यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करें? ये करने पर हो जाओगे फेमस

Rate this post

यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करें? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको YouTube Shorts Viral Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जब हमने यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें के बारे में बताया था, तो इसके बाद हमें लगा क्यों ना आपको यह भी बताया जाए की, किस तरीके से यूट्यूब शॉर्ट वीडियो अगर आप डालते हैं, तो उसे आप कैसे वायरल कर सकते हैं। 

आपको पता होगा कि, यूट्यूब शॉर्ट्स ऐसी वीडियो होती है, जहां से यूट्यूब चैनल को आप मोनेटाइज भी कर सकते हैं। 

आज आपको ऐसे टिप्स बताए जाएंगे, जो यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल करने में बहुत कारगर साबित होंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको आखरी तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय क्या है

> YouTube वॉच टाइम 4000 घंटे तक पहुंचने के तरीके

Page Contents show

यूट्यूब पर अपना शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें?

यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करें

यहां पर हम बताएंगे कि, यूट्यूब शॉर्ट्स क्या होता है, कैसे आप यूट्यूब शॉर्ट्स बना सकते हैं और फिर कैसे आप इसे वायरल कर सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं।

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो क्या होती है? 

सबसे पहले हम समझते हैं कि, यूट्यूब शॉर्ट वीडियो हम किसे कहेंगे। इन्हें शॉर्ट फॉर्म वीडियो कहा जाता है, जो वर्टिकल वीडियो होती है। यह इंस्टाग्राम रील, टिकटोक वीडियो जैसी same होती है। 

इसकी लेंथ की बात करें, तो यह लगभग 60 सेकंड तक होती है और इनका फीड अलग रहता है, जिन्हें shorts feed कहा जाता है, जिस क्षेत्र में जाकर आप शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं। 

अब शॉर्ट वीडियो या तो आप पार्टिकुलर वीडियो को अपलोड कर बना सकते हैं, या फिर आप long वीडियो का कुछ part शॉर्ट वीडियो के रूप में अपलोड कर सकते हैं। यह यूट्यूब चैनल के extension के रूप में काम करते हैं। 

यूट्यूब आपको built-in editor के रूप में बहुत बेहतरीन टूल वीडियो को एडिट करने और वीडियो को enhance करने के लिए देता है। 

शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं? 

चलिए अब जान लेते हैं कि, आप किस प्रकार से यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को आपको फॉलो करने हैं।

1. यूट्यूब ऐप पर साइन इन कर plus आइकन पर tap 

इसके लिए सबसे पहले तो आपको यूट्यूब ऐप को खोलकर वहां पर ईमेल आईडी के साथ साइन इन करना होगा और इसके बाद आपको होम पेज में plus आइकॉन देखने को मिलता है। 

इसे क्रिएट tab भी कहा जाता है। यह बॉटम में आपको देखने को मिलता है। इस पर क्लिक कर Create a Short के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा। 

2. लाल बटन को किए रहे hold 

अब आपको शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए जो लाल कलर का रिकॉर्ड बटन है, वीडियो शुरू करने के लिए उस पर क्लिक करना है। 

फिर आप फिर से उस पर टैप हटाकर कर रोक सकते हैं। आपको यहां पर 15 सेकंड वीडियो या 60 सेकंड वीडियो को स्विच करने को मिल जाएगा। 

इसके लिए 15s में आपको क्लिक करना है। इसके बाद आप रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें –

> यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम क्या होता है 

> यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए इन हिंदी 

3. गलती होने पर करें ऐसा 

अगर आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बनाने के चक्कर में कुछ गलती कर चुके हैं, तो इसके लिए आपको reverse arrow का भी एक icon देखने को मिलता है, जिस पर क्लिक कर आप जो आपने पहले वीडियो क्लिप रिकॉर्ड की है, वह आप देख पाएंगे।

4. Checkmark पर करें क्लिक 

जब आप एक बार रिकॉर्डिंग को complete कर लेते हैं, तो आपको रिकॉर्ड बटन के राइट साइड में दिए गए चेक मार्क बटन पर क्लिक करना है। 

अगर आप इस वीडियो को ड्राफ्ट के रूप में सेव करना चाहते हैं तो आपको टॉप में क्लोज बटन का आइकन भी देखने को मिल जाएगा। 

5. अब वीडियो के लिए ये चीज करेंगे 

अब इसके बाद वीडियो में आप टेक्स्ट, वॉइस ओवर, फिल्टर, म्यूजिक इत्यादि add कर सकते हैं। जब आप एडिटिंग कर लेते हैं, नेक्स्ट बटन पर आपको क्लिक करना है।

इसके बाद शॉर्ट वीडियो का टाइटल add कर सकते हैं, जो की 100 कैरेक्टर तक होता है। उसके बाद वीडियो को आप public, unlisted, private में से कोई एक सेलेक्ट कर सकते है। 

इसके बाद आप Select audience पर tap कर ऑडियंस सेलेक्ट कर सकते हैं। Upload Short पर इसके बाद आप क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आपकी वीडियो अपलोड हो जाएगी।

शॉर्ट वीडियो क्यों बनाएं? 

