Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप स्कैन करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार के Scan Karne Wala Apps के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जब मैं किसी भी बुक को खरीदता था, तो वहां पर मुझे QR कोड देखने को मिलता था। मैं चाहता था कि, मैं उस code को स्कैन करूं। लेकिन मुझे इसके लिए कोई उपाय नहीं सूझ रहा था।
इसके बाद मुझे एक और चीज स्कैन करने में उत्सुकता हुई, जो किसी भी प्रोडक्ट में दिया गया बारकोड होता है। अब इन्हें स्कैन कर देने के लिए जब मैंने इंटरनेट पर खोज शुरू की, तो मुझे कुछ एप्स मिले जहां से हम QR code को स्कैन तो कर ही सकते थे।
इसके साथ ही बारकोड स्कैन करने के अलावा हम किसी भी फोटो को स्कैन कर सकते थे, तो क्या था फिर इसी तरह की एप्लीकेशंस की लिस्ट हमने बनाई, जो आज हम आपके साथ शेयर करेंगे।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें —
स्कैन करने वाले एप डाउनलोड करेँ?
दोस्तों हम यहां पर ऐसे एप्लीकेशन बताएंगे, जहां पर आप QR codes तो स्कैन कर ही पाएंगे। इसके अलावा किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके आप उन्हें अपने फोन में सेव कर पाएंगे और अलग-अलग मायनों के लिए आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. QR Code Scanner: QR कोड स्कैनर ऑनलाइन फ्री
यह एक बहुत ही बढ़िया स्कैन करने वाला ऐप्स के रूप में आपको मिल जाता है और fastest QR code reader के अलावा बारकोड भी यहां से स्कैन कर किया जा सकता है। QR Code Scanner easy-to-use एप्लीकेशन भी है।
यहां पर आपको built-in QR reader के जरिए बहुत जल्दी स्कैन करने को मिल जाता है। आपको यहां पर किसी प्रकार के बटन को press करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, ना ही आपको फोटो लेने की आवश्यकता पड़ती है।
यह ऑटोमेटेकली काम करता है। QR code को जनरेट भी इस ऐप के द्वारा किया जा सकता है। इसके लिए आपको डाटा इंटर करना होता है और फिर आप QR code जनरेट करने में सफल रहते हैं।
आपको किसी भी प्रोडक्ट के बारकोड को भी यहां पर स्कैन करने को मिल जाएगा। बात करें इस ऐप की, तो 50 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
QR Code Scanner ऐप के फीचर्स:
किसी भी प्रकार के QR code और बारकोड को यहां से स्कैन किया जा सकता है और उसकी डिटेल आप यहां पर प्राप्त करते हैं।
प्रोडक्ट के अंदर दिए गए बारकोड को आसानी से आप यहां पर स्कैन कर सकते हैं और यह आपको उसे शेयर करने को भी मिल जाता है।
जो भी क्यूआर कोड या बारकोड आप स्कैन करते हैं, उसकी हिस्ट्री भी आप यहां पर देखने में सफल रहते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: QR Code Scanner
2. Pdf Scanner- Document Scanner: पीडीएफ स्कैनर कैमरा
अगर आप स्कैन करके पीडीएफ क्रिएट करना चाह रहे हैं, तब Pdf Scanner- Document Scanner एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह डॉक्यूमेंट scanner app है, जहां पर बहुत ही फास्ट स्कैन आप कर सकते हैं और जो भी आप स्कैन करते हैं, वह JPEG या PDF के फॉर्मेट में आपके फोन में से हो जाते हैं। I’d card आपको यहां पर स्कैन करने को मिलता है।
इसमें आप पासपोर्ट, ड्राइवर लाइसेंस, वर्क परमिट जैसे identity documents आप सेकंड में स्कैन कर पाएंगे। यह बुक, नोबेल, मैगजीन इत्यादि को भी स्कैन करता है और उन्हें पीडीएफ में कन्वर्ट आप यहां से कर सकते हैं।
इसके अलावा किसी रेपिस्ट को भी आप यहां पर स्कैन कर सकते हैं। किसी भी चीज को स्कैन कर आप उसे एडिट कर सकते हैं। आपको यहां पर पीडीएफ तैयार करने को मिलती है, अलग अलग साइज में आप क्रिएट कर सकते हैं।
इमेज से OCR के द्वारा आपको यहां पर टेक्स्ट को extract करने को मिल जाएगा तथा डॉक्यूमेंट के टाइटल के साथ आप डॉक्यूमेंट को यहां पर सर्च भी कर सकते हैं। इस प्रकार से इस स्कैनर का इस्तेमाल आप पीडीएफ तैयार करने के लिए कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Pdf Scanner- Document Scanner ऐप के फीचर्स:
