Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप बुखार चेक करने वाला ऐप्स ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको हम इसी प्रकार के Bukhar Check Karne Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे।
आप लोगों को कभी-कभी अचानक तो बुखार आ ही जाता होगा। यदि ऐसे टाइम में आपको बुखार आ जाए जब आप हॉस्पिटल भी ना जा सके। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि, बॉडी का टेंपरेचर क्या है। यानी बुखार कितना आया है।
अब घर बैठे तो आपको लग रहा होगा कि, हम यह नहीं चेक कर सकते हैं। लेकिन आप गलत सोच रहे हैं। क्योंकि आप घर पर भी अपना बुखार चेक कर सकते हैं।
जी हां आपको बिल्कुल भी हैरान और परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज हम आपको बुखार चेक करने वाले एप्स के बारे में बताएंगे।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढें –
> पैसा ट्रांसफर करने वाला ऐप कौनसा है
8+ BEST बुखार चेक करने वाला ऐप्स?
यहां पर हम आपको जितने भी एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी देंगे। सभी applications बहुत यूरिक एप्लीकेशंस रहने वाली है और इन एप्लीकेशन के द्वारा घर बैठे आप बुखार चेक कर सकेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Body temperature app: बुखार चेक करने वाला ऐप्स
Body temperature app एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप temperature ट्रैक कर सकते हैं और यह एक fever checker ऐप है, जहां पर आपको celcius या फिर फारेनहाइट थर्मामीटर का इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
यहां पर स्विच ऑन और स्विच ऑफ के नोटिफिकेशन भी आपको मिल जाते हैं और रिमाइंडर का समय भी आप यहां पर चेक कर सकते हैं।
आप पूरे 1 दिन का टेंपरेचर यहां पर चेक कर सकते हैं, या फिर आप पूरे हफ्ते या पूरे महीने का भी टेंपरेचर यहां पर ट्रैक कर सकेंगे।
फैमिली मेंबर्स का भी जब आप इस एप्लीकेशन के द्वारा टेंपरेचर चेक करेंगे, तो अलग-अलग मेंबर्स को आप यहां पर मैनेज कर पाएंगे। इससे आपको फिर आगे किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
जब आप टेंपरेचर मापते हैं,तो आपको यहां पर बॉडी टेंपरेचर के साथ symptoms ऐड करने को मिल जाते है और आसानी से समझने के लिए notes भी आप चाहे तो ऐड कर सकते हैं।
आपको यहां पर ग्राफ के द्वारा बॉडी टेंपरेचर वैल्यू प्राप्त हो जाती है। बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Body temperature app ऐप के फीचर्स:
बॉडी के टेंपरेचर को ट्रैक करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और यहां पर फिर आप logs को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।
Recorded logs को आपको यहां पर आसानी से देखने को भी मिल जाता है और अपने फैमिली मेंबर्स को भी आप यहां पर मैनेज कर सकते हैं।
आपको यहां पर अपने सिम्टम्स ऐड करने को मिलते हैं और अपने परिवार के मेंबर्स की सिम्टम्स भी आप चाहे तो ऐड कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Body temperature app
2. Body temperature thermometer: बुखार चेक करने वाला ऐप्स
बुखार चेक करने के लिए Body temperature thermometer एप्लीकेशन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका मतलब बुखार से अगर आप suffer कर रहे हैं, तो यह ऐप आपकी इस मामले में हेल्प करता है। यह ऐप आपको अपने बॉडी टेंपरेचर और pulse को रिकॉर्ड, ट्रैक इत्यादि करने को देता है।
इसके अलावा बॉडी टेंपरेचर में क्या-क्या वेरिएशन हो रहे है, यह भी आपको यहां पर ट्रैक करने को मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन में जब एक बार यूजर अपना रिकॉर्ड यहां पर इंटर करता है, तब इस एप्लीकेशन के द्वारा अलग अलग फॉर्मैट्स में आप और भी अन्य इनफॉरमेशन के साथ फिर रिकॉर्ड कर सकेंगे।
