Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स खोज निकाला है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको कुछ ऐसे ही प्रकार के Rangeen Photo Banane Wala Apps के बारे में जानकारी मिलेगी।
अक्सर ही यह ढेर सारे लोगों के साथ देखने को मिलता है कि, जिन लोगों के फोन का कैमरा अच्छा नहीं होता है, वह जब भी अपनी फोटो खींचते हैं, तो वह अच्छी फोटो नहीं पाते हैं।
लेकिन अगर हम आपसे कहें कि, आप इस फोटो को रंगीन कर सकेंगे और फिर hd quality में उस फोटो को आप save कर सकेंगे, तो आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है।
ऐसा इसीलिए क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ इसी प्रकार की एप्लीकेशंस की लिस्ट लाए हैं, जिन एप्लीकेशन पर आप अपनी फोटो को रंगीन कर पाएंगे।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> शादी की विडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है
BEST Photo Colour करने वाला App Download करें

जिन भी एप्लीकेशन के बारे में हम आपको यहां पर जानकारी देंगे, वह सभी ऐसी एप्लीकेशंस होगी, जो एप्लीकेशंस अपने आप में यूनिक होगी और डिटेल में आपको फीचर्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Photo frame app: रंगीन फोटो फ्रेम

फोटो को रंगीन बनाने के लिए Photo frame app एक बढ़िया ऐप आपके लिए हो सकती है। जैसा कि इस ऐप के नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे, आपको यहां पर photo frame बनाने को मिलता है।
इसके अतिरिक्त कोलाज बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और एक professional photo editor यह आपके लिए हो सकता है।
इस प्रकार से आप आसानी से फोटोस के द्वारा यहां पर आप कोलाज क्रिएट कर पाएंगे। आपको ढेर सारे editing tools और फोटो फिल्टर यहां पर फोटो को रंगीन बनाने के लिए मिल जाते हैं।
आप यहां पर brightness को increase, decrease कर सकते हैं तथा ब्लैक एंड व्हाइट इफेक्ट भी आपको यहां पर अप्लाई करने को मिल जाता है।
अब यहां पर अन्य फोटो फ्रेम भी ऐड कर दिए गए हैं तथा अगर आप स्टीकर भी फोटो में ऐड करना चाह रहे हैं, तो स्टिकर भी अब यहां पर ऐड कर दिए गए हैं।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo frame app ऐप के फीचर्स:
फोटो को रंगीन तो आप यहां पर कर ही सकते हैं तथा एक ब्यूटीफुल फोटो कॉलेज आप यहां पर क्रिएट कर सकते हैं।
आप यहां पर अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो के साथ भी फोटो का कोलाज क्रिएट कर सकते हैं, इसमें आप अनेकों प्रकार के स्टीकर भी ऐड कर सकते हैं।
यह एक फ्री एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप फोटो एडिट कर पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo frame app
2. B612 camera: रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा

आप में से शायद B612 camera एप्लीकेशन को कुछ लोगों ने जरूर इस्तेमाल किया होगा और फोटो को रंगीन करने के लिए भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैसे तो यह एक camera application है। लेकिन यहां से आसानी से आप फोटो को रंगीन कर सकते हैं। आपको यहां पर खुद के फिल्टर से क्रिएट करने को मिल जाते हैं।
जब आप इस ऐप के कैमरे का इस्तेमाल करते हैं तो real time filters और beauty आप अपने फोटो में यहां पर ऐड कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यहां पर आपको हर दिन अपडेट किए जाने वाले AR effects इफ़ेक्ट ऐड करने को मिल जाते हैं और अपने custom beauty styles को आपको यहां पर क्रिएट करने को मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन की खास बात आपको यह देखने को मिलती है कि, एकदम clear image आप कैप्चर कर पाते हैं और video shootings भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप कर सकते हैं।
आपको यहां पर 500 से अधिक प्रकार के म्यूजिक वीडियो शूट करने वक्त ऐड करने को मिल जाते हैं। इसके अलावा आपकी यहां पर खुद के भी म्यूजिक ऐड करने को मिल जाता है।
50 करोड़ से अधिक इसको downloads प्राप्त है, तो प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
B612 camera ऐप के फीचर्स:
यह एक कैमरा ऐप के रूप में आपको मिलता है, जहां से आप रंगीन फोटो क्लिक कर सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर आपको ढेर सारे इफेक्ट और फिल्टर मिल जाते हैं।
यह एक fast application के साथ-साथ easy एप्लीकेशन है, जिसमें आपको प्रो एडिटिंग फीचर्स प्रोवाइड हो जाते हैं।
आपको प्रोफेशनल और पावरफुल वीडियो एडिटिंग यहां पर करने को मिल जाएगी और आप यहां पर खुद की फोटो को और भी बेहतरीन बना सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: B612 camera
ये भी पढें –
> सबसे ज्यादा कैशबैक किसमें मिलता है
3. PicsPro: रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स

