सबसे प्राइवेट वीडियो कॉल कौन सी है? कौन सा ऐप सेफ है

प्राइवेट वीडियो कॉल करने के लिए ऐप

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

क्या पता करना चाहते हैं कि, सबसे प्राइवेट वीडियो कॉल कौन सी है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Sabse Private Video Call Kaun Si Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसमें बेस्ट ऐप्स के बारे में जानकारी आपको मिलेगी।

आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो वीडियो कॉलिंग के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन बहुत लोगों को पता नहीं होता है कि, secure एप्लीकेशन कौन से हैं और कैसे एप्लीकेशन का हमें इस्तेमाल करना चाहिए।

ऐसे में बहुत users से हमें कमेंट आ रहे थे कि, सबसे प्राइवेट वीडियो कॉल कौन से होते हैं, तो आज इस आर्टिकल में आपको किसी के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> भारत का नंबर वन ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है

> दोस्तों से मिलने के लिए कोई ऐप है

> ऑनलाइन शादी कैसे करें

7 BEST वीडियो कॉल ऐप्स?

सबसे प्राइवेट वीडियो कॉल कौन सी है

दोस्तों यहां पर हम टॉप एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी देंगे और यह ऐप्स ऐसे होंगे, जो आप फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे और ऑल ओवर वर्ल्ड किसी के साथ भी इन एप्लीकेशंस के द्वारा आप interact कर सकेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Signal

एक private messenger app के रूप में Signal ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने दोस्तों को टेक्स्ट, वॉइस मैसेज, फोटोस, वीडियो स्टीकर इत्यादि भेज सकते हैं। 

खास बात इस ऐप की यह है कि, फ्री में इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए मोबाइल डाटा को आपको इस्तेमाल करना होगा, जिससे कि आप SMS और MMS fees को अवॉयड कर सके। 

Crystal clear encrypted voice call कॉल के साथ-साथ वीडियो कॉल आपके यहां पर करने को मिल जाती है और ग्रुप वीडियो कॉल भी आप यहां पर कर सकते हैं, जिसमें आप 40 लोगों को एक साथ जोड़ सकते हैं। 

इसके अलावा यह ऐप आपके लिए खास इसीलिए हो सकता है, क्योंकि आप यहां पर 1000 लोगों के साथ एक साथ ग्रुप चैट कर सकते हैं। यहां पर जो भी इमेज, टेक्स्ट, वीडियो स्टोरी आदि आप भेजते हैं, वह 24 घंटे बाद disappear हो जाती है। 

इसके साथ साथ यह आपकी प्राइवेसी के लिए भी बनाया गया है। बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Signal ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में जो भी आप सेंड करते हैं, या जो भी आप रिसीव करते ,हैं वह End-to-end Encrypted रहता है। 

Disappearing messages का ऑप्शन आपको देखने को मिल जाता है, जो कुछ समय बाद डिलीट हो जाते हैं। 

फ्री में वीडियो कॉल और वॉइस कॉल आप यहां पर securely कर सकते हैं तथा वीडियो, फोटोस इत्यादि आपको यहां पर शेयर करने को मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Signal

2. Rakuten

यह सबसे secure messaging app के रूप में इस्तेमाल करने को मिल जाता है। इसके इस्तेमाल से आप फ्री में टेक्स्ट, फोटो, स्टिकर, जीआईएफ इत्यादि सेंड कर सकते हैं। 

वीडियो मैसेज भी आपको यहां पर सेंड करने को मिल जाएगा। अनेकों प्रकार की फाइल आप यहां पर सेंड कर सकते हैं। Viber to Viber कॉल आपको यहां पर दुनिया के किसी भी लोगों के साथ करने को मिल जाएगा।

60 लोगों के साथ एक साथ आप यहां पर कॉल कर सकते हैं। One-on-one और ग्रुप चैट इत्यादि सभी यहां पर End-to-end Encrypted रहती है, साथ ही आप यहां पर landline phone call भी कर सकते हैं, जो आपको low cost में करने को मिल जाएगी। 

ग्रुप चैट आप यहां पर कर सकते हैं, जहां पर आप 250 लोगों को एक साथ जोड़ सकते हैं और इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप लेंस, जीआईएफ के साथ अपनी chat को पर्सनलाइज भी कर सकते हैं। 

जब कोई आपको मैसेज सेंड करता है, तो आप उस पर इमोजी के साथ रिएक्ट भी कर सकते हैं और 100 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन में notes और रिमाइंडर आपको क्रिएट करने को मिल जाएगा। 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह app आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। 

Rakuten ऐप के फीचर्स: 

किसी के साथ भी आप इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आसानी से कम्युनिकेट कर सकते हैं और यहां पर आप यह देख सकते हैं कि, आपको कौन कॉल कर रहा है। 

Spam calls से भी इस एप्लीकेशन में आपको protection मिलती है और secure chatting के साथ-साथ secure video call आप यहां पर कर सकते हैं। 

