Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको कुछ ऐसी प्रकार की Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे।
जब किसी का फोन धीरे-धीरे पुराना होने लगता है, तो उसमें एक दिक्कत जो सभी को आती है, वह यह कि, फोन हैंग होने लगता है और हैंग होने की वजह लगभग फोन के अंदर जंक फाइल्स भर जाना ही होता है। ऐसे में कुछ लोग तो ऐसा होने पर नया फोन खरीद लेते हैं।
लेकिन जैसा कि, यह हर किसी की बस की बात नहीं होती है। इसलिए आपका फोन में भी अगर कचरा भरा है, यानी जंक files है, तब इस आर्टिकल से आपको बहुत फायदा मिलने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको जंक फाइल किन एप्लीकेशन के द्वारा आप साफ कर पाएंगे, उसके बारे में बताएंगे।
इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढें –
Mobile का कचरा साफ करने वाला App डाउनलोड?
आपने जब इस टॉपिक को लेकर सर्च किया होगा, तो आपको अगर मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिला है। ऐसे में आपको यहां पर आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाए, ऐसी हमारी कोशिश यहां पर रहेगी। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Antivirus: कचरा साफ करने का तरीका
फोन का कचरा साफ करने के लिए Antivirus एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने फोन को जंक फाइल क्लियर कर virus से प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन से आप अपने फोन को safe भी रख पाएंगे। इसके अलावा फोन की applications को स्कैन करने के लिए भी यह ऐप फायदेमंद हो जाता है।
आप एप्लीकेशंस को uninstall करना चाह रहे हैं, तब इस एप्लीकेशन की हेल्प से आप एप्लीकेशन को uninstall भी कर सकते हैं और बैटरी के बारे में भी आपको यहां पर इनफॉरमेशन मिल जाती है।
इसके अलावा फाइल स्कैन करने के लिए और नेटवर्क स्कैन करने के लिए भी इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस भी बहुत शानदार है और यहां पर realtime protection आपको मिल जाती है। 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Antivirus ऐप के फीचर्स:
वायरस के against आप अपने फोन को इस एप्लीकेशन के द्वारा रियल टाइम के साथ प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
जंक फाइल को क्लियर करने के लिए इस एप्लीकेशन की हेल्प आप ले सकते हैं और बैटरी इनफॉरमेशन भी आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है।
अपनी फाइल को यहां से आप प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त एप्लीकेशन को प्रोटेक्ट करने के लिए भी इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Antivirus
2. Appcleaner, Android cleaner: मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स
यह भी आपके लिए अच्छी एप्लीकेशन हो सकती है। यह एक Android cleaner ऐप के रूप में आपको मिलती है, जो एक secure app होने के साथ-साथ आपको ढेर सारी प्रोटेक्शन प्रोवाइड करती है।
जंक फाइल्स के साथ-साथ accumulated फाइल्स और डाउनलोडेड फाइल्स भी आप यहां पर डिलीट कर सकते हैं। यहां पर आपको file organisation भी मिल जाता है और आप इन्हें कैटेगरी के अनुसार एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह एप्लीकेशन आपके लिए खास इस वजह से भी हो सकती है। क्योंकि आप अपने फोन में duplicate photos, videos इत्यादि को इसके द्वारा डिलीट कर सकते हैं।
जो एप्लीकेशन आप इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें एप्लीकेशन को एक ही क्लिक के साथ यहां से uninstall भी कर सकेंगे तथा एप्लीकेशन को आप यहां पर size या cache के अनुसार sort भी कर सकते हैं।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Appcleaner, Android cleaner ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको जंक फाइल्स क्लियर करने को मिलती है, जिसके लिए आपको यहां पर सर्च करने को मिल जाता है।
बड़ी इमेज, वीडियो और डुप्लीकेट फाइल्स को भी इस एप्लीकेशन के द्वारा डिलीट किया जा सकता है और फाइल को भी एक्सप्लोर आप यहां से कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप dark mode के अलावा light mode में भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Appcleaner, Android cleaner
3. Cleaner: Mobile Kachra saaf karne wala App
एक effective app के रूप में Cleaner ऐप आपको मिल जाता है और यह एक बहुत बढ़िया phone cleaner तथा फाइल मैनेजर के रूप में आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां से आपको अपनी डिवाइस को क्लीन करने को मिल जाता है और यहां से आपको बहुत आसानी से अपनी फाइल्स को मैनेज करने को मिल जाता है।
