वेब ब्राउजिंग ऐप्स? प्राइवेट ब्राउज़िंग करने में अब झिझको नहीं

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप वेब ब्राउजिंग ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार के Web Browsing Apps के बारे में जानकारी दी जायेगी।

अक्सर लोग ब्राउजिंग करने के लिए chrome का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बहुत लोगों को कभी कभी अन्य वेब ब्राउज़र की भी जरूरत पड़ जाती है। अब ऐसे में किस वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करना है, यह अक्सर लोगों को पता नहीं रहता है। 

लेकिन आज आप HindSight.com पर आए हैं, तो आपको आज बेस्ट वेब ब्राउज़र एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> शीर्ष 8 फ़ाइल शेयरिंग ऐप्स

> Fake Number Se Call Karne Wala App

सबसे अच्छे 8 वेब ब्राउजर डाउनलोड?

वेब ब्राउजिंग ऐप्स

इस आर्टिकल में जितने भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी, सभी एप्लीकेशंस एक अच्छी वेब ब्राउजिंग applications होंगी और सभी फ्री एप्लीकेशंस के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिलेगी। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Web browser & web explorer: इंटरनेट ब्राउज़र

एक बहुत सिंपल ऐप के रूप में Web browser & web explorer ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। यह safe और फास्टेस्ट ऐप है, जहां पर आपको अलग-अलग tabs के साथ इंटरनेट ब्राउज़ करने को मिल जाएगा। 

आपको यहां पर incognito mode का भी इस्तेमाल कर प्राइवेट ब्राउज़िंग करने को मिलती है और यह Adobe flash player को सपोर्ट करता है, साथ ही अपने फोन में आप इस ऐप के इस्तेमाल से बहुत ही जल्दी वेब पेज देख पाते हैं। 

खास बात आपको यहां पर जो देखने को मिलती है कि, आप ads block कर सकते हैं और bookmarks, history, find in page इत्यादि प्रकार के फीचर यह अप आपको प्रोवाइड करता है। 

 किसी भी चीज को आप यहां पर कॉपी, पेस्ट आदि कर सकते हैं और custom download location की सुविधा यह ऐप आपको देता है। बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Web browser & web explorer ऐप के फीचर्स: 

यह एक फास्ट एप होने के साथ-साथ सिंपल एप है, जहां पर आप प्राइवेट ब्राउज़िंग कर सकते हैं। 

इस ऐप का इंटरफेस भी बहुत सिंपल है और hd quality में आप यहां पर ब्राउज़ कर पाते हैं। 

अलग-अलग थीम का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और कोई भी चीज बहुत ही जल्दी आपको यहां पर फास्ट सर्च करने को मिलेगी। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Web browser & web explorer

2. Samsung internet browser: वेब ब्राउजिंग ऐप्स

इस ऐप की नाम में भले ही सैमसंग छुपा हुआ है लेकिन किसी भी फोन में Samsung internet browser एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर आप secure तरीके से private browsing कर सकते हैं। 

यह आपको Optimised Mobile Web Browser की सुविधा भी देता है। इसके अतिरिक्त video assistant की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है। आप आपकी सिक्योरिटी को भी यह ऐप प्रोटेक्ट करता है।

इसकेसाथ ही यह आपको malicious sites से भी प्रोटेक्ट करता है। इसके अतिरिक्त dark mode की सुविधा यह ऐप आपको दे देता है। 

इस ऐप के मेनू को आप कस्टमाइज कर सकते हैं, साथ ही आपको यहां पर ट्रांसलेटर की सुविधा भी मिल जाती है और Smart Anti Tracking की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है। 

बात करें इस ऐप की तो 100 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Samsung internet browser ऐप के फीचर्स: 

यह फास्ट और safe browsing app के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर आप अपने menu को personalize कर सकते हैं। 

आप यहां पर ट्रैकिंग डैशबोर्ड देख सकते हैं, जहां पर आप अपने कितने sites को ट्रैक किया है, यह आपको देखने को मिल जाएगा।

Secure browsing आप यहां पर कर सकते हैं और cross device browsing की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है। 

अपने ब्राउजिंग टैब को आप यहां पर ऑर्गेनाइज भी कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Samsung internet browser

ये भी पढ़ें –

फ्री यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप

> बिहार राशन कार्ड चेक करने वाला ऐप्स

3. Shurf: मोबाइल ब्राउज़र डाउनलोड

Shurf एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आप किसी भी चीज को browse करने में कर सकते हैं। यह फास्ट एप होने के साथ प्राइवेट ऐप भी है, जहां पर कोई भी वेब पेज आप बहुत ही जल्दी लोड कर सकते हैं। 

इसके अलावा वीडियो तथा animation भी यहां से बहुत ही जल्दी लोड किया जा सकता है। यह सिंपल एप है, जहां पर आपको किसी प्रकार के बटन और menu नहीं देखने को मिलते हैं। 

