हाथ काटने वाला ऐप्स? प्रैंक करने के लिए इन्हे करे इस्तेमाल

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप हाथ काटने वाला ऐप्स खोज रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Haath Katne Wala Apps के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

जब आप e ऊपर इस आर्टिकल का टाइटल पढ़ा, तो आप में से बहुत लोगों को इस टाइटल का मतलब नहीं समझ आ रहा होगा।

देखिए अगर आप अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करना चाहते हैं, तब इस टाइटल के का आप मतलब जरूर समझ सकते हैं।

जी हां आज आपको ऐसे ऐप्स के बारे में जानकारी दी जाएगी, जहां से आप अपनी बॉडी में फेक चोट ऐड कर सकते हैं, यानी आप अपनी बॉडी में खून इत्यादि ऐड कर सकते हैं।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> क्रेडिट कार्ड से पैसे जोड़ने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है

बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल ऐप कौन सा है

> Ticket Book Karne Wala Apps 

हाथ काटने वाली फोटो बनाने वाले ऐप?

हाथ काटने वाला ऐप्स

जो भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको यहां पर बताया जाएगा, सभी एप्लीकेशंस फ्री में आप इस्तेमाल कर पाएंगे और फिर आप यहां से फेक चोट वाली फोटो ऐड कर अपने दोस्तों को उन्हें आप शेयर कर सकेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Fight photo editor: हाथ काटने वाला ऐप्स

हाथ काटने वाला ऐप्स में Fight photo editor बहुत ही इंटरेस्टिंग अप रहने वाला है। यहां पर आपको injury stickers अपनी फोटो में ऐड करने को मिल जाता है।

आपको इसके लिए इमेज अपलोड करनी होती है और फिर आप इमेज को यहां पर क्रॉप कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको injury prank stickers ऐड करने को मिल जाते हैं।

अलग-अलग प्रकार के आपको फाइट स्टीकर यहां पर ऐड करने को मिल जाता है। इसमें फुल कंट्रोल के साथ आप उन्हें ऐड कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपो यहां पर face color effects को फाइट फोटो प्रैंक स्टिकर में कन्वर्ट करने को मिल जाता है। अगर आप फोटोस में टेक्स्ट ऐड करना चाहते हैं, तब आप यहां पर टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं।

इसके बाद फिर टेक्स्ट कलर आप चेंज कर सकते हैं। इस ऐप को 5 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Fight photo editor ऐप के फीचर्स:

एक bloody इंजरी फोटो एडिटर एप के रूप में इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां से फाइट फोटो आप एडिट कर सकते हैं।

यहां पर आपको फेक खूनी फोटो एडिट करने को मिल जाती है और head बैंडेज फोटो भी आप यहां पर क्रिएट कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fight photo editor

2. Fight photo editor with INJURY

Fight photo editor with INJURY एप्लीकेशन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं और यहां से आप injury prank stickers, text, filters इत्यादि के साथ फाइट फोटोस क्रिएट कर सकते हैं।

यहां से आप झूठी खूनी फोटो एडिट भी कर पाते हैं, जहां पर आप अपने फेस में इंजरी ऐड कर सकते हैं। यहां पर आप अपनी फोटो को डरावनी फोटो के रूप में भी कन्वर्ट कर पाते हैं।

आपको जब आप fight stickers यहां पर ऐड करते हैं, तब उनका साइज़ आप यहां पर चेंज कर सकते हैं। यहां पर आपको fight photo prank stickers भी एक डरावनी फोटो तैयार करने को मिल जाती है।

फोटो में यहां से आप टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं। जब आप यहां पर अपने फोटोस में इंजरी ऐड करते हैं, तो उन्हें save कर आप अपने दोस्तों को इसे शेयर भी कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Fight photo editor with INJURY ऐप के फीचर्स: 

सिर पर बैंडेज के साथ फोटो एडिट यहां से की जा सकती है और इंजरी फोटो एडिटर एप के रूप में भी इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

हथियारों से अपने शरीर में इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको स्क्रैच करने को मिलता है और ऐसा कर आप डरावनी फोटो यहां पर तैयार कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fight photo editor with INJURY

ये भी पढ़ें –

> Apne Naam ki ringtone banane wala app download

मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप कौन सा है

3. Injury photo editor

आप अगर चाहते हैं कि, realistic injury अपनी फोटो में अगर आप ऐड करें, तब Injury photo editor एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां पर आपको 100 से अधिक रियलिस्टिक इंजरी ऐड करने को मिल जाती है। यह natural heart photos क्रिएट करने के लिए डिजाइन की गई है।