जब थर्मामीटर के द्वारा आप यहां पर बॉडी टेंपरेचर नापते हैं, तो वह data आप यहां पर सेव कर सकते हैं। आप अपने बॉडी टेंपरेचर को यहां पर सेल्सियस या फिर फारेनहाइट यूनिट में इंटर कर सकते हैं और फिर अपना रिकॉर्ड देख सकते हैं।
इस प्रकार से एप्लीकेशन में आपको एक से ज्यादा chart graphs के द्वारा अपनी वैल्यूज को सेव करने को मिल जाता है।
10 लाख से अधिक डाउनलोड्स किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3 .9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Body temperature thermometer ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको अपने रिकॉर्ड्स save करने को मिलता है। और फिर कभी भी आप अपने रिकॉर्ड देख सकते हैं।
अपने हेल्थ के stats भी आपको यहां पर चेक करने को मिल जाते हैं और जो भी आपकी रिपोर्ट है, वह आप यहां पर देख सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को करें डाउनलोड: Body temperature thermometer
> Mobile की आवाज बढ़ाने वाला ऐप
3. Body temperature fever tracker: Body temperature app
बहुत यूजफुल एप्लीकेशन आपके लिए Body temperature fever tracker हो सकती है, जहां पर आपको अपने name और age के साथ बॉडी टेंपरेचर इंटर करने को मिल जाता है।
Estimated results के साथ आपको यहां पर टेंपरेचर की ट्रैकिंग लिस्ट देखने को मिल जाती है। ग्राफ के द्वारा आप यहां पर अपना बॉडी टेंपरेचर देख सकेंगे और BMI यानी Boby Mass Index देखने के लिए भी यह ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
बीएमआई आप यहां पर emperical calculation method के जरिए भी कैलकुलेट कर सकते हैं या फिर मैट्रिक कैलकुलेशन मेथड के जरिए भी आपको यहां पर बॉडी मास इंडेक्स चेक करने को मिल जाएगा।
जो भी आपकी बॉडी का बीएमआई होता है, उसके according आपको यहां पर सजेशन भी प्राप्त हो जाते हैं। खास एप्लीकेशन यह आपके लिए इस लिए भी हो सकती है।
ऐसा इसीलिए क्योंकि indoor room temperature भी आप यहां पर देख सकते तथा आउटडोर का टेंपरेचर क्या है, वह भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप देखने में सफल रहेंगे।
इस प्रकार से इस एप्लीकेशन के द्वारा बॉडी टेंपरेचर चेक कर सकते हैं और फिर आप उसे सेव कर सकते हैं। 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Body temperature fever tracker ऐप के फीचर्स:
यह बॉडी टेंपरेचर ट्रैकर ऐप है. यहां पर आपको टेंपरेचर वैल्यू ऐड करने को मिल जाती है।
अपनी बॉडी के लिए fever record आपको यहां पर देखने को मिलते हैं और बीएमआई कैलकुलेट करने के लिए भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको यहां पर अपने टेंपरेचर के लिए graphical representation देखने को मिल जाता है, जो आप हर दिन, हर साल का देख सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Body temperature fever tracker
4. Body temperature: बुखार चेक करने वाला ऐप
बुखार चेक करने के लिए Body temperature एप्लीकेशन भी आपके बहुत काम आने वाली एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह सिंपल एप्लीकेशन होने के साथ-साथ easy-to-use एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने हेल्थ का ओवरव्यू प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सिर्फ डाटा इंटर करना होता है और इस एप्लीकेशन के द्वारा हर दिन आप यूजफुल रिजल्ट प्राप्त करते हैं। जो भी डाटा आप यहां पर रिकॉर्ड करते हैं, वह डाटा यहां पर save हो जाता है।
एक ही जगह में आप अपने सभी हेल्थ रिकॉर्ड को यहां पर प्राप्त करते हैं और मेडिकल रिपोर्ट्स को भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप सेव कर सकते हैं।