बहुत लोगों के मन में ये भी सवाल आते हैं कि, हम यूट्यूब में शॉर्ट्स क्यों बनाए। इस प्रकार ली वीडियो आपके बहुत काम आते हैं। 

अगर आप अपने चैनल को प्रमोट करना चाहते हैं, तो इसके लिए short video आप अपलोड करते हैं। आप अपने आने वाली वीडियो का promo इसमें डाल सकते हैं। या फिर आप कुछ अन्य कांटेक्ट भी यूट्यूब में डाल सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त शॉर्ट्स ऐसी वीडियो होती है, जहां से आप न्यू ऑडियंस तक पहुंचते हैं। इसके अलावा अगर आप कम समय में वीडियो यूट्यूब में अपलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए शॉर्ट्स की आप हेल्प ले सकते हैं। इस वजह से आपको शॉर्ट वीडियो बनानी चाहिए। 

हम यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करें?

चलिए अब जान लेते हैं कि, आप किन-किन टिप्स को फॉलो कर शॉट को वायरल कर सकते हैं। 

1. वीडियो को रखें शॉर्ट 

जैसा की यूट्यूब शॉर्ट्स लगभग 60 सेकंड का होता है। ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि, यूट्यूब शॉर्ट्स हमेशा short ही हो। साथ ही यह ऐसी वीडियो हो, जो लोगों की अटेंशन प्राप्त करे। वीडियो इंगेजिंग भी हो। 

2. हाई क्वालिटी की वीडियो हो

आप यूट्यूब में चाहे लॉन्ग वीडियो अपलोड करें, या चाहे शॉर्ट वीडियो अपलोड करें, यहां पर शॉर्ट वीडियो में क्वालिटी बहुत योगदान देती है। अगर आप बहुत बेहतरीन क्वालिटी की शॉर्ट वीडियो बनाते हैं, तो यह आपको बहुत फायदा दिलाता है।

3. म्यूजिक और साउंड इफेक्ट हो बेहतरीन 

जब यूट्यूब शर्ट की बात आती है, तो वहां पर जो साउंड होते हैं या म्यूजिक होता है, उसका भी बहुत योगदान रहता है आपको ध्यान रखना है कि, आप उस पॉइंट में म्यूजिक ऐड करें, जिस पॉइंट में म्यूजिक सूटेबल लगता हो। 

4. दूसरे creators के साथ कर सकते हैं collab 

आप चाहे तो यूट्यूब पर जो दूसरे creators है, उनके साथ भी आप कोलैबोरेट कर सकते हैं। आप उनके साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं। इससे आप नए ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं और आपकी शॉर्ट वीडियो भी इससे वायरल होगी। 

5. सोशल मीडिया पर वीडियो करे अपलोड 

सोशल मीडिया पर शॉर्ट अपलोड करने से आपको बहुत फायदा होता है। आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि जगह शॉर्ट्स को अपलोड कर सकते हैं। 

ऐसा इसीलिए क्योंकि लांग वीडियो कोई देखना ना चाहे। लेकिन शॉर्ट वीडियो तो चाहे कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो, वहां पर लोग देखना पसंद ही कर सकते हैं। 

6. हाई क्वालिटी विजुअल्स हो 

आपको यूट्यूब के शॉर्ट वीडियो में अच्छी लाइटिंग का इस्तेमाल करना है और आपको एडिटिंग और साउंड का भी बहुत ध्यान देना होगा। 

7. ट्रेंडिंग वीडियो बनाएं 

आपको शॉर्ट वीडियो ऐसी बनानी है, जिसमें ट्रेंडिंग टॉपिक हो और ट्रेंडिंग म्यूजिक उसमें आप एड कर सकते हैं। ये आपको फायदा दिलाता है।  

8. टाइटल हो अट्रैक्टिव 

आपको यूट्यूब शॉर्ट में टाइटल ऐड करने के लिए 100 कैरेक्टर मिलते हैं, जिनको आपको बहुत अच्छे तरीके से ऑप्टिमाइज करना होता है, तो इंगेजिंग टाइटल आपका हो। टाइटल ऐसा हो कि, लोग टाइटल देखते ही वीडियो देखना शुरू करें।

