मैसेज करने वाला ऐप्स? एक से बढ़कर एक फीचर्स इन ऐप्स में

5/5 - (2 votes)

Last Updated on 20 June 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों की आप मैसेज करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज आपको इसी प्रकार के Message Karne Wala Apps के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

मैं मैसेज करने के लिए अपने फोन में दिए गए इनबिल्ट एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करता था, जो कि आप में से बहुत लोग करते होंगे। लेकिन मुझे दिक्कत यह होती थी कि, मैं sms सेंड तो कर पता था। लेकिन MMS सेंड करने में मुझे बहुत दिक्कत होती थी। 

ऐसे में मुझे लगा कि, मुझे अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, फिर क्या था। मैने ऐसी Applications को खोजा, जहां से मैं एसएमएस और एमएमएस दोनों फ्री में सेंड कर पाऊं, तो मुझे कुछ खास एप्लीकेशंस इस्तेमाल करने को मिले। 

फिर बेहतरीन एप्स की लिस्ट हमने तैयार की, जो हम आज आपके साथ शेयर करेंगे। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> Memes Banane Wale Apps 

> भारत की 5 सबसे शानदार हायरिंग ऐप 

मैसेज भेजने वाला ऐप डाउनलोड?

मैसेज करने वाला ऐप्स

दोस्तों अगर आप अपने फोन में दिए गए इनबिल्ट मैसेज ऐप का अब इस्तेमाल करते-करते थक चुके हैं, तब यहां पर जितनी भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी, उन्हें आप मैसेज ऐप रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

1. Gem Space: Message apps

इस मैसेज करने वाला ऐप्स में आप आसानी से टेक्स्ट चैटिंग कर सकते हैं

मैसेज करने वाला ऐप्स में Gem Space हमारे पहले नंबर पर आने वाला ऐप है, जहां पर आपको बिना किसी बाउंड्री के किसी भी फॉर्मेट में चैटिंग करने को मिल जाती है। 

आप यहां पर text chatting करते वक्त स्टीकर, ऑडियो, वीडियो इत्यादि भेज सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि यह ब्लॉगर से तथा कंटेंट क्रिएटर के लिए एक बहुत ही बेहतरीन ऐप रहने वाली है, जहां पर वे नया एक्सपीरियंस, ट्रैवल, इन्वेंट को इंस्पायर कर अपने व्यूज शेयर कर सकते हैं।

जहां तक कॉलिंग की बात है, तो आप यहां पर 1000 लोगों तक कांफ्रेंस के द्वारा कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आपके यहां पर मैसेज करने के लिए दोस्तों को फाइंड करने को मिल जाता है। 

यहां पर आप खुद के आर्टिकल क्रिएट करके उन्हें शेयर कर सकते हैं। इसके तुरंत वीडियो अपलोड करने के लिए भी यह ऐप आपके लिए एक बढ़िया ऐप रहने वाली है। 

इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का आप अपने इंटरेस्ट को शेयर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Gem Space ऐप के फीचर्स: 

आपको यहां पर चैटिंग करने के अलावा वॉइस कॉल की सुविधा भी दी जाती है, जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ कॉल कर सकते हैं। 

आपको secure तरीके से यहां पर कम्युनिकेट करने को मिलता रहे और अपनी individuality को आपको यहां पर दिखाने करने को मिल जाता है। 

इस एप्लीकेशन में आपको कम्युनिटी क्रिएट करने को मिल जाती है, जहां पर फिर आप अपने videos, news इत्यादि शेयर कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Gem Space

2. Google Messages: मैसेज करने वाला ऐप्स

इस मैसेज करने वाला ऐप्स में आपका कन्वर्सेशन end-to-end encrypted रहता है

यह बहुत कमाल की एप्लीकेशन है, जहां पर आपको RCS communication services के द्वारा मैसेज करने को मिल जाता है और Google Messages गूगल का ऑफिशियल ऐप भी है। 

एसएमएस सेंड करने के अलावा MMS भी इस ऐप से आप सेंड कर सकते हैं। अपने conversations को आप यहां पर spam protection के साथ secure कर सकते हैं, साथ ही end-to-end encryption की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है। 