आपको यहां पर जब भी लड़ाई वाली फोटोस भी क्रिएट करने को मिल जाएगी। स्टिकर के साथ आप यहां पर डरावनी फोटो तैयार कर सकते हैं।

आप यहां पर multilayer ऑप्शन के साथ अपनी फोटो में छोटी से छोटी डिटेल्स भी एडिट कर सकते हैं। जब आप यहां पर फोटो edit करते हैं, तो जूम इन और जूम आउट का फीचर यह आपको देता है।

यहां पर आप होने के खून के ड्रॉप्स, head bandages इत्यादि ऐड कर पाते हैं। इसके हथियारों के स्टीकर ऐड करने के अलावा मूवी इफेक्ट्स आप यहां पर ऐड कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के डाउनलोड्स की बात करें, तो 10 लाख से अधिक इसको डाउनलोड किया जा चुका है और 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Injury photo editor ऐप के फीचर्स:

फेक इंजरी फोटो आपको यहां पर इंजरी स्टिकर के साथ क्रिएट करने को मिल जाती है और मल्टीप्ल इंजरी स्टीकर आप यहां पर ऐड कर पाते हैं।

फोटो में टेक्स्ट भी यहां से आप ऐड कर सकते हैं और आपको यहां पर फोटो में एक से ज्यादा स्टीकर ऐड करने को मिल जाएंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Injury photo editor

4. Fight photo editor: Battle App: हाथ काटने वाला ऐप्स

एक easy-to-use एप्लीकेशन के रूप में Battle App एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको 100 से अधिक injury battle stickers ऐड करने को मिल जाते है।

अपनी body shapes के अकॉर्डिंग आपको यहां पर स्टीकर का साइज चेंज करने को मिल जाएगा। स्टीकर को आपको यहां पर flip करने को भी मिल जाएगा।

आपको यहां पर ढेर सारे स्टीकर के साथ अपने लुक को कंप्लीट करने को मिल जाता है। High resolution फोटोस आप यहां पर तैयार कर सकते हैं, जिसमें आप टेक्स्ट भी ऐड कर सकते हैं।

ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, सिचुएशन, टेंपरेचर जैसे अनेकों फिल्टर के साथ फोटो को यहां पर आप enhance कर सकते हैं। आपको यहां से इस एप्लीकेशन के जरिए फोटो सेव करने को मिल जाती है।

ऐसा करने के बाद फिर आप उन montage images को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को 50 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Battle App ऐप के फीचर्स:

Bloody फोटो इस एप्लीकेशन के जरिए आपको तैयार करने को मिल जाती है और इसके लिए अनेकों स्टीकर आप ऐड कर सकते हैं।

स्टीकर के साइज को आपको यहां पर सेट करने को मिल जाता है और फ्री में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Battle App

5. Injury on face photo maker

यह भी एक कमाल की एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाली है। Injury on face photo maker एप्लीकेशन के जरिए आपको injury effect sticker का इस्तेमाल कर इंजरी फोटो तैयार करने को मिल जाती है।

इस तरह के स्टिकर के आपको यहां पर ढेर सारा कलेक्शन देखने को मिल जाता है। अलग-अलग कैटिगरीज के injury design stickers आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रोफेशनल तरीके से फोटो क्रॉप करने का tool भी यह ऐप आपको देता है, जहां से आप अपनी फोटो के साइज को फिर मॉडिफाई भी कर सकते हैं।

आपको यहां पर thrilling title, जो आप अलग-अलग font, कलर में इस्तेमाल कर सकते हैं, के साथ इंजरी फोटो फ्रेम में add करने को मिल जायेगा।

यहां पर आप फिल्टर इफेक्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। FX effects भी आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।

इस प्रकार से रियलिस्टिक इंजरी इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर इस एप्लीकेशन के द्वारा आप premium quality और हाई रेजोल्यूशन के साथ फोटो तैयार कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Injury on face photo maker ऐप के फीचर्स:

दोस्तों के साथ prank करने के लिए इस एप्लीकेशन के जरिए आप यहां पर खून से लथपथ फोटो तैयार कर सकते हैं।

रियलिस्टिक इंजरी इफेक्ट्स आपको यहां पर use करने को मिल जाते हैं और यहां से अपनी फोटो को आप शेयर भी कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Injury on face photo maker

