Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप न्यूज़ देखने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी तरह के News Dekhne Wala Apps के बारे में जानकारी दी जाएगी।
एक बार जब किसी कारणवश हमारा टीवी खराब हो गया था, तो मुझे अब न्यूज़ कहां से देखूं, इस बात की चिंता हो रही थी। क्योंकि मुझे अक्सर न्यूज़ देखना का शौक था।
एक बार में अखबार पढ़ रहा था। वहां पर मुझे एक सेक्शन में एक ऐड पढ़ने को मिला। वह ऐड एक न्यूज़ एप्लीकेशन का था, जहां पर उस ऐप के बारे में बताया गया था।
उसके बाद मैंने अपने फोन पर ऐसे ही एप्लीकेशंस को सर्च कर कुछ बेहतर ऐप्स को डाउनलोड किया और अब मैं अपने फोन पर ही न्यूज़ पढ़ना देखता हूं।
मुझे लगा क्यों ना अब आपके साथ भी कुछ इसी प्रकार के ऐप्स के बारे में जानकारी शेयर की जाए।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
News पढ़ने वाला ऐप्स डाउनलोड?
दोस्तों न्यूज़ पढ़ने के आप शौकीन है, या न्यूज़ देखने का आपका शौक है, साथ ही क्रिकेट के आप फैन है, तो सभी के लिए जो भी ऐप्स के बारे में हम जानकारी देंगे, वह फायदेमंद रहेंगे।
इन एप्लीकेशन के द्वारा अपनी मनपसंद लैंग्वेज में आप न्यूज़ पढ़ पाएंगे। चलिए अब बिना किसी देरी के आपको एप्स के बारे में बताना शुरू करते हैं।
1. Inshorts: न्यूज़ देखने वाला ऐप्स
यह एक बहुत ही बेहतरीन ऐप आपके लिए रहने वाला है। Inshorts एप्लीकेशन के द्वारा आपको न्यूज़ देखने को मिल जाती है।
इस एप्लीकेशन में search का भी एक ऑप्शन आपको देखने को मिल जाता है, तो आप वहां पर कोई भी न्यूज़ के keyword को टाइप कर result प्राप्त करते हैं।
इसका search bot, जो भी आप क्वेरी search करते हैं, उससे संबंधित टॉपिक भी यह आपको सजेस्ट करता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप सिर्फ 60 शब्दों में कोई भी न्यूज़ पढ़ सकते हैं।
इसका मतलब अपना समय आप यहां पर बचा सकते हैं और अलग-अलग categories की न्यूज़ पढ़ने के अलावा आपको यहां पर my feed का भी एक section देखने को मिलता है, जहां पर latest stories, videos इत्यादि आप देख पाते हैं।
फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर जैसे प्लेटफार्म के द्वारा आप न्यूज़ शेयर भी कर पाएंगे। बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Inshorts ऐप के फीचर्स:
यह आपके मोबाइल फोन पर न्यूज़ पढ़ने के लिए बेस्ट एप हो सकता है। क्योंकि 60 words में आप यहां पर न्यूज़ पढ़ सकते हैं।
My feed के section में आपको यहां पर अपने अनुसार कंटेंट पढ़ने को मिल जाता है।
Trending news और टॉपिक आप यहां पर discover करने के अलावा वीडियो भी देख पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Inshorts
2. Hindi news epaper by AmarUjala: हिंदी न्यूज़ ऐप डाउनलोड
अमर उजाला का पेपर तो आप पढ़ते ही होंगे। Hindi news epaper by AmarUjala ऐप भी अमर उजाला का ही एक है, जहां पर आपको अलग-अलग टॉपिक को लेकर न्यूज़ पढ़ने को मिल जाती है।
इस ऐप के नोटिफिकेशंस के द्वारा आपको latest और breaking hindi news भी प्राप्त हो जाती है और अपने शहर की लेटेस्ट अपडेट आप यहां से प्राप्त करते हैं।
आपको यहां पर epaper भी फ्री में प्रोवाइड कर दिया जाता है, जो अपने शहर के लिए डाउनलोड कर सकते है। यहां पर आप short videos भी देख पाते हैं।
