Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप टिकट बुक करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Ticket Book Karne Wala Apps के बारे में यहां पर जानकारी मिलने वाली है।
अक्सर जब लोग कहीं ट्रैवल करते हैं, तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि, वह पहले ही टिकट बुक कर ले। लेकिन किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, यह अक्सर कम लोगों को पता रहता है।
ऐसे में आज आपको इस बारे में हम बताएंगे कि, किन ऐप्स के इस्तेमाल से आप टिकट बुक कर सकते हैं।
इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> स्टाइल में नाम लिखने वाला ऐप्स
> नया आयुष्मान कार्ड किस ऐप से बनाएं
टिकट बुक करने के लिए सबसे अच्छा एप्प कौन सा है?
यहां पर हम ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे, जो टॉप एप्लीकेशंस होगी और जिनका इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है।
ऐसे में आप भी इनका इस्तेमाल कर टिकट बुक कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. IRCTC rail connect
यह आपको IRCTC द्वारा एक ऑफिशल ऐप के रूप में इस्तेमाल करने को मिलता है। IRCTC rail connect एप्लीकेशन के इस्तेमाल से कोई भी नया यूजर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
इस एप्लीकेशन में आपको एक आपको dashboard देखने को मिलता है, जहां पर आप ट्रेन सर्च कर सकते हैं। साथ ही train route आप सर्च कर सकते हैं।
इसके अलावा seat availability भी यहां पर चेक करने को मिल जाता है। आपको यहां पर enquiry facility भी PNR reservation status चेक करने के लिए मिल जाता है।
ट्रेन टिकट बुक करने से पहले और बुक करने के बाद आप यहां पर PNR confirmation भी चेक कर सकते हैं। ट्रेन के टिकट्स का स्टेटस भी कोई भी यूजर यहां पर देख पता है।
बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाली एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
IRCTC rail connect ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के जरिए आपको टिकट बुक करने को मिल जाएगा और यहां पर आप ट्रेन search भी कर सकते हैं।
यहां पर आपको टिकट कितना है, यह पता लग जाता है और पीएनआर इंक्वायरी भी आपको यहां पर चेक करने को मिल जाएगी।
इस ऐप को करें डाउनलोड: IRCTC rail connect
2. Redbus
Redbus एप्लीकेशन पर 3 करोड़ से अधिक यूजर्स ट्रस्ट करते हैं, जहां पर ट्रेन का टिकट तो बुक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको बस बुक करने को मिल जाएगा।
आप चाहे तो यहां पर मेट्रो भी बुक कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको कुछ CODES इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। इनके इस्तेमाल से आप डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर आपको source और destination इंटर करना होता है और फिर आप यहां पर available bus services इत्यादि देख पाते हैं। यहां पर आपको अपनी सीट भी सेलेक्ट करने को मिल जाती है।
जब आप यहां पर अपनी पेमेंट कंप्लीट करते हैं, तब इसके लिए आपको नोटिफिकेशन भी प्राप्त हो जाते हैं। यह आपको ईमेल या टेक्स्ट के द्वारा प्रोवाइड होगा।
यहां पर आप टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं और UPI payment पर इंस्टेंट रिफंड भी यह ऐप आपको देता है।
इस एप्लीकेशन को 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Redbus ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको आसानी से टिकट बुक करने को मिल जाता है, जहां पर 24 * 7 कस्टमर सपोर्ट भी प्राप्त हो जाता है।
अपने बस, मेट्रो आदि को आपको यहां पर ट्रैक भी करने को मिल जाता है।
पीएनआर स्टेटस आपको यहां पर चेक करने को मिल जाएगा और रियल टाइम के साथ किसी भी ट्रेन का running status आपको यहां पर प्राप्त हो जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Redbus
ये भी पढ़ें –
> 1000 फ्री यूट्यूब सब्सक्राइबर ऐप
> फुटबॉल देखने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है
3. ConfirmTkt: टिकट बुक करने वाला ऐप्स
इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से भी टिकट बुक किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ConfirmTkt भी एक IRCTC का ऑथराइज्ड पार्टनर है।
यहां पर आपको confirmed train tickets प्राप्त हो जाते हैं। इस एप्लीकेशन के जरिए आप जब टिकट कैंसिलेशन करते हैं, तो आप रिफंड भी प्राप्त करते हैं।
कस्टमर सपोर्ट भी यह ऐप आपको देता है। इस एप्लीकेशन के जरिए आपको कंफर्म ट्रेन टिकट प्राप्त हो जाता है।