PicsPro भी आपको एक शानदार एप्लीकेशन के रूप में मिल जाती है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप background को इरेज़ कर फोटो को रंगीन बना सकते हैं।
आपको यहां कर AI cutout, ड्रिप, नियॉन, blend effect इत्यादि के द्वारा बैकग्राउंड erase करने को मिल जाती है, यानी आप यहां पर अनवांटेड बैकग्राउंड फोटो से रिमूव कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको यहां पर बैकग्राउंड change करने को भी मिल जाता है। आपको यहां पर cutout टेंपलेट्स का इस्तेमाल भी करने को मिल जाता है।
Double exposure effect के द्वारा भी आप अपनी फोटो को यहां पर एडिट कर पाते हैं। आपको बता दें कि, यह एक drip photo effect app भी है, जिसमें आपको 500 से अधिक drip effects और blend effect इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।
इस प्रकार से आप इस All-in-one फोटो एडिटर के द्वारा अपनी किसी भी फोटो को रंगीन बनाकर उसका बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग की गई है।
PicsPro ऐप के फीचर्स:
यह ऐप आपको बैकग्राउंड को erase करने की सुविधा देता है, जहां पर आप बैकग्राउंड हटा सकते हैं। बैकग्राउंड चेंज करने का भी ऑप्शन यह ऐप आपको देगा।
आपको यहां पर natural frame अपनी फोटो में ऐड करने को मिल जाते हैं और AI cutout बैकग्राउंड इरेज़र के द्वारा आप यहां पर बैकग्राउंड कर सकेंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: PicsPro
4. Body editor & photo editor: रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स

Body editor & photo editor आपको एक ऐसे फोटो एडिटर एप के रूप में मिल जाता है, जहां से आपको body shaper के द्वारा body curves को परफेक्ट करने को मिल जाता है।
इसके अलावा यहां से breast साइज भी नेचुरल तरीके से इंक्रीज किया जा सकते हैं और हिप्स का enhancement भी यहां से आसानी से किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त खूबसूरत दिखने के लिए अपने फेस को आप यहां पर slim कर सकते हैं और अपनी कमर को भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको slim करने को मिल जाएगा।
आप अपनी height का correction भी यहां पर कर सकते हैं। इस प्रकार से यह आपको बॉडी shape करके फोटो रंगीन बनाने को देगा।
आप यहां पर अपनी फोटो में टैटू भी ऐड कर सकते हैं तथा कोलाज क्रिएट करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जिसमें आप 18 से अधिक फोटोस ऐड कर पाएंगे।
5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Body editor & photo editor ऐप के फीचर्स:
यह ऐप आपको बॉडी shape करने को देता है, जहां पर आप अपनी लुक को healthy बना सकते हैं।
फेस को retouch करने का ऑप्शन भी यह देता है, जहां पर आप अपने चेहरे में beauty ऐड कर सकते हैं।
बैकग्राउंड भी यहां पर आपको इरेज़ करने को मिल जाता है और अनोखे डेकोरेशन के साथ आपको यहां पर फोटो एडिट करने को मिल जाती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Body editor & photo editor
5. MagPic: फोटो कलर करने वाला

