Last Updated on 7 December 2024 by Abhishek Gupta
यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय क्या है? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो आपको YouTube Par Video Post Karne Ka Sabse Aacha Samay के बारे में बताया जाएगा।
जब से हमने यूट्यूब की टिप्स और ट्रिक के बारे में बताना शुरू किया है, तब से बहुत लोगों के कमेंट देख रहे थे। वह पूछना चाह रहे थे कि, यूट्यूब में अगर वह वीडियो पोस्ट करना चाहते हैं, तो इसका सबसे अच्छा टाइम कौन सा है।
पहले तो हमें इसका अंदाजा नहीं लगा। लेकिन जब हमने ज्यादा से ज्यादा कमेंट इस बारे में पाए, तो आज आपको इसी के बारे में बताया जाएगा। लेकिन इस आर्टिकल को आप आखरी तक पढ़ें।
ये पढ़ें –
> यूट्यूब पर वॉच टाइम कैसे बढ़ाए
> अगर मैं अपने खुद के यूट्यूब वीडियो देखूं तो क्या होगा
2024 में YouTube पर पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय?
यहां पर हम बताएंगे कि, यूट्यूब वीडियो सही टाइम में अपलोड करना क्या मैटर करता है। अगर मैटर करता है, तो इसका क्या महत्व है। चलिए अब शुरू करते हैं।
क्या यूट्यूब में पोस्ट करने का टाइम मैटर करता है?
देखिए बहुत लोगों को इसमें कन्फ्यूजन रहता है कि, क्या हम जिस टाइम यूट्यूब में पोस्ट कर रहे है, क्या वह टाइम मैटर करता है, तो इसका उत्तर है हां।
यूट्यूब पर जब सक्सेस पाने की बात होती है, तो यह वीडियो क्वालिटी की अतिरिक्त अन्य पहलुओं पर भी निर्भर करता है। इसी में यह टाइम पर भी निर्भर करता है कि, किस specific time पर आप वीडियो अपलोड कर रहे हैं।
अगर आप सही समय पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं, तो ऐसे में आपकी वीडियो में अधिक से अधिक व्यूज आने के चांस बढ़ते हैं।
अब जब आप एक स्पेसिफिक टाइम पर वीडियो अपलोड करते हैं, तो आपके सब्सक्राइबर तो आपकी वीडियो को देखते हैं ही। साथ ही अन्य लोगों तक भी वह वीडियो पहुंचती है।
सही टाइम में वीडियो अपलोड करने का क्या महत्व है?
अब जब आप सही टाइम में यूट्यूब में कोई वीडियो अपलोड करते हैं, तो इसका कुछ ना कुछ तो इंपॉर्टेंस जरूर होगा।
जब आप अपनी वीडियो को सही टाइम पर अपलोड करते हैं, तो इससे आपकी वीडियो पर इंगेजमेंट बढ़ता है, यानी कि लोग आपकी वीडियो को लाइक करते हैं, कमेंट करते हैं और वीडियो को शेयर करते हैं।
आपकी वीडियो फिर सर्च रिजल्ट में आने लगती है। आप अपनी कमाई को भी इसके बाद बूस्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> अपने कम्युनिटी पोस्ट को वायरल कैसे करें
> यूट्यूब पर कौन सा चैनल बनाएं
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय 2024 क्या है?
चलिए अब जान लेते हैं कि, आपको यूट्यूब में कब पोस्ट करना चाहिए और किस दिन पोस्ट करना चाहिए, यह आपको नीचे बताया गया है। यहां पर समय pm में है।
- सोमवार 5: 00 बजे
- मंगलवार 2:00 बजे
- बुधवार 9:00 बजे
- बृहस्पतिवार 6:00 बजे
- शुक्रवार 3:00 बजे
- शनिवार 4:00 बजे
- रविवार 11:00 बजे
सोमवार को यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने का बेस्ट टाइम?