9. परफेक्ट लूप करें create 

आपको बता दें कि, यूट्यूब शॉर्ट लूप पर चलती है। कहने का मतलब यह है कि, अगर आप कोई शॉर्ट वीडियो देख रहे हैं। 

अगर आप इसके बाद स्वाइप नहीं करते हैं, तो आप उसी शॉर्ट वीडियो पर रहते हैं। ये आपको हेल्प करता है कि, आपकी यूट्यूब शॉर्ट वायरल हो। 

अगर आप स्लीवलेस लूप तैयार करते हैं, तो इसमें आपकी अधिक से अधिक व्यूज के चांस रहते हैं। 

10. वीडियो कंसिस्टेंट के साथ करें अपलोड

यूट्यूब Short में आपको ध्यान रखना है कि, आप कंसिस्टेंटली यूट्यूब में शॉर्ट को अपलोड करते रहे। ऐसा ना हो कि, आप एक वीडियो आज अपलोड कर रहे हैं और फिर अगले महीने आप अपलोड कर रहे हैं। आप हफ्ते में एक समय फिक्स कर तीन-चार शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

11. Hashtags का इस्तेमाल करना ना भूले 

अगर आप चाहते हैं कि, यूट्यूब शॉर्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, तो जरूरी है कि, रेलीवेंट Hashtags आप इस्तेमाल करें। 

आप इसके लिए रिसर्च कर सकते हैं और आपको ऐसे Hashtags इस्तेमाल करने हैं, जो ट्रेडिंग चल रही हो। जो आपके niche पर वीडियो बनाने वाले दूसरे creators भी इस्तेमाल कर रहे हो।

12. सही टाइम पर वीडियो करें अपलोड 

आपको अपने यूट्यूब Short को अपलोड करने का टाइम भी सेलेक्ट करना है। अगर आप एक बेस्ट टाइम पर shorts अपलोड करते हैं, तो यह आपको फायदा दिलाता है। आप दोपहर 2:00 से लेकर 4:00 तक वीडियो अपलोड जरूर करें।

यूट्यूब शॉर्ट ऐसा क्या बनाएं कि, वह जल्दी से जल्दी viral हो जाए? 

अब हम आपको बताएंगे कि, आप ऐसे क्या शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं, जो जल्दी आप वायरल कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको रिसर्च करनी होगी। रिसर्च करके आपको पता लगेगा कि, किस टॉपिक पर शॉर्ट वीडियो बनाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। ट्रेंडिंग म्यूजिक का आप इस्तेमाल इसके लिए जरूर कर सकते हैं। 

वायरल ट्रेंड पर आप वीडियो बनाएं। साथ ही आप अपने लंबे यूट्यूब वीडियो को भी shorts में कन्वर्ट कर सकते हैं और अपने कंटेंट को आप प्रमोट करना ना भूलें। दूसरे creators के साथ भी आप यूट्यूब वीडियो में पार्टनरशिप कर सकते हैं। 

Also Read-

> एजुकेशन ऐप को किस तरीके से बनाएं

> ऐसे कौन-कौन से ऐप है, जो सबसे ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते हैं

> एप बनाने वाला ऐप कौन सा है

> इंस्टाग्राम पर ब्लॉक हैं या नहीं कैसे पता करें

FAQ: यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

यूट्यूब शॉर्ट में कितने व्यूज आने पर यूट्यूब वीडियो वायरल मानी जाती है?

यह फिक्स नहीं है कि, कितने व्यूज अगर आपके आते हैं, तो वीडियो वायरल होती है। वीडियो वायरल तब होती है, जब वह कम समय में अधिक लोगों द्वारा देखी जाती है।

कैसे यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल होती है?

यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल के लिए जरूरी है कि, आपका कांटेक्ट इंगेजिंग हो, वीडियो में साउंड इफेक्ट और म्यूजिक अच्छे से इस्तेमाल करने के अलावा एडिटिंग भी बेहतरीन हो।

यूट्यूब शॉर्ट्स करने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है?

बात करें यूट्यूब वीडियो को अपलोड करने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है, तो इसके लिए करीब दिन के 2:00 से लेकर 4:00 बजे का समय अच्छा रहता है।

क्या यूट्यूब शॉर्ट वायरल होने से सब्सक्राइबर बढ़ेंगे?

जी हां, अगर आपकी यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल हो जाती है, तो यह अलग-अलग लोगों तक पहुंचती है और इससे आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ते हैं। 

सलाह

यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते हैं, तो किस तरीके से और टिप्स को फॉलो कर आप उन्हें वायरल कर सकते हैं। 

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।