मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स? सिर्फ फोन नंबर की ही होगी जरूरत

मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाला ऐप

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स खोजना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Mobile Number Location Apps के बारे में जानकारी दी जायेगी।

अगर आप भी चाहते हैं कि, जब आपका मोबाइल फोन कहीं हो और आप मोबाइल नंबर को लोकेट करें।

इसके साथ ही अपने दोस्तों इत्यादि के मोबाइल नंबर को आप लोकेट कर पाए। ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है।

हम यहां पर ऐसे ऐप के बारे में आपको जानकारी देंगे, जिन ऐप्स में आपको मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से लोकेशन ट्रैक करने को मिल जाएगी। इसीलिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक जरूर पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> संपर्क ऐप डाउनलोड कैसे करें

> गांव का नक्शा देखने वाला ऐप्स मुफ़्त डाउनलोड करें

मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स डाउनलोड?

मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स

यहां पर हम ऐसे ऐप्स के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिन एप्लीकेशन में आपको सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिए ही एक्यूरेट लोकेशन पता लग पाएगी। ऐसे में आप भी अगर किसी की लोकेशन पता करना चाहते हैं, तब इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप जरूर करें। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Mobile Number Locator: मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स

Mobile Number Locator एप्लीकेशन में आपके मोबाइल नंबर को सर्च कर मोबाइल नंबर को लोकेट करने को मिल जाएगा। आप यहां पर live map पर किसी भी नंबर को लोकेट करने में सफल कर पाएंगे।

आप यहां पर भारत के किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक कर देने में सफल रहते हैं। जब आप यहां पर मोबाइल नंबर सर्च करते हैं, तो contact name और लोकेशन आपको पता हो जाती है।

इसके साथ ही सिटी, एरिया, स्टेट, कंट्री और सर्विस ऑपरेटर का भी आपको यहां पर पता लग जाता है और लाइव लोकेशन आप यहां पर ट्रैक करने को मिल जाती है।

आपको यहां पर इसके लिए mobile GPS को यूज करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह सिर्फ लोकेशन को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

नंबर को यहां पर फोन नंबर के जरिए लोकेट किया जा सकता है और एक फ्री एप्लीकेशन के रूप में आपको इस्तेमाल यहां करने को मिल जाता है।

इस एप्लीकेशन को एक करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Mobile Number Locator ऐप के फीचर्स:

आप मैप के जरिए लोकेशन यहां पर चेक कर सकते हैं और यहां पर आप मोबाइल नंबर की सर्विस ऑपरेटर का भी पता कर सकते हैं।

जब आप यहां पर कोई भी मोबाइल नंबर सर्च करते हैं, तो उस मोबाइल नंबर की लोकेशन आप यहां पर देख पाते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Mobile Number Locator 

2. Phone Tracker By Number बेस्ट मोबाइल नंबर ट्रैकर

जैसा कि Phone Tracker By Number ऐप के नाम से आप समझ पा रहे होंगे। इस एप्लीकेशन के जरिए भी आपको नंबर के जरिए फोन ट्रैक करने को मिल जाएगा।

बिल्कुल फ्री में इस एप्लीकेशन का आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। जब आपके बच्चे आसपास होते हैं, तब उनके मोबाइल नंबर के जरिए उन्हें उनकी लोकेशन को देख पाते हैं।

फिर आपको यहां पर GPS notification भी प्राप्त हो जाता है। आपको यहां पर चोरी हुआ फोन या खोया हुआ फोन भी खोजने को मिल जाएगा।

सभी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के साथ यह काम करता है। जब किसी लोकेशन से दूसरी लोकेशन पर आपके द्वारा ट्रैक किया गया मोबाइल नंबर जाता है, तो उसका भी नोटिफिकेशन भी यह ऐप आपको देता है।

इसके साथ ही यहां पर आप अपने बच्चों इत्यादि की exact location भी पता कर सकते हैं। इसके साथ ही battery charge Level आप यहां पर दूसरे फोन का देख पाने में सफल रहते हैं।

आप यहां पर किसी भी मोबाइल नंबर की exact location मैप पर देखने में सफल रहेंगे। इस ऐप को 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Phone Tracker By Number ऐप के फीचर्स:

यह एक इजी और एक्यूरेट मोबाइल ट्रैक्टर के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है।

आप यहां पर सभी लोकेशन हिस्ट्री को देखने में सफल रहते हैं और हर एक move के लिए नोटिफिकेशन आपको यह ऐप प्राप्त करता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Phone Tracker By Number

