वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स? HD लाइव वॉलपेपर मिलते हैं यहां

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 June 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको Wallpaper Banane Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे।

मुझे अपने फोन के लिए अलग-अलग वॉलपेपर सेट करने का शौक है। लेकिन मेरे फोन के अंदर लिमिटेड ही वॉलपेपर थे, जो मैं अपने फोन के लिए सेट कर सकता था। 

ऐसे में मैं बोर हो गया। में चाहता था कि, मुझे अलग-अलग कैटेगरी के वॉलपेपर अपने फोन की स्क्रीन के लिए सेट करने को मिले। लेकिन मैं इसके लिए क्या करता। 

बहरहाल मुझे इसके लिए इंटरनेट की हेल्प लेनी पड़ी और जब मैं इंटरनेट पर इसके लिए सर्च किया, तो मुझे ढेर सारे एप्लीकेशंस मिली, जो अलग-अलग फीचर देने वाली एप्लीकेशन थी। फिर मैंने उन्हें एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर अपने फोन में बेहतरीन से बेहतरीन वॉलपेपर लगाए। 

अब उन्हीं खास एप्लीकेशन की लिस्ट यहां पर हमने बनाई है और वही आज आपके साथ शेयर करेंगे। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> फ्री रिचार्ज करने वाला ऐप्स

> स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए कौन सा ऐप है

Wallpaper बनाने वाला Apps Download करें

वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स

आप भी अगर अपने फोन में एचडी वॉलपेपर, लाइव वॉलपेपर, वीडियो वॉलपेपर इत्यादि लगाना चाहते हैं, तब यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद रहने वाला है। यहां पर हम जितने भी एप्स के बारे में आपको जानकारी देंगे,अलग-अलग एप्लीकेशंस में अलग-अलग प्रकार के वॉलपेपर आपको देखने को मिलेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Wallpapers: रंगीन वॉलपेपर ऐप्स

यह आपके लिए अच्छा वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स है

Advanced features और शानदार से wallpapers के साथ Wallpapers ऐप से आप display को बहुत खूबसूरत बना सकते हैं। अपनी खुद की photo भी आप यहां पर wallpapers के लिए select कर सकते हैं।

इसकेे अलावा Google Earth Collection से आप photos select कर सकते हैं। इसके अलावा google+ जैसे और भी platforms से आपको wallpaper के लिए images select करने को मिल जाती है। 

इसका मतलब यह है कि, आपको यहां पर अनेकों पिक्चर्स सेलेक्ट करने को मिल जाती है और ऐसा कर आप अपने फोन में नंबर वन वॉलपेपर लॉक स्क्रीन या होम स्क्रीन के लिए सजा सकते हैं। 

अलग-अलग कैटिगरीज जैसा कि, हमने आपको बताया आपको मिल जाती है, तो आप अपनी फेवरेट कैटिगरीज सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर आपको हर दिन हर एक category से नई इमेज वॉलपेपर के लिए सिलेक्ट करने को मिल जाएगी। 

बात करें इस ऐप की, तो 50 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Wallpapers ऐप के फीचर्स: 

 यहां पर आपको होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन के लिए अलग-अलग वॉलपेपर सेट करने को मिल जाता है और हर रोज refreshing wallpaper भी आपको यहां पर सेट करने को मिल जाता है। 

अलग-अलग कैटिगरीज से आप वॉलपेपर सेलेक्ट कर सकते हैं और परफेक्ट वॉलपेपर ऐसा कर आप सेलेक्ट करने में सफल रहेंगे। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Wallpapers

2. Transparent – Live Wallpaper: वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स

इस वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स में ट्रांसपेरेंट वॉलपेपर आपको मिलते हैं

Transparent – Live Wallpaper बहुत ही यूनिक एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाली है। यहां पर आपको transparent स्क्रीन देखने को मिल जाती है और लाइव वॉलपेपर आप अपने फोन के लिए यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं। 

अलग-अलग parallax effect के साथ आप यहां पर यूनिक वॉलपेपर अपने फोन के लिए सेट कर सकते हैं। एक ही क्लिक के साथ आपके फोन और डेस्कटॉप की लॉक स्क्रीन एक ट्रांसपेरेंट स्क्रीन में इस ऐप के द्वारा ट्रांसफॉर्म हो जाती है। 