अपने फोन के स्टोरेज को यहां पर आप analyse भी कर सकते हैं और यह ऐप आपको किस फाइल को आपने डिलीट करना है, यह भी बताता है, जिससे की user experience बहुत इंप्रूव हो सके।
इस प्रकार से इस एप्लीकेशन के द्वारा आप फाइल डिलीट करने के अलावा फाइल मैनेजर को भी explore और manage कर सकते हैं।
50 लाख से अधिक डाउनलोड इस एप्लीकेशन को प्राप्त है और 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको देखने को मिलता है।
Cleaner ऐप के फीचर्स:
फोन की cleaning करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन के performance को आप यहां से इंप्रूव कर सके की।
फाइल मैनेजर को भी यहां पर आप manage कर सकते हैं और आसानी से इस्तेमाल की जाने वाली यह एक एप्लीकेशन है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Cleaner
4. Start security and cleaner: मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स
Virus को रिमूव करने और स्कैन करने के लिए Start security and cleaner ऐप इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यहां पर इसे आप एक AntiVirus ऐप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं
इसके बाद फिर जंक फाइल्स को आप क्लियर कर पाएंगे। यानी अनवांटेड और unnecessary files को आप यहां पर डिलीट कर सकते है।
इसके अलावा अभी यहां पर और भी अन्य फीचर्स आने वाले हैं, जो इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर अभी तक यहां पर आप एंटीवायरस स्कैन कर पाएंगे और जंक फाइल्स को क्लियर कर पाएंगे।
1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Start security and cleaner ऐप के फीचर्स:
यह एक क्लीनर ऐप है, जहां पर आप एंटीवायरस भी स्कैन कर सकेंगे।
आपको यहां पर जंक फाइल्स को रिमूव करने को मिल जाता है और malware फाइल्स भी आप रिमूव कर सकते हैं।
वाई-फाई सिक्योरिटी का इस्तेमाल कर आप यहां पर connected नेटवर्क भी चेक कर पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Start security and cleaner
5. Ultimate phone cleaner: फोन साफ करने वाला क्लीनर
एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन Ultimate phone cleaner आपके लिए हो सकती है, जो आपको आपके junk files को क्लियर करने में आपकी हेल्प करता है और यहां पर आप अनवांटेड फाइल्स को डिलीट कर सकेंगे।
इसका मतलब आप फोन को क्लीन कर सकेंगे। इसके अलावा इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, ऐप लॉक का फीचर आपको यहां पर मिल जाता है, जिससे आप किसी भी एप्लीकेशन को लॉक कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त इस एप्लीकेशन में आपका किसी भी प्रकार का पर्सनल डाटा नहीं save होता है, जो कि आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है और फ्री में इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने फोन के सभी जंक फाइल्स को क्लियर कर सकेंगे।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Ultimate phone cleaner ऐप के फीचर्स:
Unnecessary फाइल्स को डिलीट करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह अल्टीमेट फोन क्लीनर ऐप है।
यूजर इंटरफेस भी इस एप्लीकेशन का बहुत शानदार है और बड़ी फाइल को डिलीट करने के लिए इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को आप आसानी से इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Ultimate phone cleaner
6. Clean MAX: मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स
फोन का कचरा Clean MAX एप्लीकेशन के द्वारा भी आप साफ कर सकते हैं। यानी जंक फाइल्स आप यहां से रिमूव कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त बड़ी फाइल्स को आप यहां पर खोज सकते हैं और खोज कर उन्हें आप फिर डिलीट कर सकेंगे। एप्लीकेशन को मैनेज भी आप यहां से कर सकते हैं।
फोन की applications पर lock लगाने के लिए भी यह ऐप आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बैटरी की हेल्थ आप यहां से चेक कर सकते हैं।
अपने फोन की सारी information भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप चेक कर सकेंगे। अपने फोन की मेमोरी और sd card की मेमोरी का stats भी आपके यहां पर चेक करने को मिल जाएगा।
CPU की इनफार्मेशन भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से आप चेक कर सकेंगे। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Clean MAX ऐप के फीचर्स:
यह एक effortless cleaner ऐप है, जो आपको फोन को क्लीन करने की सुविधा प्रोवाइड करता है।
ऐप को लॉक करने के लिए भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और एप्लीकेशंस को आप आसानी से मैनेज भी कर सकते हैं।