सिर्फ आपको वेब पेज यहां पर लोड करने को मिलता है, जो कि आप फुल स्क्रीन में कर पाते हैं। यह ऐप किसी प्रकार की हिस्ट्री और डाटा को save नहीं करता है।  

हम कह सकते हैं कि, anonymous browsing आप यहां पर कर सकते हैं और प्राइवेट ब्राउज़िंग की सुविधा के लिए आपको यहां पर private mode का भी इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। 

इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप ब्राउजिंग के लिए कर सकते हैं और यह यूजर का किसी प्रकार का डाटा सेव नहीं करता है। बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Shurf ऐप के फीचर्स: 

Fast और private web browser के रूप में यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा, जहां पर आप कोई भी चीज सर्च कर सकते हैं। 

इमेज को आपको यहां पर सर्च करने को मिल जाएगा और आप चाहे तो यूट्यूब की सुविधा भी इसके द्वारा ले सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Shurf

4. XminiBrowser: वेब ब्राउजिंग ऐप्स

एक सिंपल वेब ब्राउज़र के रूप में XminiBrowser ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर आप चाहे तो ads को ब्लॉक कर सकते हैं। 

इसका साइज भी बहुत कम है, जिस वजह से किसी भी फोन में इसका इस्तेमाल कर lightening speed में browse करने ले लिए किया जा सकता है। 

 आप यहां पर लगभग 80% malicious ads को ब्लॉक कर सकते हैं। वीडियो sniffing की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है, जिस वजह से आपको इंटरनेट की वीडियो को सेव करने में किसी प्रकार से दिक्कत नहीं होती है। 

यह आपको किसी प्रकार की push notifications नहीं भेजता है और यह एक secure app के रूप में आपको मिल जाता है। 

इसके अलावा आपके saved information के अनुसार यह यूजर नेम, पासवर्ड, एड्रेस इत्यादि ऑटोमेटेकली fill करता है। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

XminiBrowser ऐप के फीचर्स: 

इस ऐप का साइज बहुत कम है, जिस वजह से lightening speed के साथ आप यहां पर ब्राउजिंग कर सकते हैं। 

यह simple app होने के साथ-साथ एक fast ऐप है, जहां पर powerful ad blocking की सुविधा आपको मिल जाती है। 

आसानी से आप यहां पर इंटरनेट की वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और user script support भी यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: XminiBrowser

5. Private browser: ब्राउज़र ऐप ओपन

यह आपके लिए बेस्ट प्राइवेट ब्राउज़र के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है, जहां पर आप सोशल मीडिया साइट्स, मेडिकल साइट्स, डेटिंग साइट्स इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सभी डाटा और हिस्ट्री यहां पर रिमूव कर दी जाती है। इसके अलावा जैसा कि इस ऐप का नाम भी प्राइवेट ब्राउज़र है, तो यहां पर कोई भी डाटा save नहीं होता है। 

 लेकिन आप फाइल यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं। Ad blocker की सुविधा यह ऐप आपको देता है, जहां पर आप अपने फेवरेट कंटेंट को बिना किसी एड के देख सकते हैं।  

Dark mode में भी इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा। इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी बहुत शानदार है, जहां पर किसी भी फाइल को आप फास्ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको यहां पर ढेर सारे सर्च इंजन की सुविधा मिल जाती है, जैसे Google, Bing, Yandex इत्यादि। इसके अतिरिक्त आप यहां पर अलग-अलग tabs को बहुत ही आसानी से स्विच कर सकते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Private browser ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको अगर आप एड ब्लॉक करना चाहते हैं, तो ऐड ब्लॉकर की सुविधा जो अप आपको देता है। 

Private search की सुविधा भी यह आपको देगा, जहां पर आप किसी भी चीज़ के लिए anonymous search कर सकते हैं। 

Dark mode की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाएगी और यहां पर फाइल को भी आप बहुत ही फास्ट तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Private browser

6. Hola browser: वेब ब्राउजिंग ऐप्स

 Hola browser एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आप ब्राउज़र की रूप में कर सकते हैं, जो फास्ट एप होने के साथ ही इजी ऐप है, जहां पर आप कोई भी साइट पर आसानी से visit कर सकते हैं। 

Ad blocker की सुविधा की इस्तेमाल से आप यहां पर ऐड भी ब्लॉक कर सकते हैं। खास बात इस ऐप की यह है कि, आपको इमेज नहीं दिखाने का मोड भी प्राइवेट प्रोवाइड करता है, जिसके इस्तेमाल से आप कम इंटरनेट का use कर अपना पूरा कंटेंट खोज सकते हैं।

इसके साथ ही फेवरेट वेब पर आप यहां पर एक ही tap के साथ visit कर सकते हैं। क्योंकि आपको वेब पेज को यहां पर bookmarks में सेव करने को मिलता है और night mode का भी इस्तेमाल आप यहां पर कर सकते हैं। 

 यह ऐप आपको प्राइवेसी के साथ किसी भी इस चीज को सर्च करने की सुविधा देता है और प्राइवेट ब्राउज़िंग भी आप यहां पर कर सकते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Hola browser ऐप के फीचर्स: 