6. Fight battle photo editor

Fight battle photo editor हाथ काटने वाला एप्लीकेशंस के जरिए भी आपको battle photo एडिट करने को मिल जाती है। यहां पर आपको fighting face filters का इस्तेमाल करने को मिलता है।

इन्हें आप फ्री में यूज कर पाते हैं। इसके अलावा ढेर सारे स्टिकर और फाइट इफेक्ट्स को इस्तेमाल करने की सुविधा भी यह ऐप देता है।

यहां से आप काली आंखों वाली सैफ फोटो fake injury maker के जरिए तैयार कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से सिर्फ 10 सेकंड के भीतर आप कैमरे की इस्तेमाल से ही इंजर्ड फोटो तैयार कर पाएंगे।

इसके अतिरिक्त यहां पर ढेर सारे fighting face filter, photo sticker इत्यादि के इस्तेमाल से भी आप यहां से फोटो एडिट कर सकेंगे।

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Fight battle photo editor ऐप के फीचर्स:

सभी फीचर यह आपको फ्री में प्रोवाइड करता है, जहां पर आप हथियारों से स्क्रैच हुई फोटोस तैयार कर सकते हैं।

अपने दोस्तों के साथ इस एप्लीकेशन के जरिए आपको prank करने को मिल जाता है और अलग-अलग प्रकार के फिल्टर का भी आप यहां पर फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fight battle photo editor

7. Fight photo editor app: हाथ काटने वाला ऐप्स

रियलिस्टिक फाइट सीन Fight photo editor app एप्लीकेशन के जरिए injury photo editor के इस्तेमाल से क्रिएट करने को मिल जाती है। आप यहां पर फोटोस में फेक इंजरी ऐड कर पाते हैं।

आपको यहां पर cut, scrapes आदि की ढेर सारी रेंज सेलेक्ट कर सकते हैं। एक easy-to-use एप्लीकेशन के रूप में भी आपको इस्तेमाल करने को मिलती है।

यहां पर सिर्फ अपनी फोटो ऐड करके आप उसमें लड़ाई वाले स्टीकर ऐड कर पाते हैं, जिनका साइज, कलर, पोजीशन आपको कस्टमाइज करने को मिल जाते हैं। अपनी फोटोस में dramatic effects भी आपको ऐड करने को मिल जाती है।

इसके साथ ही खास ऐप यह आपके लिए इसीलिए हो सकता है। क्योंकि आप यहां पर नए-नए फोटो स्टिकर को ऐड कर अपनी पुरानी फोटोस को न्यू फोटो में तैयार कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की बात करें, तो 10k से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Fight photo editor app ऐप के फीचर्स:

Easy-to-use फीचर्स के इस्तेमाल से आपको यहां पर अलग-अलग कैटिगरीज के इंजरी स्टीकर ऐड करने को मिल जाते हैं।

आपको injury स्टीकर के साइज इत्यादि को मैनेज करने को भी मिल जाता है, साथ ही आप किसी भी फोटो में यहां पर फेक इंजरी ऐड कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fight photo editor app

Also Read-

फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड APK

> इंग्लिश सीखने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है 

MB देखने वाला Apps Download करें

चेहरा बदलने वाला कैमरा ऐप 

FAQ: हाथ काटने वाला ऐप्स से ज्यादातर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल

क्या यह सभी ऐप हाथ काटने वाला ऐप्स है?

जी हां सभी एप्लीकेशंस यहां पर हाथ काटने वाला एप्लीकेशन में शामिल है, जहां से इंजरी फोटो आप तैयार कर सकते हैं।

क्या यहां से रियलिस्टिक इंजरी फोटो भी क्रिएट की जा सकती है?

जी हां, अगर आप किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर उसके फीचर्स का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो वहां से आप रियलिस्टिक इंजरी फोटो क्रिएट कर सकते हैं।

क्या यह ऐप प्रैंक करने के लिए बढ़िया ऐप हैं?

जी हां, अगर आप प्रैंक करना चाहते हैं, तब इन एप्लीकेशन के जरिए आप अपनी इंजरी फोटो जिसमें आप खून से लथपथ फोटो तैयार कर सकते हैं, इत्यादि तो अपने शेयर कर अपने दोस्तों के साथ आप प्रैंक कर सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको हाथ काटने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी, जिसमें ऐसे एप्स के बारे में आपको बताया गया, जहां से आप इंजरी फोटो तैयार कर सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।