फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स? HD में फोटो क्लिक करेंगे ये

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स? क्या आप भी अपने फोन के कैमरे से अच्छी फोटो क्लिक नहीं कर पाते हैं, तो इसका सॉल्यूशन आपके यहां पर मिलने वाला है।

आज Photo Khinchne Wala Camera Apps खींचने वाला कैमरा ऐप्स के बारे में आपको जानकारी दी जायेगी।

अक्सर यह समस्या ढेर सारे लोगों के साथ देखने को मिलती है कि, जब वह अपने फोन से फोटो क्लिक करते हैं, तो जिनके फोन का कैमरा अच्छा होता है, उनके फोन से तो अच्छी फोटो क्लिक हो जाती है।

लेकिन बहुत लोगों के साथ यह समस्या होती है कि, उनके फोन का कैमरा अच्छा नहीं होता है। ऐसे में फोटो क्लिक करने के शौकीन अपनी फोटोस को क्लिक नहीं कर पाते हैं।

अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज हम लाए हैं, आपके लिए सबसे बेस्ट कैमरा ऐप्स, जहां से आप अपने एचडी क्वालिटी पर फोटो क्लिक कर सकेंगे।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढें-


> बोलने वाला ऐप कौन सा है

> Mobile Bechne Wala App

Page Contents show

Photo Khichne Wala Camera Apps 2024?

फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स

वैसे तो फोटो खींचने के लिए ढेर सारे ऐप्स बनाए गए हैं। ऐसे में किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें, यह समझ नहीं आता है।

इसलिए हमने कोशिश की है कि, सबसे बेस्ट एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी जाए। चलिए अब बिना कोई समय गवाएं शुरू करते हैं।

1. Beauty Camera plus: रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा

ढेर सारे इफेक्ट्स के साथ इस फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप के साथ आप फोटो खींच सकते हैं

Real time ब्यूटी इफेक्ट्स के साथ आप Beauty Camera plus ऐप के द्वारा फोटो खींच सकते हैं, साथ ही ब्यूटी कैमरे का इस्तेमाल आपको यहां पर करने को मिल जाता है।

अपनी स्किन को आप यहां पर smooth बना सकते हैं और अपने दांत को भी आप यहां से और भी सफेद कर पाएंगे। इसके अलावा अपने face के shape को आपके यहां पर चेंज करने को मिल जाता है।

अपनी natural beauty को भी आप इस ऐप के द्वारा चेंज कर पाएंगे। इस ऐप की खास बात यह है कि, जो भी आपके चेहरे में गंदगी होती है, वह इस ऐप में फोटो खींचने के द्वारा चेहरे पर नहीं दिखाई जाती है।

आप अपनी आंखों के dark circles को यहां से हटा सकते हैं और अपनी beauty तथा मेकअप, जो भी आपके फेस को सपोर्ट करता है,वह आप यहां पर अपने फोटो में ऐड कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त ढेर सारे स्टिकर, फिल्टर का आप इस्तेमाल यहां पर कर सकते हैं। अपने फोटो को blur tone के साथ ब्लर भी कर सकते हैं।

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Beauty Camera plus ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको ढेर सारे beauty filters के साथ कैमरा इस्तेमाल करने को मिल जाता है और स्टिकर भी आप चाहे, तो ऐड कर सकेंगे।

रियल टाइम makup का सुविधा आपके यहां पर मिल जाती है और अपनी सेल्फी को आप retouch यहां से प्रदान कर सकते हैं।

फोटो खींचने के अलावा वीडियो भी इस ऐप के द्वारा आपको रिकॉर्ड करने को मिल जाएगी।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Beauty Camera plus

2. Beauty Camera: फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स

यह फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप आपको एचडी क्वालिटी में फोटो क्लिक करके देता है

Beauty Camera ऐप आपके लिए एक बेस्ट एप हो सकता है, जहां से आप फोटो खींच सकते हैं। एक ब्यूटी कैमरा ऐप के रूप में यह ऐप आपको मिल जाता है।

यहां पर आपको beauty filters के द्वारा खुद को ब्यूटीफाई करने को मिल जाता है। एक ही क्लिक के साथ आप यहां पर एक परफेक्ट सेल्फी फोटो क्रिएट कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त HD photo अगर आप बनाना चाह रहे हैं, तो एचडी फोटो भी आप इस ऐप के द्वारा क्रिएट कर सकते हैं।

अपनी skin को आपको यहां पर smooth करने को मिल जाता है, साथ ही अपनी आंख, लिप्स, नाक इत्यादि को इस ऐप के द्वारा आपको reshape करने को मिल जाएगा।

अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के अलावा आप अपनी आंखें यहां पर बड़ी भी कर सकते हैं और डार्क सर्कल भी आपके यहां पर हटाने को मिल जाएगा।

यह एक professional photo editing एप के रूप में आपको मिल जाता है, जहां से आपको blur फोटो एडिट करने को मिल जाती है, क्रॉप वाली photos आप edit सकते हैं और फोटो का बैकग्राउंड आप यहां से चेंज कर सकते हैं।

इस ऐप की खास बात यह है कि, ढेर सारे collage, film और effects के साथ आपको यहां पर फोटो क्लिक कर फोटो एडिट करने को मिल जाएगी।

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Beauty Camera ऐप के फीचर्स:

Beauty effects के साथ-साथ mask स्टीकर आपको यहां पर मिल जाते हैं।

रंग बिरंगी फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं और वीडियो भी आप चाहे तो इस ऐप के द्वारा रिकॉर्ड कर सकेंगे।

आपको यहां पर अपनी फोटो को एडिट करने को मिल जाएगा, जिसमें आप ढेर सारे फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Beauty Camera

ये भी पढें-


> ट्रेन देखने वाला ऐप कौन सा होता है

> इंग्लिश को हिंदी में करने के लिए बेस्ट ऐप

3. HD Camera 2024 for Android: रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा डाउनलोड

एंड्रॉयड के लिए यह फोटो खींचने वाला ऐप है सबसे महत्वपूर्ण ऐप

एक DSLR से जैसी आप फोटो खींचते हैं, उसी प्रकार की फोटो इसके द्वारा आप खींच सकते हैं। जी हां, यहां पर आपको फ्रंट कैमरे को तीन गुना zoom करने को मिल जाता है।

यहां से आप वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं, जहां पर hd quality में आपको वीडियो रिकॉर्ड करने को मिल जाएगी।

एक से ज्यादा shooting modes का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाएगा, जिसमें आपको रोबोट, पैनोरमा जैसे modes का इस्तेमाल करने को यहां पर मिल जाता है।

यह आपको hd double camera का फीचर भी प्रोवाइड करता है, साथ ही एक hd photo आप यहां से क्रिएट कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त दूसरे फीचर्स की बात करें, तो selfie timer, GPS camera information, supercam, hd dual camera इत्यादि फीचर्स भी इस ऐप में आपको मिल जाते हैं।

इस एप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग उस ऐप को प्राप्त है।

HD Camera 2024 for Android ऐप के फीचर्स:

आपको यहां पर professional HD camera का इस्तेमाल करने को मिल जाता है, जिससे आप एचडी में अपनी फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Natural selfie camera का फीचर यह आपको देता है और प्रोफेशनल mode का आप इस्तेमाल यहां पर कर सकते हैं।

Focus tracking का ऑप्शन भी आपके यहां पर मिल जाता है और timelapse का भी इस्तेमाल आप यहां पर कर सकते हैं।

HDR mode आपको यहां पर देखने को मिल जाता है और एचडी में वीडियो रिकॉर्ड आप यहां से कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: HD Camera for Android

4. Selfie Camera: फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स

सेल्फी कैमरा वाली फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप से आप अपनी beauty को निखार सकते हैं

Selfie camera एक ऐसा ऐप है, जो आपके लिए एक perfect all-in-one ब्यूटी सेल्फी कैमरा के रूप में काम कर सकता है।

इस ऐप के द्वारा आपको अपनी true beauty को रिस्टोर करने को मिलता है, साथ ही trending में चल रहे makeup लुक्स को आप अपने फेस में यहां से अप्लाई कर सकते हैं।

यहां पर आपको परफेक्ट सेल्फी क्लिक करने को मिलती है तथा अपने फेस के shape को आप यहां से क्रिएट कर सकते हैं।

स्किन स्मूथिंग टूल का ऑप्शन आपको यह देता है तथा अपने आंख, नाक, होंठ, फेस इत्यादि को आपके यहां touch-up करने को मिल जाता है।

अपने आंखों के डार्क सर्कल को हटाकर आप अपनी आंखों को यहां से चमकदार बनाने में कामयाब रहेंगे। इसके अलावा दांत भी आपको यहां से सफेद करने को मिल जायेंगे।

अपने face के acne को आप यहां से रिमूव कर सकेंगे। AR face stickers का भी कलेक्शन आपको यहां पर मिल जाता है और फोटो एडिटर के रूप में इसका इस्तेमाल करने के अलावा यहां से अपनी beauty क्रिएट कर सकते हैं।

वीडियो भी आप चाहे, तो इस ऐप के द्वारा क्रिएट कर सकते हैं, जिस ऐप को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को प्राप्त है।

