वीडियो MP3 डाउनलोड करने वाला ऐप्स? वीडियो यहां से करें सेव

वीडियो ऑडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप वीडियो MP3 डाउनलोड करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार के Video Mp3 Download Karne Wala Apps के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

आप लोगों में से बहुत लोगों के साथ यह हुआ होगा कि, जो भी वीडियो आप फेसबुक, यूट्यूब इत्यादि पर देखते हैं, उन वीडियो को आप ऑनलाइन ही उन प्लेटफार्म पर देख पाते होंगे। 

लेकिन क्या आपने सोचा है कि, आप उन वीडियो को आप अपने फोन में सेव कर सकते हैं और फिर ऑफलाइन आप देख सकते हैं। 

जी हां, अब ढेर सारे ऐसे एप्लीकेशंस आ चुके हैं, जहां से आपको वीडियो mp3 फाइल डाउनलोड करने को मिलती हैं और उनमें से कुछ चुनिंदा एप्लीकेशंस के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा। 

ये पढ़ें –

> नए कौशल सीखने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स

> सबसे अच्छा वेब ब्राउजर कौन सा है

Page Contents show

वीडियो ऑडियो डाउनलोड करने वाला ऐप?

वीडियो MP3 डाउनलोड  करने वाला ऐप्स

दोस्तों वैसे तो हमारी कोशिश रहती है कि, बेस्ट एप्लीकेशंस के बारे में ही आपको जानकारी दी जाए और यहां पर भी हमारी कोशिश वही रहेगी और फ्री एप्लीकेशंस के बारे में यहां पर आपको जानकारी दी जाएगी। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Video & Music Downloader: Video mp3 download karne wala apps apk

Video & Music Downloader एप्लीकेशन के द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर व्हाट्सएप्प, टिकटोक इत्यादि जैसे प्लेटफार्म से वीडियो डाउनलोड की जा सकती है। 

यह 100% फ्री ऐप है, जो वीडियो के सभी फॉर्मेट को सपोर्ट करने के साथ-साथ ऑडियो के भी सभी फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा एक से अधिक फाइल को आप यहां पर एक बार में डाउनलोड कर सकते हैं। 

जब आप यहां पर वीडियो डाउनलोड करते हैं, तो उसका resolution भी आप सेलेक्ट कर सकते हैं, साथ ही फाइल का साइज भी आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिलता है। 

दोस्तों यह आपको built-in browser के रूप में मिल जाता है, साथ ही built-in file manager के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां से आप फाइल को मैनेज कर पाते हैं। 

इसके अलावा वीडियो को प्राइवेट फोल्डर में आप यहां पर सेव कर सकते हैं और आप फिर पासवर्ड भी वहां पर ऐड कर सकते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Video & Music Downloader ऐप के फीचर्स: 

यह एक बहुत बढ़िया वीडियो डाउनलोडर ऐप के रूप में आपको देखने को मिल जाता है, जहां पर हजार से अधिक video sites से आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 

फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के अलावा इंस्टाग्राम इत्यादि से भी आप यहां पर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 

व्हाट्सएप का स्टेटस आपको यहां पर डाउनलोड करने को मिल जाएगा और प्राइवेट ब्राउज़िंग आप यहां पर कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Video & Music Downloader

2. All Video Downloader Master: वीडियो MP3 डाउनलोड करने वाला ऐप्स

वीडियो MP3 डाउनलोड करने के लिए All Video Downloader Master ऐप का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। आपको यहां पर एक ही क्लिक के साथ वीडियो को डाउनलोड करने को मिल जाएगा। 

यह आपको वीडियो के लिए High Definition Resolution के ऑप्शन प्रोवाइड करता है। एक All-in-one App के रूप में इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जो वीडियो के सभी फॉर्मैट्स को सपोर्ट करता है। 

वीडियो को डाउनलोड करने के अलावा म्यूजिक भी आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं। बात करें कि, वीडियो आप यहां पर कौन-कौन से रेजोल्यूशन में डाउनलोड कर सकते हैं, तो 240p से लेकर 1080p तक आपको यह ऐप वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है। 