ये भी पढ़ें –

> कॉलेज के छात्रों के लिए पढ़ाई वाले ऐप्स

> फ्री फायर में नाम किस ऐप से लिखा जाता है

3. Mobile Number Location: मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स

यह किसी भी कॉलर आईडी और कॉल नंबर की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए नंबर वन ऐप के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है। लाइव मोबाइल नंबर आप यहां पर लोकेट कर सकते हैं।

आपको यहां पर किसी भी नंबर की true location प्राप्त हो जाती है। साथ ही incoming call के लिए आपको यहां पर आईडी नाम भी फंड करने को मिल जाता है।

खास बात इस ऐप की यह है कि, यह आप ऑफलाइन इस्तेमाल कर पाते हैं। Live caller name आप यहां पर देख सकते हैं।

ISD code भी आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही शहर का नाम और स्टेट भी किसी भी अननोन नंबर के लिए आपको यहां पर देखने को मिल जाता है।

मैप पर आप यहां पर लाइव लोकेशन देखने में सफल रहते हैं। आपको यहां पर unknown calls को आईडेंटिफाई कर उन्हें ब्लॉक करने को भी मिल जाएगा।

यहां पर एरिया कोड इत्यादि आपको फाइंड करने को मिल जाती है। इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप इनकमिंग कॉल को ब्लॉक करने के लिए और किसी भी कॉलर की डिटेल देखने के लिए कर सकते हैं।

5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले सर एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Mobile Number Location ऐप के फीचर्स:

किसी भी caller की डिटेल आप यहां पर देखने में सफल रहते हैं, जो आप इनकमिंग कॉल के दौरान प्राप्त कर पाएंगे।

मोबाइल नंबर को जब आप यहां पर सर्च करते हैं, तो मैप पर उसकी लोकेशन आप देख सकते हैं।

इस प्रकार से मोबाइल नंबर को आप यहां पर लॉकेट कर पाएंगे।

कॉलर आईडी भी आपको यहां पर फाइंड करने को मिल जाएगी।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Mobile Number Location

4. Phone Location Tracker: मोबाइल नंबर ट्रैकर

Phone Location Tracker App भी एक मोबाइल नंबर लोकेशन एप के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जहां पर किसी भी नंबर की लाइव लोकेशन आप देख सकते हैं।

मोबाइल नंबर को आप यहां पर लोकेट करने में सफल रहते हैं और call tracker का भी आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाती है।

जिस किसी भी की आपको कॉल आती है, उसकी लोकेशन आप देख सकते हैं। फिर आप उस नंबर को ट्रैक करने में सफल रहते हैं।

Caller ID भी आपको यहां पर देखने को मिल जाती है और IP address भी आप यहां पर चाहे तो सर्च कर सकते हैं।

ऑफलाइन कॉलर लोकेशन की access भी आपको यहां पर मिल जाती है। जब आप यहां पर लोकेशन फाइंड करते हैं, तो वह लोकेशन आप मैप पर यहां पर देखने में सफल रहते हैं।

इस प्रकार से आप यहां पर ऐसे फोन नंबर को भी ट्रैक कर सकते हैं, जो ऑफलाइन है और एग्जैक्ट, एक्यूरेट लोकेशन यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।

इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत बिल्कुल भी नहीं होती है। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाली एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Phone Location Tracker App ऐप के फीचर्स:

आप यहां पर सिर्फ फोन नंबर के जरिए ही नाम और एड्रेस देख सकते हैं और सभी इनफॉरमेशन आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है।

यहां पर आप बहुत आसान तरीके से लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी नंबर यहां पर इंटर करना होता है।

Spam से प्रोटेक्शन आपको यहां पर मिल जाती है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Phone Location Tracker App

5. Track Phone number location: मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स

इस ऐप के इस्तेमाल से भी आप किसी भी नंबर की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। आप फैमिली को भी यहां पर लोकेट कर सकते हैं और अपने बच्चों को खोजने के लिए भी Track Phone number location का इस्तेमाल आपको करने को मिल जाता है। 

यह एक free phone tracker ऐप है। यहां पर आप मैप पर कोई भी फोन को खोज सकते हैं और जब आप यहां पर लोकेशन खोजते हैं, तो उसके लिए फिर सबसे shortest route भी आप यहां पर खोजने में सफल रहते हैं।

