Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta
रिचार्ज पर सबसे ज्यादा कमीशन कौन सा ऐप देता है? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज आपको Recharge Karne Par Sabse Jyada Commission Kaun Sa App Deta Hai के बारे में यहां पर जानने को मिलेगा।
आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो रिचार्ज करने के लिए दूसरे लोगों के पास जाते होंगे। लेकिन क्या आपने सोचा है कि, आप अब खुद के मोबाइल फोन से आपका मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकते हैं और कैशबैक भी आप प्राप्त कर सकते हैं।
जी हां, आज इसी प्रकार के एप्लीकेशन के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> सबसे प्राइवेट वीडियो कॉल कौन सी है
> कौन सा यूपीआई ऐप सबसे ज्यादा कैशबैक देता है
> कौन सा पेमेंट ऐप ज्यादा सिक्योर है
रीचार्ज करने पर सबसे ज्यादा Cashback देने वाले 8 Popular Apps?

दोस्तों यहां पर रिचार्ज करने पर आप कैशबैक तो प्राप्त करेंगे ही। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार के ट्रांजैक्शन करने पर भी आपको यह ऐप कैशबैक देंगे, तो बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल यह आपके लिए होने वाला है। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Mobile Recharge Commission App
रिचार्ज पर सबसे ज्यादा कमीशन देने वाले एप्स की लिस्ट में Mobile Recharge Commission App पहला ऐप है। इस एप्लीकेशन में आपको जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया इत्यादि ऑपरेटर की सिम रिचार्ज करने को मिलती है।
यह ऐप आपको live chat support की सुविधा देता है, जिसका इस्तेमाल आप 24 * 7 कभी भी कर सकते हैं। जब आप इस ऐप को ज्वाइन करते हैं, यानी जब आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं, तो किसी प्रकार की joining fees आपसे नहीं ली जाती है।
अगर रिचार्ज करते वक्त आपका रिचार्ज फेल हो जाता है, तो आपको उस failed transaction के लिए रिफंड भी प्राप्त हो जाता है। अपने दोस्तों को इसे आप रेफर करते हैं, तो भी आप यहां पर पैसा कमा सकते हैं।
यहां पर हर एक ट्रांजैक्शन, हर एक रिचार्ज इत्यादि पर आपको कैशबैक मिल जाएगा। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Mobile Recharge Commission App ऐप के फीचर्स:
जब आप इस ऐप को डाउनलोड कर ओपन करते हैं, तो simple registration के साथ आप इसे इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
ऑनलाइन रिचार्ज तो आप यहां से कर ही सकते हैं, साथ ही बिल पेमेंट भी यहां पर आपको करने को मिल जाता है।
अपने दोस्तों को आप refer and earn की सुविधा से इस ऐप को रेफर कर पैसा कमा सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Mobile Recharge Commission App
2. RechX recharge commission app
जब आप RechX एप्लीकेशन के द्वारा अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करते हैं, तो हाई अमाउंट में आपको यहां पर कैशबैक मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आपको यूपीआई के द्वारा पैसा ऐड करने को मिल जाएगा। अपने दोस्तों को भी इस ऐप को रेफर कर आप कमा सकते हैं।
हर एक ट्रांजैक्शन और हर एक रिचार्ज पर पैसा कमाने की सुविधा यह ऐप आपको देता है। Secure payment की सुविधा के साथ ही यहां पर आप सभी ऑपरेटर के prepaid recharge कर सकते हैं।
डीटीएच रिचार्ज करने के अलावा बिल पेमेंट आप यहां पर कर पाते हैं। मोबाइल के पोस्टपेड बिल की पेमेंट भी आप यहां से कर सकते हैं।
यह ऐप भी किसी प्रकार की joining fees आपसे नहीं लेता है और 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाली इस एप्लीकेशन में चैट सपोर्ट की सुविधा आपको मिल जाती है। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