इसका मतलब लाइव वॉलपेपर लगाने के द्वारा अपनी स्क्रीन को ट्रांसपेरेंट करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप यहां से लाइव वॉलपेपर अपने फोन में ऐड करते हैं, तो यह आपके फोट की screen को और भी अच्छा दिखाता है। 

खास बात इस ऐप की है कि, फ्री में आपको यहां पर अनेकों लाइव वॉलपेपर की सुविधा प्राप्त हो जाती है, तो कोई भी आप वॉलपेपर सेलेक्ट कर सकते हैं।

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Transparent – Live Wallpaper ऐप के फीचर्स: 

एक ही क्लिक में अपनी स्क्रीन को आप यहां पर ट्रांसपेरेंट कर सकते हैं तथा लाइव वॉलपेपर की सुविधा आपको यहां पर मिल जाती है।

होम स्क्रीन को और लॉक स्क्रीन दोनों को यहां से आप ट्रांसपेरेंट कर पाएंगे और live wallpaper के लिए आपको अनेकों pictures यहां पर ऐड करने को मिल जाती हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Transparent – Live Wallpaper

ये भी पढ़ें –

> रिज्यूम बनाने वाला कौन सा ऐप है

> न्यूज़ ऐप कौन सा है

3. Photo editor & Photo Frames: वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स

अपनी फोटो को आप इस वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स में वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते हैं

 दोस्तों Photo editor & Photo Frames वॉलपेपर बनाने वाला ऐप नहीं है। लेकिन यहां पर अपनी फोटोस के साथ आप अपने वॉलपेपर में फोटोस ऐड कर सकते हैं। 

अपनी फोटो को आपको यहां पर फोटो फ्रेम के साथ से कर देखो मिलता है और फिर अपने फोटोस को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि पर सेंड कर सकते हैं। 

यहां पर आपको waterfall photography frames का एक vast collection देखने को मिल जाता है, तो आप अपनी फोटोस को यहां पर वाटरफॉल फोटो फ्रेम के साथ सेट कर सकते हैं। 

यह ऐप आपको गैलरी से भी फोटो सेट करने की सुविधा देता है, या आप real-time में यहां पर फोटो भी क्लिक कर फिर आप उस फोटो में फ्रेम ऐड कर सकते है। यह एक इमेज एडिटर एप के रूप में भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां पर HD resolution के साथ अपनी फोटोस को आप sd card में सेव कर सकते हैं। खास बात यह है कि, आपके यहां पर फोटो में old black तथा white look भी अप्लाई करने को मिल जाता है। 

अपनी फोटोस को एडिट कर आप उन फोटोस को अपने फोन के लॉक स्क्रीन या होम स्क्रीन पर वॉलपेपर के रूप में ऐड कर सकते हैं। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Photo editor & Photo Frames ऐप के फीचर्स: 

इस ऐप में आपको अपनी फोटोस पर फ्रेम ऐड करने को मिलता है। इसके लिए वॉटरफॉल फ्रेम आप फोटो में ऐड कर सकते हैं। 

अपनी बेस्ट फोटोस आप यहां से तैयार कर सकते हैं। क्योंकि यह एक फोटो एडिटर एप है। 

अपनी फोटोस को आप सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हैं तथा वॉलपेपर के रूप में आप उसे सजा भी सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo editor & Photo Frames

4. Video live wallpaper maker: वीडियो वॉलपेपर ऐप

Video wallpaper ki suvidha yah app aapko deta hai

आप अगर वीडियो लाइव वॉलपेपर तैयार करना चाहते हैं, तब Video live wallpaper maker वाले वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यहां पर आपको स्क्रीन के साथ फिट होने वाला वीडियो वॉलपेपर तैयार करने को मिल जाएगा। 

जब आप यहां पर वीडियो वॉलपेपर होम स्क्रीन या लॉक स्क्रीन पर लगाते हैं, तो आपको ऑडियो को enable या disable करने का ऑप्शन भी यहां पर मिल जाता है, साथ ही यह system resource और बैटरी का यूजेस भी बहुत कम करता है। 

ऑनलाइन वीडियो वॉलपेपर यह ऐप सपोर्ट करता है तथा इसके अलावा parallax wallpaper, 3D वॉलपेपर 4D वॉलपेपर के अलावा 4K वॉलपेपर भी इस ऐप मे सपोर्टिव है। खुद के वॉलपेपर को आप यहां पर लाइव वॉलपेपर में सेट कर सकते हैं। 