बॉलीवुड न्यूज के अलावा आप यहां पर राशिफल देख सकते हैं, एस्ट्रोलॉजी का फीचर आपको यहां पर मिल जाता है। इसके अलावा क्रिकेट, न्यूज़, बिजनेस इत्यादि टॉपिक इस ऐप पर आपको provide कर किए जाते हैं।
यहां पर लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ के अलावा आपको यहां पर अपने शहर की वीडियो भी देखने को मिल जाएगी। बात करें इस ऐप की, तो 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Hindi news epaper by AmarUjala ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आप अपने-अपने शहर की लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ सकते हैं और ब्रेकिंग न्यूज़ का alert notification आपको यहां पर प्राप्त हो जाता है।
Dark mode का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और epaper भी आप यहां पर डाउनलोड कर पाते हैं।
हर एक न्यूज़ की आपको यहां पर summary भी पढ़ने को मिल जाएगी।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Hindi news epaper by AmarUjala
ये भी पढ़ें –
> फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड APK
3. Aadhan: न्यूज़ चैनल ऐप
एक बहुत बेहतरीन न्यूज़ देखने वाला ऐप Aadhan आपको मिल जाता है, जहां पर सिर्फ 9 सेकेंड्स के अंदर आप यहां पर कोई भी न्यूज़ पढ़ पाते हैं।
यहां पर scroll करना भी बहुत आसान है। क्योंकि इस ऐप का इंटरफेस भी बहुत शानदार है और इस ऐप का intelligent AI आपके लिए अलग-अलग न्यूज़ की recommendations भी प्रोवाइड करता है।
इसके साथ ही multi language सपोर्टिव यह ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल आप हिंदी, इंग्लिश, तेलुगू जैसे और भी अन्य भाषाओं में कर सकते हैं। अपने सिटी की हर एक खबर आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं।
Current weather देखने के लिए और अवेलेबल जॉब वेकेंसी इत्यादि देखने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। शॉर्ट वीडियो, जो लेटेस्ट न्यूज़ की होती है, वह आप यहां पर देख पाते हैं।
इस प्रकार से यहां से आप लेटेस्ट और ट्रेंडिंग न्यूज़ पढ़ सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Aadhan ऐप के फीचर्स:
इस ऐप के द्वारा न्यूज़ को आप अपनी भाषा में पढ़ सकते हैं और ब्रेकिंग न्यूज़ और पॉपुलर न्यूज सिर्फ 9 सेकंड्स में आप यहां पर पढ़ पाएंगे।
ट्रेंडिंग न्यूज़ कभी भी आप यहां पर मिस नहीं करते हैं, क्योंकि यह ऐप खोलते ही आपको इस तरह की news देखने को मिल जाएगी।
Video explainers के अलावा अलग-अलग कैटिगरीज और टॉपिक में आप यहां पर न्यूज़ पढ़ पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Aadhan
4. Aaj Tak Live TV app: न्यूज़ देखने वाला ऐप्स
Aaj Tak Live TV app ऐप आज तक का ऐप है, जहां पर आपको जो समाचार आप आज तक की टीवी चैनल में देखते हैं, वह आप यहां पर अपने फोन में देख पाते हैं। आप यहां पर दिन भर न्यूज़ देख सकते हैं।
लाइव न्यूज़ आपको यहां पर देखने को मिल जाएगी। ब्रेकिंग न्यूज़ और ट्रेंडिंग न्यूज़ भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको पता लग जाएगी। आपको यहां पर साइंस और टेक्नोलॉजी न्यूज़ पर भी अपडेट्स प्राप्त हो जाती है।
यहां पर आप न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं और यहां पर ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राशिफल, क्रिकेट, लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप हिंदी में प्राप्त करते हैं, तो इस प्रकार से आप इस ऐप के द्वारा जो भी प्रोग्राम टीवी में दिखाए जाते हैं, वह प्रोग्राम आप अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड कर देख पाते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Aaj Tak Live TV app ऐप के फीचर्स:
