फेक कॉल करने वाला ऐप्स? प्रैंक करने के लिए है यह बेस्ट एप

5/5 - (2 votes)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप फेक कॉल करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार की Fake Call Karne Wala Apps के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

अक्सर में अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करने की सोचता था। लेकिन मैं इसके लिए क्या करूं, मुझे समझ नहीं आता था। मैंने बहुत सारी तरकीबें आजमाई। लेकिन मैं सफल रहा। इसके बाद मुझे लगा कि, मुझे फेक कॉल जनरेट करनी चाहिए, जिससे कि अपनी दोस्तों के साथ prank कर पाऊं। 

लेकिन मैं इसके लिए क्या करूं, यह मुझे समझ नहीं आ रहा था। इसके बाद इसको जानने के लिए मैंने इंटरनेट पर visit किया और वहां पर जब मैं गया, तो मुझे कुछ एप्लीकेशन मिले और एप्लीकेशन का इस्तेमाल जब मैंने किया, तो मैं हैरान रह गया। क्योंकि अब मैं आसानी से अपने दोस्तों के साथ फेक कॉल कर प्रैंक कर पा रहा था। 

अब आपको इसी प्रकार के एप्लीकेशंस के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> वीडियो से MP3 बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड

> इंस्टाग्राम लाइक फ्री

Best Fake Call करने वाला Apps?

फेक कॉल करने वाला ऐप्स

आप भी अगर अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करना चाहते हैं, या फिर आप प्रैंक करते हैं, तो भी आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर अपने दोस्तों के साथ और भी ज्यादा प्रैंक कर सकते हैं और फेक कॉल आप कर पाएंगे। चलिए आप शुरू करते हैं।

1. Fake call and sms: Fake call free

फेक कॉल करने के लिए Fake call and sms ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इस ऐप के इस्तेमाल से आप अलग-अलग fake calls के लिए अपने स्क्रीन को simulate कर सकते हैं। 

आपको यहां पर जिस किसी को भी आप कॉल कर रहे हैं, उसके information को आप यहां पर कस्टमाइज कर सकते हैं, जैसे name, phone number, picture, ringtone इत्यादि। 

इसके लिए अपने कांटेक्ट से आप fake caller information सेलेक्ट कर सकते हैं, साथ ही personality भी आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाएगी। 

जब आप यहां पर फेक कॉल करते हैं, तो उसे आप यहां पर रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और किसी specific time के लिए आप यहां पर फेक कॉल शेड्यूल भी कर सकते हैं। इसके साथ ही vibration mode में भी इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा। 

इसके अलावा जैसा कि इसके नाम में ही छुपा है, यहां से आप fake sms भी कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Fake call and sms ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आपको एक ही क्लिक से फेक कॉल करने को मिल जाती है और फेक कॉलर की इनफार्मेशन भी आप यहां पर fill कर सकते हैं। 

कॉलर की प्रोफाइल फोटो आप यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा fake sms भी इस ऐप की द्वारा किया जा सकता है। 

आपको यहां पर जब आप फेक कॉल करेंगे, वह टाइम सेलेक्ट करने को भी मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fake call and sms

2. Fake call: फेक कॉल करने वाला ऐप्स

यह भी एक अच्छी एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाली है और Fake call एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी situation से खुद को rescue कर सकते हैं। 

आप यहां पर फेक कॉल शेड्यूल कर पाते हैं और जब आप यहां पर कॉल करते हैं, तो कॉलर को आपको कांटेक्ट से सेलेक्ट करने को मिल जाएगा। खुद की आवाज भी आप यहां पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

फिर जब जब किसी को आप कॉल करते हैं, तो वह आवाज उस कॉलर को सुनाई देगी। आप यहां पर कॉलर का नाम, नंबर इत्यादि को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। 