MagPic picture editor app भी आपको फोटो को रंगीन बनाने को देता है, जहां पर आप 100 से अधिक फोटो इफेक्ट और फिल्टर अप्लाई कर सकते हैं, जिससे कि अपनी पिक्चर को आप Enhance कर सके।
इसके लिए आपको यहां पर ब्राइटनेस, कंट्रास्ट इत्यादि को tune करने को भी यहां पर मिल जाता है। कोलाज क्रिएट आप यहां से कर सकते हैं, जिसमें आपको 18 फोटोस को एक साथ कलेक्ट करने को मिल जाएगा।
आपको 500 से अधिक frame बैकग्राउंड भी फोटो में ऐड करने को मिलते हैं और आप यहां पर अपनी फोटो में fonts भी ऐड कर पाएंगे।
इस एप्लीकेशन की खास बात आपको यह देखने को मिलती है कि, हर हफ्ते यहां पर नए स्टीकर भी अपडेट किए जाते हैं और blend effect का इस्तेमाल कर भी आप यहां पर कर सकते हैं।
आपको यहां पर hd quality में यानी high resolution में फोटो तो सेव करने को मिलती है ही, साथ ही आप अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग ratios में यहां से फोटो सेव कर सकेंगे।
इस प्रकार से 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी फोटो को और भी रंगीन बना पाएंगे। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
MagPic ऐप के फीचर्स:
यह आपको अपनी फोटो में आसमान एडिट करने को देता है और 100 से अधिक templates आपको यहां पर फोटो में इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।
100 से अधिक इफेक्ट आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आपको मैजिक इफेक्ट भी इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
अपनी फोटो में टेक्स्ट भी आप ऐड कर सकते हैं और स्टिकर भी आप ऐड कर पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: MagPic
6. Natural photo frame & Editor: रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स

दोस्तों Natural photo frame & Editor भी आपको फोटो एडिट करने की सुविधा देता है, जहां पर फोटो एडिट कर आप अपनी रंगीन फोटो यहां पर क्रिएट कर पाएंगे।
इस एप्लीकेशन में आपके जैसा कि, आप इस एप्लीकेशन के नाम से ही समझ सकते हैं। आपको फोटो में फ्रेम ऐड करने को मिल जाता है।
अपनी फोटो में आप यहां पर natural frame ऐड कर सकते है। इसके अलावा अगर किस occasions के लिए, जैसे बर्थडे के लिए आप फोटो फ्रेम ऐड करना चाह रहे हैं, तब इसकी सुविधा भी आपके यहां पर मिल जाती है।
इसका मतलब special day के लिए आपको यहां पर फ्रेम ऐड करने को मिल जाता है। रोमांटिक फोटो एडिटिंग भी यहां से की जा सकती है, यानी रोमांटिक फ्रेम भी आप अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।
आपको यहां पर pip frames का भी इस्तेमाल करने को मिल जाता है। इसके अलावा आपके यहां पर एक से ज्यादा फोटोस को एक ही फ्रेम में आसानी से अरेंज करने को भी मिल जाता है।
अभी हम pip frames की बात कर रहे थे, तो pip frames आपको फोटो में artistic vision को एक्सप्रेस करने की एक बहुत बड़ी रेंज आपको प्रोवाइड करता है।
यहां से एचडी क्वालिटी में आप फोटो एडिट कर सकते हैं और easy-to-use editing tools का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Natural photo frame & Editor ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको नेचुरल फोटो फ्रेम तैयार करने को मिल जाता है और dual natural photo frame भी आप यहां पर तैयार कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको अनेकों प्रकार के इफेक्ट ऐड करने को मिल जाते हैं और 100 से अधिक फिल्टर भी आप यहां पर अप्लाई कर सकते हैं।
आपको pip फ्रेम भी फोटो में ऐड करने को मिलता है, जो आपकी फोटो को और भी सुंदर बनाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Natural photo frame & Editor
7. PREQUEL: रंगीन वीडियो बनाने वाला ऐप्स

