फोन करने वाला ऐप्स? ये खास फीचर्स मिलते हैं इन ऐप पर

फोन करने वाला ऐप कौन सा है

Rate this post

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप फोन करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Phone Karne Wala Apps के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अक्सर बहुत लोगों को यह चाहत होती है कि, वह ऐसे फोन करने वाला ऐप को इस्तेमाल करें, जो डिजाइन में अच्छा हो इत्यादि। अब फोन में जो inbuilt डायलर एप दिया रहता है, उसमें लिमिटेड फीचर्स ही देखने को मिलते हैं।

ऐसे में जब आप एडवांस डायलर एप खोजने जा रहे थे, तब आपकी खोज यहां पर समाप्त होने वाली है। जी हां, आज हम आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में यहां पर बताएंगे, जिन एप्लीकेशन को आप डायलर एप्लीकेशन के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

 ये पढ़ें –

> खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप

> फ्री फास्ट ऐप डाउनलोड 2024

फोन करने वाला ऐप्स डाउनलोड?

फोन करने वाला ऐप्स

वैसे तो डायलर एप्स की संख्या ढेर सारी है। ऐसे में दिक्कत यही होती है कि, किन ऐप का हम इस्तेमाल करें। लेकिन अब आप यहां पर है, तो आपको बेस्ट ही एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी मिलने वाली है।चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Right Dialer: फोन करने वाला ऐप्स

यह हमारा पहला नंबर का ऐप है। Right Dialer एप्लीकेशन की मुख्य बातें तो ढेर सारी है। लेकिन इसमें जो सबसे खास बात आपको देखने को मिलती है।

उसमें सबसे पहले तो यह है कि, आपको कोई भी ad यहां पर नहीं देखने को मिलता है। इसके अलावा यह एक free to use एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन के द्वारा अपनी कॉल्स को आप empower कर सकते हैं। यहां पर आपको खुद की प्राइवेसी के लिए enhanced security मिल जाती है।

इसके अलावा इस एप्लीकेशन का इंटरफेस भी यूजर फ्रेंडली है और popular messengers के साथ इस एप्लीकेशन का इंटीग्रेशन है। आप यहां पर कॉल को आसानी से ब्लॉक भी कर सकते हैं।

Swipe gesture आपको यहां पर कॉल, मैसेज, ब्लॉक आदि के लिए मिल जाते हैं और यहां पर dual SIM support है।

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Right Dialer एप्लीकेशन के फीचर्स:

इस एप्लीकेशन का इंटरफेस इतना शानदार है कि, अपने कॉल को आप यहां पर कस्टमाइज्ड कर सकते हैं।

आप यहां पर recently किसकी कॉल आई है, यह देख सकते हैं।

Answer styles अलग-अलग प्रकार में आपको यहां पर सेट करने को मिल जाते हैं और अपना डायल पैड आप यहां पर अपडेट कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Right Dialer

2. Phone

हो सकता है कि, आप लोगों में से बहुत लोगों के फोन में Phone ऐप हो। लेकिन अगर आपके फोन में यह ऐप नहीं है, तब इसका इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद रह सकता है।

यह गूगल का एक offical phone calling app है। यहां पर अपने दोस्तों, फ्रेंड आदि के साथ आपको connect होने को मिल जाता है।

Spam Caller को आप यहां पर ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा कौन आपको कॉल कर रहा है, यह आपको देखने को मिल जाता है।

यहां पर अपने मैसेज को भी चेक कर सकते हैं। आपको यहां पर एक कॉलर आईडी दे दी जाती है और unknown calls को आप यहां पर identify करने में सफल रहते हैं।

इस एप्लीकेशन का डिजाइन इतना lightweight है कि, आप एक ही tap में अपने दोस्तों के साथ यहां से कनेक्ट रह सकते हैं।

आपको यहां पर जब आप इमरजेंसी कॉल करना चाहते हैं, तब अपनी current location देख सकते हैं।

