यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स? फ्री ऐप्स 2024

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 June 2024 by Abhishek Gupta

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स? दोस्तों क्या आप YouTube से वीडियो डाउनलोड करने वाले ऐप्स ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको कुछ इसी प्रकार के YouTube Se Video Download Karne Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे।

 कुछ समय पहले जब मैं यूट्यूब की वीडियो देखता था, तो मुझे दिक्कत यह होती थी कि, वीडियो देखते वक्त ऐड बहुत देखने को मिलते थे, जो हर एक यूजर के साथ होता है।

 लेकिन मैं नहीं चाहता था कि, मुझे ऐसे ऐड देखने को मिले और मैं लगातार किसी वीडियो को देख पाऊं। ऐसे में मुझे लगा कि, मुझे यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड कर लेना चाहिए, जिससे कि, वह ऑफलाइन वीडियो देख पाऊं।

 अब इसके लिए मैंने इंटरनेट पर खोजबीन करनी शुरू कर दी, जहां से मुझे कुछ ऐसे एप्स मिले, जिनकी बदौलत में YouTube की वीडियो को डाउनलोड कर पाया।

 अब आपको इसी प्रकार के ऐप्स के बारे में हम बताएंगे। इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> शादी का वीडियो बनाने वाला ऐप्स 

> पीएफ चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करना है

Page Contents show

YouTube की वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप डाउनलोड?

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

 दोस्तों YouTube से वीडियो डाउनलोड करने को तो आपको भी मन होता होगा। लेकिन आपको अगर पता नहीं था कि, इसके लिए ऐप्स भी होते हैं, तब आपको अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।

 ऐसा इसीलिए क्योंकि बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में आपको यहां पर आज जानकारी दी जाएगी। चलिए अब शुरू करते है।

1. Vidmate: वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स विद मेट

Vidmate एक ऐसी एप्लीकेशन है, जो आपको प्ले स्टोर पर तो नहीं मिलती है। लेकिन यह बहुत कारगर एप्लीकेशन आपके लिए हो सकती है, जहां पर आप बहुत ही कम समय में यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको favourite quality में YouTube की वीडियो यहां से डाउनलोड करने को मिल जाएगी और आपके लिए एक और मकसद से खास ऐप यह इसीलिए हो सकता है। वीडियो आप यहां पर इस एप्लीकेशन अंदर ऑफलाइन देख पाते हैं।

एक ब्राउज़र के रूप में भी इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाता है। Browser पर आप अपना कंटेंट सर्च कर सकते हैं। 

वीडियो डाउनलोड करने के अलावा यहां से आप ऑडियो यानी mp3 फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं और फिर आप उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकेंगे। 

Vidmate एप्लीकेशन के फीचर्स: 

यह एक फ्री एप्लीकेशन है, जो आपको यूट्यूब की हर एक वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन प्रोवाइड करती है।

एचडी क्वालिटी समेत नॉर्मल क्वालिटी में भी आपको यहां पर वीडियो को डाउनलोड करने को मिल जाता है। 

वीडियो और के साथ ऑडियो भी डाउनलोड आपको यहां पर करने को मिल जाता है।

2. All Video Downloader & Player: YouTube ऑडियो वीडियो गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स

यह यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स में आपको प्रीमियम क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करने को मिलेगी

यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड करने के लिए All Video Downloader & Player एप्लीकेशन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आप एचडी, अल्ट्रा एचडी, 4K इत्यादि क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य क्वालिटी के वीडियो भी आपको यहां पर डाउनलोड कर प्ले करने को मिल जाएंगे। इस एप्लीकेशन में pop-up window प्लेबैक का ऑप्शन आपको मिल जाता है। 

इसके अतिरिक्त यह लोकल वीडियो को भी ऑटोमेटेकली डिटेक्ट करता है। आपको यह ऐप प्राइवेट वीडियो को छुपाने की सुविधा भी देता है, जिसे आप पासवर्ड के साथ छुपा सकते हैं।