प्राइवेट और फास्ट एप यह है जहां पर आप प्राइवेसी mode के साथ ब्राउजिंग कर सकते हैं। 

फास्ट तरीके से वीडियो यहां पर डाउनलोड की जा सकती है और फ्री में आप एड ब्लॉक यहां पर कर सकते हैं। 

Secure तरीके से प्राइवेट ब्राउज़िंग आप यहां पर कर पाते हैं और कम डाटा इस दौरान आपका खर्च होता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Hola browser

7. JioSphere: ब्राउज़र एप्स

Ad blocker, VPN इत्यादि के साथ JioSphere एक वेब ब्राउज़र के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर anti tracking की सुविधा भी आपको दी जाती है।

खास बात इस ऐप की है कि, जब आप यहां पर प्राइवेट मोड का इस्तेमाल करते हैं, यानी आप incognito mode का जब use करते हैं, तो आप को यहां पर pin के साथ वह ओपन करने को मिलता है। 

इसके अलावा यह आपको एक नहीं, बल्कि ढेर सारे सर्च इंजन सुविधा देता है और 21 से अधिक regional languages में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, यानी आप यहां पर न्यूज़ regional languages में देख पाते हैं। 

वॉइस सर्च की सुविधा यह ऐप आपको देता है, साथ ही QR code scanner की सुविधा भी यहां पर आपको मिल जाती है। Dark mode का इस्तेमाल का आप यहां पर कर सकते है।

सिक्योर तरीके से ब्राउजिंग करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आपको करने को मिलता है, जो आपको फ्री में इस्तेमाल करने को मिलेगा। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स इस ऐप को प्राप्त है और 4.0 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग दी गई है। 

JioSphere ऐप के फीचर्स: 

भारत का यह फेवरेट ब्राउज़र है, जहां पर आप अपने कंटेंट को कस्टमाइज कर पर्सनलाइज कर सकते हैं। 

VPN के यूज के साथ अपनी आइडेंटिटी को आप यहां पर protect कर सकते हैं और एड ब्लॉकर की सुविधा यह ऐप आपको देता है। 

लाइव स्कोर के लिए आप यहां पर लाइव स्कोर कार्ड को भी pin कर सकते हैं और आप incognito mode को pin के साथ यहां पर लॉक कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: JioSphere

8. Private Internet browser: वेब ब्राउजिंग ऐप्स

Private ब्राउजिंग के लिए Private Internet browser ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जो आपको बहुत ही फास्ट स्पीड के साथ कंटेंट लोड करके देता है। 

यह free of ad है। आपको यहां पर ऐड नहीं देखने को मिलते हैं और किसी प्रकार की in-app purchases भी यहां पर नहीं आपको मिलते हैं। 

इसके अलावा जब आप यहां पर इस ऐप को close करते हैं, तो आपका सारा cookies और web storage डिलीट हो जाता है, जो कि आपके लिए बहुत अच्छा ऐप है। Bookmarks की सुविधा यह आपको देता है।

Bookmarks में फेवरेट साइट्स को अब बुक बॉक्स में सेव कर सकते हैं और पब्लिक ब्राउज़र के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस ऐप को 10 लाख से अधिक डाउनलोड कर चुके है और 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Private Internet browser ऐप के फीचर्स: 

प्राइवेट ब्राउज़िंग की सुविधा की यह ऐप आपको देता है और अपने फेवरेट साइट्स को आप यहां पर bookmarks में सेव कर सकते हैं। 

इस ऐप में आपको अनेकों tabs के साथ ब्राउजिंग करने को मिलती है और यह आपका डाटा को किसी प्रकार से से नहीं करता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Private Internet browser

Also Read-

> इंस्टाग्राम लाइक डाउनलोड

> हिंदी टाइपिंग के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है?

> Math Solve Karne Wala Apps

> कौन सा ऐप सवाल का जवाब देता है

FAQ: वेब ब्राउजिंग ऐप्स से ज्यादातर पूछे गए सवाल 

वेब ब्राउजिंग ऐप कौन से हैं?

यहां पर एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशंस के इस्तेमाल आप वेब ब्राउजिंग के रूप में कर सकते हैं।

क्या यह फ्री एप्लीकेशंस है?

जी हां, यहां पर बताई गई सभी एप्लीकेशंस फ्री एप्लीकेशन हैं और फ्री में ही आप अपना कंटेंट यहां पर लोड कर सकते हैं।

प्राइवेट ब्राउज़िंग की सुविधा कौन सा वेब ब्राउजिंग ऐप्स देता है?

सभी एप्लीकेशन आपको प्राइवेट ब्राउज़र की सुविधा देते हैं। इसके लिए incognito mode की सुविधा आपको मिल जाती है।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको वेब ब्राउजिंग ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन ऐप्स का इस्तेमाल आप Chrome के अल्टरनेट ऐप के रूप में कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।