Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार के Youtube Par Subscribers Badhane Wala Apps के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जिस तरह से समय आगे बढ़ रहा है, लोगों का रुझान यूट्यूब की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। लोग चाहते हैं कि, वह यूट्यूब को ज्वाइन करें और फिर विडियो upload कर यूट्यूब से पैसे कमाए।
लेकिन इसकी शुरुआत बहुत आसान नहीं रहती है लोगों को सब्सक्राइबर्स नहीं मिलते हैं, वीडियो को लाइक नहीं मिलते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि, आप कुछ टूल्स का इस्तेमाल कर यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं, तो आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है।
आज इस प्रकार के एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी, जहां पर आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने पर हेल्प मिलेगी।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> लाइव फुटबॉल मैच देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स
6+ फ्री यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप?
वैसे आपको लग रहा होगा कि, यह एप्लीकेशन fraud एप्लीकेशंस हो सकती है। आपका सोचना बहुत हद तक ठीक भी है। लेकिन यहां पर कुछ ऐसे टूल्स आपको मिलेंगे, जिन टूल का इस्तेमाल करके आप यूट्यूब पर खुद को boost कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. UChannel: सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ग्रुप
UChannel एप्लीकेशन में आपको अपने यूट्यूब की चैनल को शेयर करने को मिलता है और अपनी वीडियो भी आपको यहां पर शेयर करने को मिल जाएगी।
जब आप वीडियो या चैनल यहां पर शेयर करेंगे, तो आप सब्सक्राइबर्स व्यूज और लाइक यहां से प्राप्त करते हैं। इस ऐप की एक कम्युनिटी बनी हुई है, जहां पर लोग अपने चैनल को introduce करते हैं।
All over World के लोगों तक अपनी वीडियो को पहुंचते हैं। आपको अनेकों लोगों के साथ यहां पर meet करने को मिलता है और अपनी वीडियो को शेयर कर उनके साथ आप चैट भी कर सकते हैं।
रियल पीपल के द्वारा आपको सब्सक्राइबर्स, views और लाइक यहां पर मिलते हैं। खास बात इस एप्लीकेशन की यह है कि, यह बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है, जहां पर आपको जिस भी वीडियो को आप प्रमोट करना चाहते हैं, वह वीडियो सेलेक्ट करने को मिल जाएगी।
अपनी वीडियो के लिए campaign भी आप यहां पर क्रिएट कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
UChannel ऐप के फीचर्स:
लोगों तक आपको इस एप्लीकेशन के द्वारा अपना चैनल और वीडियो शेयर करने को मिलती है।
लाइक, व्यूज, सब्सक्राइबर आदि के लिए आप यहां पर campaign भी चला सकते हैं।
जब आप यहां पर campaign चलाते हैं, तो उसके लिए आप प्रोग्रेस भी यहां पर चेक कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जब आप यहां पर दूसरे चैनल को सब्सक्राइब करते हैं, तो कॉइन आपको यहां पर मिलता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: UChannel
2. SubsBooster: यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप्स
SubsBooster एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने चैनल को आप बहुत-बहुत अच्छी तरीके से यहां पर प्रमोट कर सकते है।
यहां पर अपने अकाउंट के साथ आप login कर सकते हैं और फिर जिस भी वीडियो को आप प्रमोट करना चाहते हैं, वह वीडियो आप यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं।
फिर उस वीडियो के लिए campaign आपको यहां पर क्रिएट करने को मिल जाएगा। वीडियो के लिए फ्री में लाइक और views आपको यहां पर प्राप्त हो जाते हैं। राइट ऑडियंस आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है।