वीडियो को यहां पर आसानी से मैनेज भी किया जा सकता है और वीडियो को डाउनलोड कर आप उसे वीडियो को ऑफलाइन यहां पर देख सकते हैं। 

10 लाख से अधिक डाउनलोड्स इस ऐप को प्राप्त है और 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

All Video Downloader Master ऐप के फीचर्स: 

वीडियो डाउनलोडर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही built-in ब्राउज़र का फीचर भी यह ऐप आपको देता है। 

हाई रेजोल्यूशन में वीडियो को डाउनलोड करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा और वीडियो को safe folder में भी आप यहां पर ऐड कर सकते हैं। 

वीडियो को यहां पर आप फास्ट स्पीड के साथ डाउनलोड करने में सफल रहेंगे। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: All Video Downloader Master

ये भी पढ़ें –

> वीडियो को MP3 बनाने वाला ऐप

> स्पीकर साफ करने वाला एप्स कौन सा है

3. MP4 Video Downloader: Video mp3 download karne wala apps 2020

सभी प्रकार की वीडियो को HD format में डाउनलोड करने के लिए MP4 Video Downloader ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों यह आपको 100 से अधिक वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

यहां पर आप बहुत ही आसानी से किसी भी प्रकार की वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे। यह ऐप कहता है कि, बिना किसी limitations के आप यहां से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और यह अप free to use है। 

इस एप्लीकेशन को आपको ओपन करना होता है फिर वीडियो पेज को आपको ब्राउज़ करना होता है और जिस भी वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस वीडियो के लिए आपको डाउनलोड का बटन मिल जाता है। 

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

MP4 Video Downloader ऐप के फीचर्स: 

अपनी फेवरेट वीडियो को डाउनलोड करने के लिए यह ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपको वीडियो क्वालिटी को सेलेक्ट करने को मिल जाएगा। 

वीडियो को डाउनलोड करने के अलावा आपको यहां पर वीडियो भी देखने को मिल जाती है। 

High quality video डाउनलोड यहां से किया जा सकता है, जो एक फास्ट एप होने के साथ-साथ easy app है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: MP4 Video Downloader

4. All video downloader & player: वीडियो MP3 डाउनलोड करने वाला ऐप्स

एचडी वीडियो और Ultra Hd Video Download करने के लिए All video downloader & player ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो वीडियो के सभी फॉर्मैट्स को सपोर्ट करता है, यानी आप वीडियो के सभी फॉर्मैट्स में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 

Pop-up Window playback की सुविधा यह ऐप आपको देता है। यह लोकल वीडियो को भी auto detect डिटेक्ट कर लेता है, साथ ही यहां पर आप repeat mode और loop mode में वीडियो देख सकते हैं। 

प्राइवेट वीडियो को आप यहां पर पासवर्ड के साथ प्रोटेक्ट कर सकते हैं, साथ ही किसी भी वीडियो को बैकग्राउंड में यहां से डाउनलोड किया जा सकता है और एक से ज्यादा वीडियो भी यहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

Sleep timer का फीचर ही हो अप आपको देता है। यह आप एंड्रॉयड फोन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ में टैबलेट में भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा। 

बात करें इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप के द्वारा आप फास्ट वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

All video downloader & player ऐप के फीचर्स: 

All Video Download के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर जो भी वीडियो आप download करते हैं, वह आप देख पाएंगे। 

Built-in वीडियो प्लेयर के रूप में आपको यह इस्तेमाल करने को मिलेगा, जहां पर आपको ऐड को ब्लॉक करने को मिल जाएगा। 

इंस्टाग्राम की स्टोरी भी आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोडस को आप manage भी यहां पर कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: All video downloader & player

5. Tube video downloader: Mp3 MP4 download app

वीडियो MP3 डाउनलोड करने के लिए Tube video downloader ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यहां पर आपको वीडियो को ब्राउज़ करने को मिल जाता है और फिर आप वीडियो को यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं। 