Battery Health आप यहां से चेक कर सकते हैं और सीपीयू की इनफार्मेशन भी आपको मिल जाएगी।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Clean MAX
7. Cleaner – clean phone & VPN: वायरस साफ करने वाला ऐप
जंक फाइल यानी अनवांटेड फाइल को डिलीट करने के लिए Cleaner – clean phone & VPN एप्लीकेशन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां से अनवांटेड फाइल्स को easily remove कर दिया जाता है और फोल्डर को डिलीट करने के लिए भी यह इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
फाइल मैनेजर को भी आप यहां पर मैनेज कर सकते हैं और फोल्डर को भी यहां पर मैनेज किया जा सकता हैं। इसके अलावा से खास एप्लीकेशन आपके लिए यह इसलिए भी हो सकती है।
आप बिना किसी केबल के इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने फोन को दूसरे फोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और फिर जो भी डाटा का आपको ट्रांसफर करना है, वह आप कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में VPN का फीचर भी आपको मिल जाता है, जिसके इस्तेमाल से आप secure तरीके से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं और इस फीचर का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान आपके लिए रहने वाला है।
Desktop wallpaper को भी आप अपने फोन में यहां पर वॉलपेपर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Cleaner – clean phone & VPN ऐप के फीचर्स:
फोन की unwanted files डिलीट करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फाइल्स को डिवाइस और एसडी कार्ड दोनों में आप कंट्रोल कर सकेंगे।
फाइल्स को मैनेज करने के लिए भी यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे आप एक फाइल मैनेजर के रूप में भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
फाइल को दूसरे फोन में ट्रांसफर करने के लिए भी यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाती है और वॉलपेपर्स भी इस एप्लीकेशन में आपको प्रोवाइड हो जाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Cleaner – clean phone & VPN
8. JunkClean: मोबाइल का कचरा साफ करने वाला
मोबाइल फोन को प्रोटेक्ट करने और जंक फाइल को क्लियर करने के लिए JunkClean ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं और एप्लीकेशन को मैनेज कर आप यहां पर एप्लीकेशंस को uninstall भी कर पाएंगे।
फोटोस क्लीनर का ऑप्शन भी आपको यहां पर मिल जाता है। इसका मतलब आप यहां से फोटो भी क्लियर कर सकेंगे। जो भी आपके फोन में बड़ी फाइल्स है, वह फाइल्स को भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप फाइंड कर सकते हैं और भी उन्हें आप डिलीट कर सकेंगे।
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी फोन में एप्स भी देख सकेंगे और फिर आप उन्हें uninstall कर सकेंगे। इस प्रकार से इसलिए इस फ्री एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप जंक फाइल को क्लिक कर पाएंगे।
50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
JunkClean ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा फाइल से क्लीन की जा सकती है, जो कि आप कुछ ही समय में क्लीन कर पाएंगे।
बड़ी फाइल को क्लीन करने के लिए भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और एप्लीकेशन को आप इस एप्लीकेशन के द्वारा uninstall भी कर सकेंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: JunkClean
Also Read-
> Driving License Check Karne Wala Apps
> मोबाइल में लॉक लगाने वाले ऐप डाउनलोड करें
> 7+ CARTOON बनाने वाला App Download करे।
FAQ: मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर जितने भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशंस के द्वारा आप अपने फोन की जंक फाइल को क्लीन कर सकेंगे।
मोबाइल को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले यहां पर बताई गई किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा। फिर जब आप उन्हें ओपन करेंगे, तो वहां पर आपको जो भी आपके फोन में जो भी unwanted files होगी, वह आपको अपनी फोन में दिख जाएगी, फिर आप उन्हें डिलीट कर पाएंगे।
जी हां, आप फ्री में इनका इस्तेमाल करते हैं और फ्री में ही आपको यह फाइल डिलीट करने को मिलती है।
यहां पर जितने भी एप्लीकेशंस के बारे में हमने आपको जानकारी दी है, सभी एप्लीकेशंस बेहतरीन ऐप्स हैं और सभी एप्लीकेशंस आपको जंक फाइल्स क्लियर करके देगी।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप फ्री में कर अपने फोन की junk files को क्लियर कर सकेंगे।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।