सबसे तेज फाइल शेयरिंग ऐप कौन सा है? अब Files फ्री भेजो

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप सबसे तेज फाइल शेयरिंग ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार की File Sharing Apps के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी। 

पहले लोग Share It के द्वारा एप्लीकेशन सिया किसी भी फाइल को ट्रांसफर कर सकते थे। लेकिन जब से Share It बंद हुआ है, तब से लोगों को यह समझ नहीं आता है कि, हम किस प्रकार से कोई भी फाइल को दूसरे फोन में कैसे ट्रांसफर करें। 

कुछ लोग ब्लूटूथ से भी आजकल फाइल का ट्रांसफर करते हैं। लेकिन यह बहुत time consuming तरीका होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही फाइल शेयरिंग एप्स के बारे में जानकारी देंगे, जिन एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप किसी भी फाइल को शेयर कर पाएंगे।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> फेक कॉल online

> वीडियो को mp3 बनाने वाला ऐप्स

सबसे अच्छी File Sharing Apps?

फाइल शेयरिंग ऐप्स

दोस्तों जो भी applications यहां पर आपको बताई जाएगी, सभी एप्लीकेशन फ्री applications होगी और बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के आप फाइल का ट्रांसफर इन एप्लीकेशन के द्वारा कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. InShare: File share karne wala app download

InShare एक बहुत बढ़िया फाइल शेयरिंग एप आपके लिए रह सकता है, जो सभी एंड्रॉयड डिवाइस को सपोर्ट करता है। आप cross platform के द्वारा यहां पर किसी भी फाइल को शेयर कर सकते हैं। 

इसका मतलब आप एंड्रॉयड, आईओएस, जिओ फोन इत्यादि के द्वारा कोई भी दूसरे फोन में फाइल शेयर कर सकते हैं। अगर आप अपने पुराने फोन से नए फोन में डाटा ट्रांसफर करना चाह रहे हैं, तब इस एप्लीकेशन की replication के द्वारा आप डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप यहां पर 40 Mbps के स्पीड में फाइल को सेंड या रिसीव कर पाते हैं। इसके तरीके एक ही tap में आपको यहां पर फाइल को रिसीव करने को मिलेगा। 

इस ऐप का यूजर फ्रेंडली है, जो आपको किसी भी फाइल को open, install, view इत्यादि के ऑप्शन देता है। पावरफुल फाइल मैनेजर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते है, जहां पर आप फाइल को sort, search कर सकते हैं। 

 म्यूजिक, वीडियो, एप जैसे सभी प्रकार के फाइल टाइप आप यहां पर शेयर कर पाते हैं और यह 30 से अधिक लैंग्वेज में आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के आपको यहां पर फाइल को शेयर करने को मिलता है। 

बात करें इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

InShare ऐप के फीचर्स: 

यहां पर आप सभी फाइल भेज सकते हैं, यानि आप यहां पर apk, फोटोस, म्यूजिक आदि भेज पाते हैं। 

Offline Sharing सुविधा यह आपको देता है, जहां पर हाई स्पीड के साथ कोई भी बड़ी से बड़ी फाइल आप शेयर कर पाते हैं। 

यह 100% सेफ ऐप है और इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत क्लीन है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: InShare

2. Share karo: शेयर करो ऐप

एक सुपर शेयरिंग एप के रूप में Share karo ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर आप बिना किसी size limit के फाइल को शेयर कर सकते हैं, यानी आप बड़ी फाइल यहां पर शेयर कर सकते हैं।

फाइल फोल्डर को भी आपको यहां पर ट्रांसफर करने को मिल जाएगा। इसके अलावा आपको यहां पर न तो मोबाइल डाटा की आवश्यकता पड़ती है और न ही आपको वाईफाई की आवश्यकता यहां पर फाइल को ट्रांसफर करने के लिए पड़ती है। 

इसका इस्तेमाल करना भी आसान है, जहां पर आप आसानी से किसी भी फाइल को शेयर कर पाते हैं। QR code के द्वारा आप यहां पर फाइल को शेयर कर सकते हैं और interrupted transfer को भी आप यहां पर चाहे तो रिज्यूम कर सकते हैं। 

इसका इस्तेमाल कभी भी और किसी भी time कर आप फाइल को शेयर कर सकते हैं। फाइल का management करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बिना किसी login के आपको यहां पर फाइल को शेयर करने को मिलेगा। 