इसके अलावा फेक कॉल का duration क्या होगा, यह भी आपको यहां पर सेट करने को मिल जाएगा। आपकी फेक कॉल हिस्ट्री पर जो भी आप fake call शेड्यूल करते हैं, वह भी देखने को मिल जाती है।

खास बात इस एप्लीकेशन की यह है कि, बिना किसी इंटरनेट की इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रकार से 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं। बताते चलें कि, प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Fake call ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको फेक कॉल शेड्यूल करने को मिल जाती है और यहां पर कॉलर इनफॉरमेशन भी आप सेट कर सकते हैं। 

आपको अपनी वॉइस यहां पर ऐड करने को मिलती है और फिर वह वॉइस हर कॉलर को सुनाई देती है। 

जब आप यहां पर किसी को फेक कॉल करते हैं, या कॉल आप सेट करते हैं, तो बहुत शानदार थीम इस ऐप का दिखाई देता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fake call

ये भी पढ़ें –

> ऐप छुपाने वाला ऐप डाउनलोड

> वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डर डाउनलोड

3. Fake call istyle: Fake Number Se Call Karne Wala App

इस एप्लीकेशन के द्वारा भी फेक कॉल की जा सकती है और Fake call istyle एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के साथ ही आप फेक कॉल यहां पर को नंबर या कांटेक्ट के साथ एडिट कर सकते हैं। 

यहां पर जो भी फेक कॉल आप सेट करते हैं, वह रियल दिखती है। इसके अतिरिक्त आपको यहां पर फेक कॉल को सेटअप करने को मिल जाती है और यह fake call भी real one की तरह रिसीव करते हैं। 

इस ऐप का tool आपका ओरिजिनल रिंगटोन को use करता है, जिससे कि किसी को भी शक ना हो। एक customisable ऐप यह है, जहां पर आपको कॉलर का नाम नंबर और कॉलर की वॉइस को सेलेक्ट करने को मिल जाती है।

बात करें इस ऐप की, तो यह बिल्कुल फ्री ऐप है और फ्री में ही आप यहां पर फेक कॉल को कस्टमाइज कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Fake call istyle ऐप के फीचर्स: 

यह एक बहुत ही सिंपल एप होने के साथ-साथ modern app है। 

आपको यहां पर आसानी से कोई भी फेक कॉल कस्टमाइज करने को मिल जाती है और यह रियल की तरह आपको देखने को मिलती है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fake call istyle

4. Boomrang: फेक कॉल करने वाला ऐप्स

एक prank call app के रूप में इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। Boomrang ऐप का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपको prank call करने की सुविधा देता है। 

इस एप्लीकेशन में आपको अपने prank type को सेलेक्ट करने को मिल जाता है और यहां पर आप अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर का फोन नंबर सेलेक्ट कर सकते हैं, फिर उन्हें आप prank call सेंड कर सकते हैं। 

आपको जब आप कॉल करते हैं, तो वह कॉल रिएक्शन आप सुन सकते हैं और उसे आप save कर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और फ्री में इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। 

इसके इस्तेमाल से अपने दोस्तों के साथ आप प्रैंक कर पाते हैं। इसके अतिरिक्त खास बात इस ऐप की यह है कि, आप यहां पर किसी दो नंबर को सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर इस ऐप का सिस्टम उन्हें एक साथ connect कर लेता है। 

इसके बाद फिर वह ऑडियो भी आप save कर सकते हैं। बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Boomrang ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में आपको प्रैंक की एक बहुत बड़ी लिस्ट देखने को मिल जाती है, तो आप यहां पर प्रैंक सेलेक्ट कर सकते हैं। 

जब आप प्रैंक कॉल सेंड करते हैं, तो उसका प्रीव्यू आप देख सकते हैं। 

जब इस ऐप को आप इंस्टॉल करते हैं, तो फ्री क्रेडिट आपको प्राप्त होते हैं, जिससे आप फेक कॉल कर पाते हैं। 

