Last Updated on 29 November 2024 by Abhishek Gupta
यूट्यूब 500 सब्सक्राइबर होने पर क्या देता है? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको YouTube 500 Subscriber Hone Par Kya Deta Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अगर आप एक यूट्यूबर है, तो यूट्यूब में जरूरी होता है कि आप सब्सक्राइबर प्राप्त करें, जिससे कि आप फिर पैसे कमाना शुरू कर पाए। अब शुरुआत में तो सब्सक्राइबर प्राप्त करना बहुत मुश्किल रहता है। लेकिन जब किसी के 400-500 सब्सक्राइबर हो जाते हैं, तो ऐसे में बात आती है कि, कितने 500 सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब क्या देता है।
इसके लिए आज हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं। लेकिन जरूरी है कि, इस आर्टिकल को आप आखरी तक पढ़ें।
ये पढ़ें –
> यूट्यूब पर कम्युनिटी पोस्ट वायरल कैसे करें
Youtube पर 500 सब्सक्राइबर्स होने पर क्या मिलता है?
यहां पर बताएंगे कि, आप अगर 500 सब्सक्राइबर प्राप्त कर लेते हैं, तो फिर इसके आपको क्या फायदे होते हैं और फिर आपको यूट्यूब इसके बदले क्या देता है। चलिए अब शुरू करते हैं।
यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर होने पर क्या होता है?
सबसे पहले हम समझते हैं कि, जब आपके यूट्यूब पर 500 या 500 से अधिक सब्सक्राइबर हो जाते हैं, तो इससे क्या होता है।
देखिए वैसे तो इतने सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब आपको कुछ नहीं देता है। लेकिन जी हां, कुछ फायदे आपको इसके जरूर हो जाते हैं।
अगर आप यूट्यूब के monetization requirement को फुलफिल करते हैं। ऐसे में अपनी वीडियो को ऐड के द्वारा आप मोनेटाइज कर सकते हैं। साथ ही सुपर चैट, लाइव स्ट्रीमिंग आदि की एक्सेस भी आपको इसके बाद मिल जाती है।
अपने व्यूअरशिप के साथ-साथ engagement को ट्रैक करने की एक्सेस भी आपको मिल जाती है। इसके बाद यूट्यूब स्टूडियो के द्वारा अपने चैनल और वीडियो को आप manage कर सकते हैं।
क्या यूट्यूब 500 सब्सक्राइबर होने पर पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं?
अब यूट्यूब 500 सब्सक्राइबर होने पर क्या देता है में जो महत्वपूर्ण टॉपिक आ रहा है। वह यह कि, अगर 500 सब्सक्राइबर आपके हो जाते हैं, तो क्या इसके बाद आप यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम यानि YPP को ज्वाइन कर सकते हैं।
जी हां, आप फिर इसके लिए एलिजिबल हो जाते हैं। अब जब आप इसके लिए एलिजिबल हो जाते हैं, तो आप फिर ad revenue प्राप्त करते हैं। ढेर सारे एक्सक्लूसिव फीचर, टूल इत्यादि की आपको एक्सेस मिल जाती है।
500 सब्सक्राइबर होने पर किस प्रकार से पैसे कमाए जा सकते हैं?