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 100 करोड़ से अधिक इसको डाउनलोड किया जा चुका है, जबकि 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है।

Phone ऐप के फीचर्स:

Spam warning आपको यहां पर मिलती है इसके द्वारा अनवांटेड कॉल को आप avoid कर सकते हैं।

कॉलर आईडी के जरिए आप यहां पर देख सकते हैं कि, आपको कौन कॉल कर रहा है और कॉल का कारण क्या है।

Unknown calls को आप यहां पर स्क्रीन करने में सफल रहते हैं और कॉल को यहां पर रिकॉर्ड भी किया जा सकता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Phone

ये भी पढ़ें –

> Satta Number App Android के लिए डाउनलोड

> शादी का कार्ड बनाने वाला Android के लिए APK डाउनलोड करें

3. True phone dialer & contacts

यह ऐसे एप्लीकेशन में True phone dialer & contacts का इस्तेमाल आपको करने को मिलता है, जहां पर आपको इनकमिंग और outgoing call screen के लिए fascinating डिजाइन देखने को मिल जाता है।

कॉल करते वक्त बड़ी साइज में आपको यहां पर फोटो देखने को मिल जाता है। यहां पर किसी भी कॉलर की जॉब, बर्थडे नोट आदि additional information आप देख सकते हैं।

आपको यहां पर डिजाइन को customize करने को भी मिल जाते हैं। Recent calls, contacts इत्यादि को आपको यहां पर सर्च करने को मिल जाता है।

Recent कॉल की ग्रुपिंग भी यहां पर smart तरीके से सेट की गई होती है। खास बात इस एप्लीकेशन की यह है कि, multiple language supportive यह ऐप है।

इसका बहुत ही convenient navigation है और कस्टमर केवल डिजाइन है। अलग-अलग थीम का यहां पर आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है।

अपने कॉन्टेक्ट्स को आप यहां पर एडिट और देख सकते हैं। इसके साथ ही new contacts को आप यहां पर ऐड कर सकते हैं।

Contacts को import और export भी यहां पर किया जा सकता है। यहां पर अपनी फेवरेट को आप आसानी से ऑर्गेनाइज भी कर सकते हैं।

1 करोड़ से डाउनलोड किए जाने वाले से एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

True phone dialer & contacts ऐप के फीचर्स:

आपको यहां पर एक कॉलर आईडी दी जाती है, जिसे आप आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं।

कॉल आप यहां पर रिकॉर्ड कर सकते हैं और एक ही क्लिक के साथ अपने फेवरेट कॉन्टेक्ट्स को आप यहां पर देख सकते हैं।

कॉन्टेक्ट्स को मैनेज भी यहां पर किया जा सकता है और कॉन्टेक्ट्स को आप आसानी से यहां पर एडिट भी कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: True phone dialer & contacts

4. iCaller dialer callScreen 0S17: फोन करने वाला ऐप्स

Smart dialer app के रूप में इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाता है। यहां पर जब आप टाइप करते हैं, तो यह आपके कॉन्टेक्ट्स को predict करता है।

इसके अतिरिक्त यहां पर आपको अपने कॉन्टेक्ट्स को मैनेज करने को भी मिल जाता है। कहने का मतलब यह है कि, आप यहां पर अपने कांटेक्ट को ऐड, एडिट इत्यादि कर सकते हैं।

Incoming calls और outgoing calls आदि स्क्रीन के लिए आपको यहां पर video, dynamic background, कांटेक्ट फोटोस, स्टाइलिश थीम के साथ कस्टमाइज करने को भी मिल जाएगा।

अपने कॉल लॉग को आप यहां पर देख सकते हैं। अपनी हिस्ट्री को ऑर्गेनाइज आपको यहां पर करने को मिल जाती है। Unwanted calls, telemarketers को आप यहां पर ब्लॉक भी कर सकते हैं।

