Last Updated on 10 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप Best Train Dekhne Wala Apps Download की खोज में है, तो आप सही जगह पर है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रेन देखने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे।
पहले मुझे बार-बार ट्रेन से सफर करना पड़ता था। लेकिन मुझे दिक्कत यह होती थी कि, मैं यह नहीं जानता था कि, जिस ट्रेन में मुझे जाना है, वह ट्रेन कहां पहुंची है।
इसके अलावा मुझे ट्रेन का टिकट बुक करने में भी दिक्कत होती थी। मुझे लगा कि, मुझे ट्रेन की स्टेटस चेक करना चाहिए। लेकिन इसके लिए क्या करूं? मुझे समझ नहीं आया।
Train tracking apps in Hindi? बहरहाल इंटरनेट पर मैंने इसके लिए सर्च किया। वहां मुझे कुछ एप्स दिखाई दिए। मुझे पहले इन एप्स पर यकीन नहीं हुआ।
लेकिन जब मैंने कुछ खास एप्लीकेशन को डाउनलोड कर उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया, तो मैं दंग रह गया। क्योंकि मैं आसानी से उन्हें एप्लीकेशन के द्वारा ट्रेन का स्टेटस चेक कर पा रहा था।
अब यहां पर आपको उन ही खास ट्रेन देखने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने वाला ऐप्स
> अनजान लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स
सबसे अच्छे ट्रेन स्टेटस चेक करने वाला ऐप्स
आप लोग भी ट्रेन से सफर तो जरुर करते होंगे। ऐसे में आपके लिए हमारे द्वारा बताए गए एप्स बहुत महत्वपूर्ण एप्स होंगे।
साथ ही यह आर्टिकल भी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जहां पर हम आपके साथ सबसे बेहतरीन एप्स discuss करेंगे, जिनसे आप train देख सकते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Track My Train: ट्रेन देखने वाला ऐप्स
एक ऑफलाइन ऐप के रूप में Track my train आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। साथ ही यह एक unique ऐप भी है। जहां पर आप ट्रेन की सभी information बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन की प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इस ऐप का इस्तेमाल 9 भाषाओं में कर सकते हैं। बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के आपको यहां पर ट्रेन के बारे में comprehensive इनफार्मेशन भी पता लग जाती है।
आप यहां पर ट्रेन और स्टेशन के बारे में सभी डिटेल्स explore कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको यहां पर waiting list भी चेक करने को मिल जाती है। साथ ही यहां पर आपको ट्रेन अलार्म भी मिल जाता है।
आप चाहे, तो यहां से एक ही क्लिक में रेलवे को complaint भी भेज सकते हैं। बात करें अगर इस ऐप की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Track my train ऐप के Features:
बिना किसी इंटरनेट के आपको यहां पर ट्रेन की सभी जानकारी मिल जाती है। इसके लिए cell tower की हेल्प आपको लेनी होती है।
आप यहां पर ट्रेन को आसानी से फाइंड भी कर सकते हैं। और ticket alternative भी आप यहां पर कंफर्म कर सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल आप हिंदी, इंग्लिश जैसी और भाषाओं में कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको यहां पर ट्रेन में सीट अवेलेबिलिटी का भी पता लग जाता है।
इस ऐप को डाउनलोड: Track my train
2. Live Train Location: Best Train Dekhne Wala Apps
Live train location भी आपके लिए एक महत्वपूर्ण ऐप हो सकता है। इस एप के द्वारा आपको ट्रेन की live status स्टेटस देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ट्रेन अवेलेबिलिटी यहां पर आप देख सकते हैं।
आपको यहां पर ट्रेन का running status भी देखने को मिल जाता है। और सिलेक्टेड स्टेशन में ट्रेन का arrival time और departure time भी आप प्राप्त कर सकते हैं। सबसे अच्छे ट्रेन देखने वाला ऐप्स में से ये भी है।
ट्रेन का स्केड्यूल क्या है, यह भी आपको देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा आपको यहां पर seat availability के साथ-साथ PNR status इंक्वायरी जानने को मिल जाता है। और इसकी हेल्प से अपने आसपास के nearest railway station को फाइंड कर सकते हैं।
इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी आपको यहां पर मिल जाते हैं। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Live train location ऐप के फीचर्स:
इस ऐप का आप इस्तेमाल day mode में भी कर सकते हैं। नाइट मोड में भी आपका यह इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
ट्रेन की लाइव लोकेशन आपको यहां पर accurate देखने को मिल जाती है। पीएनआर स्टेटस भी आपको यहां पर चेक करने को मिल जाएगा।
आप चाहे तो यहां से train के लिए टिकट भी बुक कर सकते हैं। आपको यहां से food भी ऑर्डर करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को डाउनलोड करें: Live train location
ये भी पढ़ें –
> Instagram par free mein follower badhane wala app
3. Train: ट्रेन स्टेटस देखने वाला ऐप
Train app एक fast app होने के साथ-साथ एक reliable ऐप भी है, जहां पर आप एक accuracy के साथ ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं।
इसके अलावा यह IRCTC का authorised पार्टनर है, जहां पर आप अपनी ऑनलाइन टिकट कंफर्म कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको यहां पर अगर आप गलती से टिकट बुक कर देते हैं, तब आप उसे कैंसिल भी कर सकते हैं।
कैंसिल करने पर आपको refund यहां पर हो जाता है। जीपीएस और cell tower की मदद से आपको ट्रेन का स्टेटस देखने को मिल जाता है। यानी दूसरे शब्दों में कहें, तो ऑफलाइन मोड में आपको यहां पर ट्रेन का स्टेटस देखने को मिल जाता है।
इसके साथ ही confirmation prediction के साथ आपको यहां पर ट्रेन में सीट अवेलेबिलिटी और पीएनआर स्टेटस चेक करने को मिल जाता है। सभी running train की आपको यहां पर टाइम टेबल देखने को मिल जाएगा।
इस ऐप में आपको जब आप ट्रैवल करते हैं, तब ट्रेन में ही फूड ऑर्डर करने को मिल जाएगा। और एटीएम, मेडिकल स्टोर, कैब इत्यादि की जानकारी भी आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं।
बात करें अगर इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Train app के फीचर्स:
यहां पर आपको अपने ट्रैवलिंग के लिए टिकट बुक करने को मिल जाता है। और बहुत ही फास्ट यहां से आप टिकट बुक कर सकते हैं।
आपको यहां पर बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के ट्रेन का स्टेटस चेक करता है। साथ ही updated PNR status भी यहां पर चेक करती को भी जाता है।
इस ऐप को जब आप पहली बार इंस्टॉल करते हैं। और वहां पर आप अपना अकाउंट क्रिएट करते हैं, तब आपको यहां पर ₹50 की रुपए RY cash मिलता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Train app
4. Indian Train Status: ट्रेन देखने वाला ऐप
ट्रेन की लाइव स्टेटस चेक करने के लिए Indian train status भी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है।
यह आपके लिए एक और खास कारण से महत्वपूर्ण हो सकता है। वह यह कि, अब यहां से आप ट्रेन के लिए टिकट भी बुक कर सकते हैं। यानी आपको यहां पर एक साथ दो चीजें करने को मिल जाती है।
पहला, आप ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। और स्टेटस चेक करने के बाद आप ट्रेन के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा PNR prediction भी आपको यहां पर जानने को मिल जाएगा।
इस ऐप की खास बात एक और यह है कि, आपको यहां पर होमस्क्रीन में ऐप के widgets add करने को मिल जाते हैं, जिससे कि आप बिना एप्लीकेशन को ओपन किए इंपोटेंट शॉर्टकट्स के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सके।
इस ऐप की हेल्प से आपको ट्रेन के लाइव स्टेटस को शेयर करने को मिल जाएगा। और टाइम टेबल भी आपको यहां पर शेयर करने को मिल जाता है।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आप ट्रेन का टिकट बुक कर enquiry कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Indian train status ऐप के Features:
ट्रेन का स्टेटस आपको यहां पर चेक करने को मिल जाता है। और सभी स्टेशंस के लिए यह आपको करने को मिल जाएगा।
ट्रेन मैप की सुविधा आपको यहां पर मिल जाती है, जहां पर आप accurate status देख सकते हैं।
आपको यहां पर ट्रेन के लिए टिकट भी बुक करने को मिल जाता है। जो आप बहुत आसानी से और जल्दी से कर सकते हैं।
PNR-Status के साथ-साथ रियल टाइम अराइवल और डिपार्चर टाइम भी आपको यहां पर देखने को मिल जाता है।