Selfie Camera ऐप के फीचर्स:

एक beauty camera के रूप में आपको यह मिलता है और AR selfies कैमरे के रूप में भी इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

अपनी beauty को reshape करने के लिए यह ऐप आपके काम आता है, जहां पर ढेर सारे fun stickers आप अपने फेस में अप्लाई कर सकते हैं।

Beauty Filters भी आपको यहां पर मिल जाते हैं और एक perfect effect अपने फेस पर आप यहां से अप्लाई करने में सफल रहेंगे।

वीडियो भी क्रिएट करने को आपको यहां पर मिल जाता है, जहां पर आप वीडियो में म्यूजिक भी ऐड कर सकेंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Selfie Camera

5. HD Camera: सबसे बेस्ट कैमरा एप्प

फोकस का इस्तेमाल कर एक सुंदर फोटो इस ऐप के द्वारा क्लिक करें

जैसा कि HD Camera ऐप के नाम से ही आप थोड़ा बहुत समझ सकते हैं। यह एक easiest HD camera के रूप में आपको मिल जाता है।

यहां पर optical तथा digital zoom का फीचर मिल जाता है और फोटो क्लिक करते वक्त आप focus भी खुद पर कर सकते हैं।

AF mode का आप इस्तेमाल यहां पर कर सकते हैं और white balance का ऑप्शन भी आपको यहां पर फोटो क्लिक करते वक्त मिल जाएगा।

जब आप यहां पर फोटो क्लिक करते हैं, तो उसके बाद आप यहां से फोटो के size को सेट कर सकते हैं। पिक्चर्स का काउंटडाउन भी आप यहां से कर सकते है।

इस ऐप की खास बात यह है कि, जिस भी एरिया या locations में आप इस एप्लीकेशन के द्वारा फोटो खींचते हैं, उस एरिया की लोकेशन को आप यहां पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Night, sunset, party जैसे modes का इस्तेमाल भी आप यहां पर कर सकेंगे। जो फिल्टर आप यहां पर अपनी फोटो में अप्लाई करते हैं, उस फिल्टर को आप यहां से एडजस्ट भी कर सकेंगे।

बात करें इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

HD Camera ऐप के फीचर्स:

इस ऐप के एचडी कैमरा में आपको multifunctional फिल्म का ऑप्शन मिलता है, यानी आप यहां पर फोटो भी क्लिक कर सकते हैं और वीडियो भी आप यहां से रिकॉर्ड कर पाएंगे।

रियल टाइम फिल्टर का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाता है और फिल्टर apply करने के बाद आप यहां से आसानी से एडजस्ट भी कर सकते हैं।

HD quality में आपको यहां पर वीडियो रिकॉर्ड करने को मिल जाएगा तथा picture को क्रॉप करने के साथ आप यहां से फोटो को एडिट भी कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: HD camera

6. Selfie Camera- Beauty Camera: फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स

Is app se photo click karne ke साथ-साथ video bhi karen click

यह Selfie Camera- Beauty Camera भी आपके बहुत काम आ सकता है, जो आपको फोटो खींचने का ऑप्शन तो देता ही है और आप यहां से वीडियो भी क्लिक कर सकते हैं।

इस ऐप की खास बात यह है कि, ढेर सारे स्टिकर और फिल्टर आपको यहां पर फ्री में अप्लाई करने को मिल जाते हैं। अलग-अलग themes का भी आप यहां पर चुनाव कर सकेंगे।

नेचुरल ब्यूटी का आप यहां पर अपनी फोटो में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फेस पर आप beauty को यहां से precise भी कर सकेंगे।

अपनी स्किन को स्मूथ करने के अलावा फोटो आप यहां से एडिट कर सकते हैं, जहां पर सभी scenes के लिए आपको फोटो एडिट करने को मिल जाता है। फोटो आप यहां से क्रॉप भी कर सकते हैं।

एक well-organized फोटोस और वीडियो भी आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं, जहां पर आप फोटोस तथा वीडियो को फिर मैनेज भी कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको फोटोस को सेलेक्ट कर फोटो का कोलाज भी क्रिएट करने को मिल जाएगा और फोटो का कोलाज क्रिएट कर 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप से आप फिर कोलाज को मैनेज भी कर सकेंगे।

बात करें इस ऐप की, तो 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।

Selfie Camera- Beauty Camera ऐप के फीचर्स:

इस ऐप का ब्यूटी कैमरा आपके कमरे को और भी पावरफुल बनता है, जो कि आपके लिए एक अच्छी बात है।