इस ऐप के सिस्टम के द्वारा आप fake कॉल सेंड कर सकते हैं और फिर आपको उस fake call की रिकॉर्डिंग भी यह ऐप देता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Boomrang

5. Prank call- fake call & chat: फ्री कॉल नंबर

Prank call- fake call & chat भी एक बहुत मजेदार एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाली है, जहां पर आप फ्री में unlimited incoming call प्राप्त करते हैं और एक 100% फ्री ऐप है।

यहां पर आपको high quality video calling की सुविधा भी मिल जाती है। इसके साथ ही यह easy होने के साथ ही simple to use है और यहां पर आपको स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा भी मिल जाती है। 

इस एप्लीकेशन में आपको फेक चैट, फेक कॉल इत्यादि करने को मिल जाती है। यह ऐप realistic feel के साथ chat और कॉल की सुविधा देता है। 

आप जब चाहे, फेक वीडियो कॉल गर्लफ्रेंड यहां पर तैयार कर सकते हैं, या फिर आप यहां पर किसी सेलिब्रिटी के साथ भी कन्वर्सेशन को simulate कर पाते हैं। इसके अलावा fictional कैरेक्टर के लिए आप custom chat भी यहां पर क्रिएट कर सकते हैं। 

इस प्रकार से इस ऐप का इस्तेमाल आप फेक कॉल करने के अलावा fake facetime call prank भी कर सकते है। इसके अलावा इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत फ्रेंडली है। 

बात करें इस ऐप की, तो 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Prank call- fake call & chat ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आपको किसी भी सेलिब्रिटी के साथ fake call generate करने को मिल जाती है और फेक वीडियो कॉल भी आप यहां पर आसानी से क्रिएट कर सकते हैं। 

एक ही टच के साथ अपने आइडल के साथ आपको यहां पर फेक कॉल जनरेट करने को मिलेगी और आप यहां पर कस्टम चैट भी जनरेट कर पाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Prank call- fake call & chat

6. Nextplus: फेक कॉल करने वाला ऐप्स

दोस्तों Nextplus फेक कॉल करने वाला ऐप्स तो नहीं है, यानि फेक कॉल आप यहां से नहीं कर सकते हैं। लेकिन आपको यहां पर free phone number रिसीव हो जाता है।

इसके बाद फिर आप उस नंबर से फ्री में अनलिमिटेड टेक्स्ट मैसेज सेंड कर सकते हैं और किसी भी फोन नंबर पर आपको फिर आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल यहां से करने को मिल जाएगी। 

 जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो किसी प्रकार की cellular network की requirements यहां पर नहीं पड़ती है और किसी के साथ भी आप यहां पर toll free कॉलिंग कर सकते हैं। 

इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आपको सेकंड नंबर के साथ unlimited texting और कॉलिंग करने को मिल जाती है और यह free to download है, साथ ही फ्री में इसका इस्तेमाल को करने को मिल जाता है। 

जब आप यहां पर टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं, तो वह बहुत ही जल्दी मैसेज डिलीवर हो जाता है। इसके अलावा इमोजी, स्टीकर, जीआईएफ इत्यादि आप भेज सकते हैं और अपने अवतार को फोटो या animated gif के साथ आप यहां पर personalise भी कर सकते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन के द्वारा आप देख सकते हैं कि, कौन सा दोस्त आपका ऑनलाइन है। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Nextplus ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में आपको फ्री में unlimited text chatting और कॉलिंग करने को मिल जाता है। 

कोई इसका इस्तेमाल नहीं भी करता है, तब भी आप उस व्यक्ति तक इस ऐप के द्वारा पहुंच सकते हैं।

फ्री में आपको यहां पर नंबर रिसीव हो जाता है और फिर ग्रुप मैसेज भी आप सेंड कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Nextplus

