सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स? पाओ आकर्षक रियल कैशबैक

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 2 July 2024 by Abhishek Gupta

 दोस्तों क्या आप सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps के बारे में जानकारी दी जाएगी।

 मैं शुरुआत से ऐसे एप्लीकेशन की खोज में था, जहां से मैं कैशबैक प्राप्त कर सकूं। लेकिन मैं ऐसे एप्लीकेशंस को ढूंढने में असफल रहा।

एक दिन जब मैंने अपने फोन को रिचार्ज करने के लिए किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया,  तो मैं हैरान रह गया। क्योंकि जब मैने अपना मोबाइल फोन रिचार्ज किया, तो मुझे कैशबैक मिला और फिर मैं उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाया।

इसके बाद मुझे लगा क्यों ना कुछ ऐसे ही एप्लीकेशंस की लिस्ट बनाई जाए, जहां पर अच्छा खासा कैशबैक मिलता है, वह तो इसी प्रकार के ऐप्स के लिस्ट आज यहां पर बनाई गई है। 

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें-

> फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप डाउनलोड

> Bolne वाला एप्स

Page Contents show

कैशबैक देने वाला ऐप कौन सा है 2024?

सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स

 दोस्तों यहां पर ज्यादा एप्लीकेशंस ऐसी एप्लीकेशंस होगी, जो एप्लीकेशंस आप पहली बार देख रहे होंगे।

लेकिन आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सभी एप्लीकेशंस अच्छी एप्लीकेशन है। चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

1. CashKaro: सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स

इस सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स से करें shopping और पाएं Cashback 

CashKaro आपके लिए एक बेहतरीन ऐप हो सकता है, जहां पर आपको 1500 ब्रांड पर कैशबैक प्राप्त करने को मिलता है। इस ऐप में आपको शॉपिंग करने को मिलती है और अलग-अलग ब्रांड पर आप इस ऐप के द्वारा शॉपिंग कर सकते हैं।

इस ऐप के अनुसार आपको 50% कैशबैक deals प्राप्त हो जाती है तथा ढेर सारी coupan codes पर भी आपको यहां पर छूट मिल जाती है, यानी फिर आप कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे।

इस ऐप की खास बात यह है कि, आप यहां पर lowest price वाली shopping साइट ढूंढ सकते हैं और अपने दोस्तों को इनवाइट कर भी इस ऐप के द्वारा आप पैसा कमा सकते हैं। इसका मतलब refer and earn की सुविधा यह ऐप आपको दे देता है।

यह ऐप कहता है कि, आप हर साल अपने ₹50000 बचा सकते हैं और यह 100% फ्री ऐप है, जहां पर आपको सिंपली लॉगिन करना होता है, उसके बाद जिस ब्रांड से आप शॉपिंग करना चाहते हैं, उस ब्रांड पर क्लिक करना होता है, फिर आपको शॉपिंग करनी होती है।

शॉपिंग करने के बाद आपको कैशबैक मिलता है और फिर आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

CashKaro ऐप के फीचर्स:

यह इंडिया के सबसे नंबर वन पर मौजूद ऐप है, जहां से आपको कैशबैक मिलता है।

आपको यहां पर 1500 ब्रांड से अधिक ब्रांड पर शॉपिंग करने पर कैशबैक मिल जाएगा।

हर महीने आप यहां पर अपने ₹20000 बचा सकते हैं और सिंपली आप कैशबैक को बैंक UPI या फिर गिफ्ट कार्ड के द्वारा ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड:  CashKaro

2. Fave: सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप

यह भी सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स है, जहां पर आपको अच्छा खासा कैशबैक मिल जाएगा 

यह आपको assured rewards देता है। आपको यहां पर किसी भी किराना स्टोर या फिर कहीं भी जगह पर पेमेंट करनी होती है और फिर आपको यहां पर कैशबैक मिलता है।

