Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप पीएफ चेक करने वाला ऐप्स ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको कुछ ऐसे ही PF Check Karne Wala Apps के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप में से जो कोई भी जॉब करते हैं, तो आपका जरूर पीएफ कटता होगा। लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि, आपके पीएफ का टोटल बैलेंस कितना हो चुका है। ऐसे में अगर आप यह जानने को आतुर हैं कि, PF का बैलेंस क्या है, तब यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है।
ऐसा इसीलिए क्योंकि पीएफ किन एप्लीकेशन के द्वारा आप चेक कर पाएंगे, यह आपको यहां पर हम बताएंगे। ऐसे में अगर आप जॉब कहीं पर करते हैं, तो इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़ियेगा।
ये पढ़ें –
> Photo se PDF Banane Wala App
> Photo पर नाम लिखने वाला Apps Download
PF check करने वाला ऐप डाउनलोड करें?
यहां पर हम आपको सबसे बेस्ट पीएफ चेक करने वाला ऐप के बारे में जानकारी देंगे। HindiSight इसी के लिए जानी जाती है और हम इसे यहां पर बरकरार रहेंगे।
हमारी कोशिश यहां पर यह भी रहेगी कि, अच्छे से आपको हर एक ऐप के बारे में जानकारी दी जाए। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Umang: पीएफ चेक करने वाला ऐप्स
Umang आपको एक unified platform के रूप में मिल जाता है, जहां पर आप सभी government department और उनकी सर्विसेज की डिटेल्स एक ही प्लेस पर फाइंड कर सकते हैं।
आपको यहां पर डिजिटल सर्विसेज मिल जाती है। जैसे आधार, डिजीलॉकर और payGov। पीएफ भी आप यहां पर आसानी से चेक कर सकते हैं।
आपको यहां पर uniform experience भी मिलता है, यानी आप यहां पर सभी गवर्नमेंट सर्विसेज को डिस्कवर कर सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं और एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा यह एक secure app के रूप में आपको मिल जाता है। यहां से आप अपना समय भी बचा सकते हैं और आप जब भी कोई नई गवर्नमेंट service add की जाती है, तब आपको आपको फिर से अपडेट या फिर इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है।
यहां पर citizens के लिए सभी प्रकार की गवर्नमेंट सर्विसेज की एक्सेस प्राप्त हो जाती है। ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन एक्सेस भी आप हर एक गवर्नमेंट सर्विस की यहां पर ले सकते हैं।
आप यहां से healthcare, finance, education, housing, ट्रांसपोर्ट आदि जैसी गवर्नमेंट सर्विसेज की डिटेल्स यहां पर चेक कर सकते हैं।
बात करें अगर इस ऐप की, तो इस ऐप को 500 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 4.0 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।
Umang ऐप के फीचर्स:
इस ऐप के और बहुत ही आसानी से और सरलता से आप रजिस्ट्रेशन तथा लॉगिन की प्रोसेस को कंप्लीट कर सकते हैं।
आपको यहां पर आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करने को मिल जाता है।
आप गवर्नमेंट की सभी डिटेल्स एक ही जगह में यहां पर पाते है और आपको यहां पर सर्विसेज को फाइंड करने के लिए फिर भी इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
आपको relevant search भी यहां पर मिल जाता है।
आपको यहां पर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करने को मिल जाती है, जिसे आप create कर सकते हैं और फिर pf amount आप देख पायेंगे।
इस ऐप को डाउनलोड करें: Umang
2. PF withdrawal passbook UAN KYC: पीएफ चेक करना है
PF withdrawal passbook UAN KYC ऐप के द्वारा आप कभी भी और किसी भी टाइम पीएफ चेक कर सकते हैं। आपको सिंपली यहां पर अपने UAN तथा पासवर्ड की हेल्प से पीएफ बैलेंस चेक करने को मिल जाता है।
यहां पर आपको पीएफ लॉगिन करने को भी मिल जाता है। इसके अलावा आप अपने PF kyc भी आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर बैंक पासबुक के द्वारा अपडेट कर सकते हैं।
आपको यहां पर अपने PF withdrawal, PF KYC तथा EPF loan के लिए अपने रिक्वेस्ट को ट्रैक करने को मिल जाता है।
आप इस ऐप की हेल्प से आसानी से पीएफ grievances के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आपको पीएफ को डाउनलोड करने को भी यहां पर मिल जाता है।