बहुत ही जल्दी अपने सब्सक्राइबर्स आप यहां पर बढ़ाने में कामयाब रहते हैं और वॉच टाइम भी आप यहां पर प्राप्त कर लेते हैं। जब इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ज्यादा समय तक यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने में नहीं लगता है।
यहां पर रियल फॉलोअर और रियल सब्सक्राइबर आपकी वीडियो को रेगुलर तरीके से देखते हैं और आपकी वीडियो को वे प्रमोट करते हैं। इसके अलावा आप खुद का चैनल प्रमोट करने के अलावा दूसरे लोगों की भी हेल्प कर सकते हैं।
इसका मतलब दूसरे क्रिकेटर्स का चैनल भी आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
SubsBooster ऐप के फीचर्स:
न्यू चैनल को आपको यहां पर एक्सप्लोर करने को मिलता है। इसका मतलब यह है कि, आप अन्य क्रिएटर को यहां पर ढूंढ सकते हैं।
अपनी वीडियो के लिए आपको लाइक यहां पर मिल जाते हैं और campaign यहां पर कस्टमाइज कर सकते हैं। अपनी किसी भी वीडियो को आप प्रमोट कर सकते हैं।
इसके लिए आप campaigns शुरू कर सकते हैं और फिर campaign की प्रक्रिया आप ट्रैक कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: SubsBooster
ये भी पढ़ें –
> Hotel Book करने वाला Apps Download करें
3. View4View: 1000 फ्री यूट्यूब सब्सक्राइबर ऐप
एक बेस्ट एप्लीकेशन View4View भी आपके लिए रहने वाली है, जहां पर आप अपनी वीडियो को वायरल कर सकते हैं। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना चाहते हैं, तभी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके साथ ही फ्री व्यूज और फ्री में likes प्राप्त करने के लिए भी यह एक बढ़िया एप्लिकेशन प्राप्त होने वाली है। यहां पर आप 1000 सब्सक्राइबर, 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम बहुत ही आसान तरीके से कंप्लीट कर सकते हैं।
रियल यूजर्स यहां की हजारों की संख्या में यहां पर रहते हैं, उनके साथ अपनी वीडियो आप यहां पर शेयर कर सकते हैं और अन्य लोगों की भी वीडियो आपको यहां पर देखने को मिल जाती है।
इसके अलावा अपनी शॉर्ट वीडियो भी आप यहां पर प्रमोट कर सकते हैं, वीडियो में आपको likes यहां पर फ्री में बूस्ट करने को मिल जाते हैं। अपने चैनल की वीडियो को मोनेटाइज करने के अलावा अपनी पॉपुलर वीडियो को भी आपको यहां पर मोनेटाइज करने को मिल जाएगा।
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, बिल्कुल फ्री में इस एप्लीकेशन का आपको इस्तेमाल करने को मिलता है और फ्री में ही आप अपनी वीडियो को यहां पर वायरल कर पाते हैं।
इस एप्लीकेशन की डाउनलोड्स की बात करें, तो 50k से अधिक इस एप्लीकेशन को डाउनलोड्स प्राप्त है और 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
View4View ऐप के फीचर्स:
अपनी यूट्यूब की वीडियो को आप यहां पर बूस्ट कर सकते हैं और ऐसा कर आपको यहां पर सब्सक्राइबर बढ़ाने को मिल जाएगा।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करें, यह ऐप आपको इसके लिए स्टेप्स बाय स्टेप Guidance देता है।
अपनी वीडियो के लिए आपको यहां पर फ्री में campaign ऐड करने को मिल जाए और अनलिमिटेड न्यूज़ आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: View4View
4. VideoGrip: यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप्स
एक ऐसी एप्लीकेशन में VideoGrip ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर आप अपने वीडियो के व्यूज को बढ़ा सकते हैं। यह एक फ्री एप्लीकेशन है। यहां पर आपको अनलिमिटेड कॉइन भी आप कमा सकते हैं।
यह एक बहुत सिंपल एप है, जहां पर आपको अलग-अलग लोग ऑल ओवर अराउंड के देखने को मिलते हैं, जो हर एक क्रिएटर की हेल्प करते हैं।
इसके अतिरिक्त यहां पर किसी भी प्रकार के bots आपको नहीं देखने को मिल जाते हैं। एक fare viewing feature यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।