इसके अतिरिक्त आप बड़े ब्रांड जैसे Myntra, Swiggy, Zomato इत्यादि पर भी इस ऐप के द्वारा सेविंग कर सकते हैं। आप हर दिन चाहे, तो इस ऐप के द्वारा यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

जब आप यूपीआई पेमेंट करते हैं, तो आपको ढेर सारे brands से voucher भी रिवॉर्ड के रूप में मिलते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि, आपको Instant cashback यहां पर मिल जाता है, जो कि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है, या फिर जब आप अगली बार ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको डिस्काउंट मिल जाता है।

इस ऐप के द्वारा आप लगभग 30 मिलियन merchants को ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे और आप यहां से daily purchase करके 50% किसी भी गिफ्ट कार्ड पर बचा सकेंगे।

इस ऐप में आप गिफ्ट कार्ड भी खरीद सकते हैं, जैसे अमेजॉन, Myntra, फ्लिपकार्ट, जोमैटो इत्यादि पर आपको गिफ्ट कार्ड खरीदने को मिल जाएगा और फिर आपको इस पर छूट भी मिल जाएगी।

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Fave ऐप के फीचर्स:

इस ऐप में आपको पैसा कम खर्च करना होता है और आप ज्यादा से ज्यादा कैशबैक यहां पर प्राप्त करते हैं।

इस ऐप में आपको कहीं भी pay करने को मिल जाता है और जब भी आप pay करते हैं, तो आप अपना पैसा यहां से बचा सकते हैं।

आपको यहां पर assured cashback मिलता है, जो कि आप हर एक यूपीआई पेमेंट के दौरान ₹100 के रूप में प्राप्त करेंगे।

आप यहां पर किसी भी QR code को स्कैन कर सकते हैं और फिर उस QR code के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fave 

ये भी पढ़ें-

> कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप डाउनलोड करें

> वीडियो देखने वाला ऐप कौन सा है

3. GoPaisa: सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले Apps 2024

Latest deal पर पाएं इस सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स पर notification और फिर करें shopping 

GoPaisa ऐप भी आपके लिए बहुत बढ़िया ऐप रह सकता है, जहां पर आपको कैशबैक मिलने के ढेर सारे चांसेस मिल जाते हैं। आपको यहां पर latest deals पर नोटिफिकेशंस मिल जाती है। 

इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी अब बहुत हद तक सुधार दिया गया है। ऑनलाइन शॉपिंग करके आप यहां से highest cashback रीवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं।

बात करें कि, कौन-कौन से brands पर आप शॉपिंग कर सकते हैं, तो अमेजॉन, फ्लिपकार्ट,  मामा अर्थ इत्यादि brands पर आपको यहां पर शॉपिंग करने को मिल जाती है और आप मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, अप्लायंसेज, क्लॉथ इत्यादि पर भी latest news deals के साथ-साथ कैशबैक प्राप्त करते हैं।

बोनस कैशबैक ऑफर भी आपको यहां पर बड़े-बड़े sales जैसे फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज, अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, Myntra Diwali sale पर मिल जाते है। इस ऐप को डाउनलोड कर आप इस कैशबैक एप को ज्वाइन कर सकते हैं।

1500 से अधिक ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर आप दिवाली सेल पर भी इस ऐप के द्वारा आप शॉपिंग कर सकते हैं और फिर आप डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.9  स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

GoPaisa ऐप के फीचर्स:

कैशबैक लेने के लिए यह एक अच्छा ऐप है, जहां पर आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट,  Myntra जैसे 2500 से अधिक स्टोर पर कैशबैक मिल जाता है।

कैशबैक को आसानी से यहां पर redeem भी किया जा सकता है और आप उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

स्पेशल बोनस ऑफर भी आपको यहां पर प्रोवाइड हो जाता है, जहां पर आप चेक कर सकते हैं कि, किस ब्रांड पर आपको यह कैशबैक मिल रहा है।