इसके साथ ही आप अपने पीएफ अकाउंट के लिए nominations ऐड कर सकते हैं, जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
आपको पीएफ अकाउंट के द्वारा यहां पर पैसा withdrawal करने को मिल जाता है और Universal Account Number यानी UAN नंबर के द्वारा आप इसे आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं।
आपको यहां पर PF contribution कैलकुलेट करने के अलावा चेक करने को भी मिल जाता है। अपने पासपोर्ट के लिए भी यहां पर आप अप्लाई कर पायेंगे, जिसे आप ट्रैक भी कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो इसे 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 2.5 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।
PF withdrawal passbook UAN KYC ऐप के फीचर्स:
इस ऐप के द्वारा आप EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं और आप एक ही प्लेस पर सभी EPF डिटेल्स यहां से चेक कर पाएंगे।
आपको यहां पर मोबाइल नंबर तथा यूएएन नंबर की हेल्प से इपीएफ बैलेंस चेक करने को मिल जाता है।
आप यहां पर अपने बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
इस ऐप को डाउनलोड करें: PF withdrawal passbook UAN KYC
ये भी पढ़ें –
> Ringtone set karne wala apps hindi
> Result dekhne wala app download
3. PF balance, UAN, KYC passbook: पीएफ चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड
पीएफ चेक करने के लिए PF balance, UAN, KYC passbook ऐप का इस्तेमाल भी आप कर सकते है। यहां पर भी आप सिंपली यूएएन के साथ पासवर्ड की हेल्प से आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
आपको पीएफ पासबुक को भी यहां पर एक्सेस करने को मिल जाता है, साथ ही आप यहां पर Epass book को भी एक्सेस कर सकते हैं।
आपको यहां पर पीएफ अकाउंट के लिए नॉमिनेशन भी ऐड करने को मिल जाता है। इसके अलावा आप आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पैन कार्ड की हेल्प से पीएफ केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।
पीएफ अकाउंट से यहां पर पैसा भी withdrawal करने को मिल जाता है, साथ ही आप अगर आपका UAN एक्टिवेट नहीं है, तो आप यहां पर आसानी से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट करा सकते हैं।
आप अगर अपने PF का पासवर्ड भूल चुके हैं, तो आपको यहां पर पासवर्ड रिसेट करने को मिल जाता है। ऐसा करने पर आप पासवर्ड फिर से क्रिएट कर सकते हैं।
आपको यहां पर पीएफ कैलकुलेटर का फीचर मिल जाता है, जिसकी हेल्प से आप PF contribution कैलकुलेट कर सकते हैं।
इसके अलावा पीएफ से संबंधित सभी relevant information को आप यहां पर डाउनलोड भी कर सकते हैं और पीएफ पोर्टल आपको यहां पर देखने को मिल जाता है।
इस प्रकार से 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आप PF login कर सकते हैं, पीएफ विड्रोल आपको करने को मिल जाएगा और आप यहां पर नॉमिनेशन भी कर सकेंग।
बात करें इस ऐप की, तो इसे 2.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
PF balance, UAN, KYC passbook ऐप के फीचर्स:
इस ऐप में आपको पेंशन पोर्टल भी देखने को मिल जाता है, जहां पर आप PPO तथा डेट ऑफ बर्थ के साथ जानकारी सबमिट कर सकते हैं।
आप यहां पर PF बैलेंस भी प्राप्त कर पाते हैं, जिसके लिए यूएएन और मोबाइल नंबर की आपको हेल्प लेनी होती है।
यूएएन आपको यहां पर एक्टिवेट करने को मिल जाता है। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: PF balance, UAN, KYC passbook
4. Check EPF balance Online: पीएफ चेक करने वाला ऐप्स
EPF balance check करने के लिए आप Check EPF balance Online ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर बहुत ही आसानी से आपको पीएफ बैलेंस चेक करने को मिल जाता है।
आपको यहां पर Employees Provident Fund फंड यानी EPF का बैलेंस ऑनलाइन चेक करने को मिल जाता है। यहां पर सभी अकाउंट्स अपडेटेड होते हैं, जहां पर आपको आपको settelment की latest approved transaction भी दिख जाता है।
आप यहां पर पैसों का लेन-देन भी आसानी से कर सकते हैं। आपको बहुत ही जल्दी यहां पर पीएफ बैलेंस चेक करने को मिल जाता है।
इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी और आप ईपीएफ बैलेंस अमाउंट भी अपने अकाउंट में चेक कर सकेंगे।