अब अल्टीमेटली बात तो पैसे कमाने की ही है। जी हां, यूट्यूब पर कोई भी काम फ्री में नहीं करता है। हर कोई चाहता है कि, वह यूट्यूब से पैसा कमाए।
चलिए अब जान लेते हैं कि, अगर 500 सब्सक्राइबर आपके। हो जाते हैं, तो फिर किन किन तरीकों से आप पैसा कमा सकते हैं। यह नीचे आपको बताया गया है।
1. एफिलिएट मार्केटिंग
यह एक ऐसा जरिया है, जो 500 सब्सक्राइबर होने पर आप शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप कोई भी ई-कॉमर्स कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं।
फिर उसके एफिलिएट को वहां पर ज्वाइन करना होगा। इसके बाद आपको जब आप एफिलिएट के मेंबर बन जाते हैं, तो प्रोडक्ट की लिंक को आप शेयर कर सकते हैं।
अगर कोई उस लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को खरीदता है, तो इसका कुछ रेवेन्यू आपको भी मिल जाता है।
2. स्पॉन्सरशिप
आपको इसके द्वारा भी पैसा कमाने को मिल जाएगा, यानी कि आप किसी कंपनी का ऐड कर सकते हैं और वह कंपनी आपको इस स्पॉन्सरशिप देगी।
ये भी पढ़ें –
> अकाउंट कैसे डिलीट करें यूट्यूब
> मेरे यूट्यूब चैनल का नाम सर्च में क्यों नहीं दिख रहा है
3. मर्चेंडाइज बेचकर
आपने बहुत यूट्यूब चैनल में देखा भी होगा कि, वहां पर अलग-अलग प्रकार के मर्चेंडाइज यानी कपड़े इत्यादि लोग बेचते हैं।
वहां पर आपको लिंक भी देखने को मिलती है, तो आप भी ऐसा कर सकते हैं। आप तरह-तरह के मर्चेंडाइज भी भेज सकते हैं।
4. मेंबरशिप के द्वारा
अगर आप चाहते हैं कि, आप कुछ खास लोगों के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट तैयार करें, तो इसके लिए मेंबरशिप की आप हेल्प ले सकते हैं।
जी हां, मेंबरशिप के द्वारा भी आपको पैसा कमाने को मिल जाएगा। जब आप यह शुरू करते हैं, तो होता क्या है कि, आपका यूट्यूब चैनल में कुछ लोग मेंबरशिप ज्वाइन कर लेते हैं, जिसकी कुछ फीस लगती है और उसके बाद फिर आप उन्हें एक्सक्लूसिव कंटेंट प्रोवाइड कर सकते हैं।
500 सब्सक्राइबर पर क्या मिलता है?
चलिए अब जानते हैं कि, जब इतने आपके सब्सक्राइबर हो जाते हैं, तो इसके बाद यूट्यूब आपको क्या-क्या ऑफर करता है, यह भी आपको नीचे लिस्ट के साथ बताया जाएगा।
1. विजिबिलिटी बढ़ जाती है
जब आपके अधिक से अधिक सब्सक्राइबर होते हैं, तो होता क्या है कि search results, recommendations, ब्राउज़र क्षेत्र इत्यादि में आपकी वीडियो दिखने लगती है, यानी appear होने लगती है। इससे आपकी वीडियो की विजिबिलिटी बहुत इंप्रूव हो जाती है।
2. मोनेटाइजेशन कर सकते हैं
आप अपने यूट्यूब अकाउंट को 500 सब्सक्राइबर के साथ मोनेटाइज कर सकते हैं, जिसके लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को आप join कर सकते हैं और फिर एड्स के द्वारा आप वीडियो को मोनेटाइज कर पैसे कमा सकते हैं।
3. कम्युनिटी बिल्ड कर सकते हैं
आप चाहे तो 500 सब्सक्राइबर के साथ आप लॉयल कम्युनिटी बिल्ड कर सकते हैं, यानी की आप जो आपकी वीडियो पर कमेंट करते हैं, engage करते हैं, उनके कमेंट आप लाइक कर सकते हैं, आप उनके कमेंट का फीडबैक दे सकते हैं, तो यह फायदा आपको होता है।
4. Collaboration भी कर सकते हैं
अब जब आपके सब्सक्राइबर इतने हो जाते हैं, तो हो सकता है कि दूसरे यूट्यूबर आपसे Collaboration को लेकर कांटेक्ट करें। इससे आप अधिक ऑडियंस तक पहुंच पाएंगे।
5. मोटिवेशन मिलेगा
यूट्यूब पर जब मोटिवेशन की बात होती है, तो वह सब्सक्राइबर से ही होती है और जब आपके लगातार संख्या में सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं, तो ऐसे में आपको मोटिवेशन मिलेगा
आपको अंदर से encouragement मिलेगा, जिससे कि आप फिर और भी बेहतरीन कंटेंट लोगों को प्रोवाइड कर पाए।
6. Youtube एनालिटिक्स की ले सकते हैं एक्सेस
जब आपके 500 से अधिक सब्सक्राइबर हो जाते हैं, तो इसके बाद आप युटुब एनालिटिक्स की भी हेल्प ले सकते हैं।
यह आपके तब काम आता है जब आप जानना चाहते हैं कि, आपकी ऑडियंस किस प्रकार की है, किस प्रकार की ऑडियंस आपकी वीडियो देख रही है और अपने content को ऑप्टिमाइज करने के लिए भी आप इसकी एक्सेस ले सकते हैं।
7. स्पॉन्सरशिप के अवसर भी मिल सकते हैं
इसके बाद यह भी हो सकता है कि, कुछ ब्रांड आपके यूट्यूब चैनल के थ्रू जाए और उनको लगी कि, हां आपकी ऑडियंस लगातार बढ़ रही है।
ऐसे में वह आपके साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं और product placement के लिए भी आपके साथ कांटेक्ट कर सकते हैं।
क्या हर एक niche में 500 सब्सक्राइबर होने पर फायदा मिलेगा?