यह सबसे तेज और सबसे बेहतर ऐप है, जहां पर लाइव टीवी पर आप हर एक खबर देख पाते हैं।
वीडियो भी यहां पर आपको देखने को मिल जाएगी और जो भी interesting topics होते हैं, उसके आपको वीडियो देखने को मिल जाते है।
पॉडकास्ट से सुनने के अलावा news reel भी आप यहां पर देख पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Aaj Tak Live TV app
5. Opera News: हिंदी न्यूज़ ऐप
एक personalised local news app के रूप में Opera News ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है। यहां पर आप live updates और highlights, वीडियो के साथ क्रिकेट की लेटेस्ट न्यूज़ प्राप्त करते हैं।
इस ऐप का AI न्यूज़ इंजन आपको रियल टाइम में हर एक न्यूज़ प्रोवाइड करता है। जिस भी टॉपिक में आपका इंटरेस्ट है, उस टॉपिक को लेकर आपको यहां पर ज्यादा से ज्यादा कंटेंट देखने को मिल जाता है।
इस ऐप की खास बात यह है कि, यहां पर आप किसी भी वेबसाइट की वीडियो को अपलोड कर सकते हैं और फिर अपने दोस्तों के साथ आप उन्हें शेयर कर सकते हैं।
आपको अपने होम स्क्रीन पर इस ऐप के द्वारा critical और breaking news की अलर्ट देखने को मिल जाते हैं। इस ऐप के द्वारा आप अपने मोबाइल डाटा को 80% तक बचा सकते हैं।
इस प्रकार से यह आपको हिंदी में भी न्यूज़ ऑफर करता है, साथ ही अन्य भाषाओं में भी आप यहां पर न्यूज़ पढ़ पाते हैं। इस प्रकार से trending video और लाइव क्रिकेट अपडेट्स के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स प्राप्त है और 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Opera News ऐप के फीचर्स:
आप यहां पर पर्सनलाइज्ड न्यूज़ प्राप्त करते हैं और क्रिकेट न्यूज़ प्राप्त करने के लिए यह एक बेस्ट एप आपको मिल जाता है।
लोकल लैंग्वेज में आप यहां पर न्यूज़ पढ़ पाते हैं। क्योंकि हिंदी, तमिल, बंगाली, उर्दू, मराठी जैसी भाषाएं यहां पर आप को न्यूज़ पढ़ते वक्त इस्तेमाल करने को मिल जाती है।
आप टॉप न्यूज की daily headlines भी यहां पर पढ़ पाते हैं और instaclips भी आप यहां पर देखते हैं।
ऑफलाइन इसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं तथा न्यूज़ आप यहां पर सर्च भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Opera News
6. News 18: न्यूज़ देखने वाला ऐप्स
नेटवर्क 18 का News 18 एक flagship digital news destination है, जहां पर इंडिया की latest news आपको प्राप्त हो जाती है और लाइव टीवी आप यहां पर देखने में सफल रहते हैं, जो आप 12 लैंग्वेज में देख सकते हैं।
अपने इंटरेस्ट के अनुसार आपको यहां पर पर्सनलाइज्ड न्यूज़ देखने को मिल जाती है। जो भी न्यूज़ आप यहां पर पढ़ते हैं, उस न्यूज़ को आप bookmarks में सेव कर सकते हैं।
Offline reading mode का भी ऑप्शन आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। International news आप यहां पर पढ़ पाते हैं।
इसके अतिरिक्त वीडियो और लाइव टीवी आप यहां पर देख सकते हैं, या क्रिकेट का लाइव स्कोर देखने के लिए भी यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा फोटो गैलरी भी आपको यहां पर देखने को मिल जाती है।