ढेर सारे स्टीकर के थीम आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाते हैं और powerful beauty filters भी अपनी फोटो में आप अप्लाई कर सकते हैं।

आपको यहां पर अपनी फोटो को refine करने को मिल जाता है और जो भी फिल्टर और effects अपनी फोटो में आप अप्लाई करते हैं, उन्हें फिर आप एडजस्ट कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Selfie Camera

7. HD Camera for Android: फोटो खींचने वाला ऐप डाउनलोड

Countdown timer ke dwara aapko is app mein photo khinchne Ko mil jayegi

HD Camera for Android एक बहुत आसान ऐप है,जो आपको कैमरा के फीचर देने के साथ-साथ वीडियो के फीचर भी प्रोवाइड करता है।

इस ऐप में आपको 3 modes का इस्तेमाल करने को मिलता है, जिसमें camera, video recorder और panorama का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Photo क्लिक करते वक्त या वीडियो क्लिक करते वक्त आप यह इस ऐप का countdown timer भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इस ऐप में आपको जूम करने का फीचर भी दे दिया जाता है।

फोटो की क्वालिटी की सेटिंग आप यहां से कर सकते हैं और लोकेशन भी आप इस ऐप के द्वारा फोटो क्लिक कर शूट कर सकेंगे।

फोटो का कोलाज क्रिएट करने के अतिरिक्त फोटो को आप यहां से crop कर सकते हैं और फोटो को एडिट करने को भी आपको यहां पर मिल जाता है।

इस ऐप का इस्तेमाल चाहे आप टैबलेट में करें, चाहे फोन में करें, आपको dynamic user interface देखने को इस ऐप में मिल जाता है। बात करें इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

HD Camera for Android के फीचर्स:

एक professional camera आपको यहां पर मिल जाता है, जिससे आप एचडी क्वालिटी में अपनी फोटो क्लिक कर सकते हैं।

एचडी panorama का भी आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाता है और hd quality में आपको यहां से वीडियो रिकॉर्ड करने को मिल जाएगा।

ढेर सारे फिल्टर आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिलते हैं तथा फोटो एडिट करने के साथ-साथ वीडियो भी आप यहां पर एडिट कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: HD Camera for Android

8. Secure camera: फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स

Yahan se photo click Karen aur apni privacy ko bhi bachaye

इस ऐप का नाम भले ही Secure camera है। लेकिन इस ऐप का इस्तेमाल भी आप फोटो खींचने के लिए कर सकते हैं।

एक modern camera ऐप के रूप में आपको यह मिलता है, जो आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप इमेज क्लिक कर पाएंगे, वीडियो भी आप इस ऐप से क्लिक कर सकते हैं। एक और खास मकसद से आपके लिए यह काम आ सकता है।

वह यह कि, QR code भी इस ऐप के द्वारा आप scan कर सकेंगे तथा barcode भी यह आपको स्कैन करने को देता है।

ढेर सारे modes यह ऐप आपको देता है, जो आपको स्क्रीन में ही दिख जाते हैं। इस ऐप का in-app गैलरी और वीडियो प्लेयर भी है, जहां पर आप अपनी फोटोस देख सकते हैं और वीडियो भी आप यहां से देख सकेंगे।

जब आप इस ऐप के द्वारा फोटो क्लिक करते हैं और इसके बाद यह external editor activity ओपन होती है, जिससे आप फोटो को एडिट कर सकते हैं। जूम करने का फीचर भी आपको यह ऐप दे देगा।

10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Secure camera ऐप के फीचर्स:

इस ऐप के द्वारा आसानी से आप वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे और एचडी क्वालिटी में आप यहां से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इमेज क्लिक करने का ऑप्शन यह ऐप आपको देता है। इसके अलावा barcode भी आप यहां से स्कैन कर सकते हैं।

इस ऐप पर आप जो भी आप फोटो या वीडियो क्लिक करते हैं, वह देख सकेंगे। इसका मतलब inbuilt गैलरी के रूप में इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Secure camera

9. One S20 Camera: फोटो खींचने वाला apps

Dher sare filters se is app per photo click kar photo ko banae Sundar

ढेर सारे फीचर्स, फिल्टर, स्टिकर इत्यादि के साथ One S20 Camera ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है, जहां पर 100 से अधिक फिल्टर आपको इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।

यह live AR stickers को सपोर्ट करता है और इमोजी भी आप यहां पर live select कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा परफेक्ट सेल्फी आप क्लिक कर सकते हैं।

Funny photos के अलावा वीडियो भी आप इस ऐप के द्वारा क्लिक करने में सफल रहेंगे। इस ऐप का cutout फीचर भी आपको देखने को मिल जाता है, जहां से आप background को automatically या फिर manually erase कर सकते हैं।