इसको करे डाउनलोड: Indian train status
5. Indian Railway Timetable Live: Train Check Karne Wala Apps
टाइम टेबल के साथ-साथ आपको यहां पर ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करने को मिल जाएगा। आप यहां पर PNR number के साथ पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं। और अपनी ट्रेन की लोकेशन को भी आपको यहां पर सर्च करने को मिल जाता है।
हर एक ट्रेन में आप क्लास के based पर seat availability देख सकते हैं। साथ ही train coach पोजीशन आपको यहां पर लोकेट करने को मिल जाती है, जिससे कि आप प्लेटफार्म पर ट्रेन की exact लोकेशन देख सके।
आप यहां से ट्रेन के लिए बुक टिकट भी बुक कर सकते हैं। और आपको यहां पर ट्रेन का किराया क्या है, यह भी देखने को मिल जाता है। आप गूगल मैप्स पर इस एप के द्वारा ट्रेन रूट देख सकते हैं।
जो भी आपके नियर बाई स्टेशन से ट्रेन होकर गुजरती है, उसका स्टेटस आपको यहां पर चेक करने को मिल जाएगा। और कोच में आपकी सीट कहां पर लोकेटेड है, यह भी आप यहां से देख सकते हैं।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Indian railway timetable Live ऐप के फीचर्स:
यह all in one रेलवे एप है, जो आपके लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में हो सकता है।
आपको यहां पर ट्रेन की स्टेटस देखने को मिल जाता है। और लोकेशन भी आप यहां पर देख सकते हैं।
सीट की availability भी आपको यहां पर check करने को मिल जाएगी। और ट्रेन का स्केड्यूल भी आप चाहे तो आसानी से यहां पर चेक कर सकते हैं।
कोच की पोजीशन आपको यहां पर जानने को मिल जाती है। और ट्रेन भी आप यहां पर सर्च कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Indian railway timetable Live
6. Live Train: ट्रैन स्टेटस चेक करने वाला ऐप्स
ट्रेन की लाइव स्टेटस चेक करने के लिए Live train status ऐप भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आप यहां पर running train का स्टेटस देख सकते हैं। साथ ही टाइम टेबल के साथ स्टेशन का स्टेटस भी आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा।
आप भारत की सभी ट्रेन कहां पर लोकेशन देख सकते हैं। और PNR status चेक करने के साथ-साथ seat availability भी आप यहां पर चेक कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जो भी pnr-status वेटलिस्टेड होते हैं, उन्हें आपको यहां पर ट्रैक करने को मिल जाएगा। आपको यहां पर ट्रेन का शेड्यूल चेक करने को मिल जाता है और फिर शेड्यूल को आप अपने फोन में सेव भी कर सकते हैं।
किसी दो स्टेशन के बीच ट्रेन को आपको यहां पर चेक करने को मिल जाएगा। और reservation facility details भी आपको यहां पर प्राप्त करने को मिल जाती है।
फेयर इंक्वायरी आप यहां पर चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको यहां पर seat map भी देखने को मिल जाएगा। और पीएनआर की अपडेटेड स्टेशन लिस्ट आपको यहां पर देखने को मिल जाएगी।
ट्रेन की reschedule इंफॉर्मेशन भी आप यहां पर आसानी से देख सकते हैं। बात करें अगर इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप के द्वारा आप मैप के द्वारा स्टेटस चेक कर सकते है।
इसे आप भारतीय रीजनल लैंग्वेज में इस्तेमाल कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Live train status ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने को मिल जाएगा। और pnr-status भी आप चेक कर सकते हैं।
यह एक reliable होने के साथ-साथ फास्ट ऐप भी है और एक्यूरेट ऐप भी यह ऐप है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Live train status
7. Live Train Status: Top Train Dekhne Wala App
Live train status: My train बहुत ही यूज़फुल ऐप आपके लिए हो सकता है। इस एप के द्वारा आप घर बैठे ट्रेन की स्टेटस चेक कर सकते हैं।
पीएनआर स्टेटस भी आपको यहां पर लाइव चेक करने को मिल जाएगा। और ट्रेन की enquiry भी आप यहां पर लाइव चेक कर सकते हैं। ये भी एक टॉप 8 ट्रेन देखने वाला ऐप्स में से एक है।
इसके अलावा किसी भी ट्रेन में सीट अवेलेबिलिटी के बारे में जान सकते हैं। और फेयर इंक्वायरी इसके बारे में भी आपको यहां पर जानने को मिल जाएगा।