RechX ऐप के फीचर्स:
Instant refund की सुविधा इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाती है, जो आप फेल हुए ट्रांजैक्शन पर प्राप्त करते हैं।
हाई कमीशन आपको यहां पर हर एक रिचार्ज करने पर मिल जाता है।
प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करने के अलावा postpaid mobile recharge करने के साथ ही dth रिचार्ज आप यहां पर कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: RechX
ये भी पढ़ें –
> किस पेमेंट ऐप के भारत में ज्यादा यूजर हैं
3. M2Recharge
आप M2Recharge एप्लीकेशन के इस्तेमाल से जब मोबाइल रिचार्ज करते हैं, या डीटीएच रिचार्ज करते हैं। ऐसे में 5% तक का कैशबैक आपको यहां पर मिल जाता है।
यह ऐप आपको ढेर सारी सुविधा प्रोवाइड करता है। यहां पर मोबाइल रिचार्ज करने के अलावा डीटीएच रिचार्ज आप कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको यह एप data recharge, पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज, लाइट बिल पेमेंट, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट के अलावा गैस पेमेंट इंश्योरेंस जैसे अनेकों प्रकार के बिल को भरने की सुविधा देता है।
आप इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से क्रेडिट कार्ड की पेमेंट भी कर सकते हैं और यहां पर पैसा ट्रांसफर कर बिल पेमेंट कर मोबाइल रिचार्ज कर इत्यादि के साथ आप कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 की यूजर रेटिंग दी गई है।
M2Recharge ऐप के फीचर्स:
मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा यह ऐप आपको देता है और बिल पेमेंट आप यहां पर कर पाते हैं
जब आप यहां पर अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करते हैं, तो रिचार्ज का dashboard आपको यहां पर देखने को मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन में वॉलेट आपको बनाने को मिलता है, जहां पर आप पैसा ऐड कर सकते हैं और हर एक ट्रांजैक्शन की रिपोर्ट यह ऐप आपको देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: M2Recharge
4. Talkcharge
लोगों द्वारा इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से भी रिचार्ज किया जाता है और Talkcharge भी रिचार्ज पर सबसे ज्यादा कमीशन देने वाले एप्स की लिस्ट में आता है।
यहां पर आप पॉपुलर ऑपरेटर जैसे जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया इत्यादि के प्रीपेड मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकते हैं। यह एक डीटीएच रिचार्ज ऐप भी है।
यहां पर अपने utility bill की पेमेंट भी आप कर पाते हैं। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से ऑनलाइन बिल की पेमेंट आप कर पाते हैं।
यह ऐप आपको इस ऐप के partner website पर extra reward की सुविधा देता है। यहां पर अगर आप मोबाइल फोन रिचार्ज करते हैं, या बिल की पेमेंट आप करते हैं, तो रिवॉर्ड आप यहां पर प्राप्त करते हैं।
इस एप्लीकेशन को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 2.9 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Talkcharge ऐप के फीचर्स:
बहुत आसान तरीके से इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप रिचार्ज कर सकते हैं और कुछ ही क्लिक में instant recharge आप यहां पर कर पाएंगे।
अपने घर के सभी बिल एप्लीकेशन इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको भरने को मिल जाते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग पर रिवॉर्ड आप यहां पर प्राप्त करते हैं।
अकाउंट बैलेंस चेक करने के अलावा transaction history भी यह ऐप आपको देखने की सुविधा देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Talkcharge
