यूटयूब चैनल को सर्च में कैसे लाये? ये सीक्रेट्स करें यूज

Rate this post

Last Updated on 20 November 2024 by Abhishek Gupta

यूटयूब चैनल को सर्च में कैसे लाये? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Youtube Channel Ko Search Me Kaise Laye के बारे में जानकारी दी जाएगी।

क्या आप चाहते हैं कि, जब कोई अपना यूट्यूब चैनल सर्च करें, तो वह शुरुआत में ही लोगों को देखने को मिल जाए, तो इसके लिए जरूरत होती है आपको कुछ ideas को फॉलो करने की, कुछ टिप्स आपको यूट्यूब में अप्लाई करने का।

इसके लिए करना क्या होता है, यह बहुत कम लोगों को पता रहता है। लेकिन अगर आप यहां पर आए हैं, तो आज आपको पॉपुलर टिप्स इसी के लिए बताई जाएगी। लेकिन जरूरी है कि, आप इस आखिरी तक पढ़े। 

ये पढ़ें –

> यूट्यूब चैनल वेरीफाई कैसे करें

> Youtube पर view कैसे बढ़ाएं free

Page Contents show

मैं अपने यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाऊं?

यूटयूब चैनल को सर्च में कैसे लाये

यूटयूब चैनल को सर्च में कैसे लाए बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए रहने वाला है। यहां पर हम बताएंगे कि, आपका यूट्यूब अकाउंट search में क्यों नहीं आता है और फिर इसको सुधारने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं

यूट्यूब चैनल को सर्च पर लाने से क्या होता है? 

सबसे पहले हम समझेंगे कि, अगर आपका यूट्यूब चैनल है और आप उसे सर्च पर लाते हैं, तो यूट्यूब चैनल को सर्च पर लाने से क्या होता है। 

इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि, अगर कोई लोग जिस कैटेगरी की वीडियो आप बनाते हैं, उस केटेगरी का कुछ कीवर्ड सर्च करते हैं, तो आपका चैनल वहां पर देखने को मिलेगा। आपके व्यूज, लाइक, कमेंट इत्यादि भी बढ़ते हैं।

यूट्यूब चैनल सर्च में क्यों नहीं आता है

बहुत बार यह देखने को मिलता है कि, जब कोई अपना चैनल सर्च करता है, तो यह search करने के बाद भी नहीं मिल पाता है। बहुत लोगों को इसमें दिक्कत भी होती है।

लोगों को इसके सॉल्यूशन नहीं मिल पाते हैं। चलिए जान लेते हैं कि, क्यों ऐसा होता है। 

सबसे पहले तो हो सकता है कि, आपने अभी-अभी अपना चैनल क्रिएट किया होगा। अगर आपने अभी अपना चैनल बनाया है, तो ऐसे में इसे search में लाने में थोड़ा बहुत टाइम लगेगा। 

इसके अतिरिक्त हो सकता है कि, आपका जो चैनल का नाम है, वह सभी ऑडियंस के लिए suitable ना हो। इसके अलावा हो सकता है कि, आपके चैनल का नाम वीडियो के टाइटल में इस्तेमाल किया जाता हो। 

इसके अतिरिक्त इसमें से जो मुख्य पहलू है। वह यह कि, आपका चैनल का नाम सबसे आम तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला नाम होगा। इस वजह से यह सर्चेबल नहीं हो पता है। 

ये भी पढ़ें –

> यूट्यूब पैसे कब और कैसे देता है

> सरकारी स्कूल का एडमिशन फॉर्म कैसे भरें 

किस तरीके से हम यूट्यूब को सर्च पर ला सकते हैं? 

चलिए यूटयूब चैनल को सर्च में कैसे लाये में अब जान लेते हैं कि, आप कैसे यूट्यूब चैनल को सर्चेबल बना सकते हैं। यानि YouTube Video ko search me kaise laye। इसके लिए नीचे कुछ टिप्स आपको बताए जाएंगे। 

1. चैनल का नाम करें चेंज 

ऊपर जैसा कि हमने आपको बताया, यूट्यूब चैनल search में ना आने का कारण यूट्यूब का नाम हो सकता है। ऐसे में आपको अपने यूट्यूब के चैनल का नाम चेंज कर देना है। 

जिस भी कैटेगरी की आप वीडियो बनाते हैं, उसी केटेगरी के अकॉर्डिंग आपको चैनल का नाम रखना है। 

अगर कोई ब्रांड आपका है, तो ब्रांड के नाम के अकॉर्डिंग अपना यूट्यूब का नाम रख सकते हैं। 

2. यूट्यूब चैनल को पब्लिक करें

कभी-कभी यह भी देखा जाता है कि, यूट्यूब चैनल प्राइवेट होता है। इस वजह से वह search में नहीं आ पाता है। 

ऐसे में आपको make sure करना है कि, यूट्यूब चैनल आपका प्राइवेट है। प्राइवेसी प्रोटेक्शन के लिए यूट्यूब आपको अपने यूट्यूब के अकाउंट को प्राइवेट रखने की सुविधा देता है। 

इस प्रकार से यूट्यूब सर्च में प्राइवेट यूट्यूब चैनल कभी भी search में नहीं आ पाता है। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर आप चेक करें कि, क्या यह प्राइवेट में तो सेट नहीं है।

3. टाइटल और डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड करें एड 

यूटयूब चैनल को सर्च में लाने के लिए सबसे जरूरी है कि, टाइटल और डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड आप ऐड करें यह हर एक यूट्यूब वीडियो, हर एक प्लेलिस्ट में आपको करना होगा। 

चैनल के नाम के रेलीवेंट keywords आपको ऐड करने होंगे और एडिशनल भी आप ऐड कर सकते हैं। 