खास ऐप यह आपके लिए इसलिए हो सकता है। क्योंकि caller announcer के रूप में इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

इससे आप अपने फोन की तरफ देखे बिना कौन आपको कॉल कर रहा है, यह देख सकते हैं। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाली इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर सेटिंग दी गई है।

iCaller ऐप के फीचर्स:

आपको यहां पर रिसेंट कॉल और कॉन्टेक्ट्स को देखने को मिल जाता है।

आप यहां पर सिंपली आप इनकमिंग कॉल को स्लाइड कर कॉल का आंसर दे सकते हैं।

Frequently contacts के साथ लाइटनिंग स्पीड के साथ आप स्पीड डायल कर सकते हैं।

जब आपको किसी की कॉल आती है, तो आपकी स्क्रीन में फ्लैश ऑन हो जाती है।

इस एप को करें डाउनलोड: iCaller

5. Phone: Dialer & iCall screen

Phone: Dialer & iCall screen भी एक अच्छा फोन करने वाला ऐप है। यहां पर अपने कांटेक्ट लिस्ट, कांटेक्ट डिटेल आप देख सकते हैं।

कॉन्टेक्ट्स को आप यहां पर आसानी से मैनेज भी कर सकते हैं। आपको यहां पर कॉल लॉग की डिटेल देखने को मिल जाती है, जिसमें आप कॉल लॉग को डिलीट भी कर सकते हैं।

यहां पर फेवरेट कांटेक्ट या कॉल लॉग्स से आपको यहां पर आसानी से कॉल भी करने को मिल जाती है। आप यहां पर फोन के लॉक होने पर slide करके आंसर दे सकते हैं।

जब आपका फोन unblock होता है, तो आप बहुत ही जल्दी फोन का आंसर दे सकते हैं। आसानी से यहां पर कोई भी कॉल ऐड की जा सकती है, साथ ही कॉल यहां पर मर्ज भी आप कर सकते हैं।

Multi SIM supportive यह ऐप है। यहां पर आपको कॉल बैकग्राउंड के लिए इमेज भी सेट करने को मिल जाती है। 

हर एक कांटेक्ट के लिए यहां पर आप कॉल बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं। यहां पर आप कॉल को मैसेज के साथ रिजेक्ट भी कर सकते हैं।

5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Phone: Dialer & iCall screen ऐप के फीचर्स:

जब आपका फोन लॉक होता है, तो स्लाइड करके आप किसी भी कॉल का आंसर दे सकते हैं।

न्यू कॉल की स्क्रीन आपको यहां पर कस्टमाइज करने को मिल जाती है।

आसानी से किसी भी कॉल का आप यहां पर आंसर दे सकते हैं। क्योंकि इस एप्लीकेशन इंटरफेस बहुत शानदार है।

Dark mode का भी इस्तेमाल आप चाहे तो यहां पर कर पाएंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Phone: Dialer & iCall screen

6. Phone Dialer

आप Phone Dialer एप्लीकेशन के द्वारा भी फोन कर सकते हैं। यहां पर कुछ ही सेकंड्स में अपने कांटेक्ट से आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

फोन कांटेक्ट को यहां पर आसानी से मैनेज किया जा सकता है। Unknown calls को फास्ट तरीके से यहां पर आप आईडेंटिफाई भी कर सकते हैं।

आपको यहां पर कॉलर स्क्रीन को भी कस्टमाइज करने को मिल जाता है। जिस भी कॉल आपको आती है, उसके लिए आप call screen को सेट कर सकते हैं।

खास एप्लीकेशन आपके लिए यह इसीलिए हो सकता है। क्योंकि अनवांटेड कॉल को आप यहां पर ब्लॉक कर सकते हैं।

कॉलर आईडी का सपोर्ट आपको यहां पर मिल जाता है, जिससे आप अननोन कॉलेज को आईडेंटिफाई कर सकते हैं।