जब आप यहां से अपने दोस्तों को मैसेज करते ही और जब आपका दोस्त टाइप कर रहा होता है, तो वह आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। अगर कोई आपको किसी प्रकार की लिंक भेजता है। 

ऐसे में अगर वह वेबसाइट spam website है, तो आपको इस एप्लीकेशन में वार्निंग भी मिल जाती है। गूगल फोटो लाइब्रेरी के द्वारा high-resolution videos भी आप यहां से शेयर कर सकते हैं। 

इस प्रकार से आप इसका इस्तेमाल फोन में करने के साथ-साथ कंप्यूटर, टैबलेट इत्यादि में भी कर सकते है। यहां पर आपको इस ऐप के द्वारा suggest किए जाने वाले रिप्लाई को access करने को भी मिल जाता है। 

GIF और emojis भी आप अपने दोस्तों को इस ऐप के द्वारा शेयर कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 500 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Google Messages ऐप के फीचर्स: 

Group RCS chat इस ऐप के द्वारा आपको end-to-end encryption के साथ करने को मिल जाती है। 

रियल टाइम के साथ यह ऐप आपको स्पैम प्रोटेक्शन भी प्रोवाइड करता है और हाई क्वालिटी वीडियो भी आप यहां से आसानी से शेयर कर सकते हैं। 

अपनी सभी डिवाइसेज के across आपको इस ऐप के द्वारा मैसेज करने को मिल जाता है और कैलेंडर रिमाइंडर भी आपको यहां पर क्रिएट करने को मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Google Messages

ये भी पढ़ें –

> जीके और करंट अफेयर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ और मुफ्त ऐप

> रिज्यूम बनाने के लिए कौन सा ऐप है

3. Messages: संदेश मैसेज

इस मैसेज करने वाला ऐप्स में आप फोटोस वीडियो आदि भी सेंड कर सकते हैं

एक फ्री एप्लीकेशन में Messages एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी सभी सर्विसेज free to use है। इस एप्लीकेशन में आपको आसानी से मैसेज सेंड करने को मिलता है। 

अपने मैसेज को यहां पर आप ऑर्गेनाइज कर सकते हैं और जब तक OTP आता है, तो बहुत जल्दी ओटीपी भी यहां पर आपको कॉपी कर सकते हैं। चैटिंग करते वक्त आप फाइल यहां से शेयर कर सकते हैं। 

इसके अलावा contact, location भी आपको यहां पर शेयर करने को मिल जाएगी। आप अगर अपने दोस्तों को वीडियो या ऑडियो भेजना चाहते हैं, तो वह भी आप यहां से आसानी से भेज पाते हैं। 

एक और खास बात इस ऐप की यह है कि, broadcast messages आप यहां से भेज सकते हैं, यानी एक ही मैसेज को आप एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यहां से पहुंच पाएंगे। ग्रुप में भी आपको यहां पर चैटिंग करने को मिल जाती है। 

इसका मतलब ग्रुप मैसेज भी आप यहां पर सेंड कर सकते हैं। कोई कांटेक्ट को अगर आपको pin करना है, तो उस कांटेक्ट को आप यहां पर pin भी कर सकते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Messages ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में आप चैटिंग करते हैं, तो आपको अपनी SMS को यहां पर ऑर्गेनाइज करने को मिल जाता है। 

टेक्स्ट मैसेज करने के अलावा chat messages आप यहां पर सेंड कर सकते हैं और मीडिया फाइल भी इस ऐप के द्वारा आसानी से share की जा सकती है। 

इस एप्लीकेशन की सभी सर्विसेज का इस्तेमाल आप यहां पर फ्री में करते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Messages

4. Pulse SMS: मैसेज करने वाला ऐप्स

Secure तरीके से आप यहां पर मैसेज कर पाते हैं

किसी भी डिवाइस में Pulse SMS एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप sms सेंड करने में सफल रहते हैं। यह एक fast app होने के साथ-साथ एक secure app भी है, जहां पर आपको ढेर सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। 

इस ऐप का animations भी बहुत शानदार है। आपको यहां पर pre-conversation को customise करने का ऑप्शन मिलता है और प्राइवेट चैटिंग के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे फिर आप पासवर्ड के साथ secure कर पाते हैं। 