5. IndePe
IndePe भी सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले रिचार्ज एप्लीकेशन की लिस्ट में शामिल है। यहां पर जिओ, एयरटेल, वीआईपी, एयरटेल के प्रीपेड रिचार्ज आप कर सकते हैं।
डिश टीवी, टाटा स्काई, वीडियोकॉन d2h जैसे डीटीएच रिचार्ज यहां पर करने को मिल जाता है। यूपीआई के द्वारा पैसे आप यहां पर ऐड कर पाते हैं।
Wallet To Wallet भी यहां पर पैसा ट्रांसफर आसानी से किया जा सकता है। Amazon के बेस्ट डील को आप यहां पर चेक कर पाते हैं और हर एक ट्रांजैक्शन के अतिरिक्त हर एक रिचार्ज पर आप यहां पर कैशबैक प्राप्त करते हैं।
किसी प्रकार की जॉइनिंग फीस यहां पर नहीं रखी गई है और failed transaction के लिए रिफंड की सुविधा भी इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाती है।
इस एप्लीकेशन को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 1.8 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
IndePe ऐप के फीचर्स:
हर एक रिचार्ज पर fixed cashback इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको मिल जाता है, जो आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी बहुत आसान है, जहां पर आप hassle-free recharge कर पाते हैं।
हर एक रिचार्ज पर आपको कितना प्रॉफिट मिला है, यह आप यहां पर देख सकते हैं तथा पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: IndePe
6. Payben Recharge Commission App
प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज और डीटीएच रिचार्ज पर Payben Recharge Commission App एप्लीकेशन में आपको कैशबैक मिल जाता है।
यहां पर भी आप जब इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं, तब किसी प्रकार की जॉइनिंग फीस आपसे नहीं ली जाती है।
हर एक ऑपरेटर चाहे वह जिओ हो, एयरटेल हो या, आईडिया बीएसएनल इत्यादि हो, के ऑपरेटर की सिम आप रिचार्ज कर पाते हैं। Dth रिचार्ज करने के लिए भी इसका इस्तेमाल आपको करने को मिलता है।
इस एप्लीकेशन में वॉलेट आपको बनाने को मिलता है, जिस वॉलेट में आप यूपीआई के जरिए पैसा ऐड कर सकते हैं और फिर वॉलेट के द्वारा आप वॉलेट में पैसा भी ट्रांसफर यहां पर कर पाते हैं।
Refer and earn की सुविधा के इस्तेमाल से आप अपने दोस्तों को इस ऐप को रेफर कर सकते हैं और फिर आप earn कर सकते हैं। Dth रिचार्ज करने पर और प्रीपेड रिचार्ज करने पर आपको यहां पर बढ़िया कैशबैक मिल जाता है।
लाइव चैट भी आप यहां पर कर सकते हैं और 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन में आपको रिफंड भी मिल जाता है। 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।
Payben Recharge Commission App ऐप के फीचर्स:
रिचार्ज और बिल पेमेंट करने के लिए यह एक अच्छा ऐप है, जहां पर यूटिलिटी बिल भी आप भर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको एक ultimate wallet देखने को मिलता है, जहां पर आप पैसा ऐड कर सकते हैं और ट्रांजैक्शन को आप यहां पर देख सकते हैं।
जब आप वॉलेट में यहां पर पैसा ऐड करते हैं, तो उसके लिए भी आपको बोनस मिल जाता है और high margin में आप यहां पर रिचार्ज करने पर कैशबैक प्राप्त करते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Payben Recharge Commission App
7. Recharge Pay
एक बेस्ट रिचार्ज कमीशन एप्लीकेशन में के रूप में Recharge Pay ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। इस एप्लीकेशन में आप मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज तो कर ही पाते हैं।
आप यहां पर dth providers का भी रिचार्ज कर सकते हैं। आप यहां से जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल आईडिया इत्यादि ऑपरेटर रिचार्ज कर सकते हैं।