आपको खास बात यहां पर यह देखने को मिलेगी कि, रॉकेट की स्पीड में आप फाइल को यहां पर शेयर कर पाते हैं। इस एप्लीकेशन की बात करें, तो 5 करोड़ से अधिक लोग इसको डाउनलोड कर चुके हैं और 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Share karo ऐप के फीचर्स: 

यह popular file sharing एप के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर अल्टीमेट स्पीड के साथ आप किसी भी फाइल को शेयर कर पाते हैं। 

Cross platform ट्रांसफर की सुविधा यह ऐप आपको देता है, जहां पर आप जिओ, एंड्रॉयड, आईओएस, के साथ फाइल का ट्रांसफर कर सकते हैं। 

यह Easy-to-use होने के साथ-साथ आसानी से किसी फाइल को शेयर करने के लिए भी एक अच्छा ऐप है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Share karo

ये भी पढ़ें –

Football Match Dekhne Wale Apps

> नंबर 1 मेडिटेशन ऐप क्या है

3. EasyShare: फाइल शेयरिंग ऐप्स

एक ऐसे ऐप के रूप में EasyShare ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर आप lightening fast speed में फाइल का ट्रांसफर कर पाते हैं और यह ऐप कहता है कि, आप 40 Mbps की स्पीड में किसी भी फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की आपको आवश्यकता नहीं पड़ती है। किसी भी time और कभी भी आप इस ऐप के द्वारा फाइल को शेयर कर सकते हैं और ट्रांसफर कर पाते हैं। 

 आप यहां पर फोटोस हो या चाहे कोई ऐप हो, आसानी से उसे स्पीड के साथ शेयर कर पाते हैं। इसके साथ ही इस एप्लीकेशन में आपको किसी प्रकार की ऐड नहीं देखने को मिलते हैं और यह सभी एंड्रॉयड डिवाइस को सपोर्ट करता है। 

एक secure app होने के साथ-साथ यह सेफ तथा reliable app भी है। जब आप यहां पर किसी फाइल को शेयर करते हैं, तो बिना किसी साइज को ध्यान रखें आप वह आसानी से शेयर कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन को  50 करोड से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

EasyShare ऐप के फीचर्स: 

Ultra fast transfer speed आपको यहां पर किसी भी फाइल को जब आप ट्रांसफर करते हैं, तो आपको देखने को मिलती है। 

Instantly आप यहां पर किसी भी फाइल को शेयर या ट्रांसफर कर सकते हैं। 

फोन को clone करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप और पुराने फोन से नए फोन पर पूरा डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। 

क्रॉस प्लेटफॉर्म ट्रांसफर की सुविधा यह ऐप आपको देता है और बिना किसी इंटरनेट की आप यह कर पाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: EasyShare

4. Filemail: File share karne wala app for android

Filemail एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आप फाइल को ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं, जहां पर आप किसी या बिना किसी रजिस्ट्रेशन के किसी भी फाइल को शेयर कर पाते है। 

इस फाइल शेयरिंग ऐप्स का इंटरफेस भी बहुत Easy-to-use है, जिसके इस्तेमाल से आपको फाइल शेयर करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। यह multiple files को ट्रांसफर करने के अलावा फोल्डर को ट्रांसफर करने की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है। 

इसके साथ ही shareable download link के द्वारा भी आप इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से फाइल को शेयर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जब recipient आपके द्वारा share की गई फाइल को डाउनलोड करता है, तो उसके लिए नोटिफाई आपको यह ऐप कर देता है। 

इस प्रकार से यह ऐप आपको cross platform के द्वारा फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा भी देता है और बड़ी से बड़ी फाइल आप यहां पर ट्रांसफर कर सकते हैं। आप 5gb तक यहां पर फ्री में फाइल को ट्रांसफर कर पाते हैं। 

खास बात 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाली इस एप्लीकेशन में देखने को मिलती है कि, फाइल ट्रांसफर करते वक्त आपको किसी प्रकार के ads नहीं देखने को मिलते हैं। बात करें इस एप्लीकेशन की, तो प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Filemail ऐप के फीचर्स: 

बड़ी फाइल को भेजने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी productivity को आप यहां पर boost कर सकते हैं। 

आपको यहां पर ईमेल या फिर लिंक के द्वारा कोई भी फाइल को शेयर करने को मिलेगा और आप यहां पर फाइल का सिलेक्शन भी बहुत आसानी से कर सकते हैं। 

बड़ी फाइल आप यहां पर बहुत ही आसान तरीकों से सेंड कर पाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Filemail