इसे आप smart auto crop के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी चीज को स्कैन कर आप पीडीएफ यहां से कन्वर्ट कर पाते हैं।
Scanned documents की क्वालिटी को आप यहां पर Enhance कर सकते हैं।
आपको document को एडिट करने के लिए यहां पर rich editing features देखने को मिल जाते है।
डॉक्यूमेंट को स्कैन कर आपको उन्हें स्टोर यहां पर करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Pdf Scanner- Document Scanner
ये भी पढ़ें –
> गर्लफ्रेंड ढूंढने के लिए कौन सा ऐप है
> बैंक बैलेंस चेक करने वाले ऐप
3. OKEN: स्कैन करने वाला ऐप्स
OKEN भी बहुत खास ऐप आपके लिए रहने वाला है, जहां पर आपको ID documents को स्कैन करने के साथ-साथ किसी भी QR code को स्कैन करने को मिल जाएगा।
इसे अपने डिवाइस कैमरा के द्वारा आप QR code स्कैन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पीडीएफ डॉक्युमेंट, पीडीएफ फाइल, पीडीएफ फोटो भी इत्यादि आप यहां पर क्रिएट कर सकते हैं।
आपको वेबसाइट से यहां पर पीडीएफ तैयार करने को मिल जाती है और फिर आप उन्हें अन्य डॉक्यूमेंट फाइल के रूप में कन्वर्ट भी कर सकते हैं। जैसे आप डॉक्यूमेंट से पीडीएफ, PPT से पीडीएफ, एक्सेल से पीडीएफ, इमेज से पीडीएफ इत्यादि यहां पर कर पाएंगे।
आपको यहां पर फाइल को स्कैन कर शेयर करने को मिल जाता है और डॉक्यूमेंट स्कैन करने के साथ-साथ फोटो को आप यहां पर स्कैन कर सकते हैं, जिन्हें आप PDF, JPG या TXT फाइल में सेव कर पाते हैं।
एक डॉक्यूमेंट के multiple pages को आप यहां पर आसानी से scan भी कर सकेंगे। जब आप यहां पर स्कैन करते हैं, तो scanned documents के कलर का correction आप कर पाते हैं।
आपको अपने द्वारा स्कैन किए गए फाइल्स को pin के साथ लॉक करने को भी मिल जाएगा। 1 करोड़ से अधिक इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है और 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
OKEN ऐप के फीचर्स:
यह एक Free To Use ऐप है, जहां पर आपको किसी प्रकार के ऐड नहीं देखने को मिलते हैं।
आप यहां पर किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कोर कर उन्हें फोन में सेव कर सकते हैं।
अपने आईडी कार्ड का बैकअप के लिए आप I’d card को आप यहां स्कैन कर सकते हैं।
एक ही tap के साथ आपको फाइल को यहां पर शेयर करने को मिल जाता है और खुद का डॉक्यूमेंट मैनेजर भी आप यहां पर क्रिएट कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: OKEN
4. Scanner + App: मोबाइल स्कैनर download
किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए Scanner + App ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एक से ज्यादा pages को एक सिंगल पीडीएफ डॉक्युमेंट में यहां पर स्कैन करके तैयार कर सकते है।
यह एक पीडीएफ कन्वर्टर भी है, जहां से फोटोस और इमेज को आप digital documents यानी पीडीएफ में तैयार कर सकते है। आपको यहां पर पीडीएफ इत्यादि फॉर्मेट में स्कैन को एक्सपोर्ट करने को मिल जाता है।
खास बात आपके लिए यहां पर यह हो जाती है कि, किसी भी डॉक्यूमेंट पर आप यहां पर सिग्नेचर ऐड कर सकते हैं, जो आप कुछ ही सेकंड्स में कर सकेंगे। यहां पर आपके डॉक्यूमेंट ऑटोमेटेकली क्रॉप हो जाते हैं।
अगर कोई hard copy में डॉक्यूमेंट किसी कारण से आपका खराब हो चुका है, तो उस डॉक्यूमेंट को आप यहां पर रिकवर कर सकते हैं।
Documents के इंर्पोटेंट पार्ट्स को आपको यहां पर हाईलाइट करने के अलावा डॉक्यूमेंट को एडिट करने को मिल जाएगा। डॉक्यूमेंट में ब्राइटनेस एडजस्ट करने के साथ ही OCR के द्वारा text को भी एक्सट्रैक्ट कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Scanner + App ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको डॉक्यूमेंट को स्कैन कर PDF के फॉर्मेट में सेव करने को मिल जाता है, जिसे आप फिर ईमेल के द्वारा शेयर भी कर सकते हैं।