बात करें कि, अगर आप कोई वीडियो सोमवार को अपलोड करते हैं, तो सोमवार को वीडियो अपलोड करने का सही टाइम क्या रहेगा।
इसमें जो सबसे बेस्ट टाइम है, वह करीब 5:00 बजे का रहता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि, आप सिर्फ पांच ही बजे वीडियो अपलोड कर सकते हैं। आप सोमवार को दोपहर 2:00 से लेकर शाम के 4:00 तक वीडियो पर कर सकते हैं।
मंगलवार को यूट्यूब वीडियो अपलोड करने का सबसे बेहतरीन समय?
अब बात करें मंगलवार की तो यहां पर लगभग 2:00 बजे peak viewing time रहता है। यानी कि इस टाइम लोग अधिक से अधिक वीडियो देखते हैं। आप 2:00 बजे से लेकर 4:00 तक मंगलवार को वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
बुधवार को यूट्यूब में पोस्ट करने का बेस्ट टाइम?
अब बात करें बुधवार की, तो यहां पर भी 2:00 से लेकर 4:00 बजे तक सबसे बेहतरीन टाइम यूट्यूब में पोस्ट कर देगा रहता है।
वहीं अगर आप कोई नए कंटेंट को यूट्यूब में पोस्ट करना चाहते हैं, तो यह आप सुबह करीब 9:00 बजे कर सकते हैं।
बृहस्पतिवार को यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने का सबसे बेहतरीन समय?
अब बात करें बृहस्पतिवार की, तो यहां पर भी 2:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 तक सबसे अच्छा टाइम वीडियो अपलोड करने का माना जाता है।
अगर आप हाल ही में यूट्यूब चैनल शुरू किए हुए हैं, तो ऐसे में बृहस्पतिवार को शाम को 6:00 बजे यूट्यूब में पोस्ट करना बेहतर रहेगा, क्योंकि वहां पर 6:00 बजे peak viewing time रहता है।
शुक्रवार को यूट्यूब में अपलोड करने का समय?
अब बात करें कि, बुधवार को यूट्यूब वीडियो अपलोड करने का सबसे बेहतरीन समय कौन सा रहता है, तो यह 3:00 से लेकर शाम के 4:00 बजे तक रहता है।
इस अंतराल में 3:00 बजे peak viewing time रहता है। वहीं अगर इस दिन के टाइम रेंज की बात करें, तो यह 2:00 बजे लेकर 4:00 बजे तक रहता है।
शनिवार को वीडियो अपलोड करने का सबसे बेहतरीन टाइम?
अब शनिवार के बारे में बात करें, तो यहां पर कुछ अलग टाइम रहता है। यहां पर 9:00 बजे से लेकर दिन में 11:00 तक का टाइम सबसे बेस्ट टाइम रहता है।
रविवार को वीडियो अपलोड करने का सबसे बेहतरीन टाइम?
अगर आप रविवार के दिन वीडियो अपलोड करते हैं, तो रविवार को भी आप अपनी वीडियो में ज्यादा से ज्यादा व्यूज ला सकते हैं।
ये आप तब कर सकते हैं, जब आप वीडियो को 11:00 से लेकर 2:00 बजे या फिर 3:00 के बीच अपलोड करते हैं।
यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करने का सही टाइम?
अब बात करें कि, अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करते हैं, तो इसका सबसे बेस्ट टाइम क्या रहता है एम यह भी आप हर दिन 2:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक कर सकते हैं।
हालांकि यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए आपको सबसे बेस्ट टाइम खुद ही रिसर्च करना होगा। क्योंकि हर एक youtuber की ऑडियंस अलग-अलग रहती है। हर एक कंटेंट का टाइम भी अलग अलग रहता है।
ऐसे में YouTube analytics की हेल्प आप ले सकते हैं, जहां पर आपको इस बात का अच्छा पता लग जाएगा कि, आपको किस टाइम वीडियो अपलोड करनी है।
सही समय में यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने पर क्या होता है?