आप यहां पर पॉलिटिक्स, टेक्नोलॉजी, बिजनेस, लाइफ़स्टाइल, फुटबॉल, क्रिकेट, ओपिनियन इत्यादि टॉपिक पर न्यूज़ पढ़ सकते हैं।
50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
News 18 ऐप के फीचर्स:
नेशनल, इंटरनेशनल और लोकल न्यूज़ की आपको यहां पर ट्रेंडिंग न्यूज़ पढ़ने को मिल जाती है और न्यूज़ पढ़ने के लिए अपनी भाषा आप सेलेक्ट कर सकते हैं।
15 से अधिक लाइव टीवी चैनल आपको यहां पर प्राप्त हो जाते हैं और ट्रेंडिंग वीडियोस आप यहां पर देख सकते हैं।
Exclusive photo collections की भी सुविधा आपको यहां पर मिल जाती है, साथ ही अपने फिंगर टिप्स पर आप लाइव अपडेट्स प्राप्त करते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: News 18
7. Pocket: पब्लिक न्यूज़ हिंदी
फेवरेट न्यूज़ पढ़ने के लिए Pocket न्यूज़ देखने वाला एप्स का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने फेवरेट कंटेंट की सुविधा आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं, लेटेस्ट न्यूज़ आप यहां पर सेव कर सकते हैं।
इसके अलावा बेहतरीन आर्टिकल, स्टोरी, वीडियो, रेसिपी इत्यादि भी आप यहां पर सेव कर पाते है। इस ऐप का लेआउट भी बहुत क्लीन है, जिससे आपको relaxing reading mode एक्सपीरियंस प्राप्त होता है।
इस ऐप में आपके listen फीचर का भी एक ऑप्शन मिलता है, जहां पर आप न्यूज़, स्टोरी, आर्टिकल या ब्लॉग को सुन पाते हैं।
ऑफलाइन भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा कभी भी इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप न्यूज़ पढ़ पाते हैं। दोस्तों यहां पर जो भी कंटेंट आपको देखने को मिलता है, यह इसके क्यूरेटर द्वारा वेरीफाइड होता है।
इस ऐप का प्रीमियम वर्जन की भी सुविधा प्राप्त हो जाती है, जहां पर फिर आपको advanced search की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा अनलिमिटेड हाइलाइट्स और ऑटोमेटिक आर्टिकल के बैकअप भी फिर इसके बाद हो पाएंगे।
बहरहाल आप इसका प्रीमियम वर्जन को चाहे तो अवॉइड भी कर सकते हैं। क्योंकि फ्री में ही इसका आप बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Pocket ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में जो भी कंटेंट आपको पसंद आता है, उस कंटेंट को आप save कर सकते हैं।
अपने इंटरेस्ट को आपको यहां पर और भी grow करने को मिल जाता है। कभी भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप न्यूज़ पढ़ पाते हैं।
फोन में आर्टिकल आप यहां पर सुन पाते हैं तथा सभी कंटेंट को आप यहां पर एक ही प्लेस में प्राप्त कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Pocket
8. Feedly: न्यूज़ ऐप डाउनलोड
एक बढ़िया एप्लीकेशन में के रूप में Feedly ऐप आपको मिल जाता है, जहां पर आप स्मार्ट तरीके से न्यूज़ पढ़ पाते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी publications, blog youtube channel इत्यादि को ऑर्गेनाइज कर सकते हैं।
आपको यहां पर blog और न्यूज़ पढ़ने को मिल जाता है। नए नए टॉपिक को आपको यहां पर याद करने को मिल जाएगा। इसके अलावा ढेर सारे न्यूज़ के सोर्स की भी fast access आपको यहां पर मिल जाती है।
इसका मतलब आप यहां पर latest news कुछ ही सेकंड्स में प्राप्त करते हैं। हर एक categories की न्यूज़ आप यहां पर पढ़ पाते हैं, चाहे वह बिजनेस से संबंधित हो, चाहे मार्केटिंग से संबंधित हो, या कोई भी टॉपिक हो, सभी टॉपिक आप यहां पर एक ही प्लेस में एक्सेस कर सकते हैं।