5. Smash: फाइल शेयरिंग ऐप्स

बिना किसी size limit के Smash एप्लीकेशन के द्वारा भी आप फाइल को शेयर कर सकते हैं। आप जब यहां से फाइल शेयर करते हैं, या आप रिसीव करते हैं, तो फाइल में किसी प्रकार का कंप्रेशन आप नहीं प्राप्त करते हैं। 

जब आप फाइल यहां पर रिसीव करते हैं, तो वह 7 दिनों के लिए अवेलेबल होती है और last transfer की एक्सेस भी यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है। 

Transfer design आप यहां पर कस्टमाइज कर सकते हैं और फोटोस हो, चाहे वीडियो हो, चाहे डॉक्यूमेंट हो, सभी आप यहां पर शेयर कर सकते हैं और बड़ी फाइल को शेयर करने के लिए सिंपलेस्ट तरीका यह ऐप आपको सुविधा देता है। 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से Mail, Sms इत्यादि के द्वारा आप फाइल शेयर कर सकते हैं। बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Smash ऐप के फीचर्स: 

बड़ी से बड़ी फाइल फ्री में इस एप्लीकेशन के द्वारा आप शेयर कर सकते हैं और कुछ ही देर में आप यह शेयर कर पाते हैं। 

फोटोस, वीडियो, डॉक्यूमेंट इत्यादि को आप बिना किसी साइज लिमिट के यहां पर शेयर कर पाते हैं और जो आप यहां पर फाइल शेयर करते हैं, वह इस ऐप के सर्वर में save हो जाती है। 

सभी फाइल्स आप यहां पर फिंगर टिप्स में प्राप्त करते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Smash

6. AnyShare: File share karne wala app free download

यह एक rapid file transfer के रूप में आपको देखने को मिलता है, जहां पर आप 100% फ्री फोटो ट्रांसफर करने के अलावा वीडियो, apk इत्यादि आप यहां पर शेयर कर पाते हैं। इसके अलावा म्यूजिक, एपीके इत्यादि भी आप बिना किसी वाई-फाई के यहां पर शेयर कर सकते हैं।

यह आपको फास्ट स्पीड के साथ किसी भी फाइल को शेयर करने की सुविधा देता है, साथ ही खास बात इस ऐप की यह है कि, आप यहां पर bulk files को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इसके लिए किसी प्रकार की लिमिट यहां पर नहीं रखी गई है और यह क्रॉस प्लेटफॉर्म ट्रांसफर की सुविधा भी यह ऐप देता है। इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप एपीके, डॉक्यूमेंट, फोटोस, वीडियो इत्यादि जैसे और भी फाइल टाइप आसानी से शेयर कर सकते हैं। 

 जब आप यहां पर फाइल शेयर करते हैं, तो जो भी फाइल आपने शेयर की होती है, वह आप इस ऐप की हिस्ट्री में देख सकते हैं। इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप फाइल को रिसीव तथा सेंड कर सकते हैं। 

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 2.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

AnyShare ऐप के फीचर्स: 

हाई स्पीड के साथ यह फाइल शेयरिंग एप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। 

आप यहां पर फोटोस, वीडियो, म्यूजिक, एपीके, टेक्स्ट, डॉक्युमेंट जैसे सभी फाइल टाइप को सेंड कर सकते हैं। 

यह 100% सेफ ऐप है और किसी भी टाइम आप यहां पर मीडिया फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। 

सुपरफास्ट ट्रांसफर की सुविधा यह ऐप आपको देता है, जहां पर आप एक ही क्लिक के साथ किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: AnyShare

7. ShareMe: फाइल शेयरिंग ऐप्स

ShareMe भी एक बहुत अच्छी एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाली है, जहां पर आप सुपरफास्ट स्पीड के साथ एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेज में फाइल का ट्रांसफर कर सकते हैं। 

आप यहां पर इमेज, वीडियो, म्यूजिक, एप इत्यादि बहुत ही क्विक टाइम में शेयर कर पाते हैं। बिना किसी इंटरनेट के आपको यह करने को मिलता है। 

इस ऐप का यूजर इंटरफेस इतना आसान है कि, आप यहां पर किसी भी फाइल को आसानी शेयर कर पाते हैं। यह आप यहां पर फाइल को कैटिगरीज, जैसे म्यूजिक, एप इत्यादि में sort भी कर सकते हैं। 