बैकग्राउंड में इस एप्लीकेशन के द्वारा आप YouTube की वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे। एक नहीं एक से ज्यादा वीडियो आपको यहां पर डाउनलोड करने को मिल जाएगी और sleep timer भी इस एप्लीकेशन में आपको प्रोवाइड हो जाता है। 

5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

All Video Downloader & Player ऐप के फीचर्स: 

यहां से सभी प्रकार की वीडियो को आप डाउनलोड कर सकते हैं और जो भी वीडियो आप डाउनलोड करते हैं वह आप देख सकते हैं। 

Built-in वीडियो प्लेयर की सुविधा इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाती है, साथ ही एड्स को यहां पर आप ब्लॉक भी कर सकते हैं। 

 इंस्टाग्राम की स्टोरी भी आप इस एप्लीकेशन के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं और 3 गुना की फास्ट स्पीड के साथ कोई भी वीडियो यहां से डाउनलोड की जा सकती है। 

अपने द्वारा डाउनलोड की गई वीडियो को आपको यहां पर मैनेज करने को मिल जाता है और आप उन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: All Video Downloader & Player

ये भी पढें –

> गाना डाउनलोड करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

> खूबसूरत लड़कियों से फ्री में बात करने वाला ऐप्स

3. Tube Video Downloader: यूट्यूब वीडियो डाउनलोड एपीके

इस यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाले ऐप में आपको ब्राउज़र की हेल्प से वीडियो डाउनलोड करने को मिलेगी 

Tube Video Downloader एक आपको built-in browser के रूप में मिल जाता है। यानी ब्राउज़र के द्वारा आपको यहां पर यूट्यूब की वेबसाइट में जाना होगा।

इसके बाद वहां से आप जो भी वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे वीडियो को आपको प्ले करना होगा और ऐसा करते वक्त आपको डाउनलोड बटन वहां पर दिख जाएगा, जिसे फिर आप डाउनलोड कर सकते हैं।

 फ्री में वीडियो डाउनलोड करने के साथ-साथ बहुत ही फास्ट स्पीड में यहां से वीडियो आप डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही मूवीस डाउनलोड करने के लिए भी इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब आप वीडियो को यहां पर प्ले करते हैं, तब यह वीडियो को automatically detect भी कर लेता है, साथ ही फाइल मैनेजर की भी आपको आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जब इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे।

आपको built-in file manager की सुविधा यह दे देता है और hd video डाउनलोड सपोर्टिव यह ऐप है। आपको यहां पर बुकमार्क, हिस्ट्री और जिन भी वेबसाइट्स में आप सबसे ज्यादा visit करते हैं, उनकी एक्सेस भी बहुत फास्ट तरीके से प्रोवाइड हो जाती है।

सभी प्रकार के फॉर्मैट्स MP3, MP4, APK, PNG इत्यादि यहां पर सपोर्टिव है। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Tube Video Downloader ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको हर एक वीडियो और हर एक ब्राउज़र की वीडियो को डाउनलोड करने को मिल जाएगा। 

जब आप यहां पर वीडियो डाउनलोड करते हैं, तो अलग-अलग क्वालिटी में डाउनलोड करते वक्त आपको उस वीडियो को साइज क्या होगा, यह भी देखने को मिल जाएगा। 

आपको यहां पर एक बार में एक से ज्यादा वीडियो को भी डाउनलोड करने को मिल जाता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Tube Video Downloader  

4. Video Downloader: यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

यूट्यूब के अलावा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की वीडियो इस यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स में आपको डाउनलोड करने को मिलता है 

Video Downloader एक ऐसा ऐप है, जहां से आप यूट्यूब की वीडियो तो download कर ही पाते हैं। इसके अलावा एक सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, पिंटरेस्ट इत्यादि की वीडियो भी आपको यहां पर download करने को मिल जाती है। 