आप यहां से अपना टेंपरेचर चेक कर सकते हैं और जो आपको illness है, उसके लिए potential sources aapko यहां पर खोजने को मिल जाता है और बॉडी टेंपरेचर रिकॉर्ड करने के अलावा symptoms भी इस एप्लीकेशन के द्वारा रिकॉर्ड किए जाते हैं।
इस प्रकार से इस फ्री एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Body temperature ऐप के फीचर्स:
यह बॉडी टेंपरेचर diary app है, जहां पर आप अपना टेंपरेचर चेक कर सकेंगे।
रिमाइंडर भी आपको यहां पर ऐड करने को मिल जाता है।
अपनी डायरी को दूसरे लोगों के साथ शेयर करने के लिए आपको इस एक्सपोर्ट करने को भी मिल जाता है और अपना बुखार आप यहां से चेक कर सकते हैं।
अपने फैमिली की भी यहां से आप देखभाल कर सकते हैं और नोटिफिकेशंस भी शेड्यूल के समय आपको यहां पर प्राप्त हो जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Body temperature
5. Thermometer for fever tracker: बुखार चेक करने वाला थर्मामीटर
Thermometer for fever tracker भी बहुत यूजफुल एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाली है। यहां पर भी आप बुखार चेक कर सकते हैं।
आपको यहां पर age और नाम के साथ बॉडी टेंपरेचर इंटर करने को मिलता है और फिर आप estimated results के साथ टेंपरेचर की लिस्ट को ट्रैक कर सकते हैं।
ग्राफ के द्वारा भी आपको यहां पर बॉडी का टेंपरेचर ट्रैक करने को मिल जाता है। इसके अलावा अपने कमरे का भी टेंपरेचर आप यहां पर चेक कर सकते हैं।
इसके साथ ही कमरे से बाहर का टेंपरेचर चेक करते की सुविधा भी यह आपको देता है। इस एप्लीकेशन में आपको कैलेंडर भी देखने को मिलता है, जिसमें आप इवेंट ऐड कर सकते है।
अब जब वह इवेंट आएगा, तो आपको यह ऐप रिमाइंडर भेजता है। आउटडोर की humidity भी आप यहां पर चेक कर सकते हैं और अपने बॉडी टेंपरेचर डाटा को आपको यहां पर CVS फाइल के द्वारा एक्सपोर्ट करने को मिल जाता है।
इस प्रकार से यह ऐप आपके टेंपरेचर वैल्यू को स्टोर करता है और फिर इसके लिए आपको वैल्यू और ग्राफ देखने को मिल जाता है।
1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 2.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Thermometer for fever tracker ऐप के फीचर्स:
यहां से आप बॉडी टेंपरेचर रख सकते हैं, साथ ही BMI चेक करने के लिए भी यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
डायबिटीज से संबंधित आपको यहां पर क्वेश्चंस भी प्रोवाइड हो जाते हैं तथा आपके यहां पर टेंपरेचर डाटा आसानी से ऐड करने को मिल जाता है।
टेंपरेचर के लिए आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार के stats भी मिल जाते हैं और डाटा भी आप यहां पर एनालाइज कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Thermometer for fever tracker
6. Smart body temperature monitor: बुखार चेक करने वाला ऐप्स
यह आपको एक temperature tracking app के रूप में मिलता है, जहां पर आप High fever तो चेक ही कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त low fever चेक करने के लिए भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यहां पर इस एप्लीकेशन के inbuilt features, जैसे measurement, analysis, statistics, graphs की बदौलत comprehensive reports मिल जाती है।
इनके जरिए आपको बॉडी टेंपरेचर को एनालाइज करने को मिल जाता है। यहां पर आप अपने fever की monitoring start कर सकते हैं और फिर आप उस रिकॉर्डिंग को डॉक्टर के साथ शेयर कर सकते हैं।
आपको सभी हेल्थ डाटा यहां पर ट्रैक करने को मिल जाता है और आपको यहां पर long term trade के अलावा शर्ट और medium term trade का भी डिटेल में एनालिसिस देखने को मिल जाता है।