अपने फेवरेट टॉपिक को सेलेक्ट कर आपको यहां पर animated background तैयार करने को मिल जाएगा। इस प्रकार से इस फ्री एप से आपको personalised video live wallpaper तैयार करने को मिल जाएगा।

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Video live wallpaper maker ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत आसान तरीके से वीडियो लाइव वॉलपेपर तैयार करने को मिल जाता है, जिसे फिर आप लांचर वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते हैं। 

अलग-अलग क्वालिटी में आपको यहां पर लाइव वॉलपेपर क्रिएट करने को मिलता है। इसका मतलब हाई क्वालिटी में भी आप यहां पर वॉलपेपर क्रिएट कर सकते हैं। 

वीडियो वॉलपेपर में आप यहां पर ऑडियो भी इनेबल कर सकते हैं, या डिसएबल कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Video live wallpaper maker

5. App Name Wallpaper HD Creator: वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स

Apne naam ke sath aap yahan per wallpaper create kar paate Hain

एक बहुत ही यूनिक ऐप के रूप में App Name Wallpaper HD Creator ऐप आपको मिल जाता है, जहां पर आप अपने नाम के साथ वॉलपेपर तैयार कर सकते हैं। 

 यहां पर आपको अलग-अलग fonts को use कर अपना नाम डिजाइन करने को मिल जाता है, और फिर आप उस नाम के साथ वॉलपेपर यहां पर तैयार कर पाते हैं। 

आपको यहां पर हाई क्वालिटी सोशल मीडिया story templates भी अपलोड करने को मिल जाता है तथा quotes, status, caption इत्यादि आप इस ऐप के different style of text के साथ शो कर सकते हैं। 

आपको यहां पर long text भी ऐड करने को मिल जाता है और short text भी आप यहां पर ऐड कर पाते हैं। 70 से अधिक शानदार से fonts आप यहां पर find कर सकते हैं। 

जो भी फीचर्स आपको यहां पर मिलते हैं, वह आप फ्री में यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के आपको यहां पर अपनी होम स्क्रीन तथा लॉक स्क्रीन के लिए वॉलपेपर सेट करने को मिल जाता है। 

जब आप यहां पर इमेज क्रिएट करते हैं, तो उसे आप एसडी कार्ड में सेव कर सकते हैं। आपको इमेज को यहां पर रोटेट करने को भी मिल जाता है। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

App Name Wallpaper HD Creator ऐप के फीचर्स: 

अलग-अलग स्टाइल के fonts के साथ आपको यहां पर ब्यूटीफुल से वॉलपेपर तैयार करने को मिल जाता है। 

सोशल मीडिया पर भी आप यहां से वॉलपेपर को शेयर कर सकते हैं और सभी फीचर्स यह ऐप आपको फ्री में प्रोवाइड करता है। 

Fantacy name इमेज आपको यहां पर अपने नाम से सजा सकते हैं और फिर आप उसे वॉलपेपर के रूप में कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: App Name Wallpaper HD Creator

6. Auto change wallpaper: वॉलपेपर ऐप्स डाउनलोड तस्वीरें

Automatically wallpaper change karne ke liye yah app Karen use

Auto change wallpaper भी एक अलग प्रकार का एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाली है, जहां पर अपने मोबाइल के वॉलपेपर को आप सेकंड में चेंज कर सकते हैं ।जी हां, और आपको लग रहा होगा कि, इससे हमारे फोन पर फर्क पड़ेगा। 

लेकिन यह बिल्कुल भी आपके फोन के ऊपर किसी प्रकार का negative impact नहीं छोड़ता है। अनलिमिटेड इमेज के साथ आप इस ऐप के द्वारा एल्बम तैयार कर पाते हैं और फिर उसे जब आप वॉलपेपर के रूप में सेट करते हैं, तो वॉलपेपर ऑटोमेटेकली चेंज होते रहता है। 

यह आपकी बैटरी को भी ज्यादा consume नहीं करता है। होम स्क्रीन को तो यह ऑटो चेंज करता है ही, साथ ही लॉक स्क्रीन भी ऑटो चेंज यहां पर हो जाती है। 

जब home screen विजिबल होती है या hidden होती है, तब वॉलपेपर चेंज होता है। हालांकि अगर आप नहीं चाहते हैं कि, वॉलपेपर ऑटोमेटेकली चेंज हो। ऐसे में आप एक समय यहां पर सेट कर सकते हैं और उस समय के पश्चात फिर वॉलपेपर चेंज होते रहेगा। 