आप यहां पर इंस्टाग्राम की reels डाउनलोड कर सकते हैं, फेसबुक की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और Twitter की वीडियो की भी आपको यहां पर डाउनलोड करने को मिल जाएगी। 

वेब ब्राउज़र की सुविधा यह ऐप आपको देता है, जहां पर visit कर आप अपने फेवरेट वेबसाइट पर जाकर फिर वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। 

यह MP3, MP4 जैसे सभी फॉर्मैट्स को सपोर्ट करता है, साथ ही multiple resolutions में आपको यहां पर वीडियो डाउनलोड करने को मिलती है। 

आप नॉर्मल क्वालिटी में भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और एचडी क्वालिटी में भी आप वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे। 

जो भी आप वीडियो डाउनलोड करते हैं और वीडियो को आप यहां पर पासवर्ड के द्वारा private folde में भी सेव कर सकते हैं। 

इस प्रकार से 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा आप वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Video Downloader ऐप के फीचर्स: 

आप यहां से सभी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और वीडियो को आपको यहां पर सर्च करने को भी मिल जाता है। 

कोई भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको यहां पर वीडियो को प्ले करना होता है और फिर आपको ऐसा कर डाउनलोड करने को मिल जाएगा।

Multi resolution के लिए यह ऐप सपोर्टिव है, जहां पर आप वीडियो की हिस्ट्री को भी मैनेज कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Video Downloader

5. Video & music downloader: यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप

वीडियो डाउनलोड करने के अलावा YouTube से वीडियो डाउनलोड करने वाले ऐप से आपको ऑडियो भी डाउनलोड करने को मिलेगा 

आप Video & music downloader ऐप के नाम से ही थोड़ा बहुत समझ पा रहे होंगे। यहां से आप YouTube की वीडियो तो डाउनलोड कर ही पाएंगे, साथ ही music डाउनलोड करने के लिए भी यह ऐप बनाया गया है। 

आपको यहां पर stable और safe तरीके से सभी इंटरनेट की वीडियो को डाउनलोड करने को मिल जाता है। यह एक बार में एक से ज्यादा वीडियो को डाउनलोड कर पाता है।

फास्ट स्पीड में यहां पर आपको वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाएगी। जब आप यहां पर वीडियो डाउनलोड करते हैं, तो किस क्वालिटी में आप वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, वह आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाता है। 

यह built-in browser के रूप में तो आपको मिल ही जाता है, साथ ही built-in file manager के रूप में भी आपको यह मिल जाएगा। 

इस एप्लीकेशन में आप डाउनलोड हो रही वीडियो को pause, resume इत्यादि कर सकते हैं, साथ ही उस वीडियो को rename करने के अलावा आप वीडियो को शेयर भी कर सकते है। 

प्राइवेट फोल्डर भी आपको यहां पर पासवर्ड के साथ video hide करने को मिल जाएगी। वहां पर आप अपनी फाइल्स को प्रोटेक्ट कर सकते हैं और इस प्रकार से इस secure video downloader ऐप का इस्तेमाल आप कर पाएंगे। 

50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Video & music downloader ऐप के फीचर्स: 

 इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको 1000 से अधिक sites से वीडियो download करने को मिल जाती है, जिसमें यूट्यूब भी शामिल है। 

फेसबुक के लिए आपको यहां पर वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाती है और इंस्टाग्राम की फोटोस और वीडियो को भी आपको यहां पर डाउनलोड करने को मिल जाएगा। 

म्यूजिक आपको यहां पर डिस्कवर करने को मिल जाता है और प्राइवेट ब्राउज़र के रूप में आप प्राइवेट कंटेंट भी यहां पर सर्च कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Video & music downloader