इस ऐप को करें डाउनलोड:  GoPaisa

4. Kickcash: सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स

500 से अधिक sites पर यहां पर करें shopping और पाएं real cashback 

आपको यहां पर ढेर सारे coupons भी मिल जाते हैं और फ्लिपकार्ट, Ajio, Myntra इत्यादि जैसे ब्रांड पर आपको यहां पर शॉपिंग करने को मिल जाती है और real cashback आपको यहां पर हर समय प्राप्त हो जाता है।

जब आप किस इस के द्वारा कैसे शॉपिंग करते हैं, अपनी कमाई को आपके यहां पर ट्रैक करने को मिल जाता है और जब आपको कैशबैक मिलता है, तो यह आपके वॉलेट में जमा हो जाता है, फिर आप इसे चाहे आप पेटीएम वॉलेट के द्वारा ट्रांसफर करें, या फिर यूपीआई या बैंक अकाउंट के द्वारा भी आप यहां पर इसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

6 सेकेंड्स के अंदर आपका पैसा आपके खाते में इस ऐप के द्वारा ट्रांसफर हो जाता है। अब यहां पर refer and earn की सुविधा भी मिल जाएगी, जिससे कि आप जब अपने दोस्तों को इस ऐप को रेफर करेंगे, तो आपको ₹50 मिलेगा और आपका दोस्त भी 20% कैशबैक प्राप्त करेगा।

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Kickcash ऐप के फीचर्स: 

3000 से पॉपुलर ब्रांड पर आपको यहां पर शॉपिंग करने को मिलती है, जहां पर आपको कैशबैक मिल जाएगा।

एक मिलियन से अधिक इसके satisfied यूजर है, जो की एक यूजर के तौर पर आपके लिए अच्छा है।

अपने दोस्तों को आपके यहां पर इनवाइट करने को मिल जाता है और फिर आप दोनों मिलकर unlimited पैसा कमा सकते हैं।

अपने सभी activities को आपके यहां पर ट्रैक करने को भी मिल जाता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Kickcash

5. PaisaWapas: सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप 

Beauty, medicine, gadgets पर यहां पर Cashback पाने के लिए करें shopping

PaisaWapas भी एक बढ़िया सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स आपके लिए हो सकती है,जहां पर आपको 100% कैशबैक ऑफर मिल जाता है और यह एक पैसा कमाने का ऐप भी आपके लिए हो सकता है। यहां पर beauty, medicine, gadgets इत्यादि कैटिगरीज पर शॉपिंग कर आप पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

यह आपको real money के रूप में कैशबैक देता है, जो आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है और फिर आप जब चाहे उस cash को यूज कर सकते हैं।  यह एक डिस्काउंट एप्लीकेशन भी है, जहां पर आपको 500 से अधिक ब्रांड पर शॉपिंग करने को मिलती है।

आप हर बार शॉपिंग करने पर पैसा बचा सकते हैं। कूपन भी आपको यहां पर मिल जाते हैं। इनके इस्तेमाल कर आपको डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

इस ऐप की खास बात यह है कि, आप इस ऐप के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं, बिल की पेमेंट भी आप यहां से कर सकते हैं और यहां पर आपको गिफ्ट कार्ड भी मिल जाता है, जैसे Amazon gift card इत्यादि।

अपने दोस्तों को रेफर कर भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा कर आपके दोस्त भी इस ऐप के द्वारा कैशबैक प्राप्त कर पाएंगे।  यह बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

PaisaWapas के फीचर्स:

400 से अधिक स्टोर्स पर आपको यहां पर कैशबैक और कूपन प्राप्त हो जाता है, साथ ही ढेर सारे इनाम भी आप यहां पर जीत सकते हैं।

आपको गिफ्ट कार्ड भी यहां पर खरीदने को मिल जाता है, जो की 200 से अधिक स्टोर्स पर आप खरीद सकेंगे।