7. Fake call – fake caller ID: फेक नंबर कॉल

Fake call – fake caller ID भी एक बहुत ही कमाल की एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाली है, जहां पर इस एप्लीकेशन को सिंपली डाउनलोड कर आप इस एप्लीकेशन का स्टार्ट करना शुरू कर सकते हैं। 

आपको यहां पर जिस किसी को भी आप कॉल करना चाहते हैं, या फिर जिस किसी भी कॉल आपको आप रिसीव करना चाह रहे हैं, उसका नाम, नंबर और फोटो आप यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं। 

इसके अलावा time आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाएगा। अपने द्वारा की गई रिकॉर्डिंग वॉइस आप यहां पर सेट कर सकते हैं। आप यहां पर कोई आसानी से फेक कॉल खुद के लिए रिसीव भी करते हैं। 

आपको यहां पर fake call screen को simulate करने को मिल जाएगा और कॉलर आईडी, पिक्चर, नाम आपको यहां पर हर एक caller के लिए कस्टमाइज करने को मिल जाएगा। 

खास बात इस ऐप की यह है कि, multi fake calls आप यहां पर शेड्यूल कर सकते हैं और किसी specific time के लिए आपको यहां पर कोई भी फेक कॉल शेड्यूल करने को मिल जाएगी। 

जब आप यहां पर कॉल करते हैं, तो कॉल लॉग आप यहां पर देख सकते हैं और कभी भी इस ऐप का इस्तेमाल कर आप फेक कॉल खुद के लिए जनरेट कर सकते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Fake call – fake caller ID ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में आपको फेक कॉलर आईडी दी जाती है, जिसके इस्तेमाल से आप फेक कॉल कर सकते हैं। 

आपको यहां पर ढेर सारे थीम का इस्तेमाल करने को मिल जाएगा और celebrities के साथ कॉल को भी आप यहां पर फेक कॉल के साथ जनरेट कर सकते हैं। 

आपको यहां पर कांटेक्ट से भी फेक कॉल को शेड्यूल करने के लिए नंबर को सेलेक्ट करने को मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fake call – fake caller ID

Also Read-

> किताब पढ़ने वाले ऐप्स

> डेली न्यूज़ कौन सा ऐप है

> स्टेटस वाला ऐप कौन सा है

> BUKHAR चेक करने वाला Apps

FAQ: फेक कॉल करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

Fake कॉल करने वाले एप्स क्या है? जितनी भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको यहां पर जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशंस फेक कॉल करने वाली एप्लीकेशन है।

हम फेक कॉल किस तरह कर सकते हैं?

देखिए फेक कॉल जनरेट करने के लिए आपको कांटेक्ट से किसी भी नंबर को सेलेक्ट कर लेना होता है और फिर उसका नाम, नंबर, फोटो आप कस्टमाइज कर सकते हैं और फिर आप फेक कॉल जनरेट कर पाएंगे।

क्या यह ऐप से हम प्रैंक भी कर सकते हैं?

जी हां, इन एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से आप प्रैंक कर सकते हैं। जैसे अगर आप कहीं मीटिंग में है, तो आप फेक कॉल रिसीव करने के लिए जनरेट कर सकते हैं, तो आप मीटिंग से बाहर आ सकते हैं।

इसके लिए कोई भी awkward situation से बचने के लिए इन्हें का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम किस प्रकार से फेक कॉल रिसीव कर पाएंगे?

इसके लिए जब आप यहां पर किसी भी कॉलर को कस्टमाइज करते हैं तो फिर आप उस फेक कॉल को शेड्यूल कर सकते हैं और जब आप उसे शेड्यूल करेंगे, तो जो भी टाइम अपने सिलेक्ट किया गया होगा, उस टाइम में आपको वह कॉल दिखेगी।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको फेक कॉल करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन के द्वारा आपको फेक कॉल जनरेट करने को मिल जाएगी और ऐसा कर अपने दोस्तों के साथ आप प्रैंक कर पाएंगे। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।