फोटो को रंगीन बनाने के लिए PREQUEL एप्लीकेशन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप फोटो को एडिट कर ही सकते हैं तथा रंगीन वीडियो एडिटिंग के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
आपको trendy effects और फिल्टर यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के eye-catching कंटेंट के द्वारा और प्रोफाइल पिक्चर के द्वारा आप अपने सोशल मीडिया को भी बूस्ट कर सकते हैं।
आपको यहां पर ढेर सारे advanced adjustment और एडिटिंग टूल्स के wide range प्रोवाइड हो जाती है। इस एप्लीकेशन की खास बात ही ये है कि, हर एक ocassion के लिए अलग-अलग फिल्टर यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका मतलब यह filters एक rich festive collection एप है और बात करें फिल्टर और इफेक्ट्स की, तो 500 से अधिक फिल्टर और इफेक्ट्स आप अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।
इसके अंदर 3D लाइव मूविंग पिक्चर्स भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप बहुत आसानी से तैयार कर सकते हैं और किसी भी 2D फोटो या अपनी सेल्फी फोटोस में भी आप यहां पर volume ऐड कर पाएंगे।
यहां पर टेंपलेट्स का भी एक यूनिक कलेक्शन मिल जाएगा। भले ही यह ऐप आपको फ्री में इस्तेमाल करने को मिलता है। लेकिन इसका प्रीमियम वर्जन की बात करें, तो आपको advanced editing tools मिल जाएंगे।
आपको फिल्टर और इफेक्ट्स का भी फिर ढेर सारा कलेक्शन प्रोवाइड हो जाएगा। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
PREQUEL ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप vintage photo editing कर सकते हैं और फोटो आप रंगीन बना सकते हैं।
यहां से आपको अनेकों इफेक्ट्स के साथ अपनी एडिटिंग को level up करने को भी मिल जाता है।
फिल्टर का इस्तेमाल आपको यहां पर करने को मिलता है, जिसकी बदौलत आप फोटो को आसान तरीके से रंगीन बना सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: PREQUEL
8. Light Photo Editor: रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड

Light Photo Editor फ्री रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपनी फोटोस को यहां पर color effect देकर फोटो को रंगीन बना सकते हैं।
आपको यहां पर गैलरी से फोटो सेलेक्ट करने को मिल जाती है, जिसमें आप फिर color effects, जो की 1000 से अधिक आपको देखने को मिलते हैं, अप्लाई कर सकते हैं।
आपको cutout का फीचर भी यहां पर देखने को मिलता है, जिससे आप बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं। Lasso tool भी आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाएगा, जिससे कि आप same region की पहचान कर सके।
ढेर सारे फिल्टर जैसे ब्लैक एंड व्हाइट, विंटेज, रेट्रो इत्यादि आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं और फोटो में टेक्स्ट ऐड करने के लिए भी इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको यहां पर अपनी फोटो में फोंट भी एडजस्ट करने को मिल जाएगा। 1 लाख से अधिक डाउनलोड की जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रीडिंग दी गई है।
Light Photo Editor ऐप के फीचर्स:
यह एप्लीकेशन आपको ढेर सारे फिल्टर इफेक्ट प्रोवाइड करता है, जहां पर फोटो को आप रंगीन बना सकते हैं।
फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर करने के लिए भी यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं और यहां पर अपनी फोटो में आप ब्रश के साथ भी paint कर सकते हैं।
फोटो फ्रेम भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप तैयार कर पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Light Photo Editor
Also Read-
> Best Math Solver Apps in Hindi
> मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड
> अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला Apps डाउनलोड करे फ्री में
FAQ: रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
फोटो का कलर चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एप्लीकेशन डाउनलोड को डाउनलोड कर लेना होगा और फिर उसे डाउनलोड करने के बाद आपको वहां पर कलर इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे, जिनको अप्लाई करने पर आप फोटो का कलर चेंज पाएंगे।
पिक्चर का कलर आप यहां पर बताए गए सभी एप्लीकेशन के द्वारा ही चेंज कर पाएंगे।
सभी ऐप्स यहां पर ऐसे एप्स है, जो आप कोई भी फोटो उठा ले, सभी फोटो पर आप कलर इफेक्ट ऐड कर उस फोटो को रंगीन कर पाएंगे।
देखिए यह सब फ्री ऐप्स है। हालांकि कुछ में आपको प्रीमियम वर्जन भी देखने को मिलता है। लेकिन फ्री वर्जन में भी आप अच्छी खासी फोटो एडिट कर पाएंगे।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन का आप फ्री में इस्तेमाल कर किसी भी फोटो को अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट्स के द्वारा रंगीन कर पाएंगे। उम्मीद करते हैं कि, HindiSight.com का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।