आप यहां से कैशबैक को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके अलावा अमेजॉन पे, पेटीएम, फोनपे के द्वारा भी आपको अपने कैशबैक को ट्रांसफर करने को मिल जाएगा।

यहां पर  आपको अपने दोस्तों को भी इस ऐप को रेफर करने को मिल जाता है और ऐसा कर भी आप पैसा कमाने में कामयाब रहेंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: PaisaWapas

6. Paytm: मोबाइल रिचार्ज कमीशन एप

Yahan par recharge karne par apko Cashback मिलेगा 

इस सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स का नाम तो आपने बहुत जगह सुना होगा। क्योंकि पेटीएम एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन है, जहां पर आपको कैशबैक मिल जाता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने दोस्तों को पैसे भेज सकते हैं, या अन्य बिल की पेमेंट भी आप यहां पर कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त मोबाइल रिचार्ज करने के लिए भी यह ऐप आपके बहुत काम आता है।

यहां पर अलग-अलग ऑपरेटर के लिए आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। एक superfast UPI payment के रूप में आपको यह ऐप मिल जाता है, जहां पर QR code पेमेंट भी आप कर सकते हैं ऑनलाइन स्टोर पर भी इस ऐप के द्वारा आपको शॉपिंग करने को मिल जाती है।

जब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपना फ्री में क्रेडिट स्कोर भी यहां पर चेक कर सकते हैं। BHIM UPI का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाता है।

जब आप अपना बिल पेमेंट करते हैं, या फिर किसी का मोबाइल रिचार्ज करते हैं, या फिर आप QR पेमेंट करते हैं, तब आपको यहां पर कुछ ना कुछ कैशबैक जरूर मिल जाता है और यूं ही नहीं इस एप्लीकेशन का नाम इतना ज्यादा फेमस है।

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 50 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Paytm एप के फीचर्स:

बहुत फास्ट यूपीआई पेमेंट करने के लिए यह ऐप आपके काम आ सकता है और अब इसे और भी फास्ट करने के लिए UPI lite भी एक्टिवेट कर दिया गया है। 

घर के बिल के payment आप यहां से कर सकते हैं और अपने मोबाइल रिचार्ज भी आप यहां से कर पाएंगे।

QR code payment भी आपको यहां पर अपने आसपास के स्टोर पर करने को मिल जाती है और exciting  cashback प्राप्त करने के अलावा आपके यहां पर पॉइंट मिल जाते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Paytm

7. LetyShops: सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स

Is app me cashback payen or PayPal ke dwara Karen redeem 

LetyShops भी आपके लिए एक बेस्ट सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स हो सकती है, जहां पर आपको 50% कैशबैक मिल जाता है और कैशबैक को आपको यहां पर Paypal  के द्वारा ट्रांसफर करने को मिल जाता है।  ढेर सारे ब्रांड आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं और इन्हीं ब्रांड पर आपको शॉपिंग करने को मिल जाती है।

कुल मिलाकर 2500 से अधिक stores इस ऐप में अवेलेबल है, जहां पर आप हर एक खरीददारी पर 50% पैसा बचा सकेंगे। इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।

इसके लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन में किसी भी स्टोर को सेलेक्ट कर लेना होता है और इसके बाद आपको खरीदारी करनी होती है। खरीदारी करने के बाद आपके अकाउंट में कैशबैक दिख जाता है, जिसे आप फिर आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त बहुत ही कम समय में PayPal में आपका कैशबैक अमाउंट दिख जाता है। बात करें LetyShops की,  तो इस एप्लीकेशन को 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को प्राप्त है।

LetyShops  ऐप के फीचर्स;

आपको यहां पर ऑनलाइन शॉपिंग करने को मिलती है और यह कर आपको कैशबैक प्राप्त हो जाता है।

ढेर सारे customers इस ऐप पर ट्रस्ट करते हैं, जहां पर वह शॉपिंग करते हैं।

आपको यहां पर तीन ही स्टेप्स में कैशबैक मिल जाता है और 50% की छूट भी आपको यहां पर ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त मिल जाती है।