आपको यहां पर आसानी से हाइपोथर्मिया, हाई फीवर log करने को मिल जाता है और फिर आप उसे ट्रैक कर सकते हैं। यह आपके fever zone को automatically कैलकुलेट करता है।
इसके साथ ही ग्राफ और चार्ट के साथ आपको यहां पर स्टैटिसटिक्स देखने को मिलता है और 50000 से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन पर आपको अपना डाटा सर्च करने को भी मिल जाएगा।
प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Smart body temperature monitor ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप फीवर चेक कर सकते हैं कि ,आपका फीवर नॉर्मल है या फिर हाई है।
जब आपको हाई फीवर होता है, तब यहां पर red values में टेंपरेचर देखने को मिल जाता है और हाइपोथर्मिया भी आप यहां पर कैलकुलेट कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Smart body temperature monitor
7. Body temperature fever diary: BUKHAR चेक करने वाला Apps
एक यूजफुल एप्लीकेशन के रूप में Body temperature fever diary ऐप का आप इस्तेमाल कर सकते हैं और यह भी आपको बुखार चेक करने में आपकी हेल्प करता है।
खास बात आपको यहां पर यह देखने को मिलती है कि, आप यहां पर बिना रजिस्ट्रेशन के इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
एक और खास बात यह देखने को मिलेगी कि, बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के आपको यह ऐप इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
इसे आप personal temperature fever app के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आसानी से और बहुत जल्दी से आप अपनी बॉडी टेंपरेचर को capture कर सकते हैं और पल्स डाटा भी यहां पर कैप्चर किया जा सकता है।
इसके अलावा अपने data में आपको यहां पर टैग ऐड करने को मिल जाता है और यह एक intuitive Diary हो सकती है, जो आपकी बॉडी टेंपरेचर को measure करती है।
इसके अलावा यहां पर आपको diagram और statistics भी देखने को मिल जाता है, जिससे आप अपने डेटा को लंबे समय के लिए ट्रैक कर सकते हैं।
CVS फाइल के जरिए आप अपने डाटा को एक्सपोर्ट तथा इंपोर्ट यहां पर कर सकते हैं। अलग-अलग बॉडी टेंपरेचर वैल्यूज के बारे में भी आपको यहां पर जानकारी प्राप्त हो जाती है।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Body temperature fever diary ऐप के फीचर्स:
एक बेस्ट डायरी हो सकती है, जिससे आप अपना बॉडी टेंपरेचर मैप सकते हैं और बॉडी टेंपरेचर का यहां से आसानी से analyzation भी किया जा सकता है।
अपने बॉडी टेंपरेचर के डाटा को भी आप यहां पर एनालाइज कर सकते हैं और आप अपनी बॉडी टेंपरेचर का यहां पर नई एंट्री भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Body temperature fever diary
8. Body temperature fever tracker: Bukhar Check Karne Wala Apps
बॉडी टेंपरेचर को ट्रैक करने के लिए Body temperature fever tracker एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है, जहां पर आप अपने फेवर को ट्रैक कर, फिर statistical analysis के साथ ग्राफ के द्वारा अपनी बॉडी टेंपरेचर की वैल्यू प्राप्त करेंगे।
आप यहां पर जब अपने नाम और age के साथ बॉडी टेंपरेचर इंटर करते हैं, तो उसके बाद ऐस्टीमेटेड रिजल्ट के साथ आपके यहां पर टेंपरेचर की लिस्ट देखने को मिल जाती है, जिसे आप ट्रैक कर सकते हैं और फिर ग्राफ के जरिए भी आप टेंपरेचर को यहां से ट्रैक कर सकेंगे।
यह आपको extreme values देता है, जब आप अपना टेंपरेचर चेक करते हैं और यहां पर आप अपनी बॉडी टेंपरेचर को सेव कर शेयर भी कर सकते हैं।
यह ऐप आपको सभी फंक्शन देता है, जिससे आप अपने बॉडी टेंपरेचर और पल्स को ट्रैक रिकॉर्ड, एनालाइज इत्यादि कर पाए। इस एप्लीकेशन को अभी तक 50000 लोगों ने ही डाउनलोड किया है।