फास्टेस्ट वीडियो डाउनलोड के रूप में इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यहां से आप मूवी भी डाउनलोड कर पाते हैं। आप यहां पर वीडियो के डाउनलोड से स्पीड को भी accelerate कर सकते हैं। 

जब आप यहां पर वीडियो प्ले करते हैं, तो यह ऐप उस वीडियो को ऑटो डिटेक्ट करता है। इसके साथ ही built-in file manager के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

High definition की वीडियो आप यहां पर डाउनलोड कर पाएंगे और वीडियो के सभी फॉर्मैट्स को डाउनलोड करने के अलावा ऑडियो के भी सभी फॉर्मैट्स को यह ऐप सपोर्ट करता है। 

इसके साथ ही जो भी Most Visited Websites है या हिस्ट्री है या फिर bookmarks है, उनकी भी फास्ट एक्सेस इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाती है। यहां पर वीडियो को browse करके आपको एक ही क्लिक के साथ वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाएगी। 

10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Tube video downloader ऐप के फीचर्स:

जो भी वीडियो आप यहां पर डाउनलोड करते हैं, उन वीडियो को आप यहां पर देख सकते हैं। 

वीडियो को यहां पर आप प्ले भी कर सकते हैं और जब वीडियो को आप डाउनलोड करते हैं, तो आप उसका resolution भी यहां पर सिलेक्ट कर पाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Tube video downloader

6. Video downloader & video saver: वीडियो MP3 डाउनलोड करने वाला ऐप्स

Video downloader & video saver भी आपको वीडियो तथा mp3 फाइल को डाउनलोड करने की सुविधा देता है। built-in browser के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको यहां पर पर वीडियो को ब्राउज़ करने को मिल जाएगा और built-in player के द्वारा आप यहां पर वीडियो को ऑफलाइन भी प्ले कर सकते है। यह ऑडियो के सभी फॉर्मैट्स को सपोर्ट करता है।

इसके साथ ही वीडियो की भी सभी फॉर्मैट्स को डाउनलोड किया जा सकता है। वीडियो यहां पर ऑटो डिटेक्ट कर ली जाती है और downloaded files को आप यहां पर मैनेज भी कर सकते हैं। 

इसके अलावा खास बात यह ऐप आपको देता है कि, आप यहां पर एक बार में एक से ज्यादा फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं। जो भी आप वीडियो डाउनलोड करते हैं, उन वीडियो को आप password protected folder के साथ save कर सकते हैं। 

एसडी कार्ड इस ऐप पर सपोर्टिव है। जो भी failed downloads है, उन्हें आप यहां पर रिज्यूम कर सकते हैं और आप यहां पर डाउनलोड्स की प्रोग्रेस भी चेक कर पाते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड करने के अलावा पिक्चर भी आप डाउनलोड कर सकते हैं। 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।

Video downloader & video saver ऐप के फीचर्स: 

यहां पर आपको लिंक के द्वारा वीडियो को डाउनलोड करने को मिल जाएगा और डाउनलोडेड वीडियो को आप यहां पर प्ले कर सकते हैं। 

सभी फॉर्मैट्स को यह सपोर्ट करता है, साथ ही आप यहां पर हिस्ट्री को मैनेज कर सकते हैं। 

फोटो और वीडियो यहां से आसानी से आपको डाउनलोड करने को मिल जाएगी। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Video downloader & video saver

7. Tube MP3 MP4 video downloader: Video Mp3 Download Karne Wala Apps

यह आपको एक HD social downloader ऐप के रूप में इस्तेमाल करने को मिल जाएगा, जहां पर सोशल मीडिया साइट से आपको किसी भी वीडियो को फास्ट डाउनलोड करने को मिल जाएगा।

Reel वीडियो भी आपको यहां पर डाउनलोड करने को मिल जाएगी। एसडी कार्ड इस ऐप पर सपोर्टिव है। यहां पर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 

Insta Story Saver के रूप में भी इसका इस्तेमाल आप कर सकती है। बैकग्राउंड में यहां पर वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है और built-in प्लेयर के इस्तेमाल से आप यहां पर वीडियो को ऑफलाइन प्ले कर पाते हैं। 