इस ऐप को  करें डाउनलोड:  LetyShops

8. EG Payment: Sabse Jyada Cashback Dene Wala App

Har ek transaction par yahan par paye cashback 

EG Payment एक ऐसी एप्लीकेशन है, जहां पर आपको हर एक ट्रांजैक्शन पर कैशबैक प्राप्त हो जाता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको पैसा ट्रांसफर करने को मिलता है, मोबाइल रिचार्ज आप कर सकते हैं,बिल पेमेंट आपके यहां पर करने को मिल जाती है,  साथ ही गैस सिलेंडर की बुकिंग भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको करने को मिल जाएगी।

आप जियो, एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनल सभी ऑपरेटर किसी भी यहां से रिचार्ज कर सकते हैं और डीटीएच रिचार्ज भी आपके यहां पर करने को मिल जाएगा। 

अपने  बैंक अकाउंट में आपको यहां पर अनलिमिटेड कैशबैक ट्रांसफर करने को बिल जाता है और बिजली के bills की पेमेंट आपको यहां से करने को मिल जाएगी।

इसके  साथ ही पानी के bills की पेमेंट भी आपको यहां पर करने को मिल जाएगी। इस एप्लीकेशन पर यूजर्स डायरेक्टली bills pay कर सकेंगे और फिर वे इस एप्लीकेशन के द्वारा रिचार्ज भी कर पाएंगे।

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर सेटिंग दी गई है।

EG Payment ऐप के फीचर्स:

यहां पर आपको मोबाइल रिचार्ज करने को मिल जाता है और अलग-अलग प्रकार की बिल पेमेंट आप यहां पर कर सकते हैं।

आपको यहां पर अपनी wallet में कैशबैक मिल जाता है, जिसे फिर आप अपने लोकल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

आसानी से आपको यहां पर आसान से स्टेप के साथ रिचार्ज करने को मिल जाता है और आसानी से QR code के द्वारा आप वॉलेट को top-up कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड:  EG Payment

9. Freecharge: सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स

Recharge tatha bil payment karne per yahan per aapko cashback mil jata hai 

Freecharge एप्लीकेशन का इस्तेमाल आपने कभी ना कभी रिचार्ज करने के लिए जरूर किया होगा।  इस एप्लीकेशन के द्वारा भी आप कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।  यहां पर आपको मोबाइल रिचार्ज करने को मिल जाता है और क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने के साथ-साथ और भी अन्य बिल पेमेंट कर सकते हैं।

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट इस ऐप के द्वारा आसानी से की जा सकती है और UPI payment आप अगर करना चाह रहे हैं, तब यह आपके काम आ सकता है। क्योंकि बहुत ही फास्ट यूपीआई पेमेंट आप यहां से कर सकते हैं।

गोल्ड को भी आपके यहां पर खरीदने  या बेचने को मिल जाता है और अपनी सैलरी को आप यहां से बचा सकते हैं। LPG cylinder  को आपको यहां पर बुक करने को मिल जाता है और डिजिटल गोल्ड में आप यहां पर इन्वेस्ट कर सकते हैं।

अपने लाइट के बिल आप यहां से जमा कर सकते हैं और insurance  payment भी इस एप के द्वारा आपको करने को मिल जाएगा।

बात करें इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Freecharge ऐप के फीचर्स:

Freecharge आपके सभी कामों में काम आ सकता है, जहां पर रिचार्ज करने के अलावा आप बिल भी पेमेंट कर सकते हैं। 

बहुत ही फास्ट ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यह ऐप आपके काम आ सकता है और secure payment भी यहां से आप कर सकते हैं।

Education fees इस ऐप के द्वारा pay की जा सकती है और हर एक ट्रांजैक्शन पर यह ऐप आपको कैशबैक दे देता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड:  Freecharge 