6. Shortly video saver: YouTube se video download karne wala apps 

यूट्यूब की शॉर्ट वीडियो को यहां पर करें डाउनलोड 

जो भी शॉर्ट वीडियो आप यूट्यूब पर देखते हैं, उन शॉर्ट वीडियो को Shortly video saver एप्लीकेशन के द्वारा आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस वीडियो सेवर के द्वारा आप वीडियो का एक personal collection तैयार कर सकते हैं और यह एक फ्री एप्लीकेशन है, जो free of cost आपको इस्तेमाल करने को मिल जाती है। 

आपको यहां पर बहुत ही कम समय में वीडियो को सेव करने को मिल जाता है और एक साथ कई वीडियो आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं और बैकग्राउंड में भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से वीडियो डाउनलोड की जा सकती हैं। 

5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Shortly video saver ऐप के फीचर्स: 

एक बहुत आसान ऐप के रूप में यह आपको मिल जाएगा, जहां पर आप सिर्फ लिंक को पेस्ट कर उस लिंक के द्वारा वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे। 

बेस्ट क्वालिटीज में आपको यहां पर वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाती है और शॉर्ट वीडियो के लिए यह एक बेस्ट ऐप है। 

जब आप यहां पर वीडियो डाउनलोड करते हैं, तो downloading video का स्टेटस आप यहां पर देख पाएंगे। 

 इस ऐप को करें डाउनलोड: Shortly video saver

7. Ssyoutube: YouTube से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

Ssyoutube एप्लीकेशन के द्वारा भी आप बहुत आसानी से YouTube की वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे, जहां पर आपको MP4 से लेकर एचडी क्वालिटी की वीडियो को डाउनलोड करने को मिल जाता है। 

इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है। आपको सिर्फ यूट्यूब की जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाह रहे हैं, उस वीडियो की लिंक को कॉपी करके पेस्ट करना होता है। 

उसके बाद आगे को प्रोसीड कर आपको वीडियो को डाउनलोड करने को मिल जाता है। इस प्लेटफार्म की खास बात यह है कि, इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल तो कर ही सकते हैं।

इसके साथ ही इसकी एक वेबसाइट भी है, जहां पर आप यूट्यूब की वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे। यह आपको जब आप वीडियो डाउनलोड करते हैं, तो वीडियो की क्वालिटी भी सेलेक्ट करने को दे देता है।

Ssyoutube ऐप के फीचर्स: 

यह आपको जरूर प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है. लेकिन बहुत खास ऐप आपके लिए यह है। 

यहां से आप MP4 में YouTube की कोई भी वीडियो download कर सकते हैं। 

यूट्यूब की long videos डाउनलोड करने के अलावा आपको यहां पर यूट्यूब की शॉर्ट वीडियो को भी डाउनलोड करने को मिल जाता है।

8. Savefrom net: Youtube se video download karne wala app for android

Savefrom net प्लेटफार्म का इस्तेमाल भी आप एक एप्लीकेशन के रूप में कर सकते हैं और एक वेब ब्राउज़र के रूप में भी इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाता है। 

यहां से आप एक ही क्लिक में वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और बिना किसी इंटरनेट के आपको यहां पर वीडियो ऑफलाइन भी देखने को मिल जाएगी। 

 वीडियो डाउनलोड करने के अतिरिक्त ऑडियो फाइल्स भी आप यहां से अपने फोन में सेव कर सकते हैं और आसानी से यहां पर फाइल्स का management किया जा सकता है। 

आप जो भी unwanted files है, वह आप डिलीट कर सकते हैं। आपको यहां पर अपने फेवरेट गाने भी सर्च करने को मिल जाएगी। 

Savefrom net एप्लीकेशन के फीचर्स:

यहां पर सिर्फ किसी भी प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब की लिंक को पेस्ट करना होता है और आप वीडियो को डाउनलोड कर पाते हैं। 

यहां से वीडियो डाउनलोड करते वक्त भी आपको video quality सेलेक्ट करने को मिलती है और ऑडियो डाउनलोड करते वक्त भी आपको क्वालिटी सेलेक्ट करने को मिल जाती हैं।