अगर फाइल का ट्रांसफर करने में कोई file interrupted होती है, तो उसको आप एक ही tap के साथ रिज्यूम कर सकते हैं। आपको यहां पर फोटोस, वीडियो, एप्स डॉक्यूमेंट जैसे बड़े से बड़ी फाइल को भी सेंड करने को मिल जाएगा।

खास बात इस ऐप की है कि, आप अपनी मनपसंद भाषा में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक सेफ ऐप होने के साथ-साथ Easy-to-use ऐप है। 

इस प्रकार से 100 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा वायरलेस तरीके से आप फाइल का ट्रांसफर कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

ShareMe ऐप के फीचर्स: 

फाइल शेयरिंग ऐप्स के रूप में इसका इस्तेमाल करते को मिलता है, जहां पर आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं पड़ती है। 

आसानी से आप यहां पर किसी भी अपने डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं और सुपर फास्ट स्पीड के साथ आप यहां पर फाइल को ट्रांसफर कर पाते हैं। 

50Mbps की स्पीड में आप यहां पर फाइल को शेयर कर सकते हैं और इसका इंटरफेस भी सिंपल है। 

इस एप्लीकेशन में आपको फाइल को ट्रांसफर करने की ढेर सारी तरीके मिल जाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: ShareMe

8. Mobile trans: File sharing app

डाटा ट्रांसफर ऐप के रूप में Mobile trans ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर आप अपने दोस्तों या तो फैमिली के साथ फाइल को शेयर कर पाते हैं। 

इस एप्लीकेशन के द्वारा कुछ ही सेकंड्स में आप बड़ी से बड़ी फाइल भी शेयर कर पाते हैं। QR code को scan आपको इसके लिए करने की जरूरत पड़ती है, जहां पर स्कैन करने के बाद फिर आप फाइल को शेयर कर पाते हैं।

वाईफाई नेटवर्क, मोबाइल प्लान इत्यादि की आपको यहां पर रिक्वायरमेंट नहीं होती है और यह ऐप आपके iCloud में कोई भी डाटा को sync कर लेता है। 

Fastest data transfer speed के रूप में यह आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर आप कोई भी दूसरी डिवाइस में आसानी से फास्ट स्पीड के साथ फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन के द्वारा फोन के डाटा को भी आप कॉपी कर सकते हैं, जहां पर आप कांटेक्ट, पिक्चर, म्यूजिक, वीडियो इत्यादि ऐड कर पाते हैं। 

इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप फाइल ट्रांसफर करने के अलावा व्हाट्सएप ट्रांसफर, व्हाट्सएप बिजनेस ट्रांसफर इत्यादि करने के लिए कर सकते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 1.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Mobile trans ऐप के फीचर्स: 

यह एक क्लिक ऑपरेशन के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर आप किसी भी डिवाइस में एक क्लिक के साथ डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं। 

सभी प्रकार के phone data को यहां पर ट्रांसफर किया जा सकता है। 

इसके अलावा व्हाट्सएप तथा व्हाट्सएप बिजनेस चैट को भी यहां पर ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Mobile trans

Also Read-

> ऑनलाइन खाना ऑर्डर

> पैन कार्ड बनाने वाला ऐप कौन सा डाउनलोड करें

> ऑनलाइन हस्तरेखा स्कैनर Free

> आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर

FAQ: फाइल शेयरिंग ऐप्स से पूछे गए सवाल 

फाइल शेयर करने वाला एप्स कौन से है?

यहां पर आपको जितने भी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशंस फाइल शेयर करने वाली एप्लीकेशन हैं।

हम किस प्रकार से फाइल को शेयर कर सकते हैं?

इसके लिए आपको यहां पर बताई गई किसी भी application को download करना होगा। इसके अलावा जिस फोन में आप data भेजना चाह रहे हैं, उस फोन में भी आपको same app को इंस्टॉल करना होगा। अब ये करने के बाद आप फाइल को select कर QR code या फिर अन्य तरीकों से फाइल को share कर सकते हैं।

क्या यह फ्री फाइल शेयरिंग ऐप्स है?

जी हां, यह बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर पाएंगे।

क्या फाइल ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी?

जी नहीं, जब आप फाइल ट्रांसफर करते हैं, तो इंटरनेट कनेक्शन की आपको बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के आप कोई भी बड़ी फाइल से बड़ी फाइल शेयर कर सकते हैं।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको फाइल शेयरिंग ऐप्स के बारे में आपको जानकारी दी है, जिन ऐप्स के इस्तेमाल से आप अपने फ़ोन से दूसरे फोन में किसी भी फाइल को शेयर कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।