यहां पर एक lucky wheel का फीचर आपको देखने को मिलता है, इस फीचर का इस्तेमाल कर आपको coins यहां पर कमाने को मिल जाते हैं। इसके अतिरिक्त इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत आसान तरीकों से आप कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप के मेंबरशिप की, तो हजारों की संख्या में यहां पर आपको members देखने को मिलते हैं, जिनके साथ अपनी वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं और उनकी भी आप हेल्प कर पाएंगे।
1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
VideoGrip ऐप के फीचर्स:
नेचुरल तरीके से अपने व्यूवर्स को आप यहां पर बढ़ा सकते हैं और वीडियो को भी वायरल आप यहां पर कर पाएंगे।
इस ऐप के फीचर्स भी यूजर फ्रेंडली तथा बहुत एडवांस्ड है, जो आपको इस ऐप का इस्तेमाल करते वक्त किसी प्रकार की दिक्कत नहीं देते हैं।
आपको यहां पर यूट्यूब के लिए कीवर्ड भी सर्च करने मिलते हैं और फ्री में इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: VideoGrip
5. ViewBoost: सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला free
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आप अपने यूट्यूब चैनल को बूस्ट करने के लिए कर सकते हैं और यह viral video post app है, जहां पर अपने चैनल को आप प्रमोट कर सकते हैं और फ्री में आप सब्सक्राइबर यहां पर प्राप्त कर पाते हैं।
अगर आप 4000 घंटे का वॉच टाइम प्राप्त करना चाह रहे हैं, तो उसके लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है, जहां पर आप अनेकों creators की आप वीडियो देख सकते हैं।
फिर आपको ऐसा कर Virtual Currency Earn करने को मिलता है। वर्चुअल करेंसी जब आप रिडीम करते हैं, तो ऐसा कर वीडियो को यहां पर प्रमोट कर सकते हैं और फिर उस वीडियो को लोग देखेंगे।
इस प्रकार से देखा जाए, तो यह भी आपको guaranteed सब्सक्राइबर देता है, साथ ही अपनी वॉच टाइम ड्यूरेशन को भी आप यहां पर देख सकते हैं और जो भी आप views प्राप्त कर रहे हैं, उस बारे में भी यह ऐप आपको जानकारी देता है।
इस प्रकार से यह एक फ्री वीडियो प्रमोशन ऐप है, जहां पर अपनी वीडियो को प्रमोट करने के अलावा अपने चैनल को आप boost कर सकते हैं। इस ऐप के डाउनलोड्स की बात करें, तो 5 लाख से अधिक लोग इसको डाउनलोड कर चुके हैं और 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
ViewBoost ऐप के फीचर्स:
अपनी वीडियो के लिए फ्री में views आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए कैंपेन आप शुरू कर सकते हैं।
अपनी वीडियो को आप यहां से आसानी से वायरल कर सकते हैं और वीडियो को यहां पर ऐड करना भी बहुत आसान है।
जो आप यहां पर कैंपेन चलाते हैं, उसे आप यहां पर आसानी से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: ViewBoost
6. uTubeX: यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप्स
अपने यूट्यूब चैनल को बूस्ट करने के लिए uTubeX ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप वीडियो के लिए तो अवेलेबल है ही, साथ ही शॉर्ट वीडियो और सब्सक्राइबर्स के लिए भी यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने चैनल, वीडियो और एक्सचेंज को आप यहां पर manage कर पाते हैं। इसके अलावा abusive users को आपको यहां पर ब्लॉक करने की सुविधा भी यह ऐप देता है।
दूसरे यूजर्स को आप यहां पर मैसेज कर सकते हैं और आसानी से अपने चैनल या वीडियो को आपको यहां पर शेयर करने को मिल जाएगा।
इस ऐप के VIP user भी आप बन सकते हैं, जहां पर फिर आपको कुछ ही समय लगेगा, जब आप अपनी वीडियो को मोनेटाइज कर पाएंगे। इस प्रकार से इसे आप एक्सचेंज सब्सक्राइबर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपनी वीडियो के लिए आपको यहां पर लाइक और कमेंट प्राप्त हो जाते हैं। इस एप्लीकेशन पर anti cheat का फीचर आपको देखने को मिलता है। इसके इस्तेमाल से अपने यूट्यूब चैनल को आप प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