GIF, lenses आदि से से आपको यहां पर खुद को एक्सप्रेस करने को भी मिल जाता है और disappearing messages की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Rakuten

ये भी पढ़ें –

> सुपर फास्ट चार्जिंग ऐप

> वॉलपेपर के लिए कौन सा ऐप है

3. Botim

एक ऐसे ऐप के रूप में Botim ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जो ऑल ओवर वर्ल्ड में मिलियन लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और यहां पर फ्री में वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ वॉइस कॉलिंग आप कर सकते हैं। 

Encrypted calls आप यहां पर across borders करने में सफल रहते हैं। Secure calling की सुविधा यह आपको देता है। इस एप्लीकेशन में आप प्राइवेट ग्रुप चैट क्रिएट कर सकते हैं, जहां पर 500 लोगों को साथ आप chat कर सकते हैं। 

जब आप यहां पर वीडियो कॉल करते हैं, तो ग्रुप वीडियो कॉल भी आपको यहां पर करने को मिल जाती है, जिसमें आप 21 लोगों के साथ कॉल कर पाएंगे। यह ऐप आपको फ्री में इस्तेमाल करने के साथ-साथ प्रीमियम वर्जन के साथ भी देखने को मिल जाता है। 

लेकिन फ्री में इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से 2G, 3G, 4G, 5G और वाई-फाई कनेक्शन पर बिना किसी VPN के आप कॉलिंग तथा मैसेजिंग कर पाते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Botim ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप एचडी कॉल और वीडियो कॉल अनलिमिटेड कर सकते हैं तथा international money transfer आपको यहां पर zero service charge के साथ करने को मिल जाएगा।

बिल पेमेंट के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और यहां पर आप 21 लोगों के साथ एक साथ वीडियो कॉल करने में सफल रहते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Botim

4. LINE

अगर अपने दोस्तों फ्रेंड्स के साथ आप कनेक्ट स्टेटस चाहते हैं, तब LINE एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप वॉइस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ मैसेज का exchange भी आप कर सकते हैं। 

आपको यहां पर जिस भी तरीके से आप खुद को एक्सप्रेस करना चाहते हैं, वह कर सकते हैं। इसके लिए स्टिकर, इमोजी यहां पर use करने को मिल जाते हैं और अपने LINE app अप के लिए फेवरेट थीम का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह आपके दोस्तों के लिस्ट, उनके बर्थडे आदि के लिए आपको आसानी से एक्सेस भी प्राप्त देता है और इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से wear OS पर भी आप चैटिंग कर पाते हैं और आप यहां पर आसानी से मैसेज, फोटोस, वीडियो स्टोर कर सकते हैं।

आपको डाटा प्लान या वाईफाई का इस्तेमाल इसके लिए करना होता है। उसके बाद जाकर इस एप्लीकेशन के द्वारा आप वीडियो कॉल और वॉइस कॉल कर पाते हैं। 50 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

LINE ऐप के फीचर्स: 

अपने दोस्तों के साथ आप यहां पर चैट कर सकते हैं, जिसके लिए one-on-one chat भी आप कर सकते हैं, तो आप ग्रुप चैटिंग भी यहां पर कर सकते हैं। 

खुद को आप यहां पर फनी स्टिकर और theme packs के साथ एक्सप्रेस कर सकते हैं। Convenient payments यानी easy-to-use mobile payments आप यहां पर कर सकते हैं। 

ग्रुप कॉल की सुविधा यह ऐप आपको देता है तथा इस ऐप के कैमरे का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं और अच्छी फोटो आप एडिट कर पाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: LINE

5. BiP

यह एक बहुत ही फास्ट एप के रूप में BiP इस्तेमाल करने को मिलता है, साथ में इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत शानदार है, जहां पर आपके मैसेज और कॉल secure रहते हैं और इंटरनेशनल सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स से आपके मैसेज यहां पर इंक्रिप्टेड भी रहते हैं। 

हाई क्वालिटी में फोटोस और वीडियो आपको यहां पर शेयर करने को मिल जाएगी। इमोजी, text आदि आप यहां पर शेयर कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप 15 लोगों के साथ एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं।

जो भी फोटो, वीडियो आप भेजते हैं, 24 घंटे बाद वह disappear हो जाती है। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप जब अपनी लोकल लैंग्वेज में मैसेज लिखते हैं, तो आपके दोस्त की फोन में वह मैसेज automatically translate हो जाता है। 

इसका मतलब यहां पर यह ऐप 106 भाषाओं को on the go ट्रांसलेट करता है और 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने दोस्तों इत्यादि को डिस्कवर भी कर सकते हैं। 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। 

BiP ऐप के फीचर्स: 

Secure, Fast और reliable app यह है। आप यहां पर सीक्रेट मैसेज करने में सफल रहते हैं। 

