार्टनर के रिस्पांस को भी देखा जा सकता है।
अपने पार्टनर की लैंग्वेज, attachment style इत्यादि के बारे में आपको और भी जानकारी यहां पर देखने को मिल जाती है।
टाइमलाइन की सुविधा यह ऐप आपको देता है, जिससे कि अपने रिलेशनशिप को आप ट्रैक करते रहे और अपने special moments को आप एक दूसरे के साथ एंजॉय करें।
इस ऐप के leading experts द्वारा interactive couple exersise क्रिएट की गई है, जिन्हें कपल को कंप्लीट करना होता है और अपने relationship strength को फाइंड करने के लिए भी यह ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप की बात करें, तो 10 लाख से अधिक लोग इसको डाउनलोड कर चुके हैं और 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Paired ऐप के फीचर्स:
हर दिन अपने पार्टनर के साथ इस एप्लीकेशन के द्वारा आप कनेक्ट हो सकते हैं और अपने कपल टाइमलाइन पर आप मेमोरीज को यहां पर बिल्ड कर सकते हैं।
कपल गेम आप यहां पर खेल सकते हैं और इसके इस्तेमाल से आप अपने पार्टनर के बारे में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Paired
Also Read –
> लोगो बनाने वाला कौन सा ऐप है
> बैंक बैलेंस चेक करने वाले ऐप
> Happy Birthday Video बनाने वाला App Download
FAQ: क्या कपल्स के लिए कोई फ्री ऐप्स हैं से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, यहां पर जितनी भी एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशन फ्री ऐप है।
ऐसे ऐप की बात करें, जहां पर कपल एक दूसरे से क्वेश्चन पूछ सकते हैं, तो इनमें Lovify, paired इत्यादि ऐप शामिल है।
ये एप्लीकेशन से कोई भी कपल अपने रिलेशनशिप को बिल्ड कर सकते हैं, साथ ही long distance relationship में रहने वाले कपल भी यहां से एक दूसरे से कनेक्ट रह सकते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको क्या कपल्स के लिए कोई फ्री ऐप्स हैं के बारे में जानकारी दी है, जहां पर बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताने की कोशिश हमारे द्वारा की गई है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसी प्रकार की और भी इंटरेस्टिंग जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।