4. चैनल के पहले कीवर्ड को चैनल नेम में करें एड 

यूट्यूब चैनल के अपीरियंस को सर्च रिजल्ट में लाने के लिए यह भी एक तरीका है। आप अपने यूट्यूब चैनल में चैनल के फर्स्ट कीवर्ड का नाम ऐड कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको यूट्यूब स्टूडियो में जाकर सेटिंग्स में जाना है। उसके बाद channel पर क्लिक कर आपको अपने चैनल का नाम keyword box में ऐड करना है और उस आपको save कर देना है।

5. चैनल का नाम tag के रूप में करें इस्तेमाल 

अगर आप अपनी यूट्यूब चैनल के टाइटल और डिस्क्रिप्शन को कीवर्ड के साथ ऑप्टिमाइज कर लेते हैं, तो इसके बाद अपने चैनल, प्लेलिस्ट, वीडियो आदि में आपको टैग भी ऐड करने हैं। इससे भी अपने यूटयूब चैनल को सर्च में ला सकते हैं।

6. सही-सही कीवर्ड को करें सिलेक्ट 

जब आप कोई भी वीडियो पब्लिश करते हैं, तो जरूरी है कि, वीडियो के सही-सही कीवर्ड को आपको चूज करना है। 

यूट्यूब के चैनल के लिए भी आपको यह करना है। इसके लिए YouTube keywords Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां से आप अपने चैनल के रेलीवेंट कीवर्ड को फाइंड कर सकते हैं।

7. लंबे keywords का इस्तेमाल करें 

अगर आप अपने यूट्यूब में short tail कीवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपका यूट्यूब चैनल सर्च नहीं होता है। 

इसमें कंपटीशन बहुत हाई रहता है। इसके लिए जरूरी है कि, आप लंबे लंबे कीवर्ड का इस्तेमाल करें। आप टाइटल डिस्क्रिप्शन में अगर ऐसे keywords इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर रहता है। 

8. रेगुलर करें वीडियो अपलोड 

जरूरी नहीं है कि आप टैग और डिस्क्रिप्शन के बलबूते ही अपने यूट्यूब को सर्च बना पाएंगे। जरूरी है कि, रेगुलर वीडियो आप अपलोड करें। 

वीडियो रेगुलर अपलोड होने से आपको बहुत फायदा होता है। इससे आपकी चैनल की ग्रोथ भी होती है। 

9. एक ही niche पर काम करें 

चैनल को जल्दी से grow करने के लिए और उसे search में लाने के लिए जरूरी है कि, एक ही niche पर आपको काम करना होगा। वह niche आपको सेलेक्ट करना है, जो सबसे ज्यादा सर्चेबल होता है। ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बना सकते हैं 

जिस niche पर आप वीडियो बना रहे हैं, उस niche पर कभी तो कभी treding टॉपिक्स भी आते हैं, तो आपको टॉपिक पर वीडियो बनानी है। 

इससे होता क्या है कि, आपकी वीडियो तो वायरल होती है। इसके अतिरिक्त आपका चैनल भी बहुत जल्दी grow होता है।

यूटयूब चैनल को सर्च पर लाने से मोनेटाइज हो जाता है? 

बहुत लोगों के मन में जो भी सवाल आता है कि, अगर उनका यूट्यूब चैनल search में आ रहा है, तो क्या फिर उनका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो सकता है। इसका उत्तर हां भी हो सकता है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि search पर आने के बाद हो सकता है कि, लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करें, लोग आपकी वीडियो देखें उसमें लाइक, कमेंट आदि करें। ऐसा होने पर आपका चैनल मोनेटाइज भी हो सकता है। 

लेकिन अगर आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम नहीं है, तब आपका यूट्यूब अकाउंट मोनेटाइज नहीं होगा।

Also Read-

> अपने YouTube वीडियो को निजी कैसे बनाएं

> इंस्टाग्राम मोनेटाइज कैसे होगा 

> यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो कैसे करें 

> यूट्यूब चैनल को जल्दी से मोनेटाइज कैसे करें 

FAQ: यूटयूब चैनल को सर्च में कैसे लाये से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यूट्यूब चैनल search में क्यों नहीं आ रहा है?

अगर यूट्यूब चैनल search में नहीं आ रहा है, तो इसके पीछे ढेर सारी वजह हो सकती है। हो सकता है कि, आपका यूट्यूब चैनल का नाम आम तौर पर इस्तेमाल किया जाता हो और आपने अभी-अभी अपना यूट्यूब चैनल बनाया हो।

यूट्यूब को search में लाने के लिए क्या करना होगा?

इसके लिए इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को अगर आप इस्तेमाल करते हैं, तो इससे अपने किसी भी यूट्यूब चैनल को आप search में ला पाएंगे।

क्या मैं अपने यूट्यूब को सर्च में ला सकता हूं?

जी हां, अगर आप डिस्क्रिप्शन और टाइटल में keywords का इस्तेमाल करते हैं, रेगुलर basis पर आप वीडियो बनाते हैं और ऐसे niche पर आप वीडियो बनाते हैं, जो trending है, तो ऐसे में अपने यूट्यूब चैनल को आप search में ला पाएंगे।

Search में पहले नंबर पर यूट्यूब पर चैनल कैसे आएगा?

इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी। शुरुआत में तो यह होना मुश्किल है। लेकिन हां, अगर आप ऊपर बताए गए टिप्स का रेगुलर बेसिस पर उपयोग करते हैं, तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है।

सलाह 

यूटयूब चैनल को सर्च में कैसे लाये के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताया गया, जिसमें आपको जानकारी दी गई कि, अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को यूट्यूब की सर्च में लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा और आप कौन से टिप्स इसके लिए फॉलो कर सकते हैं। 

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।