सिर्फ तीन स्टेप्स के साथ इस एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी सोशल मीडिया से वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे। 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Tube MP3 MP4 video downloader ऐप के फीचर्स: 

आपको यहां पर टॉप वीडियो को एक्सपोर्ट करने के अलावा फ्री वीडियो को भी एक्सप्लोर करने को मिल जाएगा। 

किसी भी वीडियो की प्लेलिस्ट को भी आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं और अपने म्यूजिक files को भी आप यहां पर ऑर्गेनाइज कर पाते हैं। 

इस एप्लीकेशन में MP3 प्लेयर का फीचर आपको देखने को मिल जाता है, जहां पर आपको Equalizer, bass boost इत्यादि फीचर इस्तेमाल करने को मिल जाएंगे। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Tube MP3 MP4 video downloader

8. All movie & video downloader: वीडियो MP3 डाउनलोड करने वाला ऐप्स

वीडियो mp3 फाइल All movie & video downloader एप्लीकेशन के द्वारा भी डाउनलोड की जा सकती है, जहां पर built-in ब्राउज़र का इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा और इसके इस्तेमाल से वीडियो को आप खोज सकते हैं। 

जो भी वीडियो आप डाउनलोड करते हैं, वह ऐप auto detect करता है। इंस्टाग्राम की स्टोरी को सेव करने के अलावा फेसबुक की स्टोरी को आप यहां से सेव कर पाते हैं।

आप यहां पर इंस्टाग्राम की वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे। बैकग्राउंड में वीडियो यहां पर डाउनलोड की जा सकती है। इसके संग ऑडियो के फॉर्मेट के अलावा वीडियो के सभी फॉर्मैट्स को यह ऐप सपोर्ट करता है। 

Built-in प्लेयर का इस्तेमाल आप यहां पर कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से वीडियो को आप प्ले कर सकते हैं और एचडी वीडियो को आप यहां पर एक ही क्लिक के साथ डाउनलोड कर पाते हैं। 

 Download progress को देखने के अलावा बड़ी फाइल को भी डाउनलोड कर पाते हैं। इस ऐप को 50 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

All movie & video downloader ऐप के फीचर्स: 

 किसी भी लिंक को पेस्ट कर इस एप्लीकेशन के द्वारा आप वीडियो को डाउनलोड कर पाते हैं और स्टोरी को डाउनलोड भी आप यहां पर कर पाते हैं।

Free में इस ऐप का आप use कर सकते हैं और अपनी favourite videos आप यहां पर save कर पाएंगे। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: All movie & video downloader

Also Read-

> राशन कार्ड चेक करने वाले ऐप डाउनलोड करें

> 1K फ्री यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप 

> फोटो छुपाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

> 2024 के 4 सर्वश्रेष्ठ ध्यान ऐप्स 

FAQ: MP3 डाउनलोड करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

सभी एप्लीकेशन के द्वारा आप वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे। कहीं पर आप ब्राउज़र से वीडियो डाउनलोड कर पाते हैं, तो कहीं से आप सोशल मीडिया की वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या यहां से हम mp3 फाइल भी डाउनलोड कर पाते हैं?

जी हां, वीडियो को डाउनलोड करने के अलावा mp3 फाइल को भी इन एप्लीकेशन के द्वारा आपको डाउनलोड करने को मिल जाएंगे।

कौन से ऐप यहां पर फ्री एप्लीकेशन है?

सभी एप्लीकेशंस फ्री में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगी और सभी एप्लीकेशंस से आप वीडियो और mp3 फाइल डाउनलोड कर पाएंगे।

इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हम क्या कर सकते हैं?

इनका का इस्तेमाल करके आपको ब्राउज़र का इस्तेमाल कर वीडियो डाउनलोड करने को मिलती है, साथ ही MP3 को भी आप यहां से आसानी से डाउनलोड कर पाते हैं और videos को ऑफलाइन देखने के लिए भी इन ऐप्स का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको विडियो mp3 डाउनलोड करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। इन ऐप्स का इस्तेमाल फ्री में कर आप अपनी मनपसंद videos को डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।