Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप अपने फोन के स्पीकर को साफ करना चाहते हैं और स्पीकर साफ करने वाला ऐप्स आप खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार के Speaker Saaf Karne Wala Apps के बारे में यहां पर जानकारी दी जायेगी।
अक्सर कभी-कभी किसी के फोन पर धूल घुस जाती है, या पानी घुस जाता है, तो उसे सही नहीं कराने के चक्कर में लोगों का फोन खराब भी हो जाता है। हालांकि बहुत लोगों को इसके लिए रिपेयर शॉप पर जाना होता है।
फिर वहां पर उनको बहुत पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि, आप घर बैठे ही अपने फोन की स्पीकर को साफ कर सकते हैं, तो आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है।
अब ऐसे एप्लीकेशंस आ चुके हैं, जिनके इस्तेमाल से आपके मोबाइल फोन के स्पीकर को आप साफ कर सकते हैं, तो आज इसी प्रकार की एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> Mobile Charge करने वाला App Download
> सर्वश्रेष्ठ पुस्तक पढ़ने वाले ऐप्स
BEST स्पीकर साफ करने वाले ऐप डाउनलोड करें?
यहां पर जो भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी देंगे, सभी एप्लीकेशन से free to use एप्लीकेशन होगी और आसानी से इनका इस्तेमाल कर आप अपने फोन के स्पीकर से पानी हटा पाएंगे और धूल भी आप साफ कर पाएंगे।चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Fast Speaker Cleaner Ejector: Speaker Saaf Karne Wala Apps
एक ऐसी एप्लीकेशन के तौर पर Fast Speaker Cleaner Ejector ऐप का आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर आप कुछ ही सेकंड्स में अपने फोन के स्पीकर को क्लीन कर सकते हैं।
सेकंड्स में आपको यहां पर स्पीकर से पानी रिमूव करने को मिल जाएगा। इसके अलावा आपको यहां पर high frequency तथा low frequency sound के अकॉर्डिंग भी स्पीकर को फिक्स करने को मिल जाएगा।
आप यहां पर 145hz के साथ लगभग 120 सेकंड में अपने स्पीकर को deap clean क्लीन कर सकेंगे। अलग-अलग sound mode के द्वारा आपको यहां पर फोन के स्पीकर से वाटर eject करने को मिल जाएगा।
इस ऐप में प्रो फीचर भी आपको देखने को मिलता है, जिसको अनलॉक करने के लिए आपको यहां पर वीडियो देखनी पड़ती है। इस ऐप के अनुसार मोबाइल स्पीकर को साफ करने का सक्सेस रेट 90% है।
इस एप्लीकेशन में आपको साउंड क्लीन करने के लिए auto mode देखने को मिल जाता है तथा वाटर रिमूव करने के लिए मैन्युअल भी आप setup यहां पर कर सकते हैं।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Fast Speaker Cleaner Ejector ऐप के फीचर्स:
आपको यहां पर आसान से cleaning methods देखने को मिल जाते हैं, जहां पर आप स्पीकर के साथ-साथ हेडसेट भी क्लीन कर सकते हैं।
यह ऐप easy-to-use होने के साथ-साथ फास्ट और आसान ऐप भी है। इस ऐप का सक्सेस रेट बहुत हाई है।
आप अपने फोन को किस प्रकार से क्लीन कर सकते हैं, उसके लिए आपको यहां पर गाइड मिल जाता है।
Multiple modes के द्वारा आप फोन के स्पीकर को यहां पर साफ कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Fast Speaker Cleaner Ejector
2. Speaker cleaner: स्पीकर साफ करने वाला ऐप्स
अपनी फोन की स्पीकर को क्लीन करने के लिए Speaker cleaner ऐप का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर फोन के स्पीकर से आप इफेक्टिव तरीके से यहां पर वाटर को हटा सकते हैं।
यह आसानी से इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है और इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी बहुत शानदार है। आपको यहां पर तीन प्रकार के modes के साथ अपने फोन के स्पीकर को क्लीन करने को मिलता है।
यहां पर auto clean, manual clean और वाइब्रेशन मोड का आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। Auto clean में आप सिर्फ एक ही क्लिक के साथ 50 सेकेंड्स के साथ अपने फोन की स्पीकर को साफ कर पाएंगे।
वहीं अगर मैन्युअल क्लीन की बात करें, तो आप अपने अनुसार फ्रीक्वेंसी सिलेक्ट कर वाटर को eject कर सकते हैं। वहीं अगर वाइब्रेशन मोड की बात करें, तो आपका फोन वाटर को रिमूव करने के लिए तथा धूल को साफ करने के लिए वाइब्रेट होता है।
यह फोन के स्पीकर को साफ करने के लिए बेस्ट तरीका आपके लिए रहने वाला है। इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अलग-अलग प्रकार से फोन के स्पीकर को साफ करने के लिए कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Speaker cleaner ऐप के फीचर्स:
Automate Phone speaker cleaning के रूप में यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर अपने स्पीकर से वाटर तथा dust को आप साफ कर सकते हैं।
फ्रीक्वेंसी को आपको यहां पर एडजस्ट करने को मिल जाएगा और vibrate cleaner के द्वारा इफेक्टिव तरीके से फोन के स्पीकर को आप साफ कर सकते हैं।