अपने मैसेज में आपको emojis, gifs शेयर करने को मिल जाता है। अपने मैसेज और कन्वर्सेशन को आप यहां पर powerful search के द्वारा search भी कर सकते हैं और मैसेज का का बैकअप भी आप यहां से आसानी से कर सकते हैं। 

जब कोई वेब लिंक आपको यहां पर भेजता है, तो उसका प्रीव्यू आप देख सकते हैं और spam messages को आप यहां से ब्लॉक कर सकते है। बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Pulse SMS ऐप के फीचर्स: 

यहां पर आप बहुत ही आसान तरीके से sms सेंड करने के अलावा mms भी सेंड कर सकते हैं। 

End-to-end encryption के साथ यह एक secure messenger app के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। 

ढेर सारे थीम, जो customized होते हैं, का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह अलग-अलग कन्वर्सेशन के लिए आप इस्तेमाल कर पाएंगे। 

आपको यहां पर मैसेज को सर्च करने को भी मिल जाता है और उन्हें आप शेयर भी कर सकते हैं। 

आपको अपने मैसेज सेंड करते वक्त उसमें वीडियो, जीआईएफ इत्यादि भी सर्च करने को मिल जाता है। 

मैसेज को आपको यहां पर शेड्यूल करने को भी मिल जाता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Pulse SMS

5. Headcent next SMS messages: मैसेज ऐप खोलें

एसएमएस सेंड करने के अलावा एमएमएस भी यहां से सेंड कर सकते हैं

एक customisable SMS text messenger के रूप में Headcent next SMS messages ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। एक secure app भी यह है, जो आपको प्राइवेसी प्रोटेक्शन की सुविधा प्राप्त करता है। 

किसी भी डिवाइस में इस ऐप का इस्तेमाल कर मैसेज सेंड कर सकते हैं और built-in chatGPT supportive यह ऐप है और सभी प्रकार के MMS भी इस ऐप के द्वारा सेंड किया जा सकते हैं। 

अपने दोस्तों के साथ मल्टीमीडिया मैसेज आप यहां पर शेयर कर सकते हैं और फिर private cloud server में आप मल्टीमीडिया फाइल यहां पर सेव कर पाएंगे। 

Pop-up window की सुविधा आपको यहां पर दे दी जाती है, जिसके इस्तेमाल से बिना ऐप को ओपन किए आप मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं। Private Box पका एक ऑप्शन आपको यहां पर मिलता है, जहां पर आप प्राइवेट चैटिंग कर सकते हैं।

प्राइवेट चैटिंग को आप पासवर्ड के साथ protect भी कर सकते हैं और Sms का बैकअप भी यहां से आसानी से लिया जा सकता है। 10 लाख से अधिक डाउनलोड्स इस ऐप को प्राप्त है तो 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को प्ले स्टोर पर दी गई है। 

Headcent next SMS messages ऐप के फीचर्स: 

अलग-अलग प्रकार के थीम का आप इस एप्लीकेशन का में इस्तेमाल कर सकते हैं और थीम को आप यहां पर कस्टमाइज भी कर सकते हैं। 

SMS और MMS के important messages का आप यहां पर बैकअप कर पाते हैं और किसी भी device में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Animated emojis और stickers भी आपको यहां पर सेंड करने को मिलता है। 

Driving mode का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आप automatic reply कर पाएंगे। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Headcent next SMS messages

6. Nextplus: मैसेज करने वाला ऐप्स

Cellular network Ke Bina aapko yahan per message send karne ko milega

बिना किसी Cellular Network के Nextplus ऐप के द्वारा आपको एसएमएस सेंड करने को मिल जाता है।आपको फ्री फोन नंबर यहां पर रिसीव हो जाता है और फिर किसी को भी यहां से आपको फ्री में टेक्स्ट मैसेज सेंड करने को मिल जाएगा।

यहां पर आप सेंड मैसेज रिसीव भी कर पाएंगे। Incoming Call भी किसी भी फोन नंबर पर आप बिल्कुल प्राप्त कर पाते है। Toll-free calling भी इस ऐप के द्वारा आप कर सकेंगे।

सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए यह एक compatible app है, जहां पर social features का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फ्री में आप इस्तेमाल कर पाते हैं। इमोजी स्टीकर, जीआईएफ इत्यादि आप यहां पर सेंड कर सकते हैं 

Push notifications के द्वारा टेक्स्ट मैसेज यहां पर डिलीवर हो जाते हैं और animated gif या फिर किसी फोटो के साथ अपने अवतार को आप यहां पर पर्सनलाइज कर सकते हैं। 

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Nextplus ऐप के फीचर्स: 

फ्री में आप यहां पर अनलिमिटेड टेक्स्ट मैसेज सेंड करने के अलावा आप फ्री में कॉल भी यहां पर कर पाएंगे। 

इस ऐप का इस्तेमाल कर आप किसी को भी यहां पर कॉल या एसएमएस कर सकते हैं। 

आपको ग्रुप मैसेज की सुविधा भी यह ऐप देता है और यह free to use एप्लीकेशन है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Nextplus

7. Messenger SMS: मैसेज बॉक्स

Secret chatting ke liye yeh app Karen istemal

बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के Messenger SMS ऐप के द्वारा आप टेक्स्ट मैसेज सेंड कर सकते हैं। आपको यहां पर किसी भी मैसेज को report करने को भी मिल जाता है। 

इसके साथ ही आप किसी को भी यहां पर मैसेज सेंड करने के अलावा मल्टीमीडिया sms भी यहां से कर सकते हैं। यहां पर secret chat भी आप कर पाते है। आपको अपने मैसेज को यहां पर save रखने को मिल जाता है।

Real-time के साथ आप बैकग्राउंड में भी इस ऐप का इस्तेमाल कर मैसेज रिसीव या सेंड कर पाएंगे। इस एप्लीकेशन में dark mode का आप इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही delayed messages के लिए आपको यहां पर उन्हें शेड्यूल करने को मिल जाता है। 

अपनी privacy को बचाने के लिए अपने मैसेज को आप यहां पर लॉक भी कर सकते हैं और इनकमिंग एसएमएस के लिए आपको यहां पर फेवरेट सॉन्ग भी set करने को मिल जाता है। 

बड़ी फाइल भी इस ऐप के द्वारा आसानी से सेंड की जा सकती है। इस ऐप की डाउनलोड्स की बात करें, तो 10 लाख से अधिक इसको डाउनलोड कर चुके है और 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Messenger SMS ऐप के फीचर्स: 

आपको यहां पर वाई-फाई डाटा या बिना किसी डाटा के भी secure तरीके से message सेंड करने को मिल जाता है। 

Smart folders के द्वारा अपने मैसेज को आप यहां पर ऑर्गेनाइज कर सकते हैं तथा वॉइस फिल्टर के साथ वॉइस मैसेजेस भी आप यहां से सेंड कर पाते हैं। 

मैसेज को आपको यहां पर एक टाइम के बाद disappear करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। 

अपने मैसेज को आप यहां पर passcode के साथ secure कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Messenger SMS

8. Messages: SMS Texting App: मैसेज करने वाला ऐप्स

Messaging karte time yahan per emoji bhi send ki ja sakti hai

एक फ्री एप्लीकेशन में Messages: SMS Texting App ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जिसे आप प्राइवेट मैसेजिंग एप के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर पिक्चर, ऑडियो, वीडियो इत्यादि भी आप यहां पर शेयर कर सकते हैं। 

इसके साथ ही यह messenger lite को रिप्लेस करने के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन है। MMS भी इस ऐप के द्वारा आप शेयर कर सकते हैं और आपको Privacy मैसेंजर में भी इस ऐप को स्विच करने को मिलता है।

SMS का बैकअप यहां से आप कर सकते हैं। एसएमएस या MMS के लिए आपको यहां पर रिंगटोन भी सेट करने को मिल जाता है। 

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Messages: SMS Texting App ऐप के फीचर्स: 

अपने सभी SMS को आप यहां पर स्मार्ट तरीके से ऑर्गेनाइज कर सकते हैं और डार्क थीम का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर पाएंगे। 

इमोजी के साथ आपको अपने दोस्तों के साथ यहां पर चैटिंग करने को मिल जाती है तथा स्टीकर भी आप सेंड कर सकते हैं। 