लेकिन इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। बता दें कि, 2.8 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।
Body temperature fever tracker ऐप के फीचर्स:
आपको इस एप्लीकेशन के द्वारा अपनी बॉडी टेंपरेचर को ट्रैक करने को मिल जाता है, जिसे आप save कर शेयर भी कर सकते हैं।
बुखार आने पर थर्मामीटर की आप हेल्प लेकर अपना फीवर यहां से चेक कर सकते हैं तथा टेंपरेचर मापने के लिए बहुत अच्छी एप्लीकेशन जो आपके लिए हो सकती है।
आपको ग्राफ के जरिए यहां पर टेंपरेचर के बारे में जानने को मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Body temperature fever tracker
9. Thermometer for fever diary: बुखार चेक करने वाला ऐप्स
Thermometer for fever diary एप्लीकेशन भी आपको आपकी बॉडी टेंपरेचर से संबंधित इनफॉरमेशन प्राप्त करता है।
यहां पर आप अपने फीवर टेंपरेचर को save और ट्रैक कर सकते हैं तथा यहां पर आपको बॉडी टेंपरेचर की सभी details भी save करने को मिल जाती है।
आप यहां पर अपने फैमिली मेंबर्स का भी टेंपरेचर रिकॉर्ड कर सकते हैं और फिर आप daily body temperature यहां से मेंटेन कर सकेंगे। आपको यहां पर आसानी से टेंपरेचर के बारे में समझने के लिए ग्राफ की सुविधा दे दी जाती है।
जब आप यहां पर अपना टेंपरेचर नापते हैं, तो आपको average body temperature की हिस्ट्री यहां पर देखने को मिल जाती है तथा अपने डेटा को आप यहां पर Excel के फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
बॉडी टेंपरेचर के साथ आपको यहां पर pulse rate ऐड करने को भी मिल जाता है। इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, बिना किसी इंटरनेट के इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन का डाटा आपके फोन मेमोरी को में save हो जाता है, यानी इस एप्लीकेशन के अंदर यह सेव नहीं होता है। अब आप यहां पर बीएमआई कैलकुलेट कर सकेंगे और फीवर के लिए आपको यहां पर अब गाइड भी किया जाता है।
5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 2.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Thermometer for fever diary ऐप के फीचर्स:
बॉडी टेंपरेचर डायरी के रूप में यह ऐप आपको मिलता है। आप यहां पर अपने टेंपरेचर data को ऐड कर सकते हैं।।
डाटा को एनालाइज करने को भी आपको यहां पर मिल जाता है और बीपी भी अब यहां पर एनालाइज आप कर सकेंगे।
बीएमआई का रिजल्ट आपको यहां पर चेक करने को भी मिल जाएगा और बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के आप यह कर सकेंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Thermometer for fever diary
Also Read-
> Gaana सुनने वाला ऐप डाउनलोड करें
> Birthday वीडियो बनाने वाला Apps
> किसी भी प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप डाउनलोड
> सबसे अधिक Cashback देने वाला ऐप्स
FAQ: बुखार चेक करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर जितने भी एप्लीकेशंस आपको बताई गई है, सभी एप्लीकेशंस के द्वारा आप अपनी बॉडी का टेंपरेचर माप सकते हैं, यदि आप बुखार चेक कर सकते हैं।
जी हां, आपको यहां पर सभी एप्लीकेशन में अपना बुखार मापने को मिल जाता है।
बुखार नापने के लिए आपको यहां पर बताए गए किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा। डाउनलोड करने के बाद आपको वहां पर अपने बॉडी टेंपरेचर के बारे में जानने को मिल जाएगा।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको बुखार चेक करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशंस का इस्तेमाल कर आप घर बैठे बुखार चेक कर पाएंगे। ऐसे में इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।