uTubeX ऐप के फीचर्स:
यह एक बढ़िया एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाला है, जहां पर आप अपने यूट्यूब चैनल को बूस्ट कर सकते हैं।
अपने वीडियो के व्यूज को भी आपको यहां पर बूस्ट करने को मिल जाएगा और सब्सक्राइबर भी आप बहुत ही आसानी से यहां पर gain करते हैं।
लाइक for लाइक का फीचर यह ऐप देता है, जहां पर आप अपनी लाइक्स को भी बढ़ा पाते हैं।
अपने चैनल को safe zone के साथ यहां पर आप grow कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: uTubeX
7. ExchangeApp: 1k सब्सक्राइबर्स
अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स वॉच टाइम लाइक्स और कॉमेंट्स बढ़ाने के लिए ExchangeApp ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप आपकी वीडियो, चैनल इत्यादि को वायरल भी कर सकता है।
इस ऐप का इस्तेमाल आप 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ ही महीने में मोनेटाइजेशन भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप अपने channel को कर पाएंगे।
अपने अकाउंट के साथ आपको यहां पर लॉगिन करना होता है और फिर अपने चैनल को इस प्लेटफार्म के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और फिर अपनी वीडियो के लिए campaign आप यहां पर चला सकते हैं।
आपकी वीडियो पर कौन लाइक कर सकते हैं, कौन कमेंट कर सकते हैं, यह भी आप यहां पर कंट्रोल कर सकते हैं। यह एप फेक तथा dummy account नहीं allow करता है।
इसके साथ ही यहां पर फिल्टर स्पैम अकाउंट के द्वारा आपका चैनल spam से safe रहता है। बात करें अगर इस एप्लीकेशन की, तो 5 लाख से अधिक लोग इसको डाउनलोड कर चुके हैं और 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को अभी तक दी गई है।
ExchangeApp ऐप के फीचर्स:
बहुत आसान तरीकों से आप यहां पर इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर अपने यूट्यूब चैनल के साथ लॉगिन कर आप अपने यूट्यूब चैनल को boost कर पाते है।
रेफर एंड अर्न की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है, जिससे इस ऐप को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर कॉइन कमा सकते हैं।
यह एक फ्री एप्लीकेशन है, साथ ही रियल लोगों से आपको सब्सक्राइबर और लाइक यहां पर प्राप्त होते हैं, यानि ऑर्गेनिक सब्सक्राइबर आपको यहां पर मिल जाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: ExchangeApp
Also Read-
> मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स फ्री में
> पीएफ चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड
> गर्लफ्रेंड कौन से ऐप पर बनाएं
> आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स
FAQ: यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर बताए गए सभी एप्लीकेशंस पर यूट्यूब पर सब्सक्राइबर आप बढ़ा सकते हैं, यानी आप अपने चैनल को यहां पर grow कर पाएंगे।
जी हां, यह बहुत secure एप्लीकेशन है, जहां पर अपने यूट्यूब चैनल को बूस्ट करने के लिए अलग-अलग टूल आपको मिल जाते हैं।
जी नहीं, जैसा कि हमने आपको बताया, यह बिल्कुल secure एप्लीकेशन है। यहां पर अपनी वीडियो को आपको शेयर करने को मिलता है और फिर रियल लोगों से आपको views, लाइक इत्यादि प्राप्त होते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप अपने यूट्यूब चैनल को grow कर पाएंगे। अपने वीडियो को आप वायरल कर सकते हैं और वीडियो के लिए लाइक आप यहां पर प्राप्त कर सकेंगे और फ्री में सभी एप्लीकेशंस आपको इस्तेमाल करने को मिलेगी।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।