आपको किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर PDF, docx या JPG फॉर्मेट पर उसे सेव करने को मिल जाएगा।
इमेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में भी आपको यहां पर कन्वर्ट करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Scanner + App
5. Photomyne: स्कैन करने वाला ऐप्स
Photomyne एक Original Photo Scanner एप है, जो एक फास्ट एप भी है। यहां पर आपको एक से ज्यादा फिजिकल फोटोग्राफ्स को सिंगल शॉट के साथ स्कैन करने को मिल जाता है।
फोटोस को भी आपको यहां पर स्कैन करने को मिल जाएगा पिक्चर की boundaries को भी यह एप auto detect करता है। यहां पर अपने एल्बम्स या फोटोस जो भी आप स्कैन करते हैं, उनमें डिटेल ऐड करने को मिल जाती है।
ऑडियो रिकॉर्डिंग भी ऐड करने के अलावा आपको कलर फिल्टर भी यहां पर अप्लाई करने को मिल जाएगा। फोटोस को आप मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर में यहां पर सेव कर सकते हैं।
वेब लिंक के द्वारा आपको यहां पर स्कैन की गई फोटोस को शेयर करने को मिल जाता है। यह ऐप आपको फ्री के साथ-साथ एक in-app purchase के रूप में भी मिल जाता है, जहां पर आपको unlimited scanning करने को मिल जाएगी।
Unlimited photos का बैकअप ले सकते हैं। इस प्रकार से इस ऐप का इस्तेमाल कर आप किसी भी फोटो को स्कैन कर उसे फिर अलग-अलग फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं। 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photomyne ऐप के फीचर्स:
ये Ultimate Super Scanner App है, जहां पर फोटोस, स्लाइड्स आप स्कैन कर सकते हैं।
किसी आर्टवर्क या स्क्रैपबुक भी यहां से आसानी से स्कैन किया जा सकता है।
Receipt को भी आप यहां पर स्कैन कर एल्बम में अरेंज कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photomyne
6. Genius Scan: मोबाइल स्कैनर डाउनलोड
एक डॉक्युमेंट स्कैनर एप के रूप में Genius Scan ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है, जहां पर आप स्मार्ट तरीके से स्कैन कर सकते हैं।
आपको यहां पर डॉक्यूमेंट को डिटेक्ट करने को मिल जाता है और डॉक्यूमेंट का बैकग्राउंड आप यहां से हटा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी डॉक्यूमेंट के distortion को भी आप यहां पर सही कर सकते हैं।
इसके साथ ही shadow remove करने के अलावा फिल्टर आप अप्लाई यहां पर कर पाएंगे। एक से ज्यादा फोटोस या फाइल को आप यहां पर स्कैन कर सकते हैं।
यह एक बेस्ट पीडीएफ स्कैनर के रूप में आपको मिल जाता है,जहां पर आपको सिर्फ फोटोस को ही नहीं बल्कि पूरे पीडीएफ डॉक्यूमेंट को स्कैन करने को मिल जाता है।
आपको आसानी से पीडीएफ डॉक्युमेंट क्रिएट कर उसमें splitting इत्यादि करने को मिल जाती है तथा इसे आप पासवर्ड के साथ फिर लॉक भी कर सकते हैं।
इस प्रकार से यहां पर आपको अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर फिर उसे शेयर करने को मिल जाता है। स्कैन करके आपको टेक्स्ट यहां पर extract करने को मिल जाता है।
इसके साथ ही आपको बिजनेस कार्ड को स्कैन करने यहां पर मिल जाएगा, जिससे कि आप कांटेक्ट क्रिएट कर पाए। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Genius Scan ऐप के फीचर्स:
यह एक scanner ऐप है, जो आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां पर आपको एक से ज्यादा pages को पीडीएफ डॉक्युमेंट के रूप में क्रिएट करने को मिल जाएगा। आपको जब कभी भी चाहे, तब पीडीएफ फाइल को आप शेयर कर पाएंगे।
आपको डॉक्यूमेंट को ऑर्गेनाइज करने के अलावा आप यहां पर उनका बैकअप भी ले सकते हैं।
यह एक फास्ट एप होने के साथ-साथ प्राइवेट तथा secure app भी है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Genius Scan
7. QR & Barcode Scanner Plus: स्कैन करने वाला ऐप्स