चलिए अब जान लेते हैं कि, अगर आप वीडियो को यूट्यूब में सही टाइम पर अपलोड करते हैं, तो इससे क्या-क्या इफ़ेक्ट पड़ता है। यह नीचे आपको अलग-अलग पॉइंट के साथ बताया गया है।
1. विजिबिलिटी बढ़ जाती है
जब आप वीडियो को सबसे बेस्ट टाइम में अपलोड करते हैं, तो ऐसे में बहुत ज्यादा चांस बनते हैं कि, आपकी वीडियो पर विजिबिलिटी बढ़े।
आपकी वीडियो लोगों के home feed पर देखने को मिलती है। अब ऐसे में अगर आपकी वीडियो की क्वालिटी अच्छी होगी, वीडियो का thumbnail अच्छा होगा, तो लोग आपकी वीडियो देखना पसंद करेंगे।
2. वॉच टाइम बढ़ता है
यूट्यूब वॉच टाइम बढ़ाने के लिए भी यह कारगर साबित रहता है। अगर आप बेस्ट टाइम में वीडियो अपलोड करते हैं, तो वॉच टाइम इससे इंप्रूव होता है। आपको हर एक वीडियो में अच्छा खासा वॉच टाइम देखने को मिल जाएगा।
3. अपनी कमाई को कर सकते हैं boost
यूट्यूब की कमाई को भी आप वीडियो को सही टाइम में अपलोड करने पर बूस्ट कर सकते हैं। आप यह स्पॉन्सरशिप, ऐड या मर्चेंडाइज को बेचकर भी बढ़ा सकते हैं।
4. इंगेजमेंट भी बढ़ जाती है
राइट टाइम पर अगर आप वीडियो अपलोड करते हैं, तो ऐसे में आपकी वीडियो में लाइक, कमेंट शेयर इत्यादि भी आते हैं। यह भी आपकी वीडियो की विजिबिलिटी को बढ़ाता है। आपकी वीडियो और भी लोगों तक पहुंचती है।
5. वीडियो रैंक हो जाती है
अगर आप एक स्पेसिफिक टाइम पर हर एक वीडियो अपलोड कर रहे हैं, तो ऐसे में आप दूसरे क्रिकेटर्स के साथ कंपटीशन में आ जाते हैं।
अगर आप अच्छी वीडियो और अच्छे niche में वीडियो बनाते हैं। ऐसे में आपकी वीडियो यूट्यूब के सर्च रिजल्ट में सबसे टॉप में भी आ सकती है।
Also Read-
> यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कैसे करें
> Noizz ऐप को Android के लिए कहां से डाउनलोड करें
> फोटो लॉकर ऐप Android के लिए डाउनलोड करें
FAQ: यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
देखिए यूट्यूब डिपेंड करता है कि, किस कैटेगरी की वीडियो आप बढ़ा रहे हैं, क्योंकि अलग-अलग कैटेगरी का टाइम अलग-अलग रहता है। लेकिन अगर बात करें कि, बेस्ट टाइम यूट्यूब कंटेंट के लिए कौन सा होता है, तो यह दिन के 3:00 बजे रहता है।
यूट्यूब वीडियो में अगर आप व्यूज बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि, आप सही टाइम पर वीडियो अपलोड करें। क्योंकि इससे फिर आपकी वीडियो हर एक यूट्यूब अकाउंट पर देखने लगती है।
जी नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है। आप जब चाहे चाहे तब से यूट्यूब वीडियो शुरू कर सकते हैं। बशर्ते आपके पास बेहतरीन कंटेंट हो। अगर ऐसा तो होता है, तो आप कभी भी यूट्यूब स्टार्ट कर सकते हैं।
सलाह
यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताया गया, जिसमें आपको जानकारी दी गई कि, अगर यूट्यूब वीडियो में आप वीडियो पोस्ट करते हैं, तो पोस्ट करने का सबसे अच्छा टाइम कौन सा रहता है।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।