एचडी क्वालिटी में आप यहां पर 15 लोगों के साथ एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं। खुद का स्टेटस भी आपके यहां पर शेयर करने को मिल जाएगा।

जो भी आपकी चैट हिस्ट्री होती है, वह यहां पर सेफ रहती है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: BiP

6. Tigo

लाइव चैट लाइव वीडियो कॉलिंग के लिए Tigo का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर realtime के साथ लाइव वीडियो चैट करने में आप सफल रहते है। खास एप्लीकेशन आपके लिए यह इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि आप यहां पर इंस्टेंट मैसेज कर सकते हैं। 

आपके मैसेज यहां पर Instantly translate भी हो जाते हैं। इस ऐप के ब्यूटी कैमरा का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर फिल्टर और इफेक्ट्स के साथ आप खुद की फोटो को शानदार बना सकते हैं। 

जो भी यहां पर प्रोफाइल होती है, वह real profiles होती है। यहां पर फेक प्रोफाइल आपको नहीं देखने को मिलती है। इस प्रकार से 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा रियल टाइम के साथ आप एक दूसरे के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। 

Tigo ऐप के फीचर्स: 

Secure तरीके से इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने दोस्तों के साथ आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं और intersting peoples आप यहां पर खोज सकते हैं। 

ग्लोबल फ्रेंड्स के साथ आपको यहां पर चैटिंग करने को मिल जाती है और उनके साथ आप चाहे तो गेम भी खेल सकते हैं। 

बेस्ट फिल्टर का इस्तेमाल करने के साथ यह एक प्रोटेक्ट और सीकर ऐप है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Tigo

7. JioChat

JioChat एप्लीकेशन का नाम आप में से बहुत लोगों ने सुना होगा, जिस सबसे प्राइवेट वीडियो कॉल ऐप के द्वारा फ्री में एचडी वॉइस कॉल और वीडियो कॉल आप करने में सफल रहते हैं। जो भी अलग अलग countries में हैं, उनके साथ भी आप यहां पर वीडियो कॉल करने में सफल रहते हैं। 

इसके अलावा ग्रुप वीडियो कॉल की सुविधा से आप पांच लोगों के साथ यहां पर वीडियो कॉल कर सकते हैं। 1 to 1 मैसेजिंग करने के अलावा ग्रुप चैटिंग आपको यहां पर करने को मिल जाती है। 

अपने दोस्तों को फाइल, पिक्चर, वीडियो, वॉइस नोट्स इत्यादि आपको यहां पर सेंड करने को मिल जाएगा, साथ ही यहां पर आप ग्रुप भी क्रिएट कर सकते हैं, जहां पर 500 लोगों को आप ऐड कर पाएंगे।

Short Video Story आपको देखने को मिल जाती है तथा अपने दोस्तों के साथ भी अपनी स्टोरी को आप शेयर कर सकते हैं। अगर आप गेम खेलना पसंद करते हैं, तो 100 से अधिक गेम आपको यहां पर खेलने को मिल जाते हैं। 

5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

JioChat ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से Android के साथ साथ जियो फोन पर आप आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह एक सिंपल फास्ट और अच्छा ऐप है। 

Crystal clear hd video call आप यहां पर कर सकते हैं, साथ ही गेम भी आपको यहां पर खेलने को मिल जाएगा। 

फेवरेट चैनल को आपको यहां पर फॉलो करने को मिल जाएगा तथा आप यहां पर bite size वीडियो भी देख सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: JioChat

Also Read-

सर्वश्रेष्ठ नोट लेने वाले ऐप्स

> PDF Banane Wala App

> बुखार चेक करने वाला Apps Download

करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए बेस्ट मोबाइल एप्प

FAQ: सबसे प्राइवेट वीडियो कॉल कौन सी है से ज्यादातर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल

प्राइवेट चैट के लिए कौन सा ऐप सेफ है?

यहां पर जितने भी एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशन प्राइवेट चैट के लिए safe एप्लीकेशन है। यहां पर आप secure मैसेजिंग कर सकते हैं।

किस वीडियो कॉल ऐप को सेफ कहा जा सकता है?

ऐसे ऐप, जहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर, ओटीपी इत्यादि वेरीफाई करने को कहा जाए और जिस ऐप के बारे में लोगों ने भी तारीफ की हो, वह एप सेफ app कहा जा सकता है।

क्या यह एप्लीकेशन फ्री में इस्तेमाल की जा सकती है?

जी हां, सभी applications यहां पर फ्री एप्लीकेशन है और फ्री में ही आप अपने दोस्तों इत्यादि के साथ यहां से प्राइवेट मैसेजिंग कर सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में सबसे प्राइवेट वीडियो कॉल कौन सी है के बारे में आपको जानकारी दी है, जिसमें हमने सबसे प्राइवेट वीडियो कॉल ऐप्स कौन से होते हैं, के बारे में आपको बताया। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।