ऊपर हमने आपको जब आपके यूट्यूब अकाउंट में 500 से अधिक फॉलोअर हो जाते हैं, तो क्या-क्या फायदे होते हैं, के बारे में बताया।
जरूरी नहीं है कि, हर एक यूट्यूब को इसी प्रकार के फायदे हो। यह डिपेंड करता है कि, आप किस niche में काम करते हैं, content quality आपकी कैसी है और आपकी ऑडियंस किस प्रकार की है।
यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर होने के लिए क्या करना होगा?
चलिए हम जानते हैं कि, अगर आप चाहते हैं कि, यूट्यूब में आपके 500 सब्सक्राइबर हो। आप यह कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए भी कुछ टिप्स आपको नीचे बताए गए हैं।
1. ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाएं वीडियो
आप अगर चाहते हैं कि, बहुत जल्दी 500 सब्सक्राइबर हो। इसके लिए आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप गूगल पर इसके लिए जा सकते हैं और कौन-कौन से वहां पर rising keywords हैं, इसका अंदाजा आपको हो जाएगा। हालांकि ध्यान आपको इसी बात का रखना है कि, वह आपके content से कुछ मिलता-जुलता हो।
2. थंबनेल और टाइटल हो अट्रैक्टिव
यूट्यूब में अच्छे खासे views प्राप्त करने के लिए और जल्दी से सब्सक्राइबर gain करने के लिए जरूरी है कि, आपका यूट्यूब वीडियो का थंबनेल अच्छा हो, यूट्यूब का टाइटल अच्छा हो।
3. कंसिस्टेंट रहें
यूट्यूब में जल्दी सक्सेस होने के लिए और यूट्यूब को grow करने के लिए आपको कंसिस्टेंट रहना होगा। यानी कि आपको रेगुलर बेसिस पर वीडियो अपलोड करनी होगी। इसके लिए आप कोई पार्टिकुलर टाइम या पार्टिकुलर दिन सेलेक्ट कर सकते हैं।
4. क्वालिटी और एडिटिंग पर भी ध्यान दें
वीडियो क्वालिटी अच्छी हो, इस बात का आपको ध्यान रखना है। साथ ही एडिटिंग अगर हाई लेवल की होती है, तब ऐसे में ज्यादा चांस होते हैं कि, लोग आपकी वीडियो देखें, लोग आपको सब्सक्राइब करें। इसका भी आपको ध्यान रखना होगा।
Also Read-
> यूट्यूब पर व्यूज कैसे बनाते हैं
> यूट्यूब वीडियो वायरल कब करता है
> Instagram Account Private कैसे करें
> भूत देखने वाले एप्स का नाम क्या है
FAQ: यूट्यूब 500 सब्सक्राइबर पर क्या देता है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
वैसे तो आपको यूट्यूब इतने सब्सक्राइबर होने में कुछ नहीं देता है। लेकिन जी हां, आप अन्य तरीके से इसके बाद पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
जी हां, यूट्यूब से तो आप पैसा नहीं कमा सकते हैं। लेकिन अगर हां आप यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हो जाते हैं, तब आप इसके बाद पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
आपको रिवॉर्ड यह देता है कि, आप अपने चैनल के एनालिटिक्स देख सकते हैं, आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हो सकते हैं इत्यादि।
सलाह
यूट्यूब 500 सब्सक्राइबर पर क्या देता है के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, अगर यूट्यूब पर आपके 500 या उससे अधिक सब्सक्राइबर हो जाते हैं, तो इसके बाद आपको क्या मिलता है।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और जानकारी से अगर आप संतुष्ट है, तो हमारे साथ आप बने रहें।