सिर्फ dialer app के रूप में इसका इस्तेमाल आपको नहीं करने को मिलता है, जबकि all-in-one solution के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप को 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Phone Dialer ऐप के फीचर्स:

अपने फोन कॉल्स का इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप आंसर कर सकते हैं।

कॉल की यहां पर रिकॉर्डिंग की जा सकती है और कॉल स्क्रीन की थीम को भी आप यहां पर सेट कर सकते हैं।

कॉलर आईडी के द्वारा कौन आपको कॉल कर रहा है, यह आप देख सकते हैं।

खुद को इस एप्लीकेशन के द्वारा spam से आप प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Phone Dialer

7. Easy Phone: फोन करने वाला ऐप्स

यह Caller ID, SPAM detection इत्यादि के फीचर आपको प्रोवाइड करता है। यहां पर आप अननोन कॉलर्स को ब्लॉक कर सकते हैं।

आपको यहां पर कॉलर आईडी की सुविधा भी दे दी जाती है। Contacts में आप कोई भी कांटेक्ट यहां पर नाम या नंबर से सर्च कर सकते हैं।

Frequently used contacts को आप यहां पर कॉल भी कर सकते हैं। दोस्तों इस ऐप का डिजाइन भी बहुत शानदार है।

खास ऐप ये आपके लिए इसीलिए हो सकता है। क्योंकि आपको यहां पर अलग-अलग थीम्स का इस्तेमाल करने को मिल जाता है।

एक ही tap के साथ-साथ यहां पर किसी को भी कॉल कर सकते हैं। यहां पर कॉन्टैक्ट्स को आपको फाइंड करने को मिल जाता है।

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल free में कर सकते हैं, जबकि 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Easy Phone ऐप के फीचर्स:

यह एक बहुत ही फास्ट ऐप के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है, जहां पर आप आसानी से फोन डायलर की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

Unwanted calls को आप यहां पर ब्लॉक कर सकते हैं और फ्रिक्वेंटली यूज्ड कॉन्टेक्ट्स को एक ही tap के साथ कॉल भी कर सकते हैं।

थीम के लिए कलर आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाता है और यहां पर आप इस ऐप को dark mode में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Easy Phone

Also Read-

> आयुष्मान कार्ड बनाने वाला ऐप डाउनलोड

> शीर्ष सर्वश्रेष्ठ आधार कार्ड ऋण ऐप्स

> मौसम की निगरानी के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

> Photo Makeup karne wala Apps

FAQ: फोन करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाला सवाल

कॉल करने वाला ऐप कौन सा है?

जितने भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको बताया गया है, सभी एप्लीकेशन कॉल करने वाला ऐप्स की लिस्ट में ही शामिल है।

किस प्रकार से फोन करने वाले का नाम दिखाई देगा?

आपको इसके लिए हर एक एप्लीकेशन में कॉलर आईडी की सुविधा दे दी जाती है। इसके बाद जब आपके पास किसी की कॉल आएगी, तो कॉल किसकी है, यह आपको दिख जाएगी।

क्या यह फ्री ऐप्स है या नहीं?

जी हां, बिल्कुल यह सभी फ्री एप्लीकेशन से है और फ्री में ही सभी फीचर्स का use आपको यहां पर करने को मिल जाता है।

यह कॉलर ऐप्स किस प्रकार से एडवांस ऐप्स है?

आपको यहां पर एक ही tap के साथ कॉल करने को मिल जाती है। आप किसकी कॉल आ रही है, यह देख सकते हैं। इसके अलावा हर एक calls के लिए आप यहां पर कॉल स्क्रीन को कस्टमाइज कर पाते हैं, साथ ही आंसर स्क्रीन को आप कस्टमाइज भी इन एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में फोन करने वाला ऐप्स के बारे में आपको बताया गया, जहां पर ऐसे एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी गई थी, जिन एप्लीकेशन को आप डायलर एप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।