इस प्रकार से random photos आप अपनी गैलरी से सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर वह वॉलपेपर के रूप में सेट होते रहेगा। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Auto change wallpaper ऐप के फीचर्स: 

आपको यहां पर एल्बम क्रिएट करने को मिलती है और फिर उस एल्बम की फोटोस वॉलपेपर के रूप में यहां पर आप सेट कर पाते हैं। 

ऑटोमेटेकली भी आप यहां पर वॉलपेपर चेंज कर सकते हैं, या फिर आप एक समय भी यहां पर सेट कर सकते हैं। 

आपको जब वॉलपेपर यहां पर चेंज करना होता है, तो स्क्रीन में double tap आपको करना होगा। 

इमेज को आपको यहां पर क्रॉप करने को मिल जाता है और शानदार से वॉलपेपर का कलेक्शन यहां पर आप प्राप्त करते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Auto change wallpaper

7. Live video wallpapers HD: वॉलपेपर डाउनलोड करें HD

HD quality mein aapko yahan per wallpaper use karne ko milte Hain

हमने अभी आपको लाइव वीडियो वॉलपेपर के ऐप के बारे में जानकारी दी और Live video wallpapers HD भी कुछ उसी प्रकार की वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स है। लेकिन एचडी में आपको यहां पर लाइव वॉलपेपर सेट करने को मिल जात है। 

वॉलपेपर, जो भी आपके मोबाइल स्क्रीन पर फिट होता है, वह सेलेक्ट करने को मिल जाता है। 1080p तक आप यहां पर एचडी में वॉलपेपर तैयार कर सकते हैं और ढेर सारी categories इसके लिए आपको मिल जाती है। 

इसके उदाहरण, जैसे ब्लैक स्क्रीन, फर्नीचर, बाइक्स, कार, सिटीज, सुपरहीरोज इत्यादि हैं। यह ऐप आपको two wallpaper और बैकग्राउंड की सुविधा भी देता है। इसे आप अपने होम स्क्रीन को लॉक स्क्रीन पर ऐड कर अपने दोस्तों को सरप्राइज कर सकते हैं। 

फ्री में यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Live video wallpapers HD ऐप के फीचर्स: 

किसी भी वीडियो को आप यहां पर लाइव वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते हैं। 

HD quality में वॉलपेपर आपको यहां पर तैयार करने को मिलते है। 

लाइव वॉलपेपर के साथ यह आपके फोन पर किसी प्रकार से इफेक्ट नहीं डालता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Live video wallpapers HD

Also Read-

> कार्टून बनाने वाला ऐप डाउनलोड 

> Driving License Check Karne Wala Apps

> Photo काटने वाला Apps Download करें 

> इंग्लिश सीखने वाला ऐप डाउनलोड

FAQ: वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

अपने खुद का वॉलपेपर करने वाला ऐप कौन सा है?

आप App Name Wallpaper HD Creator के द्वारा खुद का वॉलपेपर तैयार कर सकते हैं। यहां पर आपको अपना नाम ऐड करना होगा और फिर अलग-अलग फोंट स्टाइल आप उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। जो भी font style आपको पसंद आता है, उसके साथ फिर आप वॉलपेपर के रूप में उस फोटो को सेट कर सकते हैं।

वॉलपेपर बनाने वाले एप्स कौन से हैं?

यहां पर आपको सभी ऐप्स ऐसे एप्स बताए हैं, आप वॉलपेपर बना सकते हैं और फिर लॉक स्क्रीन या होम स्क्रीन पर उसे आप शेयर कर सकते हैं।

क्या लाइव वॉलपेपर से फोन पर कुछ फर्क पड़ेगा?

जी नही, यह ज्यादा फर्क आपके फोन पर नहीं डालता है।

वॉलपेपर बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?

वॉलपेपर बनाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है और फिर जब आप जब आप उसे ओपन करते हैं, तो आपको वहां पर अलग-अलग कैटिगरीज देखने को मिलती है।

आप वहां पर अपनी favourite category सिलेक्ट कर सकते हैं और अलग-अलग फोटोस को आप वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको वॉलपेपर बनाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन के द्वारा आप फ्री में वॉलपेपर अपने फोन के लिए सेट कर सकते हैं। यह ऐप आपके लिए कमल के ऐप्स होंगे। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।