Mask स्टीकर्स के साथ-साथ ढेर सारे स्टिकर और इमोजी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एचडी कैमरा को सपोर्ट करता है और आप एचडी वीडियो रिकॉर्ड भी इस ऐप के द्वारा आप कर सकते हैं।

HDR mode का आप इस्तेमाल यहां पर कर सकते हैं, जिससे कि आप अपनी अच्छी फोटो क्लिक कर सके और Pro mode जिसमें, scene mode, व्हाइट बैलेंस का इस्तेमाल आप इस ऐप के द्वारा करने में सफल रहेंगे।

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

One S20 Camera ऐप के फीचर्स:

परफेक्ट सेल्फी कैमरा के रूप में इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर ढेर सारे फिल्टर आपको देखने को मिल जाते हैं।

Live stickers का चुनाव आपको यहां पर करने को मिल जाता है और बैकग्राउंड को भी आप इस ऐप के द्वारा ब्लर कर सकते हैं।

फोटो एडिट करने के अलावा यहां पर आपको ढेर सारे modes का भी इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।

इस ऐप को करें डाउनलोड: One S20 Camera

10. Camera: मोबाइल कैमरा डाउनलोड

Yahan per aapko HD video ke sath sath HD photo click karne ko milegi

HD photo और वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा ऐप डिजाइन किया गया है, जहां पर High quality में आपको वीडियो को रिकॉर्ड करने को मिल जाता है।

फोटोस को आप यहां से shoot कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ढेर सारे फिल्टर modern और vintage style के लिए आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।

Portrait, scenery, food, object इत्यादि के लिए भी beauty filters आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाएंगे।

यहां पर फोटोस की ratio को भी एडजस्ट करने को मिलता है और जब आप फोटो क्लिक करते है, तो countdown भी आप यहां पर सेट कर सकते हैं।

किसी भी scene के लिए आपको यहां पर फोटो क्लिक करने से पहले प्रोफेशनल सेटिंग करने को मिल जाती है और फ्रंट तथा रियर कैमरा को आपके यहां पर toggle करने को भी मिल जाएगा।

जैसे ही आप स्क्रीन को टच करते हैं, वैसे ही आप इस ऐप के द्वारा फोटो क्लिक करने में सफल रहेंगे। फोटो क्लिक करने के बाद आसानी से आपको अपनी फोटो को भी यहां से शेयर करने को मिल जाता है।

बात करें इस ऐप की, तो 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Camera ऐप के फीचर्स:

Professional HD camera इस ऐप में आपको देखने को मिलता है. इसका मतलब यह है कि, एचडी फोटो आप अपनी क्लिक कर सकते हैं।

वीडियो भी आप चाहे तो इस ऐप के hd camera से क्लिक कर सकते हैं और प्रोफेशनल एडिटिंग इस ऐप के द्वारा आप कर पाएंगे।

फिल्टर इफेक्ट का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और फोटोस भी इस ऐप के द्वारा एडिट आप कर सकेंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Camera

Also Read-

> Ladki patane wala app

> गाना डाउनलोड करने वाला ऐप

> फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप कौन सा है

> Sabse Sasta Online Shopping App

FAQ: फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स से जुड़े हुए महत्वपूर्ण सवाल

फोटो खींचने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

यहां पर सभी एप्लीकेशन से बेस्ट ऐप्स है, जहां से एचडी क्वालिटी में आप अपनी फोटो क्लिक कर पाएंगे।

फोटो खींचने के लिए क्या करना पड़ेगा?

फोटो click करने के लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन को यहां पर डाउनलोड कर लेना होगा, फिर उस ऐप के कैमरे को ओपन कर आप फोटो क्लिक कर पाएंगे।

क्या इन अप से हम फ्री में फोटो क्लिक कर पाएंगे?

जी हां, आप फ्री में इन एप्स के द्वारा फोटो क्लिक कर सकेंगे और फ्री में ही आप फोटोस को एडिट कर पाएंगे।

यह ऐप हमारे किस काम आ सकते हैं?

देखिए अगर आपके फोन के कैमरे कैमरा अच्छा नहीं है और आप अच्छी फोटो क्लिक नहीं कर पाते हैं, तो इन एप्लीकेशंस का इस्तेमाल कर आप अपनी फोटोस को एचडी फोटोस के रूप में कन्वर्ट कर सकेंगे।

सलाह

यहां पर फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स के बारे में आपको जानकारी दी गई है, जो कि आपका बहुत काम आ सकते हैं और फोटो क्लिक करने के लिए इन एप्लीकेशंस का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।