नॉर्मल तथा स्ट्रांग लेवल आपको यहां पर स्विच करने को मिल जाते हैं।
यहां पर जब आप स्पीकर साफ करते हैं, तो कौन सा स्पीकर आप साफ करना चाहते है, यह भी सेलेक्ट करने को मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Speaker cleaner
ये भी पढ़ें –
> 8 सर्वश्रेष्ठ सुरक्षित मैसेजिंग ऐप्स
3. Mobile speaker dust cleaner: मोबाइल स्पीकर क्लीनर
अपनी फोन को के स्पीकर को आप आसानी से तरह सेकंड्स में साफ कर सकते हैं। इसके लिए auto और manual mode की सुविधा आपको मिल जाती है।
Mobile speaker dust cleaner ऐप की बात करें, तो यहां पर आप लगभग 150 सेकंड्स में अपने फोन के स्पीकर को डीप क्लीन कर पाते हैं। यह ऐप आसानी से इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा।
खास बात इस एप्लीकेशन की यह है कि, एक तो इस एप्लीकेशन का साइज बहुत छोटा है और जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो इंटरनेट कनेक्शन की आपको यहां पर आवश्यकता नहीं पड़ती है।
आपको यहां पर स्पीकर को साफ करने के लिए हेडफोन या एयरफोन को डिस्कनेक्ट करना होता है और maximum level तक आपको यहां पर वॉल्यूम को एडजस्ट करना रहता है।
ऑटो क्लीनर की बात करें, तो जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो यह specific frequency sound जनरेट करता है, जिससे कि आपका फोन का स्पीकर की धूल को हटाया जा सके।
इसके अलावा मैन्युअल में आपको खुद फ्रीक्वेंसी सेट करने को मिलती है और फिर आप अपने फोन के स्पीकर को साफ कर पाते हैं। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Mobile speaker dust cleaner ऐप के फीचर्स:
धूल साफ करने के लिए तथा अपने फोन के स्पीकर को क्लीन करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Extra volume mode का फीचर यह ऐप आपको देता है, जिससे आप स्पीकर को साफ कर पाते हैं।
ऑटोमेटेकली भी आप स्पीकर साफ कर सकते हैं, या फिर फ्रीक्वेंसी खुद से सेट कर आप manually भी स्पीकर को यहां पर साफ कर सकते हैं।
जब आप स्पीकर साफ करने की प्रक्रिया को कंप्लीट कर लेते हैं, तो फिर आप साउंड को यहां पर टेस्ट भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Mobile speaker dust cleaner
4. Speaker Cleaner- Remove Water: स्पीकर साफ करने वाला ऐप्स
कुछ ही सेकंड में Speaker Cleaner- Remove Water एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप अपने फोन के स्पीकर को आसान तरीके से साफ कर पाते हैं। अपने स्पीकर की आवाज को आप यहां पर बूस्ट कर सकते हैं।
स्पीकर से पानी भी आप यहां पर हटा सकते हैं। आपको अपने फोन के स्पीकर को साफ करने के लिए यहां पर उसकी वॉल्यूम को मैक्सिमम लेवल तक सेट करना होता है।
इसके अलावा अगर आपके फोन के स्पीकर की साउंड कम हुई है, तो उसको भी आप यहां पर फिक्स कर सकते हैं। इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप अपने फोन को स्पीकर को साफ कर सकते हैं।
5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Speaker Cleaner- Remove Water ऐप के फीचर्स:
अपने मोबाइल के स्पीकर को साफ करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं और अपने स्पीकर से वाटर भी आप यहां पर हटा पाते हैं।
स्पीकर को बूस्ट करने के अलावा आप यहां पर स्पीकर को fix भी कर सकते हैं और इस ऐप का इस्तेमाल करना आसान है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Speaker Cleaner- Remove Water
5. Speaker Cleaner-water Eject: फोन स्पीकर क्लीनर साउंड
Speaker Cleaner-water Eject ऐप की इस्तेमाल से आपका फोन के स्पीकर को आप फिक्स कर सकते हैं और स्पीकर की वॉल्यूम को आप यहां पर बूस्ट कर सकते हैं। जैसा कि इस ऐप के नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे।
आप अपने मोबाइल फोन के स्पीकर से वाटर को यहां पर eject कर सकते हैं, जो कि आप बहुत आसान तरीके से कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त आपके यहां पर स्पीकर को फिक्स करने के लिए आपको यहां पर सेटिंग्स को customize करने को मिल जाता है।
इसके अलावा Built-in Maintenance Reminder यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपको यहां पर पर्सनलाइज्ड अलर्ट सेट करने को मिलेगा और फिर आप कभी भी cleaning session यहां पर miss नहीं करते हैं।
यह ऐप आप किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने मोबाइल फोन के स्पीकर को वॉल्यूम को इस ऐप के द्वारा आप प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Speaker Cleaner-water Eject ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको यूनिक तरीके से अपने मोबाइल फोन के स्पीकर से पानी या धूल साफ करने को मिलती है और ऐसा कर अपने मोबाइल फोन के स्पीकर को आप साफ कर सकते हैं।