अगर अकाउंट होल्डर की requisite इंफॉर्मेशन से successfully submitted हो जाती है, तो आपको sms के द्वारा इस बात की जानकारी दी जाती है।
इस प्रकार से बिना किसी hassle के आप यहां से ईपीएफ बैलेंस आसान तरीकों से चेक कर सकते हैं। बात करें अगर इस ऐप की, तो इस ऐप को 1 लाख से अधिक लोग अभी तक डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 3.8 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।
Check EPF balance Online ऐप के फीचर्स:
इस ऐप के द्वारा आप EPF डिटेल्स आसानी से प्राप्त कर सकती है और ईपीएफ बैलेंस भी आपको यहां पर चेक करने को मिल जाएगा।
आपको यहां पर EPF का इंटरेस्ट रेट क्या है, वह भी चेक करने को मिल जाएगा, जबकि आप मंथली बैलेंस के अकॉर्डिंग इंटरेस्ट यहां पर कैलकुलेट भी कर सकते हैं।
आप बहुत ही जल्दी यहां पर ईपीएफ बैलेंस प्राप्त कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Check EPF balance Online
5. EPF balance check, PF balance: यूएएन नंबर से पीएफ चेक
EPF balance check, PF balance ऐप की हेल्प से भी आप बहुत आसानी से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपके लिए बहुत मायनों में यह एक खास ऐप के रूप में यह हो सकता है।
आपको यहां पर अपने इपीएफ अकाउंट इनफार्मेशन की consolidated access मिल जाती है। इसके अलावा आप अपने UAN को यहां पर एक्टिवेट भी कर सकते हैं।
इपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको यूएएन नंबर के साथ मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। अगर आप यह दोनों एंटर करते हैं, तो आसानी से आप इपीएफ बैलेंस यहां पर चेक कर सकेंगे।
इसके अलावा पेंशन से संबंधित इंफॉर्मेशन भी आप यहां पर चेक कर सकते हैं। आपको यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस create करने को भी मिल जाता है, जहां पर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पासपोर्ट के लिए भी आप यहां से अप्लाई कर सकते हैं। आप अगर आधार कार्ड भी बनवाना चाहते हैं, तब भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा आधार को ऑनलाइन आप अपडेट कर सकते हैं, साथ ही e-aadhar भी आप डाउनलोड कर सकेंगे।
बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 4.2 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है।
EPF balance check, PF balance ऐप के फीचर्स:
इस ऐप के द्वारा आपको आसानी से ईपीएफ बैलेंस चेक करने को मिल जाता है।
आप यहां से यूएएन एक्टिवेट कर सकते हैं, साथ ही आप यहां पर पेंशन डीटेल्स भी चेक कर सकते हैं।
आपको यहां पर सभी प्रकार की EPF डिटेल भी प्रोवाइड हो जाती है और कुछ ही सेकंड में आप यूएएन को एक्टिवेट तथा डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: EPF balance check, PF balance
Also Read-
> Top 10 सबसे अच्छे Cartoon बनाने वाला Apps Download
> चेहरा बदलने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
> मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps Download करे
> बीपी चेक करने वाला ऐप कौन सा है
FAQ: पीएफ चेक करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, आपको ऑनलाइन भी पीएफ चेक करने को मिल जाता है।इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर Our Services लिस्ट को सेलेक्ट करना होगा।
फिर इसके बाद फॉर एम्पलाइज का ऑप्शन को सेलेक्ट कर आपको वहां पर मेंबर पासबुक सिलेक्ट करने के बाद UAN और पासवर्ड के साथ आप पीएफ चेक कर पाएंगे।
यहां पर बताई गई सभी एप्लीकेशंस पीएफ चेक करने वाली एप्लीकेशन हैं, जहां पर फ्री में आप पीएफ चेक कर पाते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा। डाउनलोड करने के बाद आप UAN नंबर और पासवर्ड वहां पर इंटर कर सकते हैं, जिसके बाद आपको पीएफ बैलेंस दिख जाएगा।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको पीएफ चेक करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। इन एप्लीकेशंस के द्वारा आपको कुछ ही सेकंड्स में पीएफ का बैलेंस चेक करने को मिल जाता है।
ऐसे में आप भी पीएफ का बैलेंस चेक करना चाह रहे हैं, तब इन apps का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।