इस एप्लीकेशन में आपको ट्रेन का स्टेटस लाइव देखने को मिल जाता है। और जो भी ट्रेन cancelled होती है या diverted होती है, वह भी आपको यहां पर जानने को मिल जाएगा।
खास बात इस ऐप की है कि, बहुत जल्दी यहां पर डाटा लोड होता है। और ट्रेन सर्च स्क्रीन भी अब यहां पर ऐड कर दी गई है। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Live train status: My train ऐप के फीचर्स:
ट्रेन की लाइव स्टेटस चेक करने के साथ-साथ पीएनआर स्टेटस भी आपको यहां पर शक करने को मिल जाता है।
सभी ट्रेन की रनिंग स्टेटस आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। और आपको यहां पर स्टेशंस के बीच ट्रेन को search करने को मिल जाएगा।
ट्रेन में सीट की उपलब्धता है या नहीं, यह भी आपको चेक करने को मिल जाएगा।
ट्रेन का टाइम टेबल चेक करने के साथ-साथ आप route भी चेक कर सकते हैं। ये भी एक बेस्ट ट्रेन देखने वाला ऐप्स में से एक है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Live train status: My train
8. Live Train: ट्रेन देखने वाला ऐप्स
Live train, PNR & food delivery एक all-in-one इंडियन रेलवे ऐप है, जहां पर आप ट्रेन की इंक्वायरी कर सकते हैं। इस एप के द्वारा आप ट्रेन की रनिंग स्टेटस को लाइव देख सकते हैं।
खास बात इस ऐप की यह है कि, आप ट्रेन में खाना भी बुक कर सकते हैं। और pnr-status भी आपको यहां पर चेक करने को मिल जाएगा। आपको यहां पर premium restaurant से फूड ऑर्डर करने को मिल जाएगा।
अपने ट्रेन को आप यहां से ट्रैक कर सकते हैं। Waitlist confirmation prediction के साथ आपको यहां पर एक्यूरेट पीएनआर स्टेटस चेक करने को मिल जाएगा। और फिर इंक्वायरी के साथ-साथ सीट अवेलेबिलिटी भी आप यहां पर चेक कर सकते हैं।
स्टेशंस के बीच upcoming ट्रेन भी आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। और train का स्केड्यूल भी आप यहां से जान सकते हैं। टाइम टेबल भी आपको यहां पर जाने को मिल जाएगा।
इस ऐप की हेल्प से आप पूरे इंडिया के across रेलवे स्टेशंस के नियर में होटल बुक कर सकते हैं। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Live train, PNR & food delivery ऐप की फीचर्स:
यह आपके लिए एक journey planner एप के रूप में हो सकता है, जहां पर आप ट्रेन की इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।
भारत का ऑल इन वन रेलवे ऐप है, जहां पर आप ट्रेन की स्टेटस चेक कर सकते हैं।
आपको pnr status के साथ-साथ पीएनआर प्रिडिक्शन भी यहां पर जानने को मिल जाएगा।
रियल टाइम के साथ आपको यहां पर ट्रेन को ट्रैक करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Live train, PNR & food delivery
Also Read –
> आडियो विडियो डाउनलोड करने का ऐप
> लड़कियों से वीडियो कॉलिंग फ्री बात करने वाला ऐप
> फोटो पर गाना सेट करना का ऐप्स डाउनलोड
> यूट्यूब से गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स
FAQ: ट्रेन देखने वाला ऐप्स से जुड़े कुछ सवाल
देखिए, आपको फायदा तो ढेर सारा हो सकता है। जैसे अगर आप कहीं ट्रेन में ट्रेवल करना चाह रहे हैं, तब आप जान सकते हैं कि, ट्रेन अभी कहां पर है और PNR-status भी आप जान सकते हैं।
जी हां, आप शत-प्रतिशत ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए जरूरत है, तो आपको हमारे द्वारा बताए गए किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की।
कुछ में आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ सकती है, जहां पर आपको मैप के द्वारा ट्रेन का स्टेटस चेक करने को मिलता है। लेकिन कुछ एप्लीकेशन में आप बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन की भी ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले जिस लोकेशन में आपकी ट्रेन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, वह लोकेशन एंटर करना होगा। इसके बाद प्लेटफार्म भी वहां पर आपको ऐड करना होगा। इसके बाद आप ट्रेन का स्टेटस चेक कर पाएंगे।
सलाह:
यहां पर हमने आपको Train Status Check Karne Wala Apps के बारे में जानकारी दी है। इन एप्स की हेल्प से आप आसानी से आप किसी भी ट्रेन से ट्रेवल कर रहे हो या ट्रैवल करने जा रहे हैं, उस ट्रेन का स्टेटस आप चेक कर सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।