Realtime location को आप यहां पर किसी के साथ भी touch में रहने के लिए शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां पर अपनी फैमिली की प्रोटेक्शन को भी एश्योर कर सकते हैं।

यहां से आप फ्री में किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस ऐप को ओपन करना होता है।

फिर location permissions को आपको allow करना होता है। इसके बाद आपको यहां पर फैमिली लिंक क्रिएट करने के लिए invitation code प्राप्त हो जाता है, जिसे फिर आप अपने दोस्तों फैमिली मेंबर को शेयर कर सकते हैं।

50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Track Phone number location ऐप के फीचर्स:

आप यहां पर अपने फैमिली मेंबर्स को अपने रियल टाइम की लोकेशन शेयर कर सकते हैं और अपने बच्चों की लोकेशन हिस्ट्री आप यहां पर चेक कर सकते हैं।

जब यहां पर आप अपने बच्चों को आसपास जगह में प्राप्त करते हैं, तो उसके लिए नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Track Phone number location

6. Number Location App बेस्ट मोबाइल नंबर ट्रैकर

आप यहां पर किसी भी मोबाइल नंबर के मोबाइल ऑपरेटर को देख सकते हैं। इसके साथ ही कॉल लोकेशन और मोबाइल नंबर की लोकेशन भी आप Number Location App पर सेंड करने में सफल रहते हैं।

इस एप्लीकेशन के जरिए कॉलर आईडी भी आपको खोजने को मिल जाएगी। आप unwanted calls और अनवांटेड नंबर को यहां पर ब्लॉक भी कर सकते हैं।

यह एक मोबाइल नंबर लोकेटर ही नही है, बल्कि यह एक caller screen DIY ऐप है। इससे आप आप यहां पर कॉल स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते हैं।

इसके साथ ही यहां पर जब कोई आपको कॉल आती है, तो उसके लिए flash alert आपको मिल जाता है।

इस प्रकार से इस एप्लीकेशन के जरिए आप किसी भी कॉलर आईडी के साथ मोबाइल नंबर को लोकेट कर सकते हैं और अपने दोस्तों को खोज सकते हैं।

इसके अलावा अनवांटेड कॉल को आप ब्लॉक भी कर सकते हैं।

1 करोड़ से अधिक इसको डाउनलोड अभी तक किया जा चुका है, जबकि 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग की इस ऐप को दी गई है।

Number Location App ऐप के फीचर्स:

मोबाइल नंबर को आप यहां पर आसानी से लोकेट कर सकते हैं और accurate caller ID आप यहां पर प्राप्त करने में सफल रहते हैं।

कॉलर स्क्रीन को आप यहां पर कस्टमाइज भी कर सकते हैं और किसी भी मोबाइल नंबर को आप यहां पर ट्रैक करने के अलावा अनवांटेड कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Number Location App

Also Read-

> ड्रीम 11 के लिए सबसे अच्छी भविष्यवाणी कौन सा ऐप देता है

> 2023 में कैशबैक के लिए सर्वश्रेष्ठ यूपीआई ऐप्स

> कौन सा पेमेंट ऐप ज्यादा सिक्योर है

> सबसे मशहूर ऐप्स कौन से हैं

FAQ: मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

मोबाइल नंबर से कैसे पता करें कि, कौन कहां है?

इसके लिए आपको यहां पर किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा और वहां पर आपको नंबर इंटर करना है. फिर आप वहां पर कॉलर की लोकेशन देख पाएंगे।

क्या वाकई में यहां से लोकेशन देखी जा सकती है?

जी हां, अगर आपके पास किसी का मोबाइल नंबर है, तब उस मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से लोकेशन आप देख सकते हैं।

क्या यह एक्यूरेट लोकेशन दिखाते हैं या नहीं?

देखिए कभी-कभी आपको एक्यूरेट लोकेशन भी देखने को मिल सकती है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी सकता है कि, एक्यूरेट लोकेशन आपको नहीं देखने को मिले।

इन ऐप्स से हम कैसे लोकेशन पता कर पाएंगे?

इसके लिए आपको ऐप को डाउनलोड करना होता है। वहां पर आपको मोबाइल नंबर को इंटर करना होता है और जैसे ही मोबाइल नंबर आप इंटर करते हैं, तो मैप के जरिए आप लाइव लोकेशन देख सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में आपको मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स के बारे में जानकारी दी, जिसमें आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बताया गया, जहां पर मोबाइल नंबर के जरिए आप किसी भी लोकेशन को पता कर पाएंगे।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।