जैसा कि QR & Barcode Scanner Plus ऐप के नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे। यह QR code को स्कैन करता है और बारकोड को भी यहां से स्कैन किया जा सकता है।
आपको यहां पर codes को स्कैन करके वाई-फाई पासवर्ड भी पता करने को मिल जाएगा। इसके अलावा किसी भी रेस्टोरेंट इत्यादि में भी आप sign in आसानी से कर सकते हैं।
किसी भी प्रोडक्ट के bar code को आप यहां पर scan कर सकते हैं। ऐसा कर फिर उसे आप इंटरनेट पर यहां पर सर्च कर पाएंगे। बुक तथा मैगजीन में दिए गए बारकोड को भी आपको यहां पर स्कैन करने मिल जाएगा।
यह एक reliable app है, जहां पर आपको अगर आप डार्क में किसी फाइल को स्कैन करते हैं, तो फ्लैशलाइट का आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
एक safe ऐप होने के साथ-साथ यहां पर आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस ऐप की बात करें, तो 5 लाख से अधिक इसको डाउनलोड्स प्राप्त है और 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
QR & Barcode Scanner Plus ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको किसी भी कोड को स्कैन करने को मिल जाएगा और बारकोड भी आप यहां पर पढ़ पाते हैं।
रेस्टोरेंट की QR menu को भी आप यहां पर स्कैन कर सकते हैं और फिर आपको डीटेल्ड इनफॉरमेशन यहां पर प्राप्त हो जाती है।
फ्लैशलाइट का इस्तेमाल कर आप यहां पर किसी भी फाइल को स्कैन कर सकते हैं और फिर उन्हें आप अपनी हिस्ट्री में सेव कर पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: QR & Barcode Scanner Plus
8. Clear Scan: स्कैनर कैमरा डाउनलोड
यह एक ऐसा ऐप है, जहां पर पीडीएफ डॉक्युमेंट्स आप किसी भी इमेज को स्कैन कर तैयार कर सकते हैं। Clear Scan एक Automatic Document Edge Detection ऐप है, जो एक फास्ट एप भी है।
आपको यहां पर ढेर सारे फिल्टर ऑप्शंस के द्वारा क्वालिटी रिजल्ट प्राप्त होता है। आप यहां पर किसी भी फाइल को एडिट भी कर पाते हैं और उन्हें आप फोल्डर या subfolder में फिर ऐड कर पाएंगे।
डॉक्यूमेंट को आप यहां पर नाम के साथ सेव कर सकते हैं तथा आप पीडीएफ के लिए यहां पर पेज size भी सेट कर सकते हैं और किसी भी इमेज से टेक्स्ट को यहां पर extract किया जा सकता है।
आपको scanned documents का यहां पर बैकअप लेने को भी मिल जाता है। इस फ्री पीडीएफ स्कैन एप का साइज भी बहुत कम है, जहां पर आपको हाई क्वालिटी के साथ पीडीएफ डॉक्युमेंट क्रिएट करने को मिल जाएगा।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Clear Scan ऐप के फीचर्स:
यह एक सिंपल है, जो easy होने के साथ-साथ एक्यूरेट तथा फास्ट scanning app है।
डॉक्यूमेंट, रिसिप्ट, स्केचबुक, वाइटबोर्ड जैसे सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट को आपको यहां पर स्कैन करने को मिल जाएगा और आपको यहां पर क्लियर इमेज देखने को मिलती है।
आप अपने डॉक्यूमेंट को ऑर्गेनाइज करने के लिए यहां पर फोल्डर भी तैयार कर सकते हैं।
OCR की हेल्प से आपको यहां पर इमेज से टेक्स्ट भी एक्सट्रैक्ट करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Clear Scan
Also Read-
> अपनी जमीन देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें
FAQ: स्कैन करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर जितने भी एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशंस के द्वारा आप स्कैन कर पाएंगे।
जी हां, सभी ऐप आपको फ्री में इस्तेमाल करने को मिलते हैं। फ्री में आप अनलिमिटेड स्कैन कर पाएंगे।
यहां पर आपको किसी ऐप में QR code स्कैन करने को मिलेगा, तो किसी भी आपको पीडीएफ भी फोटोस को स्कैन करके तैयार करने को मिल जाएगी।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आप को स्कैन करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन का अलग-अलग मायनों के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।