10. MaxPe: Best Cashback App

Yahan par prepaid mobile recharge aur post per mobile recharge per aapko cashback milega 

हर एक रिचार्ज पर MaxPe आपको कैशबैक दे देता है। यहां से मोबाइल रिचार्ज आप कर सकते हैं, जहां पर एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनल, जिओ के अलावा पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज भी इस ऐप के द्वारा आसानी से कर सकते हैं. कुल मिलाकर देखा जाए, तो आपको यहां पर रिचार्ज करने पर ही कैशबैक मिल जाता है।

Electricity बिल पेमेंट आप यहां से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको यहां पर पानी का भी बिल जमा करने को मिल जाएगा। जब आप यहां से रिचार्ज या फिर जमा करते हैं, तो आपको उसमें कमीशन मिल जाता है और यही आपको कैशबैक के तौर पर मिल जाता है।

इस कैशबैक को आप चाहे तो तुरंत अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं और यह आपके लिए बेस्ट मोबाइल कैशबैक रिचार्ज एप्लीकेशन हो सकती है।

इस एप्लीकेशन को 5 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को प्राप्त है।

MaxPe ऐप के फीचर्स:

यूपीआई पेमेंट करने के लिए इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर बहुत ही फास्ट पेमेंट आप कर सकेंगे।

अपने पोस्टपेड और प्रीपेड मोबाइल फोन का आप यहां पर रिचार्ज कर सकते हैं और बिल पेमेंट के लिए भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कस्टमर सपोर्ट एक्सपीरियंस को आपके यहां पर अनलॉक करने को मिल जाएगा, जो आपके लिए इस ऐप का use करने के लिए बहुत हेल्पफुल रहेगा। 

अपने दोस्तों को इस एप्लीकेशन को आप रेफर कर सकते हैं और फिर आप रीवार्ड्स कमा सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: MaxPe

Also Read-

> ट्रेन की लोकेशन देखने वाला ऐप

> खतौनी देखने का ऐप

> गणित के सवाल हल करने वाला ऐप

> Birthday वीडियो बनाने वाला ऐप्स

FAQ: सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप्स से पूछे जाने वाले कुछ सवाल

क्या हमें वाकई में इन एप्लीकेशंस के द्वारा कैशबैक मिलता है?

जी हां, आपको जो भी एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी गई है। सभी एप्लीकेशंस में आपको कैशबैक मिल जाता है। आपके छोटे-छोटे अमाउंट में ही भले कैशबैक मिले। लेकिन आपको कैशबैक जरूर मिल जाएगा।

क्या इस एप्लीकेशन पर भरोसा किया जा सकता है?
 

जी हां, भरोसा जरूर किया जा सकता है। क्योंकि एप्लीकेशंस के बारे में यहां पर जो भी जानकारी दी गई है, वह एकदम सही जानकारी है तथा वही applications यहां पर include किए गए हैं, जिनके बारे में यूजर का पॉजिटिव रिव्यू है।

यह applications हमारे लिए पैसे कमाने के काम भी आ सकती है?

जी हां, आप अगर किसी अच्छे एरिया में रहते हैं और वहां पर आप किसी का मोबाइल रिचार्ज करते हैं  किसी का लाइट का बिल पेमेंट आप कर सकते हैं, तो हो सकता है कि आप अच्छे खासे पैसे कमाए लग जाए।

क्या यह एप्लीकेशन फ्री में इस्तेमाल करने को मिलती है?

जी हां, सभी एप्लीकेशंस यहां पर फ्री एप्लीकेशंस है। इनका फ्री में आप इस्तेमाल कर सकेंगे।

 सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको सबसे ज्यादा Cashback देने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। जो कि आपके लिए बहुत काम के हो सकते हैं। यहां पर आपको कैशबैक मिल जाएगा और फिर आप उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और tricks के लिए हमारे साथ बने रहे।