यहां पर आपको पीएनआर स्टेटस भी चेक करने को मिल जाएगा। Train का रनिंग स्टेटस भी इस एप्लीकेशन के जरिए आपको चेक करने को मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन की बात करें, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
ConfirmTkt ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के जरिए कंफर्म टिकट को प्राप्त करने के चांस आप बड़ा सकते हैं और free cancellation पर रिफंड भी यह ऐप आपको देता है।
आपको यहां पर waitlist का प्रेडिक्शन भी चेक करने को मिल जाता है और इस एप्लीकेशन को आप आठ भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: ConfirmTkt
4. Book tickets: train status, PNR
Book tickets: train status, PNR एप्लीकेशन के जरिए भी आपको टिकट बुक करने को मिल जाता है। Accurate ticket information यह ऐप आपको देता है।
यहां पर ऑनलाइन आप कंफर्म ट्रेन टिकट प्राप्त कर सकते हैं। फ्री में आपको यहां पर कैंसिलेशन की सुविधा भी दे दी जाती है।
इसके अलावा जैसा कि, इस एप्लीकेशन के नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे, आपको यहां पर ट्रेन की लोकेशन भी देखने को मिल जाती है।
खास बात इस एप की यह है कि, ऑफलाइन भी एप्लीकेशन के द्वारा आप ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। पीएनआर स्टेटस चेक करने के अलावा आप यहां पर सीट अवेलेबिलिटी भी देख पाते हैं।
यहां पर सभी रनिंग ट्रेन के updated train time table भी आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप ट्रेन पर ही ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
इस खास एप्लीकेशन को 5 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा फोन पर डाउनलोड किया जा चुका है, जबकि 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Book tickets: train status, PNR ऐप के फीचर्स:
यह एक फास्टेस्ट ट्रेन बुकिंग एप के रूप में कुछ इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर ऑफलाइन आप रनिंग ट्रेन का स्टेटस चेक कर पाते हैं।
आपको यहां पर अपडेट पीएनआर स्टेटस भी चेक करने को मिल जाता है और आप यहां पर आसानी से टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Book tickets: train status, PNR
5. KAYAK: टिकट बुक करने वाला ऐप्स
Flexibility की साथ KAYAK एप्लीकेशन पर आपको ट्रेन का टिकट बुक करने को मिल जाता है। आपके लिए यह खास इसीलिए भी हो सकता है। क्योंकि आपको यहां पर price alert अलर्ट भी प्राप्त करने को मिल जाते हैं।
जब प्राइस ड्रॉप होता है, तब आप यहां पर टिकट बुक कर सकते हैं। आपको यहां पर flexible dates के साथ fly करने का बेस्ट टाइम सेलेक्ट करने को मिल जाता है।
इसके अतिरिक्त stop, airline, departure time, cancellation policy इत्यादि के फिल्टर ऑप्शन भी आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं। फेवरेट एयरलाइंस आपको यहां पर देखने को मिल जाती है।
इसके अलावा आप यहां पर होटल कर इत्यादि भी बुक कर पाते है। इस प्रकार से पैसे बचाने के लिए और बेस्ट ट्रेन बुक करने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, तो 4.8 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
KAYAK ऐप के फीचर्स:
Price Alerts इस एप्लीकेशन पर आपको प्राप्त हो जाता है, जिससे आप सस्ती फ्लाइट बुक कर पाते हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको 900 से अधिक ट्रैवल साइट्स के द्वारा फ्लाइट डील्स प्राप्त हो जाती है, तो अलग-अलग वेबसाइट से आप टिकट बुक कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: KAYAK
Also Read-
> फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स डाउनलोड
> लोगो बनाने वाला कौन सा ऐप है
> आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप कौन सा है
FAQ: टिकट बुक करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर बताए गए किसी भी एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कर सकते हैं और फिर रेलवे का टिकट बुक आप कर सकते हैं।
यहां पर आपको टॉप 5 एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी गई है, तो सभी के द्वारा टिकट बुक कर पाते हैं।
इसके लिए आपको यहां पर किसी भी एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद जब आप उसे ओपन करते हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद आप ट्रेन सर्च कर सकते हैं और फिर आपको जहां जाना है, आप उस डेस्टिनेशन के लिए ट्रेन का टिकट बुक कर पाएंगे।
सलाह
इस आर्टिकल में टिकट बुक करने वाला ऐप्स के बारे में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको टॉप फाइव एप्लीकेशंस के बारे में बताया गया।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।