इसके अलावा DTH providers जैसे टाटा स्काई, डिश टीवी, वीडियोकॉन d2h एयरटेल डिजिटल टीवी इत्यादि के रिचार्ज कर पाते हैं। यहां पर आपको रिफंड भी प्राप्त हो जाता है।
वॉलेट आपको यहां पर क्रिएट करने को मिलता है, जहां पर आप पैसे ऐड कर सकते हैं। फिर आप वॉलेट के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं, या फिर वॉलेट से आप पैसा ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Recharge Pay ऐप के फीचर्स:
यह ऐप आपको प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा देने के अलावा डीटीएच रिचार्ज करने की सुविधा भी देता है।
इस एप्लीकेशन में refer and earn की सुविधा आपको मिल जाती है और आप यहां पर स्क्रीन लॉक भी सेट कर सकते हैं।
आपको रिचार्ज करते वक्त रिचार्ज का डैशबोर्ड देखने को मिलता है और कितना आपको margin मिलेगा, यह आप यहां पर देख सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Recharge Pay
8. 4% Cashback Recharge & Bill Pay
जैसा कि आप 4% Cashback Recharge & Bill Pay एप्लीकेशन के नाम से ही समझ पा रहे होंगे। इस एप्लीकेशन में आपको रिचार्ज और बिल पेमेंट करते वक्त 4% तक का कैशबैक मिल जाता है।
यहां पर आप एयरटेल में 2%, Vi में 3.50%, जिओ में 2%, तो बीएसएनल में 4% का रिचार्ज कमीशन प्राप्त करते हैं। आप यहां पर वॉलेट में यूपीआई के द्वारा बिना किसी अन्य चार्ज के पैसा ऐड कर पाते हैं।
यह higher amount में आपको कैशबैक प्रोवाइड करता है। इस एप्लीकेशन में आप वॉलेट में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग के इस्तेमाल से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
मोबाइल रिचार्ज करने के अलावा पोस्टपेड बिल पेमेंट आप कर सकते हैं। Electricity bill payment के अलावा पानी का बिल भी आप यहां पर प्राप्त कर पाते हैं।
अब यहां पर एक नया पेमेंट ऑप्शन भी ऐड कर दिया गया है। बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
4% Cashback Recharge & Bill Pay ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको प्रीपेड रिचार्ज, पोस्टपेड recharge, डीटीएच जैसे अनेकों प्रकार के बिल की पेमेंट करने को मिल जाती है।
आप यहां पर बैलेंस हिस्ट्री देख सकते हैं तथा refer and earn की सुविधा भी आपको यह ऐप देता है।
किसी प्रकार की समस्या होने पर इस एप्लीकेशन पर आप कांटेक्ट भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: 4% Cashback Recharge & Bill Pay
Also Read-
> मैथ पढ़ने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें
> फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड APK
> इंस्टाग्राम स्टोरीज़ को सेव करने के लिए 5+ सर्वश्रेष्ठ ऐप्स
> इंग्लिश सीखने वाला सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है
FAQ: रिचार्ज पर सबसे ज्यादा कमीशन कौन सा ऐप देता है से ज्यादातर पूछे गए सवाल
जी हां, आप इन एप्लीकेशन के इस्तेमाल से जब रिचार्ज करते हैं, या किसी प्रकार का आप ट्रांजैक्शन करते हैं, तो कैशबैक आपको तुरंत मिलता है।
वैसे तो यह एप्लीकेशंस रिचार्ज करने के लिए ही बताई गई है लेकिन आप यहां पर लाइट, पानी का बिल पेमेंट कर सकते हैं, या फिर पोस्टपेड बिल भी आप यहां से पेमेंट कर पाते हैं और इन्हीं प्रकार के ट्रांजैक्शन करने पर आपको कैशबैक मिलता है।
यह बिल्कुल भी फिक्स नहीं है। यह डिपेंड करता है कि, आप कितने रुपए का रिचार्ज कर रहे हैं। हायर अमाउंट में रिचार्ज करने पर आप अच्छा कैशबैक प्राप्त करते हैं
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको रिचार्ज पर सबसे ज्यादा कमीशन कौन सा ऐप देता है के बारे में जानकारी दी है, जहां पर आपको रिचार्ज करने पर कैशबैक देने वाला एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।