50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Feedly ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आप बहुत ही आसानी से जो भी न्यूज़ आप पढ़ना चाह रहे हैं, वह आप पढ़ सकते हैं और इसका reading experience भी बहुत शानदार है।
Night mode का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और यह एक फ्री एप के रूप में आपको देखने को मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Feedly
9. Dailyhunt: न्यूज़ देखने वाला ऐप्स
इस न्यूज़ देखने वाला ऐप्स के बारे में तो आप में से बहुत लोगों ने सुना होगा। Dailyhunt एक बहुत ही बढ़िया ऐप आपके लिए रहने वाला है, जहां पर आप न्यूज़ तो पढ़ ही पाए।
इसके अलावा वीडियो आप यहां पर देख सकते हैं और ब्रेकिंग न्यूज़ आप यहां पर प्राप्त करते हैं, जो आप 14 से अधिक लैंग्वेज में देख सकते हैं।
आपको यहां पर न्यूज़, वीडियो इत्यादि हिंदी, इंग्लिश जैसे और भी languages में देखने को मिल जाती है और पॉलिटिक्स, इंटरटेनमेंट, मौसम, एस्ट्रोलॉजी, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, फैशन, ब्यूटी जैसे टॉपिक पर आप यहां पर न्यूज़ प्राप्त करते हैं।
खास बात आपको यहां पर यह देखने को मिलती है कि, 5000 से अधिक trusted publishers के न्यूज़ आप यहां पर पढ़ पाते हैं और instant notification आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है।
क्रिकेट के आप शौकीन है, तो क्रिकेट की हर एक अपडेट आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं। अपने लोकल न्यूज़ पेपर की न्यूज़ भी आप यहां पर पढ़ पाएंगे।
10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Dailyhunt ऐप के फीचर्स:
आपको यहां पर visual news summary देखने को मिल जाती है, जो आपके लिए एक अच्छा फीचर है।
क्रिकेट का लाइव स्कोर और हाइलाइट्स इस ऐप के द्वारा आप देख सकते हैं और ब्रेकिंग न्यूज़ आप यहां पर प्राप्त करते हैं।
ट्रेंडिंग टॉपिक्स आपको यहां पर देखने को मिलते हैं और न्यूज़ पढ़ने के साथ-साथ आप अपने opinions भी यहां पर दे सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Dailyhunt
Also Read-
> 7+ Best हैपी बर्थडे वाला ऐप्स डाउनलोड करें
> आधार कार्ड चेक करने वाला Apps
> खूबसूरत लड़कियों से फ्री में बात करने वाला ऐप्स
> Ladki Patane Ke Tarike App Android के लिए डाउनलोड
FAQ: न्यूज़ देखने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर जितने भी ऐप्स के बारे में हमने आपको जानकारी दी है, सभी ऐप का इस्तेमाल कर आप न्यूज़ पढ़ सकते हैं।
देखिए जब आप इन एप्लीकेशंस को डाउनलोड कर ओपन करेंगे, तो जो भी न्यूज़ आप पढ़ने वाले होंगे, उसके लिए आपको वहां पर ऑप्शन मिल जाएगा कि, आप उस न्यूज़ को किस भाषा में पढ़ना चाहते है, तो अपनी फेवरेट भाषा आप वहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं।
इसके लिए वैसे तो सभी ऐप कारगर ऐप्स है। लेकिन न्यूज़ 18 और AajTak app इसके लिए बेहतर हो सकते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको न्यूज़ देखने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। यह ऐप्स आपके बहुत कम आने वाले एप्स है, अगर आप ब्रेकिंग न्यूज़ लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ना चाहते हैं।
अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को आप शेयर कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।