Web browser के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर इसका एप्लीकेशन भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।

9. All video downloader: यूट्यूब से वीडियो download करने वाला ऐप्स

Is application ke browser per aapko YouTube ki video download Karne Ko mil jaati hai

बहुत आसान तरीकों से फास्ट वीडियो आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स? पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इंटरफेस भी बहुत clean है। 

इस एप्लीकेशन पर आपको built-in private browser मिल जाएगा, जहां पर आपको अलग-अलग वेबसाइट के द्वारा वीडियो को search भी करने को मिल जाएगा। 

यह सभी popular search engines को सपोर्ट करता है और इसके अलावा खास बात आपको यहां पर यह देखने को मिलती है कि, आप अपने choice के अनुसार search engine चेंज भी कर सकते हैं। 

 आप सर्च इंजन पर जाकर YouTube पर जाएंगे, तो वहां से आपको फिर वीडियो download करने को मिल जाएगी। 

आपको यहां पर जब वीडियो को आप डाउनलोड कर लेते हैं, तो वीडियो को फिर आप इसी एप्लीकेशन पर प्ले कर सकते हैं, साथ ही यह सभी वीडियो फॉर्मैट्स को सपोर्ट करता है।

यहां पर आपको downloaded videos को मैनेज करने को भी मिल जाएगा और आपको यहां पर शेयर का ऑप्शन भी मिल जाएगा, जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों के साथ वीडियो को शेयर कर पाएंगे। 

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

All video downloader ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको सिर्फ वीडियो को प्ले करता होता है और आपको फिर वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है। 

आपको यहां पर वीडियो की quality सेलेक्ट करने के अलावा फॉर्मेट भी सेलेक्ट करने को मिल जाएगा। 

वीडियो जो भी आप डाउनलोड करते हैं, उन्हें आप यहां पर manage कर सकते हैं, यानी videos आप भी प्ले कर सकते हैं या शेयर कर सकते हैं। 

Built-in browser की सुविधा यह ऐप आपको देता है। 

इस एप्लीकेशन को करें डाउनलोड: All video downloader

Also Read-

> मोबाइल से खेत नापने वाला ऐप कौन सा है 

> हिंदी सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप क्या है 

> इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला बेहतरीन ऐप

> फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड APK

FAQ: यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

YouTube से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

यहां पर जितने भी एप्लीकेशन के बारे में आपको बताया गया है, सभी एप्लीकेशन में आपको यूट्यूब की वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाएगी।

यूट्यूब की वीडियो डाउनलोड करने के लिए कौन सा ऐप अच्छा रहेगा?

देखिए किसी भी एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल करें, सभी यहां पर बेस्ट एप्लीकेशन है, तो आप किसी भी एप्लीकेशन पर वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे।

क्या वीडियो डाउनलोड कर हम उन्हें गैलरी में ला पाएंगे?

जी हां,जो भी वीडियो आप डाउनलोड करेंगे, वह आपकी गैलरी पर save हो जाएगी, साथ ही जब आप फाइल मैनेजर में जाएंगे, तो particular एप्लीकेशन के नाम से वह वीडियो save रहेगी।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड कर पाएंगे?

इसके लिए आपको पहले यूट्यूब पर जाना होगा। वहां पर आपको यूट्यूब वीडियो की लिंक कॉपी करना होगा, फिर उसे copied link को आपको किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पेस्ट कर लेना होगा। जिन एप्लीकेशन में आपको ब्राउज़र की सुविधा मिल जाती है, वहां पर आप यूट्यूब पर जा सकते हैं और फिर वहां से भी आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप फ्री में YouTube की वीडियो को मनपसंद क्वालिटी में डाउनलोड कर पाएंगे और फिर आप उन्हें प्ले कर सकेंगे।

उम्मीद करते हैं कि, आपको HindiSight.com का यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।