इमेज को शेयर करने के अलावा डॉक्यूमेंट भी आप चैटिंग के दौरान यहां पर शेयर कर सकते हैं और MMS chatting भी आप यहां पर कर पाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Messages: SMS Texting App

9. Messenger: Text Messages, SMS: मैसेज वाला ऐप डाउनलोड

यह एप्लीकेशन का नाम इस लिस्ट में सबसे नीचे आता है। लेकिन Messenger: Text Messages, SMS भी बहुत खास एप्लीकेशन रहने वाली है, जहां पर आप बहुत ही फास्ट तरीके से मैसेज सेंड करने के अलावा रिसीव कर पाते हैं। 

Spam messages को भी आप यहां पर ब्लॉक कर पाते हैं। Private Box की सुविधा यह आपको देता है, जहां पर प्राइवेट चैटिंग आप कर सकते हैं। 

जब किसी person को आप SMS सेंड करना चाहते हैं, तो उसके लिए शेड्यूलिंग भी आप कर सकते हैं और आपको जीआईएफ, इमोजी, स्टीकर भी अनलिमिटेड amount में सेंड करने को मिल जाता है।

ढेर सारी थीम्स का इस्तेमाल करने के साथ-साथ यहां पर dark mode का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर किसी person के साथ आप लगातार कन्वर्सेशन करते हैं, तो उसे आप यहां पर pin भी कर पाते हैं। 

Bubble, font, color इत्यादि को कस्टमाइज भी आप यहां से कर सकते हैं। इस प्रकार से इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में spams को ब्लॉक करने और टेक्स्ट चैटिंग करने के लिए कर सकते हैं। 

50 लाख से अधिक इस ऐप को डाउनलोड प्राप्त है और 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Messenger: Text Messages, SMS ऐप के फीचर्स: 

 फास्ट, सिक्योर और आसान तरीके से इस ऐप के द्वारा कभी भी आप किसी को भी टेक्स्ट मैसेज सेंड कर सकते हैं। 

आप dark mode का भी यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और इमोजी, स्टीकर आपको यहां पर चैटिंग की दौरान सेंड करने को मिल जाएगा। 

वॉलपेपर और थीम को भी आपको पार्टिकुलर chatting के लिए यहां पर कस्टमाइज करने को मिल जाता है और प्राइवेट बॉक्स का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Messenger: Text Messages, SMS

Also Read-

> मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप 

> घर का नक्शा बनाने वाला Apps Download करे

> आवाज बदलने वाला मोबाइल 

> BEST BUKHAR चेक करने वाला Apps 

FAQ: मैसेज करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

मैसेज पढ़ने और भेजने वाला ऐप कौन सा है?

यहां पर जितनी भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको बताया गया है, सभी एप्लीकेशंस से आप मैसेज सेंड करने के अलावा मैसेज भेज पाएंगे।

क्या कोई फ्री टेक्स्ट मैसेजिंग एप भी है?

यहां पर हमने कुल 9 एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी है और सभी एप्लीकेशंस फ्री टेक्स्ट मैसेजिंग एप है।

हम कैसे मैसेजिंग एप का इस्तेमाल कर सकते हैं?

इसके लिए किसी भी मैसेजिंग एप को आपको डाउनलोड करने से ओपन करना होगा। आप वहां पर आपको अकाउंट क्रिएट करने की आवश्यकता भी पड़ सकती है, तो मोबाइल नंबर से आप अकाउंट क्रिएट करेंगे।

इसके बाद आपको फिर वहां पर अपने कांटेक्ट को एक्सेस करने को मिलेगा, फिर आप किसी भी contact को मैसेज कर पाएंगे।

बिना इंटरनेट कनेक्शन के इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हां, इस पर किसी प्रकार का शक नहीं होना चाहिए। यहां पर इंटरनेट कनेक्शन की आपको बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जब आप किसी को मैसेज सेंड करेंगे।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको मैसेज करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। ऐसे में इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अपने फोन में दिए गए in-built mesage app के रिप्लेसमेंट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा होगा, साथ ही आपको अगर इन एप्स के बारे जानकारी अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को आप शेयर करें और इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।