फ्री में इस एप्लीकेशन का आपको इस्तेमाल करने को मिलता है और इफेक्टिव cleaning आप यहां पर कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Speaker Cleaner-water Eject
6. Remove water & Clean Speakers: स्पीकर साफ करने वाला ऐप्स
मोबाइल के स्पीकर को साफ करने के लिए भी Remove water & Clean Speakers ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।यहां पर आप दो तरीकों से अपनी फोन की स्पीकर को फिक्स कर सकते हैं।
इसके लिए Auto Mode और Manual Mode आपको देखने को मिलता है। ऑटो mode में आप वॉल्यूम को मैक्सिमम लेवल तक raise कर और start पर क्लिक कर ऑटोमेटेकली साफ कर सकते हैं।
वही manual mode में आपको पहले वॉल्यूम को मैक्सिमम लेवल तक बढ़ाना होता है और फिर आप फ्रीक्वेंसी को मैन्युअल सेट कर मोबाइल को साफ कर सकते हैं। वाइब्रेशन मोड में भी आपको यहां पर अपने फोन के स्पीकर को साफ करने को मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। इसके इस्तेमाल से अपने फोन की स्पीकर को आप साफ कर सकते हैं और साउंड क्वालिटी को आप रिपेयर कर पाएंगे।
इस प्रकार से आपको यहां पर फोन की स्पीकर और हेडफोन से वाटर रिमूव करने को मिल जाएगा और स्पीड साउंड क्वालिटी को आपको यहां पर फिक्स करने को मिल जाएगा।
बात करें इस ऐप की, तो 50k से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले से एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Remove water & Clean Speakers ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने मोबाइल फोन के स्पीकर को तो आपको साफ करने को तो मिलता है। इसके अलावा हेडफोन भी आप साफ कर सकते हैं।
स्पीकर को साफ करने के लिए अलग-अलग प्रकार के modes आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं।
फ्रीक्वेंसी सेट कर भी आपको यहां पर स्पीकर को क्लीन करने को मिल जाएगा और आप बहुत ही कम सेकंड में अपने फोन के स्पीकर को आप यहां पर साफ कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Remove water & Clean Speakers
7. Clear wave: फोन स्पीकर क्लीनर साउंड
यह भी एक स्पीकर क्लीनर ऐप है, जहां से आप अपने फोन की स्पीकर से वाटर को रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आप ultra low या हाई फ्रिकवेंसी साउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको यहां पर अपने फोन के स्पीकर के साउंड को भी इंप्रूव करने को मिल जाता है और वॉइस रिकॉर्डर की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है।
Decibel meter की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है,जहां पर noise लेवल आप कैलकुलेट कर सकते हैं, जिससे कि आप अपने कान के hurting को अवॉयड कर पाए।
किसी भी स्पीकर को इस ऐप की तरह टेस्ट किया जा सकता है और डस्ट क्लीन करने के अलावा जूस,चाय इत्यादि के रूप में किसी प्रकार का लिक्विड भी यहां पर साफ किया जा सकता है।
बात करें इस ऐप के डाउनलोड्स की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Clear wave ऐप के फीचर्स:
यहां पर सिर्फ एक बटन के साथ अपने मोबाइल फोन की स्पीकर से आप धूल साफ कर सकते हैं और better result के लिए आपको अपने फोन को facedown करना पड़ता है।
जब आप यहां पर फोन के स्पीकर को फिक्स करते हैं, तो साउंड भी टेस्ट करने को मिलता है।
आप चाहे तो sound टेस्ट करते वक्त आप स्टॉप भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Clear wave
Also Read-
> Best YouTube Par Subscriber Badhane Wala App
> 5+ बेस्ट मोबाइल वायरस क्लीनर
> बैंक बैलेंस कौन से ऐप से चेक करें
> Logo Banane Wala Apps Download Kare
FAQ: स्पीकर साफ करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
मोबाइल का स्पीकर साफ करने के लिए यहां पर आपको बताए गए किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद आपको वहां पर ऑटो तथा मैनुअल प्रकार से मोबाइल के स्पीकर को साफ करने को मिल जाता है।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी फोन के आवाज को मैक्सिमम लेवल तक बढ़ाना होता है और आपको जो भी आपके फोन से हेडफोन कनेक्ट है, उसे आपको डिस्कनेक्ट करना होता है और फिर आप आसान तरीके से अपने फोन के स्पीकर को साफ कर पाते हैं।
अगर मोबाइल फोन की स्पीकर में ज्यादा मात्रा में पानी चला जाए और आप पानी को ना निकले, तो फिर आपके फोन का स्पीकर खराब हो जाता है।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको फोन का स्पीकर साफ करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर अपने मोबाइल फोन के स्पीकर को आप कुछ ही सेकंड्स में साफ कर पाएंगे और फिर आवाज को आप बूस्ट कर सकेंगे।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।